जालोर रिश्वतखोर पटवारी निलम्बित
जालोर 27 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल देवडा गुप्ता ने रिश्वत मांगने के अरोप में गिरफ्तार किये जाने के प्रकरण में देवडा ग्राम के पटवारी आसूराम को निलम्बित किया है।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि गत 20 जनवरी 2017 को चितलवाना तहसील के देवडा पटवार मण्डल के पटवारी आसूराम द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशि अशंकालिन ग्राम प्रतिहारी मनजीराम पुत्रा चमना के मार्फत प्राप्त करने पर रंग हाथो गिरफ्तार किया जाकर पटवारी आसूराम के विरूद्ध अपराध प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसके बारे मे पुलिस अधीक्षक प्रथम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान के द्वारा अवगत करवाये जाने पर जिला कलक्टर ने उक्त प्रकरण में राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्राण एवं अपील) नियम 13 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए देवडा के पटवारी आसूराम को 20 जनवरी से तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया है । ---000---
मेगा विधिक चेतना शिविर में विभिन्न पात्रा लोगों को किया जायेगा लाभाविन्त
जालोर 27 जनवरी - जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 29 जनवरी को प्रातः 10 बजे जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता सायला पंचायत समिति के सभागार में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें पात्रा व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभाविन्त किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि सायला पंचायत समिति के सभागार में 29 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमंें विभिन्न विभागों द्वारा पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छड व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार का लाभ प्रदान किया जायेगा। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन, गाडलिया लुहार व अन्य को पट्टा वितरण किया जायेगा। एससीडीसी विभाग द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस ग्रसित को बीपीएल कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास आदि योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद एवं हौम्योपैथिक पद्वति द्वारा रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईया आदि भी दी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित योजना के साथ लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
----000----
भामाशाहों को किया शाला मित्रा उपाधि से विभूषित
जालोर 27 जनवरी - जिला व ब्लाॅक स्तर पर विद्यालयों में भौतिक व आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले भामाशाहों को ‘‘शाला मित्रा’’ उपाधि से गणतन्त्रा दिवस के अवसर पर विभूषित किया गया।
जिला स्तर पर जालोर पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना व जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने जिले के 18 व जालोर ब्लाॅक के 65 भामाशाहों का माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्रा देकर ‘‘शाला मित्रा’’ उपाधि से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने कहा कि भामाशाहों के सहयोगा से प्राप्त फण्ड का छात्रों के लिए आवश्यक शिक्षण सामग्री में उपयोग किया जाना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने भामाशाहों से मिलने वाले अपार सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। अति. जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाएं भामाशाहों के सहयोग से ही पूरी होती है। जालोर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने कहा कि भामाशाह ही विद्या के विस्तार के सबसे बडे वाहक होते है। अति. जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभुदान राव ने उपस्थित सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह पहाडसिंह चैहान भागलभीम ने की तथा कार्यक्रम का संचालन नरपत आर्य ने किया।
---000---
कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को
जालोर 27 जनवरी - रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 30 जनवरी सोमवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 जनवरी सोमवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।
उन्होने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागांे द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें