सोमवार, 30 जनवरी 2017

बाड़मेर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बताया युवाआंे को कैसे मिलेगा रोजगार



बाड़मेर  वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बताया युवाआंे को कैसे मिलेगा रोजगार
-बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अनूठी पहल, पंचायत समिति मुख्यालयांे पर संस्था प्रधानांे को विशेषज्ञांे ने दी व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमांे की जानकारी।
बाड़मेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की पहल पर बाड़मेर जिले मंे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक युवाआंे को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमांे एवं व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ने के लिए पहली मर्तबा वीडियो कांफ्रेसिंग का इस्तेमाल किया गया। यह पहला मौका था, जब एक साथ सैकड़ांे संस्था प्रधानांे ने पंचायत समिति मुख्यालयांे पर कौशल कार्यक्रमांे के बारे मंे जानकारी दी। यह संस्था प्रधान संबंधित विद्यालयांे मंे अध्ययनरत विद्यार्थियांे को इसके बारे मंे जानकारी देंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने पिछले दिनांे कौशल विकास जागृति कार्यक्रमांे की समीक्षा की। इस दौरान उन्हांेने आरसेटी, राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, आईटीआई एवं केयर्न इंडिया के साथ अन्य संस्थाआंे को वृहद स्तर पर युवाआंे को कौशल विकास से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए जिले के समस्त संस्था प्रधानांे को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रमांे के बारे मंे जानकारी देने के निर्देश दिए। ताकि संस्था प्रधान संबंधित विद्यालय के विद्यार्थियांे को इसके बारे मंे विस्तार से जानकारी दे सके। जिला कलक्टर के निर्देश पर जिले के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं सीनियर सैकंडरी विद्यालय के संस्था प्रधानांे को संबंधित पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र से सहायक निदेशक लोक सेवाएं देवेन्द्र माथुर, आरसेटी के निदेशक जे.पी.सिंघल,राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़, आईटीआई के प्रतिनिधि भरतसिंह, केयर्न इंडिया सीईसी के संयोग यादव ने संस्था प्रधानांे को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षणांे के बारे मंे जानकारी दी। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संस्था प्रधानांे को कौशल विकास कार्यक्रमांे से रूबरू कराने का दौर दो चरणांे मंे प्रावि एवं उप्रावि संस्था प्रधानांे के लिए प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे एवं आदर्श उमावि तथा माध्यमिक विद्यालयांे के संस्था प्रधानांे के लिए दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक चला।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के मुताबिक अधिकाधिक युवाआंे को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमांे से रूबरू कराने के लिए यह पहल की गई है। अब संस्था प्रधान विद्यार्थियांे को कौशल प्रशिक्षणांे के बारे मंे जानकारी देंगे। इस तरह के प्रयास से अधिकाधिक युवाआंे को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ते हुए वृहद स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे।

कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर आज

बाडमेर, 30 जनवरी। दिसम्बर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर नेहरू युवा केन्द्र परिसर में प्रातः 10.30 बजे से मासिक कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल येाजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। इसके अलावा आरएसएलडीसी द्वारा शिविर में स्टाल लगाकर युवाओं को विभिन्न प्रकार के हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी, पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ का सोनार किले का सफाई अभियान कार्यक्रम 31से


संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ का सोनार किले का सफाई अभियान कार्यक्रम 31से


शहर की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी - मानवेन्द्र सिंह



जैसलमेर: ‘‘स्वच्छता ही सम्पन्नता की निषानी है तथा साफ सफाई के साथ किसी काम की शुरूआत लगभग आधा काम होने के बराबर है, सोनार किले तथा जैसलमेर की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है।’’ यह कहना है संस्था ‘‘दी आई लव फाउण्डेषन’’ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह शेखावत का। रविवार को सूर्यागढ में आयोजित संस्था कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करते हुए श्री शेखावत ने बताया कि जैसलमेर षहर में विष्वविख्यात एकमात्र सोनार किला जो यहाॅं आने वाले षैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है परन्तु पिछले कुछ समय से सोनार किले की गंदगी व कचरे की साफ सफाई व रख-रखाव के अभाव में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र सोनार किला लगातार अपनी भव्यता और आकर्षण खोता जा रहा है। अतः पर्यटन को बढा़वा देने एवं स्वच्छ भारत अभियान को सघन रूप देने हेतु सोनार किले की साफ सफाई व संरक्षण करने की महति आवष्यकता है और हमारा नैतिक दायित्व भी है जिससे इनकी भव्यता और आकर्षण बने रहना संम्भव हो सके। संस्था ‘‘दी आई लव फाउण्डेषन’’ की स्थानीय शाखा ‘‘आई लव जैसलमेर’’ विष्वभर में ख्यातिप्राप्त जैसलमेर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को साफ सुथरा बनाये रखने तथा संरक्षण के लिए अपना योगदान पूर्व की भांति जारी रखना चाहती है। इस हेतु संस्था द्वारा दिनांक 31 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे से किले की सम्पूर्ण सफाई होने तक सोनार किले का सौन्दर्यकरण व सफाई अभियान प्रारम्भ करना प्रस्तावित है। श्री शेखावत ने कहा कि शहर की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनहित में सोनार किले का सफाई अभियान में तथा शहर की सफाई में आमजन से सहयोग की अपील करता हूँ।




शेखावत ने बताया कि जैसलमेर की आय 60 से 70 प्रतिषत तक पर्यटन पर निर्भर करती है अतः संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ द्वारा सोनार किले का सफाई अभियान से पर्यटन को बढा़वा मिलेगा इसलिए व्यापारी वर्ग को भी संस्था द्वारा की गई सार्थक पहल में आगे आना चाहिए। संस्था गत चार वर्षो से विभिन्न समाजोपयोगी कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन के साथ-साथ जैसलमेर के खोए हुए गौरव को फिर से हासिल करने एवं विष्वपटल पर जैसलमेर को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए प्रयत्नषील है। स्वच्छ भारत अभियान एवं पर्यटन को बढा़वा देने के क्षेत्र में गत चार वर्षो से संस्था ‘‘आई लव जैसलमेर’’ के माध्यम से षहर के कई महत्वपूर्ण स्थलों के रख-रखाव व साफ सफाई के प्रषंसनीय प्रयास किये हंै जिनमें सोनार किला, गड़ीसर तालाब और जवाहिर चिकित्सालय में किये गये कार्य उल्लेखनीय हैं जो सर्वविदित है। श्री शेखावत ने बताया कि संस्था द्वारा सोनार किले का सफाई अभियान में विभिन्न स्कूल, कालेज के विद्यार्थी, सीमा सुरक्षा बल,थल सेना तथा वायु सेना के जवानों द्वारा पूर्व की भांति श्रमदान किया जावेगा।

जैसलमेर पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा मोबाइल टाॅवर केबल चोरी की वारदात पर्दाफाश एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा मोबाइल टाॅवर केबल चोरी की वारदात पर्दाफाश
एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जैसलमेर  भूरसिंह सुपरवाईजर इन्डस मोबाइल टाॅंवर कम्पनी जैसलमेर द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सरहद दरबारी में लगे कम्पनी के टाॅवर से मुल्जिमान द्वारा दिनांक 01 व 22 जनवरी 2017 की रात्रि में लाखों रूपयों की केबल चुराकर ले गये हैं जिस पर पुलिस थाना सदर जैसलमेर में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार महेश श्रीमाली नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व मंे हैड कानि0 भगवानाराम, माधोसिंह तथा कानि0 पपूराम, लूणाराम, प्रकाशचन्द व ड्राईवर कानि. जुगताराम की टीम गठित कर माल मुलजिम की सरगर्मी से तलाश कर केबल चोरी के मुख्य आरोपी मोहनराम उर्फ मनोहरराम उर्फ मुन्नाराम पुत्र गोरधनराम जाति बेलदार निवासी रेवन्तसिंह की ढाणी जैसलमेर को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई तो अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त मोबाइल टाॅवर की केबल काटकर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिम को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया जाकर जलाई हुई केबल बरामद की गई। चोरी में शेष शरीक आरोपीयान की तलाश जारी हैं। 

स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौन धारण
जैसलमेर  शहीद दिवस के उपलक्ष पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया। मौन धारण के दौरान श्री भवानीश्ंाकर मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगदीश खत्री एएओ, शिवलाल गर्ग ओएस, जमनादास वरिष्ठ लिपिक, सवाई सिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, प्रयागसिंह सउनि, नारायणसिंह सउनि, अपराध शाखा, रमेश रंगा, सउनि अर्जूनसिंह सउनि एवं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे। 

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल का निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन,साढ़े चार सौ मरीजो का हुआ उपचार





















जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल का निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन,साढ़े चार सौ मरीजो का हुआ उपचार



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मेगा मेडिकल शिविर का आयोजन माहेश्वरी वृद्धाश्रम में किया गया।जिसमें करीब साढ़े चार सौ मरीजो का उपचार किया गया।इससे पूर्व प्रातःनो बजे शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।।शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद और सागर हॉस्पिटल बाड़मेर के विशेज़ज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।।




शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर बाड़मेर जैसे जिलो में सराहनीय सेवाकार्य कर रहा हैं।।ग्रुप की टीम भावना को दिल से सलाम।।उन्होंने कहा कि जैसलमेर में आगळा मेडिकल शिविर लगाने के लिए तन मन और धन से सहयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि जैसलमेर में चिकित्सा व्यवस्थो विस्तार की आवश्यकता हैं।।उन्होंने कहा कि ग्रुप को हर तरह के सहयोग के लिए तत्पर है।।




शिविर को संबोधित करते हुए हुए शेल्बी हॉस्पिटल के डॉ दीपक सैनी ने कहा की शिविर यादगार रहा।ग्रुप द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं और सेवाए दी गयी।उन्होंने कहा कि जैसलमेर से आने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजो को विशेष रियायत दी जायेगी।उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जैसलमेर में और शिविर आयोजित किये जायेंगे।।




शिविर को संबोधित करते हुए हरीश धनदे ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर में जिस उद्देश्य को लेकर उतरा था वो उद्देश्य सफल रहा।ग्रुप के कर्मठ कार्यकर्ताओ ने आम आदमी की सेवार्थ कार्य कर इसे चारोतार्थ किया।।ग्रुप समाज के अंतिम व्यक्ति की सहायता के लिए सदैव तैयार रहेगा।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप को अपने सेवाभावी सदस्यो पर नाज़ हैं।सेवा में से होती हैं।।ग्रुप न्र सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर सेवाकार्य में लगा हैं।।उन्होंने कहा कि ग्रुप निरन्तर सेवाकार्य में जुटा हैं।ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा कि मेडिकल शिविर के प्रति लोगो का उत्साह हमारा हौसला बढ़ाने वाला था।उन्होंने कहा कि चिकित्सको ने अपनी सराहनीय सेवा दी।।उन्होंने कहा कि धरातल पर कार्य को अंजाम देने वाले के रूप में ग्रुप ने दोनों जिलो में अपनी ख़ास जगह बनाई हैं।।समापन समारोह को डॉ अशोक तंवर,संजय शर्मा,आनंद व्यास नेता प्रतिपक्ष ने भी संबोधित किया।।इससे पूर्व ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सेवार्थ आये समस्त चिकित्सको का सम्मान किया गया।।शिविर का कांग्रेस के प्रदेश सचिव रूपाराम धनदे ,बीजेपी के युवा नेता विक्रम सिंह भाटी नाचना ने अवलोकन किया।।तथा ग्रुप के प्रयासों की सराहना की।।शिविर में बास्केट बॉल की राष्ट्रीय टीम ने सराहनीय सेवाएं दी।।शिविर में अनिल शर्मा,शरद भाटिया,देवेंद्र सिंह परिहार,दीनमोहम्मद,भंवर सिंह साधना,दलवीर सिंह भाटी,नवीन भाटिया,पंकज तंवर,पर्वत सिंह भाटी,मनीष तंवर,ताराचंद सेवक,जाकिर हुसैन,राजा गोपा,नवीन वाधवानी,जितेंद्र खत्री,स्नोफार अली,इकबाल खान,सेम भाटी,संजय राहड़,ताराचंद इनखिया,नरेंद्र खत्री,जय परमार,डॉ हितेश चौधरी सहित ग्रुप के कई सदस्यो ने अपनी सेवाएं दी,कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुआ श्रमदान



बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुआ श्रमदान
बाड़मेर, 28 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के आहवान पर शनिवार को विभिन्न स्थानांे पर श्रमदान किया गया। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे ने श्रमदान किया।

बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत शनिवार को विभिन्न सार्वजनिक कार्यो पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों, पुलिस विभाग,सशस्त्र बलों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान किया। ब्लॉक बालोतरा में ग्राम बोरावास में सोमती नाडी पर कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद बाड़मेर-जैसलमेर, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता जलग्रहण, पुलिस विभाग, एन.सी.सी. कैडेट्स, छात्र-छात्राएं, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं सैकड़ो ग्रामीणों ने उत्साहपुर्वक नाडी खुदाई एवं आगौर सुदृढीकरण कार्य में श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 8 जे.सी.बी., 11 ट्रेक्टर अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए, जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। इसी तरह ब्लॉक पाटोदी ग्राम मोहनपुरा में मोहनपुरा नाडी पर कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद बाड़मेर-जैसलमेर, थानाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, कनिष्ठ अभियन्ता (जलग्रहण), जलग्रहण समिति के सदस्य एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 2 जे.सी.बी., 9 ट्रेक्टर ट्रोली, एवं 5000 नकद अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए। इससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक सिवाणा में ग्राम पादरड़ी कला में अरणियाली नाडी पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता जलग्रहण, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया।

ब्लॉक चौहटन में छीपल नाडी पर चौहटन विधायक तरूण राय कागा, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रमदान किया। ब्लॉक कल्याणपुर में ग्राम तिरसींगड़ी चौहान में माखणिया नाडी पर अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ,विकास अधिकारी, सरपंच, सहायक अभियन्ता जलग्रहण, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक समदड़ी में ग्राम रातड़ी में आदर्ष गंवाई तालाब रातड़ी पर सरपंच, ग्राम सेवक, कनिष्ट अभियन्ता जलग्रहण, जे.टी.ए. एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक रामसर में ग्राम विरमीयार में गंवाई नाडी पर प्रधान, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), पुलिस विभाग, वन विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 1 जे.सी.बी., 6 ट्रेक्टर, 1 स्क्रेपर अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक धनाऊ में गंवाई नाडी बींजासर एवं गंवाई नाडी मिये का तला पर विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता (जलग्रहण), जलग्रहण समिति के सदस्य, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक शिव में ग्राम नेगरड़ा में बीटकड़ी नाडी पर उपखण्ड अधिकारी शिव, विकास अधिकारी शिव, सरपंच, पंचायत समिति स्टाफ, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 2 जे.सी.बी., 15 ट्रेक्टर एक दिन के लिए सहयोग के रूप में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।ब्लॉक गड़रा रोड़ में ग्राम मठारानी नाडी एवं बीजावल नाडी पर विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), सरपंच, कृषि विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 1 जे.सी.बी., 2 ट्रेक्टर एक दिन के लिए सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक सेड़वा में गंवाई नाडी तरला एवं ब्लॉक धोरीमन्ना में गंवाई नाडी लखारी नाडी पर सरपंच, सहायक अभियन्ता(जलग्रहण), वन विभाग, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में श्रम के रूप में लगभग 1.50 लाख रूपए का कार्य, मशीनरी के रूप में राशि दो लाख का सहयोग प्राप्त किया गया।