शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

बाड़मेर कम ट्रांजेक्षन वाले दस उचित मूल्य दुकानदारों को दिये नोटिस

 बाड़मेर कम ट्रांजेक्षन वाले दस उचित मूल्य दुकानदारों को दिये नोटिस 



बाड़मेर  पोष मषीन के माध्यम से किये जाने वाली रसद सामग्री के वितरण की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि दस उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा गत माह की तुलना इस माह में रसद सामग्री के कम ट्रांजेक्षन किये है, उन दस उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किये गये है। 
इसी क्रम में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये गये कि वे इस माह के अन्त तक पोष मषीन से शतप्रतिषत ट्रांजेक्षन करना सुनिष्चित करे, निर्देषों की अवहेलना किये जाने वाले उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी, साथ ही खाद्य सुरक्षा सूची में चयनित वे लाभार्थी जिन्हांेने माह मार्च 2016 से जनवरी 2017 तक एक बार भी पोष मषीन से राषन सामग्री प्राप्त नही की है, उन्हे को प्रतिक्षा की सूची में रखा गया है, वे उपभोक्ता दिनांक 31 जनवरी 2017 तक अपना राषन पोष मषीन से प्राप्त नही करते है तो उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जावेगा। उन उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपना राषन पोष मषीन के माध्यम से दिनांक 31 जनवरी 2017 से पहले प्राप्त कर लेवे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें