जालोर जिले में¬ गणतन्त्रा दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
मुख्य समारोेह में राज्य मंत्राी राणावत ने किया ध्वजारोहण
जालोर, 26 जनवरी - 68 वाॅ गणतंत्रा दिवस समारोह आज जालोर जिले म¬ें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम म¬े सम्पन्न हुआ जहां पर ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।
जालोर स्टेडियम म¬े आयोजित मुख्य समारोह मंे ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर कैलाश दान के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, सीजेएम तनसिंह चारण एवं जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली उपस्थित थे। समारोह के दौरान लगातार हो रही वर्षा के बावजूद मार्च पास्ट मंे पुलिस दल का नेतृत्व खेताराम ने किया वही महिला पुलिस दल का श्रीमती सरिता ने, होमगार्ड दल का लालाराम सैन एवं एनसीसी का खेतसिंह सोंलकी ने नेतृत्व किया। मुख्य समारोह म¬े अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा ने महामहिम राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन् किया ।
मुख्य समारोह मे रा.बा.उ.माध्यमिक विधालय प्रताप चैक की बालिकाआंे ने हरियाणावी गीत पर म्हारे चूनडी मंगा दे रे..................पर आकर्षक सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी वही जालोर पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने देश रंगीला रंगीला देश मैरा रंगीला......... गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुती कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया जबकि महावीर मूल बधिर विधालय के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुति दी ।
समारोह में राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित सभी नागरिकों को गणतन्त्रा दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधरा राजे के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के कीर्तिममान अर्जित किए है तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान मुख्य मंत्राी राजश्री योजना तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा आदि अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं से राज्य की तस्वीर बदल रही है तथा देश आगे बढ रहा है। उन्होने उपस्थित आमजन से आहवान् किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं अभियानों में अपनी सक्रिय भागाीदारी निभायें।
समारोह म¬े मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्रसिंह राणावत एवं जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने विभिन्न क्षैत्रों मे उल्लेखनीय कार्यो के लिये 54 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । समारोह म¬े भारत स्काउट व गाईड के बालचरो ने पिरामिड तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा के लोक कलाकारों ने परम्परागत वेश भूषा म¬े डांडिया पर आकर्षक लोक नृत्य किया। इस अवसर पर निकटवर्ती बिछावाडी ग्राम के बाल कलाकार प्रवीण चैहान ने ऊॅट के द्वारा अच्छे करतब दिखाये जिसे दर्शकों ने सराहा। समारोह म¬े वन विभाग, पशुपालन विभाग, मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, जलदाय विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, निर्वाचन विभाग, पुलिस विभाग, जालोर सहकारी उपभोक्ता भंडार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, महिला एवं बाल विकास विभाग, 108 एम्बुलेस एवं रसद आदि 14 विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई।
समारोह म¬ें पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, सांचैर प्रधान हनुमानाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चैधरी, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी राम कुमार भूतडा, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर एवं जालोर ग्रेनाईट एसोसियेशन के अध्यक्ष लाल सिंह सहित बडी संख्या मे विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवम् महिला¬ व बच्चे उपस्थित थे। समारोह का संचालन अनिल शर्मा एवं निशा कुट्टी ने किया ।
मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर मेे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं जिला परिषद भवन पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने ध्वजारोहण किया वही जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने जिला एवं सेशन न्यायालय भवन पर, पुलिस अधीक्षक भवन पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने एवं पेंशन समाज के कार्यालय पर अध्यक्ष धनराज दवे तथा बार एसोसियेशन भवन पर रमेश सोंलकी ने ध्वजारोहण किया जबकि उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय एवं जिला कारागृह आदि पर भी ध्वजारोहण किये गये।
----000---
मुख्य समारोेह में राज्य मंत्राी राणावत ने किया ध्वजारोहण
जालोर, 26 जनवरी - 68 वाॅ गणतंत्रा दिवस समारोह आज जालोर जिले म¬ें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम म¬े सम्पन्न हुआ जहां पर ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।
जालोर स्टेडियम म¬े आयोजित मुख्य समारोह मंे ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर कैलाश दान के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, सीजेएम तनसिंह चारण एवं जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली उपस्थित थे। समारोह के दौरान लगातार हो रही वर्षा के बावजूद मार्च पास्ट मंे पुलिस दल का नेतृत्व खेताराम ने किया वही महिला पुलिस दल का श्रीमती सरिता ने, होमगार्ड दल का लालाराम सैन एवं एनसीसी का खेतसिंह सोंलकी ने नेतृत्व किया। मुख्य समारोह म¬े अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा ने महामहिम राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन् किया ।
मुख्य समारोह मे रा.बा.उ.माध्यमिक विधालय प्रताप चैक की बालिकाआंे ने हरियाणावी गीत पर म्हारे चूनडी मंगा दे रे..................पर आकर्षक सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी वही जालोर पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने देश रंगीला रंगीला देश मैरा रंगीला......... गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुती कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया जबकि महावीर मूल बधिर विधालय के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुति दी ।
समारोह में राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित सभी नागरिकों को गणतन्त्रा दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधरा राजे के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के कीर्तिममान अर्जित किए है तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान मुख्य मंत्राी राजश्री योजना तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा आदि अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं से राज्य की तस्वीर बदल रही है तथा देश आगे बढ रहा है। उन्होने उपस्थित आमजन से आहवान् किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं अभियानों में अपनी सक्रिय भागाीदारी निभायें।
समारोह म¬े मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्रसिंह राणावत एवं जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने विभिन्न क्षैत्रों मे उल्लेखनीय कार्यो के लिये 54 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । समारोह म¬े भारत स्काउट व गाईड के बालचरो ने पिरामिड तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा के लोक कलाकारों ने परम्परागत वेश भूषा म¬े डांडिया पर आकर्षक लोक नृत्य किया। इस अवसर पर निकटवर्ती बिछावाडी ग्राम के बाल कलाकार प्रवीण चैहान ने ऊॅट के द्वारा अच्छे करतब दिखाये जिसे दर्शकों ने सराहा। समारोह म¬े वन विभाग, पशुपालन विभाग, मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, जलदाय विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, निर्वाचन विभाग, पुलिस विभाग, जालोर सहकारी उपभोक्ता भंडार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, महिला एवं बाल विकास विभाग, 108 एम्बुलेस एवं रसद आदि 14 विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई।
समारोह म¬ें पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, सांचैर प्रधान हनुमानाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चैधरी, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी राम कुमार भूतडा, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर एवं जालोर ग्रेनाईट एसोसियेशन के अध्यक्ष लाल सिंह सहित बडी संख्या मे विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवम् महिला¬ व बच्चे उपस्थित थे। समारोह का संचालन अनिल शर्मा एवं निशा कुट्टी ने किया ।
मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर मेे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं जिला परिषद भवन पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने ध्वजारोहण किया वही जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने जिला एवं सेशन न्यायालय भवन पर, पुलिस अधीक्षक भवन पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने एवं पेंशन समाज के कार्यालय पर अध्यक्ष धनराज दवे तथा बार एसोसियेशन भवन पर रमेश सोंलकी ने ध्वजारोहण किया जबकि उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय एवं जिला कारागृह आदि पर भी ध्वजारोहण किये गये।
----000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें