गुरुवार, 27 अक्तूबर 2016

जैसलमेरजिला कलक्टर ने पंचायत रूपसी में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेरजिला कलक्टर ने पंचायत रूपसी में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

पेयजल एवं ग्रेवल सडक सुविधा के लिए प्रस्ताव के दिए निर्देष


जैसलमेर, 27 अक्टूबर। ग्राम पंचायत रूपसी में बुधवार को आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को इनका पन्द्रह दिवस में निस्तारण करने के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से कई समय से खराब पडे रूपसी के आर.ओ.प्लांट को ठीक करने,ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण एवं आस-पास की ढाणियों को पेयजल से जोडनें के संबंध मंे प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये। इस संबंध में उन्होंनें अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे इन ढाणियों की जांच कर नियमानुसार पेयजल आपूर्ति के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत करावें।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का लें संकल्प

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्रामीणों को कहा कि इस जिले में पुरूष एवं महिला का लिंग अनुपात में काफी अन्तर है एवं पुरूषों की तुलना में महिलाओं का अनुपात कम है इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा “ बेटी बचाओ-बेटी पढाओं “ योजना में इस जिले का चयन किया गया। उन्होंनंे ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि वे इस अभियान में बेटियों को बचावें एवं उन्हें उच्च षिक्षा अर्जित करावें। रात्रि चैपाल के दौरान पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, विकास अधिकारी जैसलमेर समिति धनदान देथा, सरपंच रूपसी आंबसिंह भाटी, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.आर.नायक के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए ग्रामीणों से कहा यह बहुत अच्छी बात है कि रूपसी ग्राम पंचायत शत्-प्रतिषत ओडीएफ हो चुकी है इसलिए सभी लोग बधाई के पात्र है। उन्होंनें प्रधान को कहा कि नवंबर माह तक पंचायत समिति जैसलमेर के सभी गांवों को ओडीएफ बनाए जाने का आष्वासन् दिया।

इन्होंनंे रखी परिवेदनाएं

रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच आंबसिंह ने खनिज विभाग द्वारा आंवटित लीजों में कम्पनियों द्वारा किए जा रहे खड्डों को भरने एवं उसकी चार दीवारी एवं जाली से रोकने, कंवरूराम भील की ढाणी,उगाराम की ढाणी, लूणा राम तथा सताराम की ढाणी में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति कराने, चूंधी निवासी विकलांग भीखाराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना मंे चयन बाबत एवं ढाणी में आबादी कटान कराने, सताराम तथा रूपसी ग्राम के युवाओं ने खेल मैदान बनाने इत्यादि ने परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इसी क्रम ने रूपसी वासियों के रूपसी एवं आस-पास की ढाणियों में वर्तमान में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फोगिंग स्प्रे करवाने का आग्रह किया।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित राज्य सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं की विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी एवं उसका लाभ उठानें का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी बृजलाल मीणा ने किया।

----000----
कलेक्ट्रेट कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक भगवानदास खत्री को सेवानिवृति होने पर दी भावभीनी विदाई
जैसलमेर, 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक भगवानदास खत्री को अधिवार्षिकी आयु पूरी कर लेने पर सरकारी सेवा से गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृति होने पर उन्हें जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने साफा पहनाकर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कन्हैयालाल स्वामी ने शाॅल ओढाकर उन्हें जिला प्रषासन की और से तहेदिल की और से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, तहसीलदार विरेन्द्रसिंह,प्रषिक्षु आरएएस कंचन राठौड, रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, कोषाधिकारी दिनेष बारठ, निजी सहायक जिला कलक्टर कमल भाटिया, गोपीकिषन सोनी के साथ ही कलेक्ट्रेट/तहसील/कोष कार्यालय के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्मिकों एवं पदाधिकारीगण ने श्री खत्री का माल्यापर्ण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

जिला कलक्टर ने खत्री ने श्री खत्री को एक निर्भिक एवं कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुभवी बताते हुए उनके दीर्घकाल सेवाकाल को सराहनीय बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की। सेवानिवृति के अवसर पर अजिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के निजी सहायक ने एक रचना प्रस्तुत की। उल्लेखनीय है कि श्री खत्री ने 38 वर्ष 5 माह की सेवा प्रदान की एवं उन्होंनंे अपने लम्बे समय की सेवाओं के अनुभवों के संस्मरण सुनाएं।

उल्लेखनीय है कि श्री खत्री ने अपने कार्यकाल में समस्त प्रकार के चुनावों को सुव्यवस्थित करवाने एवं अपने कार्यो को बखुबी निभाया। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेषक बृजलाल मीणा ने किया।

----000----

बाडमेर विशेष स्वच्छ नगर अभियान स्वच्छता से सुन्दरता का निखार आता है - दाधीच







बाडमेर विशेष स्वच्छ नगर अभियान

स्वच्छता से सुन्दरता का निखार आता है - दाधीच

बाडमेर, 27 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फोर पीपुल्स बाडमेर द्वारा नगर परिषद के तत्वाधान में धारा संस्थान, महिला मण्डल आगोर, कृष्णा संस्था, किरण सेवा संस्थान, कुम्हार मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से वार्ड नम्बर 40 में कुम्हार मौहल्ला में विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन अतिरिक्त जिला समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच के मुख्य आतिथ्य, अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश ढिढवाल , समाज सेवी रिडमलसिंह दांता, देवीलाल खत्री, महेश पनपालिया, रमेशसिंह इन्दा के आतिथ्य में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि स्वच्छता जैसे मुद्दों पर लोगों के बीच आने का मुख्य कारण आम जन को स्वच्छता अभियान से जोडना है। उन्होने कहा कि हम अगर अपना कर्तव्य सही तरीके से निभा ले तो अभियान की जरूरत ही नहीं । मगर हम अपनी आदतों को सुधारने का प्रयास करने की बजाय सरकारी संसाधनों पर निर्भर रह रहे है। अब समय आ गया है कि आम जन चेत जाए। इस अवसर पर ओम प्रकाश ढिढवाल ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमे आगे आना होगा। उन्होने कहा कि नगर परिषद खुले में शौच जाने की आम लोगों की प्रवृति बदलने के लिए घर घर शौचालय बनाने के लिए बारह हजार रूपये तथा बने हुए शौचालय को मोडिफाई करने के लिए आठ हजार रूपये की राशि देती है जो शौचालय से वंचित है वो इस योजना का लाभ उठाए।

कार्यक्रम संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि स्वच्छता हमारी परम्परा और संस्कृति से जुडी है। हमारे पूर्वज धार्मिक दिनों पर पुण्य के लिये तालाबों, बावडीयों की सफाई, सामुहिक श्रमदान कर करते थे। उन्होने कहा कि जब से हमारी जीवन शैली में बदलाव आया है, स्वच्छता के प्रति लापरवाह हो गये है। रिडमल सिंह दांता ने कहा कि गली मौहल्लों में जाकर आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का यह बहुत सराहनीय प्रयास है। साथ ही आम लोगों की समस्याओं को भी सुनकर समाधान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि नगर परिषद कई समस्याओं से घिरी है ऐसे में हमें आगे आकर नगर परिषद को सहयोग करना होगा। समारोह को देवीलाल खत्री, महेश पनपालिया, आदिल खां ने भी सम्बोधित किया। ग्रुप फोर पीपुल्स के रमेशसिंह इन्दा ने सभी को संविधान और आस्था के नाम स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में दलवतसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह तेजमालता, छगनसिंह चौहान, मदनसिंह सिसोदिया, थानाराम चौधरी, कबुल खां, पृथ्वीसिंह, शीशपाल शारदा, नाथुसिंह, खेतमल तातेड, जसु महेश्वरी सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चन्दनसिंह भाटी ने किया।

-0-

बाडमेर औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न


बाडमेर औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
बाडमेर, 27 अक्टूबर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर सुघीर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बाडमेर जिले में औद्योगिक विकास से जुडे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार के साथ विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर रीको औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण बालोतरा के लिए भूमि अवाप्ति संबंधी मामले में क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको को स्वीकृति प्राप्त कर शीध्र विज्ञप्ति जारी कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार क्षेत्रीय प्रबन्धक रीकों को बाडमेर शहर, चैहटन एवं गुडामालानी में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु संभावनाएं तलाशने तथा इस मुद्दे को राजस्व अधिकारियों की बैठक में शामिल कर विस्तृत चर्चा करने के निर्देश दिए।

बैठक में बालोतरा में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक रीकों को ग्राम बोरावास एवं कलावा में बाउण्ड्री एवं सीमांकन पिलर निर्माण का कार्य 30 नवम्बर तक सम्पादित कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा में सीमा विवाद निस्तारण हेतु स्मरण पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।

बैठक में बाडमेर जिले में उपलब्घ खनिज पदार्थो के उपयोग के संबंध में अध्यक्ष लधु उद्योग भारती कैलाश कोटडिया द्वारा काफी संभावनाएं होने की जानकारी देने पर जिला कलक्टर ने संयुक्त रूप से कमेटी का गठन कर नवम्बर के प्रथम सप्ताह में पुनः सैम्पल लिये जाकर जांच कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने एजेण्डावार बिन्दुओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में रीकों के क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रवीण कुमार गुप्ता, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष कैलाश कोटडिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

जालोर आरसेटी एमजी नरेगा के श्रमिकों को कारीगरी ट्रेड का प्रशिक्षण भी दें- कलक्टर



जालोर आरसेटी एमजी नरेगा के श्रमिकों को कारीगरी ट्रेड का प्रशिक्षण भी दें- कलक्टर

आरसेटी की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न


जालोर 27 अक्टूबर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आरसेटी द्वारा करवायें गये प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा आगामी कार्यो आदि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गुरूवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि आरसेटी को अपनी कार्य योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के लिए आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण में कारीगरी के कार्य को प्राथमिकता देते हुए श्रमिकों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि वे इसी क्षेत्रा में आगे बढ सकें। उन्होनें आरसेटी द्वारा अब तक आयोजित किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के तहत आरसेटी के निदेशक आर.आर. रामचन्द्राणी को कहा कि प्रशिक्षित युवा एवं युवतियों के ऋण के मामलों में बडी सोच रखते हुए उन्हें उनकी क्षमता के अनुरूप ऋण राशि प्रदान की जानी चाहिए जिससे कि वे उपलब्ध संसाधन का अधिकतम उपयोग करते हुए आत्म निर्भर बन सकें। उन्होनें कहा कि अनेक बार प्रशिक्षित युवाओं व युवतियो को ऋण के मामलें में ढिलाई बरती जाती है इसलिए आरसेटी अपने संस्थान से प्रशिक्षित लोगों को ऋण प्रदान करने के मामलों में उसकी माॅनिटरिंग भी करें तथा सम्बन्धित बैकों से सम्पर्क करते हुए आवेदकों को ऋण प्रदान करवानें में भी अपनी अह्म भूमिका निभायें ताकि प्रशिक्षित युवाओं में आरसेटी के प्रति अच्छी छवि बन सकें।

उन्होने बैठक में बैंक से सम्बन्धित उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे मुद्रा योजना के तहत छोटे-छोटे उद्यम वालें युवाओं को अधिकाधिक ऋण प्रदान कर मुद्रा योजना की मूल मंशा को सार्थक करने में अपनी सहभागिता निभायें।

बैठक में आरसेटी के निदेशक आर.आर. रामचन्द्राणी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में जुलाई माह से सितम्बर माह के दौरान 8 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाकर 246 बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिसमें अनुसूचित जाति के 131, अनुसूचित जन जाति के 22, ओबीसी के 62, अल्पसंख्यक वर्ग के 8 एवं सामान्य वर्ग के 23 युवाओं व युवतियों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होनें बताया कि इसी प्रकार एमजीनरेगा -प्रोजेक्ट लाईफ अन्तर्गत 51 मनरेगा मजदूरों को किसान कौशल प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। बैठक में आरसेटी के अनुदेशक योगेश दवे ने प्रशिक्षित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का भी अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, एसबीबीजे के जीएम उदयराज, मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक आर.एस.भाटी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर. सोंलकी, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती टीना अरोडा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ.ज्योति प्रकाश अरोडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

दीपावली पर्व के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 27 अक्टूबर - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जालोर जिले मेें दीपावली के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो 27 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में आगामी 1 नवम्बर तक आयोजित होने वाले दीपावली के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को तथा चितलवाना उपखण्ड क्षेत्रा का सांचैर तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, भीनमाल, जसवन्तपुरा, रानीवाडा व सांचैर के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट निर्धारित अवधि में अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

शुक्रवार को जन कल्याण पंचायत शिविरों का होगा आयोजन
जालोर 27 अक्टूबर - पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के तहत 28 अक्टूबर शुक्रवार को जिले की 16 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में संचालित पंडित दीनदयाल जन कल्याण पंचायत शिविर अभियान के तहत जिले की आठों पंचायत समिति क्षेत्रों की 2-2 ग्राम पंचायतों में शिविरो का आयोजन किया जायेगा जिसके अन्तर्गत 28 अक्टूबर शुक्रवार को सामतीपुरा, देचू,, चवरछा, थांवला, माण्डवला, आंवलोज, पुनासा, दांतीवास, चाटवाडा, वणधर, जसवन्तपुरा, गजापुरा, काछेला, हाडेचा, पुर व सरनाऊ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

---000---

आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क पिलाया जा रहा है काढा
जालोर 27 अक्टूबर - आयुर्वेद विभाग द्वारा डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर आयुर्वेद चिकित्सालय में गुरूवार से काढा तैयार किया जाकर इच्छुक व्यक्तियों को निःशुल्क काढा पिलाया जा रहा हैं।

सार्वजनिक चिकित्सालय में स्थित आयुष आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रभारी वैध डाॅ. श्रीराम ने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर आयुर्वेद चिकित्सालय जालोर में गुरूवार से काढा बनाया बनाया जाकर निःशुल्क काढा पिलाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि काढे का कोई साईड इफेक्ट नहीं हैं तथा कोई भी व्यक्ति काढे का उपयोग कर सकता हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की हैं कि वे डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए आयुर्वेद चिकित्सालय में निर्धारित समय में आकर काढे का निःशुल्क सेवन कर सकते हैं।

---000---






जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों को पूर्णतया सजग एवं गंभीर होकर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के दिए निर्देष



जैसलमेर जिला कलक्टर  शर्मा ने राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों को पूर्णतया सजग एवं गंभीर होकर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों को वर्तमान में अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्णतया सजग और गंभीर होकर बेहतरीन ढंग से राजस्व संबंधी मामलों में तत्परता से निर्धारित समय सीमा के तहत कार्य सुसम्पादित करने सख्त निर्देष दिए उन्होंने बैठक के दौरान मौजूूद सभी राजस्व अधिकारीगण को कहा कि राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण कार्यो एवं लम्बित पुराने पेडिंग पड़े राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में षिथिलता बरतने पर इस दिषा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही एवं लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने रास्ता कटान मामलों और वसूली एवं गिरदावरी के कार्य को त्वरित कार्यवाही कर निष्पादन करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारीगण को मासिक नक्षे एवं राजस्वी संबंधी प्रकरणों के संबंध में चाही गई सूचनाएं अविलम्ब जिला कार्यालय को भिजवाने के कड़े निर्देष प्रदान किए।

जिला कलक्टर श्री शर्मा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व और उपनिवेषन अधिकारीगण की आयोजित हुई मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कन्हैयालाल स्वामी ,उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा , तहसीलदार जैसलमेर विरेन्द्रसिंह के साथ ही सभी राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने बैठक में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पोर्टल को खोल कर अच्छी तरह से देखलें तथा इस पर पेडिंग पड़े प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निस्तारण करने की कार्यवाही करावें। उन्होंने ई-मित्र केन्द्रों से प्राप्त होने वाले आमजन के मूलनिवास एवं जाति प्रमाण-पत्रों के मामलों के साथ ही राजस्व मण्डल के पुराने प्रकरणों ,महालेखाकार एवं इन्टरनल अॅडिट के अत्यंत पुराने लम्बित आक्षेप्पों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटाने को कहा ताकि इस संबंध में कोई पैंडेन्सी बकाया नहीं रहे।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उन्हें कहा कि उनके विभागों से संबंधित पुराने राजस्व संबंधी मामलांे को विषेष ध्यान देते हुए नियमानुसार यथाषीघ्र कार्यवाही कर निस्तारण करवाना सुनिष्चित करें। जिला कलक्टर ने राजस्व भूमि पर अवैध रुप से काष्त कर फसल लेने वालों एवं अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही एफ.आई.आर दर्ज करवा कर आवष्यक रुप से उनकी धरपकड़ करना सुनिष्चित करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर कन्हैयालाल स्वामी ने जिला कलक्टर के समक्ष बैठक एजेण्डा पेष करते हुए विस्तार से एक-एक प्रकरण की बिन्दुवार समीक्षा की एवं समस्त राजस्व अधिकारियों को राजस्व संबंधी मामलों में त्वरित गति से कार्य करने तथा लम्बे समयान्तराल विचाराधीन पड़े प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारण किए जाने के निर्देष दिए। उपखण्ड अधिकारी कैलाषचंद्र शर्मा ने जिला कलक्टर के समक्ष जिले में राजस्व संबंधी प्रकरणों के संबंध में विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक के अवसर पर सभी राजस्व अधिकारीगण /अन्य विभागीय अधिकारीगण ने जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को अपने -अपने विभागों से संबंधित कार्यो की प्रगति एवं बकाया मामलों की विस्तार से जानकारी कराई।

बैठक के अवसर पर विज्ञान भवन के आसूचना अधिकारी नवीन माथुर ने कम्प्यूटर में राजस्व संबंधी मामलों की फीडिंग एवं सम्पर्क पोर्टल खोलने इत्यादि राजस्व मण्डल से प्राप्त दिषा-निर्देषों की अक्षरषः पालना करने तथा सहायक निदेषक सांख्यिक डाॅ. बृजलाल मीणा ने ई-1 तथ ई-जी 2 के संबंध में जानकारी दी।

---000---
जिला कलक्टर श्री शर्मा ने ’’ अन्नपूर्णा भण्डार योजना ’’ के तहत

जिले के 34 अन्नपूर्णा भंडार संचालकें को प्रोत्साहन स्वरुप चंादी के सिक्कों का किया वितरण




जैसलमेर , 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला रसद कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधाव में ’’अन्नपूर्णा भण्डार योजना ’’ के अन्तर्गत अन्नपूर्णा भंडार संचालकों को प्रोत्साहन स्वरुप चांदी के सिक्कों का वितरण के आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के 34 अन्नपूर्णा भंडार संचालकों को चांदी के सिक्कों का किया गया। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी जैसलमेर औंकारसिंह कविया ,प्रर्वजन निरीक्षक अरविंद सिंह तथा राजस्थान खाद्य निगम प्रबंधक प्रतीक सरसवाल उपस्थित थे।

जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने अन्नपूर्णा भण्डार योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए अब तक की प्रगति से अवगत कराया गया।

जिला कलक्टर शर्मा ने अन्नपूर्णा भण्डार योजना में बेहतर गुणवता की सामग्री अधिकतम खुदरा मूल्य से भी कम दर पर आमजन को उचित मूल्य दुकानों से उपलब्ध करवाई जाती है। इससे आम उपभोक्ता को यह लाभ प्राप्त होता है। इसमें आम उपभोक्ता को यह लाभ है कि उसे सुदूर क्षेत्र में बडें कस्बांे व शहरों में प्राप्त होने वाली अच्छी सामग्री किफायती दरों पर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होती है। यह उचित मूल्य दुकानदारों के लिए अतिरिक्त आय का साधन भी है।

जिला कलक्टर शर्मा ने इस अवसर पर अन्नपूर्णा भंडार संचालकों का आवहवान किया कि राज्य सरकार की इस अनूठी योजना को पूर्ण लगन व तत्परता से क्रियान्वित करें एवं नियमित से उपभोक्ताओं को सामग्री वितरित करें। जिससें न केवल उनकी ब्रिकी बढेगी बल्कि जन साधारण को गुणवतापूर्ण सामग्री किफायती दरों पर उनके निवास स्थान पर ही प्राप्त होगी। इसके लिए संबंधित क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोडंे।

----000----