शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

जैसलमेर खुब जमीं सांस्कृतिक सांझ बाल कलाकारांे ने बहाई देषभक्ति संगीत सरिता

जैसलमेर खुब जमीं सांस्कृतिक सांझ
बाल कलाकारांे ने बहाई देषभक्ति संगीत सरिता


जैसलमेर, 27 जनवरी। जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित साँस्कृतिक संध्या के अवसर पर विद्यालयी बाल कलाकारों ने संगीत की स्वर लहरियाँ बिखेर कर दर्शकों को भाव विभोर सा कर दिया। बाल कलाकारों ने देष भक्ति से परिपूर्ण गीतों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध सा कर दिया।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने की। इस अवसर पर नगर परिषद की सभापति कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, शर्मा विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, उप अधीक्षक एससीएसटी सेल वीरेन्द्रसिंह ,तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम, सहायक अभियंता राजीव कष्यप, महिला थानाधिकारी जेठाराम के साथ ही अच्छी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।
जिला कलक्टर के निर्देषानुसार देषभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के छात्रों की प्रस्तुती ‘‘जहां डाल-डाल पर करती है सोने की चिडिया बसेरा वो भारत देष है मेरा‘‘ द्वारा भारत के वैभव का गुणगान किया गया। लिटिल हार्ड माध्यमिक विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा ‘‘ वन्दे मातरम् माॅं तुझे सलाम‘‘ द्वारा देषभक्ति का वातावरण निर्मित किया गया। माॅन्टेसरी बाल निकेटन विद्यालय द्वारा प्रस्तुत ‘‘ तीन रंग थे एक चक्र था‘‘ द्वारा तिरंगे की शान में नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राजीव गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रस्तुती ‘‘ सुनों गौर से दुनिया वालांे बुरी नजर ना हमपे डालों सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी‘‘ की संगीतमय नृत्य प्रस्तुती पर पूरा स्टेडियम तांलियांे की गडगडाहट से गूंज उठा। स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूल की प्रस्तुती ‘‘ एक तेरा नाम है सांचा‘‘ को भी दर्षकों द्वारा सराहा गया। संेट पाॅल की प्रस्तुती ‘‘ आज तिरंगा फहराता है‘‘ को भी दर्षकों का प्यार मिला। गांधी बाल मन्दिर द्वारा ‘‘ कंधांे से मिलते है कंधे-कदमों से कदम मिलते है‘‘ पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मालण बाई उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा ‘‘ हमें इष्क है सरजमीं से‘‘ द्वारा वतन से प्रेम प्रदर्षित करता नृत्य प्रस्तुत किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा ‘‘ रूणक झुणक पायल बाजे‘‘ गीत के माध्यम से राजस्थान की माटी की महक बिखेरी गई। कार्यक्रम में जयप्रकाष व्यास द्वारा प्रस्तुत देषभक्ति का गीत ‘‘ अबकी बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे‘‘ को विषेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम में खेमचन्द ‘‘राही‘‘ व मोहनखां ने सहयोग किया।
निर्णायकों के निर्णरू अनुसार राजीव गांधी उच्च प्राथमिक विधालय प्रथम स्थान पर रहा वही सेंट पाॅल द्वितीय व लिटिल हार्ड एवं माॅन्टेनरी बाल निकेटन तृतीय स्थान पर रही। जिला कलक्टर शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कविता खत्री, एडीएम के.एल.स्वामी ने विजेता रही विधालयों को पुरूस्कार प्रदान किये। साथ ही प्रतिभागी समस्त विद्यालयों के बालक - बालिकाओं और प्रभारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।
सांस्कृतिक संध्या में बीईओं उम्मेदसिंह व विभिन्न विधालय के गुरूजनों ने अपनी अहम भूमिका निभाई वही षिक्षक नटवर व्यास व जेठूसिंह माली की भूमिका भी सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन सांवरा, रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी एवं वरिष्ठ षिक्षिका आरती मिश्रा ने किया।
इस सांस्कृतिक संध्या में पूनम स्टेडियम का पूरा पवेलियन दर्षको से खचाखच भर गया एवं उन्होंने पूरे आनन्द के साथ बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देष भक्ति एवं राजस्थानी गीतो को सुना एवं उनका तालियों से हौसला अफजाई भी किया।
---000---
झांकी के विजेताओं को किया पुरूस्कृतजैसलमेर, 27 जनवरी। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयेाजित सांय कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में झांकी के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। जिला कलक्टर शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कविता खत्री, एडीएम के.एल.स्वामी ने विजेता रही झांकी को पुरूस्कार प्रदान किये। प्रातः कालीन सत्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के संयोजन एवं निर्देषन में विभिन्न विभागांे द्वारा 19 झांकीयां प्रदर्षित की गई थी। निर्णायक मण्डल पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, कोषाधिकारी जैसलमेर एवं एस.ई सार्वजनिक निर्माण विभाग पोकरण के निर्णय द्वारा ‘‘पर्यटन विभाग और सर्व षिक्षा अभियान‘‘ की उत्कृष्ट विद्यालय योजना विषयक झांकी तीसरे स्थान पर रहीं। वनविभाग की झांकी ‘‘मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान‘‘ सरंचनाओं पर वृक्षारोपण के प्रभाव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इमनुअल मिषन स्कूल(षिक्षा विभाग) द्वारा प्रस्तुत झांकी ‘‘नारी शक्ति क्या नहीं कर सकती‘‘ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
----000----
जिला प्रषासन की टीम रही विजेताजैसलमेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस आयोजन की कडी में आयोजित वाॅलीबाल मैच जिला प्रषासन और नगरपरिषद की टीमों के बीच पुलिस लाईन मैदान में खेला गया। जिला प्रषासन टीम ने नगरपरिषद टीम को 3-0 से पराजित किया। पहले सेट में कांटे की टक्कर में 26-25, दूसरे सेट में 25-17 व तीसरे सेट में 25-12 से जिला प्रषासन विजयी रहा। जिला प्रषासन की टीम के कप्तान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, उप कप्तान पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर, उप वन संरक्षक अनूप के.आर, पुलिस उप अधीक्षक वीरेन्द्रसिंह, वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह, भवरसिंह व श्रीराम जिला प्रषासन की टीम में शामिल थे। नगरपरिषद की टीम ने कप्तान सभापति कविता खत्री, उप कप्तान उप सभापति रमेष जीनगर, राजीव कष्यप, मोहन परिहार, रहीमबक्ष, हाकमदान, हरीसिंह डांगरी, सूरजपाल, परमानन्द, कैलाष व विजय शामिल थे। विजेता जिला प्रषासन की टीम को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने पुरूस्कार प्रदान किए और उप विजेता नगरपरिषद की टीमा को जिला कलक्टर द्वारा पुरूस्कृत किया गया। तीनों मैचों में शानदार प्रदर्षन के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय को मैन आॅफ दी मैच के पुरूस्कार से नवाजा गया। मैच के रैफरी कोच राकेष विष्नोई, स्कोरर संजय चूरा, लाइनजज देवकीनन्दन शर्मा व कोजाराम तथा उदघोषक व्याख्याता विजय बल्लाणी को जिला कलक्टर द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
----000----
क्रिकेट मैच में जिला प्रषासन की टीम रही विजेता
बास्केट बाॅल में अकादमी की टीम विजयी रही

जैसलमेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंण्डोर स्टेडियम के खेल मैदान पर खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रषासन की टीम ने पत्रकार एकादेष को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।
जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि विजेता रहीं प्रषासन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में पत्रकार एकादेष को 49 रन पर रोक दिया। जवाब में जिला प्रषासन की टीम ने सातवें ओवर में यह मैच जीत लिया। नगर परिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री ने विजेता टीम के कप्तान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा और टीम मैनेजर एडीएम भागीरथ शर्मा सहित सभी खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान किए। खत्री ने उपविजेता रही पत्रकार एकादेष की टीम को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर अम्पायर भंवर सिंह व विजय वैष्णव स्कोरर षिव दान राम व कमेन्टेटर विजय बल्लाणी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह बास्केट बाॅल मैच का आयोजन राजस्थान बास्केट बाॅल अकादमी और शेष राजस्थान के बीच बाॅलीबाॅल मैच खेला गया। अकादमी की टीम ने शेष राजस्थान को हराया। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका देवकी नन्दन शर्मा और मनीष तंवर ने निभाई। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने खिलाडियो को अच्छे प्रदर्षन के लिए शुभकामनाएं दी। एडीएम भागीरथ शर्मा ने विजेता टीम के खिलाडियो को पुरुस्कृत करते हुए बास्केट बाॅल मे गेंद को अपने पास रखने के बजाय पास करने की प्रवृति अपनाने और धेर्य रखकर खेलने की सीख दी। उपसभापति जीनगर ने उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया। विदेषी कोच जार्को मार्को विच ने जैसलमेर प्रवास को यादगार बताते हुए पुनः लौटने की इच्छा जाहिर की। कार्यक्रम का सफल संचालन रंगंकर्मी विजय बल्लाणी ने किया।
---000---
राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक सोमवार को जैसलमेर, 27 जनवरी। राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की की बैठक 30 जनवरी, सोमवार को अपरान्ह् 3ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी सदस्य सचिव राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर ने दी।
-----000----
स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाडा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जैसलमेर, 27 जनवरी। भारत सरकार के निर्देषानुसार 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता पखवाडा मनाया जाएगा। जिसमें 30 जनवरी, सोमवार को स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारम्भ होगा। इस पखवाडे के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें।
राज्य कुुष्ठ रोग अधिकारी चिकित्सा एवं सेवायें राजस्थान, जयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा तथा सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा में कुष्ठ संदेष पढाया जायेगा और प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 31 जनवरी को माईकिंग, स्लोगन, राइटिंग, ग्रुप मीटिंग, ड्रम बिटिंग एवं क्विज आदि प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 1 फरवरी को सभी ब्लाॅक स्तर पर सवें से पूर्व चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं/ सुपरवाईजर एवं आषा सहयोगिनियों को रिफ्रेसर प्रषिक्षण प्रदान किए जाने के लिए निर्देषित किया गया है। आगामी पखवाडा अवधि में 2 से 13 फरवरी तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता/सुपरवाइजर एवं आषा द्वारा डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जाना है। सर्वे के दौरान पाये गये संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों का सत्यापन करवाकर एमडीटी दवा चालू करवायी जानी है। इसी क्रम में डिफाल्टर केसों को प्रोत्साहित कर पुनः ईलाज चालू करवानें के साथ ही आरसीएस योग्य केसों को सर्जरी करवाने के लिए प्रोत्साहित करना सुनिष्चित करेगें।
----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें