शनिवार, 29 अक्तूबर 2016

बाड़मेर.मिलावट के संदेह में पांच क्विंटल मावा पकड़ा



बाड़मेर.मिलावट के संदेह में पांच क्विंटल मावा पकड़ा


जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को चिकित्सा, रसद व पुलिस की सयुक्त कार्रवाई में सांचौर से जैसलमेर जा रहे वाहन से मिलावट के संदेह में करीब पांच किलो मावा पकड़ा गया।

ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया की थाने के सामने पुलिस की नियमित नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजे बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही कार को शक होने पर रुकवा कर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान कार में 15-15 किलोग्राम के 31 टिन व चार-चार किलो बर्फी मावे के 12 पैकेट मिले। वाहन चालक नरेद्रसिंह पुत्र मदनसिंह राजपुरोहित निवासी शेरगढ़ ने बताया कि मावा सांचौर के पास डेडवा गांव में तैयार कर जैसलमेर जिले में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है।

मावे के दो नमूने लिए

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिलकुमार सिंह बिष्ट व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने मावे की प्रारम्भिक जांच के बाद संदेह के आधार पर दो नमूने लिए। नमूनों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक देवीलाल भी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान स्वच्छता अभियान का असर महिलाओं पर ज्यादाः जाटोल



बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान

स्वच्छता अभियान का असर महिलाओं पर ज्यादाः जाटोल


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए भारत स्वच्छ अभियान के बाद आम जन मंे सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। खासकर महिलाएं स्वच्छता के प्रति जागरूक हुई है। यह बात पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी छगनलाल जाटोल ने गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्था, किरण सेवा संस्था तथा पुराना जटिया मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत पुराना जटिया वास मंे महेश पब्लिक स्कूल के समीप आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।

इस दौरान जाटोल ने कहा कि इंसान को अपनी सोच सकारात्मक रखकर राष्ट्रीय कार्यक्रमांे मंे अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। हमंे अपने मौहल्ले की सफाई स्वयं करने की आदत डालनी चाहिए। सभी ऐसा सोच कर कर्म करना आरंभ कर दे तो स्वच्छता अभियान सफल होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्रांे मंे कचरा पाइंट बढाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्हांेने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए टैक्सी की व्यवस्था की जा रही है। इससे महिलाआंे को पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर महेश पनपालिया ने कहा कि शौच जाने के बाद अक्सर ग्रामीण क्षेत्रांे मंे लोग अपने हाथ एवं लोटा रेत से साफ करते है जो गलत है। रेत मंे वे बैक्टिरियां होते है जो बीमारियांे को बढावा देते है। उन्हांेने कहा कि ऐसा नहीं करें। साबून से हाथ धोना सही है। उन्होंने कहा कि घरांे मंे महिलाएं छोटी-छोटी बातांे को ध्यान रखकर स्वच्छता मंे अपना योगदान दे सकती है। इस दौरान रमेशसिंह इंदा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रति बाड़मेर शहर मंे जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह महिलाएं काफी तादाद मंे आगे आ रही है। उन्हांेने कहा कि घर का कचरा सड़क या नाली मंे फैंकने से महिलाएं परहेज करें। इस अवसर आदिल खान ने कहा कि पिछले एक माह मंे शहर मंे स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभियान सफलतापूर्वक गु्रप द्वारा संचालित की जा रही है। लोग इसे सकारात्मक ले रहे है। श्रमदान के लिए वार्डवासी आगे आ रहे है जो एक सकारात्मक सोच का आगाज है। समारोह को राजाराम, महेन्द्रसिंह तेजमालता, आसाराम, जमाल खान, सुरेश जाटव ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी तादाद मंे उपस्थित महिलाआंे को रमेशसिंह इंदा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया। लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी ने स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर आमजन को प्रभावित किया।

बाड़मेर समेत सीमावर्ती जिलों के सरहदी क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे



बाड़मेर सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित होंगे

बाड़मेर समेत सीमावर्ती जिलों के सरहदी क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान के तहत् क्रियान्वित भू्रण जांच प्रतिषेध अधिनियम (पीसीपीएनडी) 1994 की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इसके लिए सीमावर्ती जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों की आशा-सहयोनियों, सक्रिय जनसेवकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को भू्रण लिंग जांच के घृणित कार्य में लिप्त दलालों एवं भू्रण लिंग जांच कराने के प्रयासशील लोगों की सूचना के लिए मुखबिर बनाया जाएगा। समुचित प्राधिकारी अधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना में टोल फ्री नम्बर 104 एवं 108 पर प्राप्त विभिन्न मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर 15 डिकॉय ऑपरेशन कर भू्रण लिंग जांच को अंजाम देने वालों दलालों एवं चिकित्सकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर एवं पाली जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे। साथ ही पड़ौसी राज्यों में भू्रण लिंग जांच में लिप्त संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी। जैन ने विशेषकर गांवों में मुखबिर नेटवर्क तैयार करने, युवाओं-कर्मचारियों को मुखबिरी के लिए प्रोत्साहित करने, बेटियों के प्रति अनुकूल वातावरण विकसित करने एवं गांव से बाहर इलाज के नाम पर जाने वाली प्रत्येक गर्भवती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी स्थानीय स्तर पर एकत्र करने इत्यादि की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि विशेषकर पड़ौसी राज्यों प्रसूताओं को उपचार के लिए लेकर जाने वाले निजी टैक्सी एवं एम्बूलेंस चालकों की इन गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है।

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2016

कबड्डी प्लेयर से गैंगरेप, दूसरे कमरे में चीखें सुनती रही महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी

कबड्डी प्लेयर से गैंगरेप, दूसरे कमरे में चीखें सुनती रही महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी

कबड्डी प्लेयर से गैंगरेप, दूसरे कमरे में चीखें सुनती रही महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी
खन्ना.पंजाब में महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी के घर पर पूर्व सरपंच समेत दो लोगों ने एक कबड्डी खिलाड़ी से गैंगरेप किया। जब दोनों आरोपी लड़की से रेप कर रहे थे तो बगल के कमरे में महिला कांग्रेस की जिला सेक्रेटरी शहनाज भी मौजूद थी। लड़की की चीख सुनने के बावजूद वह उसकी मदद के लिए नहीं आई। दोनों आरोपी रिमांड पर हैं और शहनाज को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।12th में पढ़ती है पीड़िता...

- विक्टिम की शिकायत के बाद पुलिस ने पटियाला के मालोवाल के पूर्व सरपंच निर्मल सिंह और भादसों के अवतार सिंह के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया।

- घटना बुधवार की है। गुरुवार को शहनाज समेत तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां शहनाज को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया और बाकी दोनों को रिमांड पर दे दिया गया।

- पीड़िता के मुताबिक, वह बटाला की है और चंडीगढ़ के एक स्कूल में 12th में पढ़ती है। वह कबड्डी की खिलाड़ी भी है।

डेढ़ साल पहले हुई थी अवतार से मुलाकात

- डेढ़ साल पहले पीड़िता की मुलाकात अवतार से हुई थी। बुधवार को अवतार ने उसे फाेन कर घरवालों से मिलाने के बहाने खन्ना बुलाया।

- उसने शहनाज को अपनी बहन बताया और उसके घर ले गया। वहां पहले से निर्मल सिंह मौजूद था।

- इसके बाद अवतार ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर अवतार ने पिस्टल निकाली अौर दोनों ने डरा-धमका उससे रेप किया।

दो महीने पहले कांग्रेस में आई थी शहनाज

- शहनाज बेगम पर रेप मामले में एफआईआर होने के बाद कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई है। महिला कांग्रेस की जिला प्रधान निशा शर्मा ने कहा कि शहनाज के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।

- निशा के मुताबिक, "वह दो महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई थी, इसलिए उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। लेकिन इस घटना के बाद पार्टी की छवि खराब हुई है।"

प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचा लड़का, लड़की के दूसरे प्रेमी ने किया ये हाल

प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचा लड़का, लड़की के दूसरे प्रेमी ने किया ये हाल

प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचा लड़का, लड़की के दूसरे प्रेमी ने किया ये हाल
बिलासपुर(छत्तीसगढ़).शुक्रवार को लापता एक्स स्टूडेंट लीडर की लाश अर्द्धनग्न हालत में झाड़ियों में मिली थी। जांच के बाद पता चला है कि इस वारदात में उसकी प्रेमिका के साथ दो लोग और शामिल थे। इसका मास्टरमाइंड लड़की का दूसरा प्रेमी ही था। हत्या के दिन लड़की ने ही प्रेमी को फोन कर अपने घर मिलने बुलाया था। पुलिस के मुताबिक लव ट्राएंगल में इस मर्डर को अंजाम दिया गया। सालों से चल रहा था दो लोगों से अफेयर...

- सोमवार को एसपी सदानंद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक्स स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट और एबीवीपी लीडर विनय ठाकुर(22) बुधवार की रात से लापता था।

- फैमिली ने उसकी तलाश के बाद दूसरे दिन थाने में उसके लापता होने की सूचना दी। 21 अक्टूबर की दोपहर ग्राम अनिरूद्धपुर के पास झाड़ियों के बीच विनय की अर्धनग्न लाश मिली थी।

- विनय की लाश उसकी प्रेमिका अनिरूद्धपुर की सरवरी बानो के ही घर से कुछ दूरी पर पहाड़ी झाड़ियों के बीच पाई गई थी ।

- लाश औंधे मुंह पड़ी थी और गले में गमछा बंधा हुआ था। साथ ही आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी बुरी तरह जख्मी किया था। जिससे पुलिस इसे लव अफेयर के एंगल से देख रही थी।

चार साल से दोनों से चल रहा था अफेयर

- पुलिस ने बताया कि विनय का सरवरी बानो से पिछले चार साल से अफेयर था।

- इस दौरान गांव के ही जय सिंह से भी उसका अफेयर चल रहा था। जय सिंह को जब इस बात का पता चला कि सरवरी का अफेयर विनय से भी चल रहा है तो वह उसे मारने की प्लानिंग करने लगा था।

- सरवरी के बुलाने पर विनय उससे मिलने पहुंचा था। जहां लड़की के दूसरे प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

- सरवरी बानो से जय सिंह ने साजिश के बारे में शाम करीब 4 बजे बातचीत की।

- इसके बाद जय के दोस्त जाकिर के मोबाइल से सरवरी ने विनय को रात 8.30 पर मिलने अपने घर बुलाया।

- विनय अपने दोस्तों दिनेश जितेन्द्र राम और दिनेश प्रजापति के साथ मिलने गया। दोनों दोस्त विनय को सरवरी के घर के पास छोड़कर वापस घर लौट आए।

- विनय सरवरी के घर गया और वहीं छुप कर बैठ गया। यह सब जय सिंह दूर से देख रहा था। उसे पकड़ने के लिए वह दौड़ा।

- विनय भागते वक्त जयसिंह के दोस्त देवनारायण के घर के पास गिर पड़ा। देवनारायण बाहर टार्च लेकर निकला तो वहां जय और विनय को देखा।