गुजरात के कच्छ में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका, अलर्ट जारी
गांधीनगर : गुजरात के कच्छ में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका जताई गई है। जानकारी के अनुसार, कच्छ क्षेत्र में घुसपैठ की ये घटना हुई है।
इसके बाद पूरे गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है और संदिग्ध की तलाश तेज कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध आतंकी के जखऊ के पास समुद्र के रास्ते से घुसने की खबर है। उस संदिग्ध के पास चार पैकेट्स होने की बात कही जा रही है। कुछ लोगों के अनुसार, संदिग्ध के गांधीधाम की तरफ जाने की खबर है और सुरक्षा एजेंसियों ने तलाश तेज कर दी है। जगह-जगह पर वाहनों की तलाश भी की जा रही है।
गौर हो कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया था। हाल के दिनों में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली यह चौथी नाव थी। अधिकारियों के अनुसार, कच्छ के सर क्रीक में मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नाव मिली। इसमें कितने लोग सवार थे और कहां गए इसका पता लगाया जा रहा है। उसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें