शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

जालोर रिश्वतखोर पटवारी निलम्बित



जालोर रिश्वतखोर पटवारी निलम्बित
जालोर 27 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल देवडा गुप्ता ने रिश्वत मांगने के अरोप में गिरफ्तार किये जाने के प्रकरण में देवडा ग्राम के पटवारी आसूराम को निलम्बित किया है।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि गत 20 जनवरी 2017 को चितलवाना तहसील के देवडा पटवार मण्डल के पटवारी आसूराम द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशि अशंकालिन ग्राम प्रतिहारी मनजीराम पुत्रा चमना के मार्फत प्राप्त करने पर रंग हाथो गिरफ्तार किया जाकर पटवारी आसूराम के विरूद्ध अपराध प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसके बारे मे पुलिस अधीक्षक प्रथम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान के द्वारा अवगत करवाये जाने पर जिला कलक्टर ने उक्त प्रकरण में राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्राण एवं अपील) नियम 13 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए देवडा के पटवारी आसूराम को 20 जनवरी से तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया है । ---000---

मेगा विधिक चेतना शिविर में विभिन्न पात्रा लोगों को किया जायेगा लाभाविन्त
जालोर 27 जनवरी - जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 29 जनवरी को प्रातः 10 बजे जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता सायला पंचायत समिति के सभागार में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें पात्रा व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभाविन्त किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि सायला पंचायत समिति के सभागार में 29 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमंें विभिन्न विभागों द्वारा पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छड व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार का लाभ प्रदान किया जायेगा। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन, गाडलिया लुहार व अन्य को पट्टा वितरण किया जायेगा। एससीडीसी विभाग द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस ग्रसित को बीपीएल कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास आदि योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद एवं हौम्योपैथिक पद्वति द्वारा रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईया आदि भी दी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित योजना के साथ लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

----000----




भामाशाहों को किया शाला मित्रा उपाधि से विभूषित
जालोर 27 जनवरी - जिला व ब्लाॅक स्तर पर विद्यालयों में भौतिक व आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले भामाशाहों को ‘‘शाला मित्रा’’ उपाधि से गणतन्त्रा दिवस के अवसर पर विभूषित किया गया।

जिला स्तर पर जालोर पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना व जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने जिले के 18 व जालोर ब्लाॅक के 65 भामाशाहों का माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्रा देकर ‘‘शाला मित्रा’’ उपाधि से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने कहा कि भामाशाहों के सहयोगा से प्राप्त फण्ड का छात्रों के लिए आवश्यक शिक्षण सामग्री में उपयोग किया जाना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने भामाशाहों से मिलने वाले अपार सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। अति. जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाएं भामाशाहों के सहयोग से ही पूरी होती है। जालोर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने कहा कि भामाशाह ही विद्या के विस्तार के सबसे बडे वाहक होते है। अति. जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभुदान राव ने उपस्थित सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह पहाडसिंह चैहान भागलभीम ने की तथा कार्यक्रम का संचालन नरपत आर्य ने किया।

---000---

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को
जालोर 27 जनवरी - रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 30 जनवरी सोमवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 जनवरी सोमवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागांे द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---



जैसलमेर खुब जमीं सांस्कृतिक सांझ बाल कलाकारांे ने बहाई देषभक्ति संगीत सरिता

जैसलमेर खुब जमीं सांस्कृतिक सांझ
बाल कलाकारांे ने बहाई देषभक्ति संगीत सरिता


जैसलमेर, 27 जनवरी। जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित साँस्कृतिक संध्या के अवसर पर विद्यालयी बाल कलाकारों ने संगीत की स्वर लहरियाँ बिखेर कर दर्शकों को भाव विभोर सा कर दिया। बाल कलाकारों ने देष भक्ति से परिपूर्ण गीतों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध सा कर दिया।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने की। इस अवसर पर नगर परिषद की सभापति कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, शर्मा विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, उप अधीक्षक एससीएसटी सेल वीरेन्द्रसिंह ,तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम, सहायक अभियंता राजीव कष्यप, महिला थानाधिकारी जेठाराम के साथ ही अच्छी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।
जिला कलक्टर के निर्देषानुसार देषभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के छात्रों की प्रस्तुती ‘‘जहां डाल-डाल पर करती है सोने की चिडिया बसेरा वो भारत देष है मेरा‘‘ द्वारा भारत के वैभव का गुणगान किया गया। लिटिल हार्ड माध्यमिक विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा ‘‘ वन्दे मातरम् माॅं तुझे सलाम‘‘ द्वारा देषभक्ति का वातावरण निर्मित किया गया। माॅन्टेसरी बाल निकेटन विद्यालय द्वारा प्रस्तुत ‘‘ तीन रंग थे एक चक्र था‘‘ द्वारा तिरंगे की शान में नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राजीव गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रस्तुती ‘‘ सुनों गौर से दुनिया वालांे बुरी नजर ना हमपे डालों सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी‘‘ की संगीतमय नृत्य प्रस्तुती पर पूरा स्टेडियम तांलियांे की गडगडाहट से गूंज उठा। स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूल की प्रस्तुती ‘‘ एक तेरा नाम है सांचा‘‘ को भी दर्षकों द्वारा सराहा गया। संेट पाॅल की प्रस्तुती ‘‘ आज तिरंगा फहराता है‘‘ को भी दर्षकों का प्यार मिला। गांधी बाल मन्दिर द्वारा ‘‘ कंधांे से मिलते है कंधे-कदमों से कदम मिलते है‘‘ पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मालण बाई उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा ‘‘ हमें इष्क है सरजमीं से‘‘ द्वारा वतन से प्रेम प्रदर्षित करता नृत्य प्रस्तुत किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा ‘‘ रूणक झुणक पायल बाजे‘‘ गीत के माध्यम से राजस्थान की माटी की महक बिखेरी गई। कार्यक्रम में जयप्रकाष व्यास द्वारा प्रस्तुत देषभक्ति का गीत ‘‘ अबकी बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे‘‘ को विषेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम में खेमचन्द ‘‘राही‘‘ व मोहनखां ने सहयोग किया।
निर्णायकों के निर्णरू अनुसार राजीव गांधी उच्च प्राथमिक विधालय प्रथम स्थान पर रहा वही सेंट पाॅल द्वितीय व लिटिल हार्ड एवं माॅन्टेनरी बाल निकेटन तृतीय स्थान पर रही। जिला कलक्टर शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कविता खत्री, एडीएम के.एल.स्वामी ने विजेता रही विधालयों को पुरूस्कार प्रदान किये। साथ ही प्रतिभागी समस्त विद्यालयों के बालक - बालिकाओं और प्रभारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।
सांस्कृतिक संध्या में बीईओं उम्मेदसिंह व विभिन्न विधालय के गुरूजनों ने अपनी अहम भूमिका निभाई वही षिक्षक नटवर व्यास व जेठूसिंह माली की भूमिका भी सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन सांवरा, रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी एवं वरिष्ठ षिक्षिका आरती मिश्रा ने किया।
इस सांस्कृतिक संध्या में पूनम स्टेडियम का पूरा पवेलियन दर्षको से खचाखच भर गया एवं उन्होंने पूरे आनन्द के साथ बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देष भक्ति एवं राजस्थानी गीतो को सुना एवं उनका तालियों से हौसला अफजाई भी किया।
---000---
झांकी के विजेताओं को किया पुरूस्कृतजैसलमेर, 27 जनवरी। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयेाजित सांय कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में झांकी के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। जिला कलक्टर शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कविता खत्री, एडीएम के.एल.स्वामी ने विजेता रही झांकी को पुरूस्कार प्रदान किये। प्रातः कालीन सत्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के संयोजन एवं निर्देषन में विभिन्न विभागांे द्वारा 19 झांकीयां प्रदर्षित की गई थी। निर्णायक मण्डल पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, कोषाधिकारी जैसलमेर एवं एस.ई सार्वजनिक निर्माण विभाग पोकरण के निर्णय द्वारा ‘‘पर्यटन विभाग और सर्व षिक्षा अभियान‘‘ की उत्कृष्ट विद्यालय योजना विषयक झांकी तीसरे स्थान पर रहीं। वनविभाग की झांकी ‘‘मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान‘‘ सरंचनाओं पर वृक्षारोपण के प्रभाव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इमनुअल मिषन स्कूल(षिक्षा विभाग) द्वारा प्रस्तुत झांकी ‘‘नारी शक्ति क्या नहीं कर सकती‘‘ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
----000----
जिला प्रषासन की टीम रही विजेताजैसलमेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस आयोजन की कडी में आयोजित वाॅलीबाल मैच जिला प्रषासन और नगरपरिषद की टीमों के बीच पुलिस लाईन मैदान में खेला गया। जिला प्रषासन टीम ने नगरपरिषद टीम को 3-0 से पराजित किया। पहले सेट में कांटे की टक्कर में 26-25, दूसरे सेट में 25-17 व तीसरे सेट में 25-12 से जिला प्रषासन विजयी रहा। जिला प्रषासन की टीम के कप्तान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, उप कप्तान पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर, उप वन संरक्षक अनूप के.आर, पुलिस उप अधीक्षक वीरेन्द्रसिंह, वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह, भवरसिंह व श्रीराम जिला प्रषासन की टीम में शामिल थे। नगरपरिषद की टीम ने कप्तान सभापति कविता खत्री, उप कप्तान उप सभापति रमेष जीनगर, राजीव कष्यप, मोहन परिहार, रहीमबक्ष, हाकमदान, हरीसिंह डांगरी, सूरजपाल, परमानन्द, कैलाष व विजय शामिल थे। विजेता जिला प्रषासन की टीम को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने पुरूस्कार प्रदान किए और उप विजेता नगरपरिषद की टीमा को जिला कलक्टर द्वारा पुरूस्कृत किया गया। तीनों मैचों में शानदार प्रदर्षन के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय को मैन आॅफ दी मैच के पुरूस्कार से नवाजा गया। मैच के रैफरी कोच राकेष विष्नोई, स्कोरर संजय चूरा, लाइनजज देवकीनन्दन शर्मा व कोजाराम तथा उदघोषक व्याख्याता विजय बल्लाणी को जिला कलक्टर द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
----000----
क्रिकेट मैच में जिला प्रषासन की टीम रही विजेता
बास्केट बाॅल में अकादमी की टीम विजयी रही

जैसलमेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंण्डोर स्टेडियम के खेल मैदान पर खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रषासन की टीम ने पत्रकार एकादेष को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।
जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि विजेता रहीं प्रषासन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में पत्रकार एकादेष को 49 रन पर रोक दिया। जवाब में जिला प्रषासन की टीम ने सातवें ओवर में यह मैच जीत लिया। नगर परिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री ने विजेता टीम के कप्तान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा और टीम मैनेजर एडीएम भागीरथ शर्मा सहित सभी खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान किए। खत्री ने उपविजेता रही पत्रकार एकादेष की टीम को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर अम्पायर भंवर सिंह व विजय वैष्णव स्कोरर षिव दान राम व कमेन्टेटर विजय बल्लाणी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह बास्केट बाॅल मैच का आयोजन राजस्थान बास्केट बाॅल अकादमी और शेष राजस्थान के बीच बाॅलीबाॅल मैच खेला गया। अकादमी की टीम ने शेष राजस्थान को हराया। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका देवकी नन्दन शर्मा और मनीष तंवर ने निभाई। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने खिलाडियो को अच्छे प्रदर्षन के लिए शुभकामनाएं दी। एडीएम भागीरथ शर्मा ने विजेता टीम के खिलाडियो को पुरुस्कृत करते हुए बास्केट बाॅल मे गेंद को अपने पास रखने के बजाय पास करने की प्रवृति अपनाने और धेर्य रखकर खेलने की सीख दी। उपसभापति जीनगर ने उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया। विदेषी कोच जार्को मार्को विच ने जैसलमेर प्रवास को यादगार बताते हुए पुनः लौटने की इच्छा जाहिर की। कार्यक्रम का सफल संचालन रंगंकर्मी विजय बल्लाणी ने किया।
---000---
राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक सोमवार को जैसलमेर, 27 जनवरी। राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की की बैठक 30 जनवरी, सोमवार को अपरान्ह् 3ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी सदस्य सचिव राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर ने दी।
-----000----
स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाडा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जैसलमेर, 27 जनवरी। भारत सरकार के निर्देषानुसार 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता पखवाडा मनाया जाएगा। जिसमें 30 जनवरी, सोमवार को स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारम्भ होगा। इस पखवाडे के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें।
राज्य कुुष्ठ रोग अधिकारी चिकित्सा एवं सेवायें राजस्थान, जयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा तथा सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा में कुष्ठ संदेष पढाया जायेगा और प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 31 जनवरी को माईकिंग, स्लोगन, राइटिंग, ग्रुप मीटिंग, ड्रम बिटिंग एवं क्विज आदि प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 1 फरवरी को सभी ब्लाॅक स्तर पर सवें से पूर्व चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं/ सुपरवाईजर एवं आषा सहयोगिनियों को रिफ्रेसर प्रषिक्षण प्रदान किए जाने के लिए निर्देषित किया गया है। आगामी पखवाडा अवधि में 2 से 13 फरवरी तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता/सुपरवाइजर एवं आषा द्वारा डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जाना है। सर्वे के दौरान पाये गये संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों का सत्यापन करवाकर एमडीटी दवा चालू करवायी जानी है। इसी क्रम में डिफाल्टर केसों को प्रोत्साहित कर पुनः ईलाज चालू करवानें के साथ ही आरसीएस योग्य केसों को सर्जरी करवाने के लिए प्रोत्साहित करना सुनिष्चित करेगें।
----000----

बाड़मेर कम ट्रांजेक्षन वाले दस उचित मूल्य दुकानदारों को दिये नोटिस

 बाड़मेर कम ट्रांजेक्षन वाले दस उचित मूल्य दुकानदारों को दिये नोटिस 



बाड़मेर  पोष मषीन के माध्यम से किये जाने वाली रसद सामग्री के वितरण की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि दस उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा गत माह की तुलना इस माह में रसद सामग्री के कम ट्रांजेक्षन किये है, उन दस उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किये गये है। 
इसी क्रम में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये गये कि वे इस माह के अन्त तक पोष मषीन से शतप्रतिषत ट्रांजेक्षन करना सुनिष्चित करे, निर्देषों की अवहेलना किये जाने वाले उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी, साथ ही खाद्य सुरक्षा सूची में चयनित वे लाभार्थी जिन्हांेने माह मार्च 2016 से जनवरी 2017 तक एक बार भी पोष मषीन से राषन सामग्री प्राप्त नही की है, उन्हे को प्रतिक्षा की सूची में रखा गया है, वे उपभोक्ता दिनांक 31 जनवरी 2017 तक अपना राषन पोष मषीन से प्राप्त नही करते है तो उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जावेगा। उन उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपना राषन पोष मषीन के माध्यम से दिनांक 31 जनवरी 2017 से पहले प्राप्त कर लेवे। 

जैसलमेर शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित



जैसलमेर शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित

कक्षा 12 वी में प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वाले सम्मानित


जैसलमेर  जिलों में प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रशंसनीय प्रदर्शन करने पर उन्हे सम्मानित करने हेतु पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर से जारी आदेशों की पालना में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार जैसलमेर कक्षा 12 वी के विज्ञान व वाणिज्य संकाय में वर्ष 2015-16 सराहनीय प्रदर्शन करने पर आज दिनंाक 27.01.2017 को भवानीशंकर आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा कक्षा 12 वी की जिला स्तरिय मैरिट में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान सारिका चैहान पुत्री नरेन्द्रसिंह, द्वितीय स्थान प्रियंका भाटी पुत्री भूरसिंह, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गिरीश कुमार पुत्र गोपीकिशन व रामरतन पुत्र जुगलकिशोर तथा कक्षा 12 वी की जिला स्तरीय मेरिट में वांणिज्य संख्या में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मनीषा भूतडा पुत्र सवाईसिंह, द्वितीय कंचन जांगिड पुत्री मनोहरलाल को पारितोषित प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र/छात्राओं के परिजन एवं नैनाराम उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना कोतवाली एवं विधार्थी उपस्थित रहे।


मेघालय के गवर्नर का इस्तीफा, स्टाफ ने लगाया था राजभवन को लेडीज क्लब बनाने का आरोप

मेघालय के गवर्नर का इस्तीफा, स्टाफ ने लगाया था राजभवन को लेडीज क्लब बनाने का आरोप
Raj Bhavan staff want Meghalaya Governer out for compromising dignity of office, national news in hindi, national news

शिलॉन्ग.मेघालय के गवर्नर वी. षणमुगनाथन के खिलाफ राजभवन स्टाफ ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी और प्रणब मुखर्जी को एक लेटर लिखा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 10 बजे गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया। उनके पास अरुणाचल की भी जिम्मेदारी थी। 98 इम्प्लाईज की ओर से लिखे लेटर में कहा गया है कि गवर्नर ने राजभवन की गरिमा के साथ समझौता कर इसे 'यंग लेडीज क्लब' बना दिया। लिहाजा उन्हें फौरन पद से हटा दिया जाए। गवर्नर ने आरोपों को झूठा करार दिया है। गवर्नर के खिलाफ लेटर में और क्या लिखा...

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लेटर में लिखा गया है, ''वह (षणमुगनाथन) राजभवन की गरिमा से समझौता कर इसे 'यंग लेडीज क्लब' बना रहे हैं। ये ऐसी जगह बन गई है, जहां कई महिलाएं गवर्नर का ऑर्डर लेकर आती-जाती रहती हैं। कई की पहुंच तो उनके बेडरूम तक है।''

- लेटर में स्टाफ ने आगे लिखा, ''हम आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री गवर्नर के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें हटाएंगे और राजभवन की गरिमा को बरकरार रखेंगे।''

- ''राज भवन की सिक्युरिटी से भी खिलवाड़ हो रहा है। गवर्नर ने दो पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO), एक कुक और एक नर्स की भर्ती की है, जिन्हें नाइट ड्यूटी में लगाया है, वे सभी महिलाएं हैं।''

- आरोप है कि, ''गवर्नर ने सिर्फ लड़कियों और महिलाओं को ही अपने काम के लिए रखा है। वे सभी पुरुष प्राइवेट सेक्रेटरी को सेक्रेटेरियट में शिफ्ट कर चुके हैं।''

- 11 प्वाइंट और 5 पेज के इस लेटर की एक-एक कॉपी पीएमओ, राष्ट्रपति भवन, मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को भी भेजी गई है।

संघ के सीनियर नेता हैं षणमुगनाथन

- 68 साल के षणमुगनाथन ने 20 मई, 2015 को बतौर मेघायल के गवर्नर का चार्ज संभाला था। वे तमिलनाडु के सीनियर आरएसएस नेता हैं।

- जेपी राजखोवा को हटाए जाने के बाद उन्हें अरुणाचल की भी जिम्मेदारी सौंपी गई।

- षणमुखनाथन सितंबर, 2015 से अगस्त, 2016 तक मणिपुर के भी गवर्नर रह चुके हैं।

प्रेमी साथ इस प्रेमिका ने जो किया उसे जान होंगे हैरान, सरप्राइज के नाम किया ये

प्रेमी साथ इस प्रेमिका ने जो किया उसे जान होंगे हैरान, सरप्राइज के नाम किया ये
Cheating in love,boyfriend\\\'s Private parts cut off by girlfriend

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक लड़के को अपनी प्रेमिका पर भरोसा करना महंगा पड़ गया। एक 24 वर्षीय युवक की प्रेमिका ने सरप्राइज देने के बहाने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। युवक को गंभीर हालत में रीवा के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। संभवत: शादी टूटने से थी गुस्सा...

विश्वास में लेकर दिया घटना को अंजाम....

-सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात सीधी शहर से बमुश्किल 5 किमी दूर स्थित जमोड़ी में रहने वाले 24 साल के संजय केवट पुत्र जगदेव केवट को उसकी पूर्व कथित पूर्व प्रेमिका ने अपने घर बुलाया था।

- संजय की इस लड़की से पहले शादी तय हुई थी, लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ता टूट गया।

-संजय का दूसरा रिश्ता तय हो गया था। जल्द उसकी शादी होने वाली थी।

-लड़की ने सरप्राइज देने के बहाने संजय की आंखों पर पट्टी बांध दी।

-इसी बीच मौका पाकर लड़की अंदर से चाकू उठाकर लाई और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

-घायल युवक को फौरन सीधी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर हालत में मंगलवार सुबह उसे रीवा जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

-सीधी टीआई अनिल उपाध्याय के मुताबिक, पहले युवक ने पुलिस को इस बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। हालांकि बाद में उसने लड़की के खिलाफ FIR दर्ज कराई। युवती के खिलाफ हत्या के प्रयास( धारा 307) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

-पुलिस के मुताबिक, युवक मुंबई में काम करता है। वह 13 तारीख को ही गांव आया था।

जैसा कि घायल युवक ने dainikbhaskar.com को बताया

'हम पिछले 2 साल से एक-दूसरे के रिलेशन में हैं। मेरी शादी कहीं और तय हो गई थी, बावजूद हम दोनों मिलते रहते थे। सोमवार की रात उसने मुझे अपने घर बुलाया। मैं वहां पहुंचा, तो उसने सरप्राइज देने के बहाने मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी। उसके बाद मेरे कपड़े उतारकर बिस्तर पर लेटा दिया। कुछ देर बाद मैं तड़प उठा। देखा, तो उसने चाकू से मेरा प्राइवेट पार्ट का दिया था। घटना के बाद वो वहां से भाग गई। मैं भी चीखते-चिल्लाते अपने घर पहुंचा। वहां से मेरे घर वाले मुझे जिला हॉस्पिटल लाए और फिर रीवा रेफर हुआ। उसने मुझे कहा कि, अगर मेरी शादी उससे नहीं हुई, तो मैं कहीं शादी नहीं कर पाऊंगा।'

नहीं मिला प्राइवेट पार्ट

पुलिस ने संदेही युवती के घर की तलाशी ली, लेकिन प्राइवेट पार्ट वहां नहीं मिला। दरअसल, युवती ने रात में ही कमरे की मिट्टी को खोद-खरोंच दिया था, जहां पर यह घटनाक्रम हुआ था और खून बिखरा था। हालांकि बाद में घर के पीछे पहाड़ी पर प्राइवेट पार्ट का टुकड़ा मिल गया।

पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना

वर्ष 2016 में 11 फरवरी को चुरहट थाना अंतर्गत बरहई गांव मे भी ऐसी घटना घटित हो चुकी है। चुरहट पुलिस उस समय हक्की-बक्की रह गई थी, जब एक महिला अपने देवर का प्राइवेट पार्ट लेकर थाने पहुंची थी। बरहई गांव निवासी संजू कोल का विवाद उसकी भाभी से चल रहा था। इस पर भाभी ने देवर का प्राइवेट पार्ट काट लिया था। और खुद का गुनाह स्वीकारते हुए औजार व प्राईवेट पार्ट लेकर थाने पहुंच गई थी। इस घटना से आहत देवर ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली थी।

रहस्य बना है इस किले का अरबों का खजाना, पाकिस्तान ने भी मांगा था हिस्सा

रहस्य बना है इस किले का अरबों का खजाना, पाकिस्तान ने भी मांगा था हिस्सा

jaigarh fort
देश के इतिहास के काले अध्याय यानी इमरजेंसी ने जयपुर की शान कहे जाने वाले जयगढ़ किले का एक राज भी समेट रखा है। इस महीने उस खजाने की तलाश को 40 साल पूरे हो रहे हैं, जो इंदिरा गांधी ने इस किले में करवाई थी। 10 जून 1976 को शुरू हुई तलाश नवंबर, 1976 में खत्म हुई थी। ऑफिशियली तो यह तलाश नाकामयाब करार दी गई, लेकिन कयास ये भी लगाए जाते हैं कि खजाना मिला और ‘ठिकाने’ भी लगा दिया गया। अंदाजन तब इस खजाने में 128 करोड़ रुपए की दौलत रही होगी। जिसमें पाकिस्तान सरकार ने भी अपना हिस्सा मांगा था। तलाश के 40 साल पूरे होने पर स्पेशल रिपोर्ट-

-जयगढ़ किले में पांच महीने तक चली खुदाई के बाद केंद्र सरकार ने भले ये कहा हो कि कोई खजाना नहीं मिला, लेकिन जो सामान बरामद बताया गया अौर उसे जिस तरीके से दिल्ली भेजा गया, वह कई सवाल छोड़ गया।

- उस दौरान खजाने छुपे होने की खबर इस कदर फैली कि पाकिस्तान से सरकार ने भी एक लेटर लिखकर इसमें अपना हिस्सा मांगा था।

- दरअसल इमरजेंसी के दौरान स्वर्गीय संजय गांधी के नाम की तूती बोलती थी और जयपुर में यह बात आम हो चली थी कि संजय गांधी की निगरानी में सब कुछ हो रहा है और गड़ा हुआ धन इन्दिरा गांधी ले जाएंगी।

- संजय गांधी विमान लेकर जयपुर दौलत बटोरने पहुंच गए हैं।

- सेना के आला अफसर एक-दो बार निरीक्षण के लिए जयगढ़ आए और आस-पास हैलिकाॅप्टर से लैंडिंग की तो, यह अफवाह भी फैली की जयगढ़ में दौलत मिल गई है और सेना के हैलिकाॅप्टर इन्दिरा और संजय गांधी के आदेश पर माल दिल्ली ले जाने के लिए आए हैं।

230 किलो चांदीही मिली

- खुदाई पूरी होने के बाद ये बताया गया कि महज 230 किलो चांदी और चांदी का सामान ही मिला है।

- सेना ने इन सामानों की सूची बनाकर और राजपरिवार के प्रतिनिधि को दिखाई और उसके हस्ताक्षर लेकर सारा सामान सील कर दिल्ली ले गई।

- जब ट्रकों का काफिला दिल्ली लौटने लगा तो नए सिरे से अफवाह फैल गई कि जयपुर-दिल्ली का राजमार्ग पूरे दिन बन्द कर दिया गया और सेना के ट्रकों में जयगढ़ का माल छुपाकर ले जाया गया है।

- बताया जाता है कि इन्दिरा गांधी और संजय गांधी के आदेशानुसार दिल्ली छावनी में रख दिया गया।

भुट्‌टो ने मांगा था पाकिस्तान का हिस्सा

- अगस्त 11, 1976 को भुट्टो ने इन्दिरा गांधी को एक पत्र लिखा कि आपकी सरकार जयगढ़ में खजाने की तलाश रही है।

- पाकिस्तान अपने हिस्से की दौलत का हकदार इस कारण है कि विभाजन के वक्त ऐसी किसी दौलत की अविभाजित भारत को जानकारी नहीं थी।

- विभाजन के पूर्व के समझौते के मुताबिक जयगढ़ की दौलत पर पाकिस्तान का भी हिस्सा बनता है।

- भुट्टो ने लिखा था कि ‘पाकिस्तान को यह पूरी उम्मीद है कि तलाश और खुदाई के बाद मिली दौलत पर पाकिस्तान का जो हिस्सा बनता है, उसे बगैर किसी शर्तों के दिया जाएगा।

- इन्दिरा गाँधी ने अगस्त में आई भुट्टो की चिट्ठी का जवाब ही नहीं दिया।

- इसके बाद आयकर, भू-सर्वेक्षण विभाग, केन्द्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग और अन्य विभिन्न विभागों को जब तलाश में कोई सफलता नहीं मिली तो इन्दिरा गांधी ने तलाश का काम सेना को सौंप दिया।

- जब जयगढ़ से सेना भी खाली हाथ लौट आईं, तब इन्दिरा गांधी ने 31 दिसम्बर 1976 को भुट्टो को लिखे अपने जवाब में कहा कि उन्होंने विधि विशेषज्ञों को पाकिस्तान के दावे के औचित्य की जांच के लिए कहा था।

- विशेषज्ञों की राय है कि पाकिस्तान का कोई दावा ही नहीं बनता। उन्होंने यह भी लिखा कि जयगढ़ में खजाने नाम की कोई चीज ही नहीं मिली।

- बता दें कि अरबी किताब ‘तिलिस्मात-ए-अम्बेरी’ में लिखा है कि जयगढ़ में सात टांकों के बीच हिफाजत से दौलत छुपाई गई थी। शायद इसी किताब के हवाले से भी पाकिस्तान ने दावा किया होगा।

स्पा की आड़ में प्रोस्टिट्यूशन का काम करतीं पकड़ी गईं चार लड़कियां, एक साल से चल रहा था काम

स्पा की आड़ में प्रोस्टिट्यूशन का काम करतीं पकड़ी गईं चार लड़कियां, एक साल से चल रहा था काम
#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper, love,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, Masala news,

जयपुर।राजधानी के वैशालीनगर इलाके में स्पा सेन्टर की आड़ में प्रोस्टिट्यूशन का काम करने वाली लड़कियों और स्पा की मैनेजर को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अक्षरधाम मंदिर के पास जलज स्पा सेन्टर में प्रोस्टिट्यूशन का काम होने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई।स्पा की मैनेजर का है एक और ऐसा ही सेंटर....

- जयपुर में प्रोस्टिट्यूशन के काम की सूचना पर पुलिस ने स्पा सेन्टर पर दबिश दी।

- जहां से उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली महिला मैनेजर सहित चार लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया।

- पकड़ी गई लड़कियां मुम्बई, अलवर और जयपुर की रहने वाली है।

- पूछताछ में सामने आया कि महिला मैनेजर के जयपुर के श्याम नगर इलाके में एक और स्पा सेन्टर चलता है।

- जयपुर में पिछले एक साल से स्पा सेन्टर चला रही है

राजधानी में शर्मसार करने वाली घटना, नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म

राजधानी में शर्मसार करने वाली घटना, नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म

राजधानी में शर्मसार करने वाली घटना, नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म
जयपुर। गणतंत्र दिवस की धूम के बीच राजधानी में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है। नाबालिग का इलाज जयपुरिया अस्पताल में किया जा रहा है।जानिए पूरी घटना…




- जवाहर सर्किल थाना इलाके में हरियाणा की एक 16 वर्षीय नाबालिग अपने मामा के यहां रहती है।

- ये मालवीय नगर में एक शॉप पर काम करती है।

- वहीं पड़ोस वाले शाॅप पर गैटोर निवासी दिनेश फोटोग्राफी का काम करता है।

- पीड़िता के मुताबिक रात करीब 10 बजे दिनेश नाबालिग को उठा ले गया और दुष्कर्म कर छोड़ दिया।

- इसकी सूचना जवाहर सर्किल थाने में रात करीब 2 बजे दी गई।

- इसके बाद पुलिस ने आरोपी की धर-पकड़ शुरु कर दी।

- वहीं सूत्रों के मुताबिक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

- पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

दिल्ली की युवती को बाड़मेर में दो लाख में बेचा, दोबारा तीन लाख में बेच रहे थे, भागकर उज्जैन आई

दिल्ली की युवती को बाड़मेर में दो लाख में बेचा, दोबारा तीन लाख में बेच रहे थे, भागकर उज्जैन आई


दिल्ली की 22 साल की युवती को तीन साल पहले इंदौर की पूनम नाम की महिला ने बाड़मेर के सामदड़ी के जितेंद्र के हाथों दो लाख रुपए में बेचा। एक माह पहले पूनम गैंग ने उसे फिर से तीन लाख रुपए में किसी और को बेचने की कोशिश की तो वह भाग निकली। जितेंद्र ने सामदड़ी थाने में प|ी की गुमशुदगी दर्ज कराई। चिमनगंज मंडी पुलिस ने मंगलवार को उसे बरामद कर बाड़मेर पुलिस के हवाले कर दिया।




युवती की कहानी, उसी की जुबानी - मेरा घर दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में है। मां ठीक नहीं हैं। इंदौर की पूनम नाम की एक महिला मुझे दिल्ली से भगाकर लाई। उसने मेरी शादी सामदड़ी के जितेंद्र से कर दी। बाद में पता चला कि जितेंद्र ने दो लाख रुपए में मुझे खरीदा है। मैं अपना घर बसाना चाहती थी। इसलिए जितेंद्र के साथ रहने लगी। मेरी एक छोटी बच्ची भी है। एक माह पहले पूनम के साथ चार-पांच आदमी आए। वे सामदड़ी के ही हैं। मैं उन्हें पहचानती हूं लेकिन नाम नहीं जानती। मुझे जबरदस्ती घर से ले गए। कहां ले गए, मुझे नहीं पता। चार-पांच लड़कों को दिखाया। पता चला कि मेरा तीन लाख में दोबारा सौदा कर दिया है। मैं उनसे कहती रही कि मुझे जितेंद्र के साथ ही रहना है। मैं मौका पाकर उज्जैन भाग आई और पुलिस से शिकायत की।










उसके पास वापस भेज दो। रेलवे स्टेशन पर जुनैद मिला। उसे मैं नहीं जानती थी। वह अपने घर ले गया। उसकी प|ी सपना है। 20-25 दिन से उसी के घर में हूं। मंगलवार को पुलिस मुझे पकड़कर थाने ले आई।




ऐसे हुआ खुलासा -




सीएसपी मलकीत सिंह ने बताया सपना कुछ समय पहले अपने पति जुनैद के खिलाफ रेप का मुकदमा लिखा चुकी है। बावजूद इसके वह उसी के साथ रह रही है। सोमवार को सपना एक लड़की को लेकर थाने आई। लड़की से वह जुनैद पर छेड़छाड़ का मुकदमा लिखाना चाहती थी। इसी बात पर संदेह हुआ। उसके बाद लड़की से अलग से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आई। फिलहाल उसे बाड़मेर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

गुरुवार, 26 जनवरी 2017

अजमेर।अचानक इंदौर के कैदी ने छुड़ाया पुलिसकर्मियों से हाथ, अजमेर के बस स्टैंड से हुआ फरार



अजमेर।अचानक इंदौर के कैदी ने छुड़ाया पुलिसकर्मियों से हाथ, अजमेर के बस स्टैंड से हुआ फरार
अचानक इंदौर के कैदी ने छुड़ाया पुलिसकर्मियों से हाथ, अजमेर के बस स्टैंड से हुआ फरार

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का एक आरोपित गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

रोडवेज बस स्टैंड पर अचानक पुलिस का हाथ छोड़कर कैदी ने दौड़ लगा दी। गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के बावजूद यह घटना होने से पुलिस में खलबली मच गई।

मध्यप्रदेश पुलिस का सिपाही शिव शंकर मायड़ अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ इंदौर के एक कैदी को पारिवारिक न्यायालय में पेश करने के लिए अजमेर लाया था। गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड पर पुलिस के हथियारबंद जवान उसे लेकर खड़े थे।

अचानक कैदी ने जोर से पुलिसकर्मियों से हाथ छुड़ाया और तुरन्त बाहर दौड़ निकला। पुलिसकर्मी जब तक समझ पाते उससे पहले कैदी उनकी आंखों से ओझल हो गया।

यह वाकिया देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। उन्होंने रोडवेज की बसों, आसपास के ढाबों, चाय की थडिय़ों पर उसे तलाशा पर कैदी का सुराग नहीं लगा।

पुलिसकर्मियों ने तत्काल सिविल लाइंस थाने को मामले की इत्तला दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कैदी को ढूंढा पर कामयाबी नहीं मिली।

जोधपुर बारिश के बीच गणतंत्र का उत्सव, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, सम्मान में उठे हजारों सिर



जोधपुर बारिश के बीच गणतंत्र का उत्सव, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, सम्मान में उठे हजारों सिर



गणतंत्र का जोश, संस्कृति के लोक रंग, उमंग और सम्मान का उत्साह। यह था राज्य सरकार की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का। राज्यपाल कल्याणसिंह ने गुरुवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फ हराया। राज्य की मुख्यमंत्री भी इस समारोह में मौजूद रहीं। हालांकि इस बीच सर्दी की पहली मावठ शुरू हो गई, जिससे समारोह में कुछ वयवधान उत्पन्न हुआ, लेकिन जनमानस में जोश बरकरार था। देशभक्ति का जो परिचय जोधपुर के लोगों ने दिया वो वाकई तारीफ के योग्य था।


इससे पहले राज्यपाल ने सुबह गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन व श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उम्मेद राजकीय स्टेडियम पहुंच कर ध्वजारोहण किया और खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और विभिन्न टुकडिय़ों की ओर से प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल ने समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट और उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को पदक व योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया।




समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों के 1 हजार 200 बालक-बालिकाओं और राजस्थान, झारखण्ड, कर्नाटक व उड़ीसा के संास्कृतिक दलों का गीत नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। राजस्थान पुलिस के जांबाजों ने मोटरसाइकिलों पर विभिन्न करतबों के साथ रोमंाचक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालयी बालिकाओं के विशेष बैण्ड के साथ अन्य बैण्डवादन कार्यक्रम भी हुआ।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने सार्वजनिक ध्वजारोहण किया शहीद की धर्मपत्नी किरण कंवर ने ध्वज फहराया

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने सार्वजनिक ध्वजारोहण किया 

शहीद की धर्मपत्नी किरण कंवर ने ध्वज फहराया 










बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा शुरू किये सार्वजनिक स्थल पर धवकजरोहन के तहत गणतंत्र दिवस पर अहिंसा सर्किल पर शहीद उगम सिंह की धर्मपत्नी आश्रिमती किरण कंवर द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,ग्रुप द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पचली बार शहीद की पत्नीद्वारा ध्वजारोहण किया गया ,ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,सरस्वती जीनगर ,सुचित्रा छांगाणी ,जाग्रति छंगाणी ,गायत्री छंगाणी ,द्वारा किरण कंवर का माल्यार्पण और शॉल ओढा कर सम्मान किया गया ,किरण कंवर द्वारा महात्मा  मूर्ति पर सर्प्रथम माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तत्पश्चात उन्होंने सार्जनिक ध्वजारोहण किया ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,नरेंद्र खत्री ,छगन सिंह चौहान ,दिग्विजय सिंह चुली ,हाकम सिंह भाटी ,हितेश मूंदड़ा ,रमेश सिंह इंदा ,हाकम सिंह राठौड़ ,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,

जालोर जिले में¬ गणतन्त्रा दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न मुख्य समारोेह में राज्य मंत्राी राणावत ने किया ध्वजारोहण

जालोर जिले में¬ गणतन्त्रा दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

मुख्य समारोेह में राज्य मंत्राी राणावत ने किया ध्वजारोहण

जालोर, 26 जनवरी - 68 वाॅ गणतंत्रा दिवस समारोह आज जालोर जिले म¬ें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम म¬े सम्पन्न हुआ जहां पर ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।

जालोर स्टेडियम म¬े आयोजित मुख्य समारोह मंे ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर कैलाश दान के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, सीजेएम तनसिंह चारण एवं जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली उपस्थित थे। समारोह के दौरान लगातार हो रही वर्षा के बावजूद मार्च पास्ट मंे पुलिस दल का नेतृत्व खेताराम ने किया वही महिला पुलिस दल का श्रीमती सरिता ने, होमगार्ड दल का लालाराम सैन एवं एनसीसी का खेतसिंह सोंलकी ने नेतृत्व किया। मुख्य समारोह म¬े अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा ने महामहिम राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन् किया ।

मुख्य समारोह मे रा.बा.उ.माध्यमिक विधालय प्रताप चैक की बालिकाआंे ने हरियाणावी गीत पर म्हारे चूनडी मंगा दे रे..................पर आकर्षक सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी वही जालोर पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने देश रंगीला रंगीला देश मैरा रंगीला......... गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुती कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया जबकि महावीर मूल बधिर विधालय के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुति दी ।

समारोह में राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित सभी नागरिकों को गणतन्त्रा दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधरा राजे के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के कीर्तिममान अर्जित किए है तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान मुख्य मंत्राी राजश्री योजना तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा आदि अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं से राज्य की तस्वीर बदल रही है तथा देश आगे बढ रहा है। उन्होने उपस्थित आमजन से आहवान् किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं अभियानों में अपनी सक्रिय भागाीदारी निभायें।

समारोह म¬े मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्रसिंह राणावत एवं जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने विभिन्न क्षैत्रों मे उल्लेखनीय कार्यो के लिये 54 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । समारोह म¬े भारत स्काउट व गाईड के बालचरो ने पिरामिड तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा के लोक कलाकारों ने परम्परागत वेश भूषा म¬े डांडिया पर आकर्षक लोक नृत्य किया। इस अवसर पर निकटवर्ती बिछावाडी ग्राम के बाल कलाकार प्रवीण चैहान ने ऊॅट के द्वारा अच्छे करतब दिखाये जिसे दर्शकों ने सराहा। समारोह म¬े वन विभाग, पशुपालन विभाग, मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, जलदाय विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, निर्वाचन विभाग, पुलिस विभाग, जालोर सहकारी उपभोक्ता भंडार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, महिला एवं बाल विकास विभाग, 108 एम्बुलेस एवं रसद आदि 14 विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई।

समारोह म¬ें पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, सांचैर प्रधान हनुमानाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चैधरी, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी राम कुमार भूतडा, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर एवं जालोर ग्रेनाईट एसोसियेशन के अध्यक्ष लाल सिंह सहित बडी संख्या मे विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवम् महिला¬ व बच्चे उपस्थित थे। समारोह का संचालन अनिल शर्मा एवं निशा कुट्टी ने किया ।

मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर मेे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं जिला परिषद भवन पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने ध्वजारोहण किया वही जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने जिला एवं सेशन न्यायालय भवन पर, पुलिस अधीक्षक भवन पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने एवं पेंशन समाज के कार्यालय पर अध्यक्ष धनराज दवे तथा बार एसोसियेशन भवन पर रमेश सोंलकी ने ध्वजारोहण किया जबकि उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय एवं जिला कारागृह आदि पर भी ध्वजारोहण किये गये।

----000---

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह





स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने किया ध्वजारोहण

सराहनीय सेवाओं के लिए 20 लोगों को दिए प्रशस्ति-पत्र

प्रदेष में हर क्षेत्र में चहंुमुखी विकास की गंगा बही है-राज्यमंत्री श्रीमती मेघवाल

जैसलमेर, 26 जनवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 26 जनवरी 2017 को 68 वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खडी होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर हुकमसिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. सीनियर, जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस.सीनियर एवं जूनियर की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।

मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 20 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, उपसभापति रमेष जीनगर,पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, समाजसेवी जुगल किषोर व्यास, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।

गणतंत्र दिवस पर दी बधाई

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती मेघवाल ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली एवं महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन। उन्होंनें कहा कि मुझे यह कहते हुए अत्यंत खुषी है कि राज्य सरकार ने तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रदेष में प्रगति के नये कीर्तिमान स्थापित किए है। उन्होंनें कहा कि यह सफलता सबका साथ और सबके विष्वास का ही प्रतिफल है। उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री के अभिनव सोच की ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की सफलता के नये आयाम स्थापित हुए है। इस अभियान की हर स्तर पर प्रषंसा हुई है।

राज्यमंत्री श्रीमती मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन कर गरीबों को निःषुल्क उपचार के लिए बहुत बडा तोहफा दिया है वहीं भामाषाह योजना के संचालन के कारण पेंषन, नरेगा जैसी योजनाओं का सीधा लाभ बैंक खाते में लाभार्थी को मिल रहा है।उन्होंनें कहा कि प्रदेष में अब-तक 5 हजार करोड रूपये लाभार्थियों के खाते में जमा हो चुके है। इसके साथ ही घर के पास पैसे निकालने के लिए 23 हजार से ज्यादा पे-पाॅइन्ट की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयाप उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में हर घर व ढाणी को विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही की जाकर उन्हें रोषनी के पैगाम दिया है।

उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में भी भामाषाह योजना, ग्रामीण गौरव पथ, अन्नपूर्णा भण्डार के साथ ही षिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत विस्तार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है एवं यह जिला विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर सीनियर माध्यमिक विद्यालय खोल कर षिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों को बहुत बडा तोहफा दिया है। उन्होंने बालिका षिक्षा पर विषेष जोर दिया वहीं बेटी बचाओं-बेटी पढाओं में सभी को जन सहयोग देने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए राजश्री योजना का संचालन किया इससे भी बालिकाओं के उत्थान के अवसर बढेगें।

राज्यपाल सन्देश का पठन

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पुलिस बैण्ड की मधूर धूनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार बालिकाओं द्वारा कमल की पंखूड़ियों के बीच प्रकट हुई भारतमाता का दृश्य बहुत ही आकर्षक रहा।

स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण , शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती

इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए संजीव पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। वहीं सेवा ही उनकी ड्यूटी हैं से ओतप्रोत आपातकाल में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को कैसे उपचार के लिए ले जाया जाता हैं उसकी भी संजीव प्रस्तुती दी। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं द्वारा राजस्थानी एवं देशभक्ति लोकगीतों की धुन पर शानदार सांस्कृतिक समूह नृत्य पेश कया गया।

लेजियम एवं डम्बलस का कार्यक्रम भी रहा आकर्षक

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस एवं घोष वादन की प्रस्तुति की गई जो बहुत ही आकर्षक रही।

---000---

उद्घौषकों ने गणतंत्र दिवस समारोह का समा बान्धा

जैसलमेर, 26 जनवरी /गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अत्यन्त रौचक एवं आकर्षक शैली में कमैंन्ट्री कर उद्घौषकों ने समारोह में समा बान्ध दी। इस अवसर पर व्याख्याता बराईदीन सांवरा, सेवानिवृत व्याख्याता मनोहर महेचा, पूर्व मरूश्री एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने कमेन्ट्री की। वहीं अंग्रेजी में श्रीमती आरती मिश्रा ने उद्घौषणा कर कार्यक्रम को ओर अधिक रौचक बनाया एवं विदेषी मेहमानो को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की।

--000--

गणतंत्र दिवस समारोह - गणमान्य अतिथियों ने किया कार्यक्रमों का दृश्यावलोकन

जैसलमेर, 26 जनवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों का गणमान्य अतिथियों, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ ही नगरवासियों ने दृश्यावलोकन किया।

इस समारोह में उपवन संरक्षक अनूप के.आर, डाॅ.ख्याति माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, सहायक अभियंता नगरपरिषद राजीव कष्यप् के साथ ही जिला अधिकारी उपस्थित थे।

समारोह में समाज सेवी कवंराजसिंह चैहान, हिम्मताराम चैधरी ,अरुण पुरोहित , समाजसेविका श्रीमती मनोरमा वैष्णव, श्रीमती सरस्वती छंगाणी, पार्षदगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक तथा प्रेस प्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

---000---

जिला कलक्टर शर्मा ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

जैसलमेर, 26 जनवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। जिला कलक्टर शर्मा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।

ध्वजारोहण के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा,कोषाधिकारी चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना, सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक यादव ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

ध्वजारौहण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीषंकर , पुलिस उपअधीक्षक नरेन्द्र दवे, के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जिला न्यायालय पर किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट पूर्णिमा गौड ने जिला एवं सैंशन न्यायालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

इस अवसर पर न्यायिक मजिस्टेªट डाॅ.महेन्द्र कुमार गोयल के साथ ही अन्य न्यायालयों के कार्मिक एवं अधिवक्ता भी उपस्थित थे।

जिला प्रमुख मेघवाल ने किया जिला परिषद पर ध्वजारोहण

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही जिला परिषद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

सभापति श्रीमती कविता खत्री ने नगरपरिषद कार्यालय में किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर नगरपरिषद कार्यालय में सभापति श्रीमती कविता खत्री ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी।

इस अवसर पर उपसभापति रमेष जीनगर, पार्षदगण एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे ।

---000---







गणतंत्र दिवस पर मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही सांस्कृतिक झांकियाँ

झांकियों के माध्यम से विकास गाथा एवं योजनाओं का किया प्रदर्षन

जैसलमेर, 26 जनवरी/ गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर गुरूवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में विभिन्न विभागों एवं षिक्षण संस्थानों द्वारा निकाली गई सांस्कृतिक झांकियाँ आकर्षण का बिन्दु रहीं वहीं इन झांकियों के माध्यम से विकास योजनाओं के साथ ही बालिका षिक्षा को बढावा, स्वच्छ धरा खेत हरा, स्वच्छ भारत अभियान ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्कील इण्डिया , मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान , पर्यावरण संरक्षण, आदर्ष आंगनबाडी, स्वीप गतिविधियां, पयर्टन, शुद्व जल, उत्कृष्ट विद्यालय, नारी शक्ति, अखण्ड भारत, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, स्कील इण्डिया से संबंधित जीवन्त प्रदर्षन संचित्रित किया गया।

मुख्य समारोह में प्रस्तुत की गयी सैंटपाॅल विद्यालय की झांकी ’’ अखण्ड भारत एवं सर्जिकल स्ट्राइक ’’ , की शानदार प्रस्तुती रही जिसमें अहिंसा परमो धर्म का सन्देष दिया गया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय नेहरू बाल मन्दिर की बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, मिषन स्कूल द्वारा नारी शक्ति क्या नहीं कर सकती से संबंधित झांकी की प्रस्तुती दी गई वहीं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिषन में स्वच्छता का संदेष दिया। इसी प्रकार जगतंबा आईटीआई ने स्कील इण्डिया, आदर्ष विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय ने पर्यावरण सरंक्षण एवं संवर्धन की झांकी पेष कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेष दिया। जलदाय विभाग ने आरओ प्लांट से ओतप्रोत तथा वाटरषेड ने मुख्यमंत्री जन स्वावलंबन अभियान एवं महिला एवं बाल विकास द्वारा आदर्ष आंगनवाडी की झांकी प्रदर्षित की गई । नगरपरिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिषन एवं पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान व थारपारकर नस्ल संरक्षण तथा वनविभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की संरचनाओं पर वृक्षारोपण के परिणामों से ओतप्रोत झांकी पेष की गई। मंचासीन अथितियों एवं सभी दर्षकों ने एक से बढकर एक प्रस्तुत की गई झांकियों को बारीकी से देखा। इसमें कुल 19 सांस्कृतिक झांकिया प्रस्तुत की गई।




--000--