गुरुवार, 27 अक्तूबर 2016

जैसलमेरजिला कलक्टर ने पंचायत रूपसी में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेरजिला कलक्टर ने पंचायत रूपसी में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

पेयजल एवं ग्रेवल सडक सुविधा के लिए प्रस्ताव के दिए निर्देष


जैसलमेर, 27 अक्टूबर। ग्राम पंचायत रूपसी में बुधवार को आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को इनका पन्द्रह दिवस में निस्तारण करने के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से कई समय से खराब पडे रूपसी के आर.ओ.प्लांट को ठीक करने,ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण एवं आस-पास की ढाणियों को पेयजल से जोडनें के संबंध मंे प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये। इस संबंध में उन्होंनें अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे इन ढाणियों की जांच कर नियमानुसार पेयजल आपूर्ति के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत करावें।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का लें संकल्प

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्रामीणों को कहा कि इस जिले में पुरूष एवं महिला का लिंग अनुपात में काफी अन्तर है एवं पुरूषों की तुलना में महिलाओं का अनुपात कम है इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा “ बेटी बचाओ-बेटी पढाओं “ योजना में इस जिले का चयन किया गया। उन्होंनंे ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि वे इस अभियान में बेटियों को बचावें एवं उन्हें उच्च षिक्षा अर्जित करावें। रात्रि चैपाल के दौरान पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, विकास अधिकारी जैसलमेर समिति धनदान देथा, सरपंच रूपसी आंबसिंह भाटी, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.आर.नायक के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए ग्रामीणों से कहा यह बहुत अच्छी बात है कि रूपसी ग्राम पंचायत शत्-प्रतिषत ओडीएफ हो चुकी है इसलिए सभी लोग बधाई के पात्र है। उन्होंनें प्रधान को कहा कि नवंबर माह तक पंचायत समिति जैसलमेर के सभी गांवों को ओडीएफ बनाए जाने का आष्वासन् दिया।

इन्होंनंे रखी परिवेदनाएं

रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच आंबसिंह ने खनिज विभाग द्वारा आंवटित लीजों में कम्पनियों द्वारा किए जा रहे खड्डों को भरने एवं उसकी चार दीवारी एवं जाली से रोकने, कंवरूराम भील की ढाणी,उगाराम की ढाणी, लूणा राम तथा सताराम की ढाणी में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति कराने, चूंधी निवासी विकलांग भीखाराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना मंे चयन बाबत एवं ढाणी में आबादी कटान कराने, सताराम तथा रूपसी ग्राम के युवाओं ने खेल मैदान बनाने इत्यादि ने परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इसी क्रम ने रूपसी वासियों के रूपसी एवं आस-पास की ढाणियों में वर्तमान में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फोगिंग स्प्रे करवाने का आग्रह किया।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित राज्य सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं की विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी एवं उसका लाभ उठानें का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी बृजलाल मीणा ने किया।

----000----
कलेक्ट्रेट कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक भगवानदास खत्री को सेवानिवृति होने पर दी भावभीनी विदाई
जैसलमेर, 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक भगवानदास खत्री को अधिवार्षिकी आयु पूरी कर लेने पर सरकारी सेवा से गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृति होने पर उन्हें जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने साफा पहनाकर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कन्हैयालाल स्वामी ने शाॅल ओढाकर उन्हें जिला प्रषासन की और से तहेदिल की और से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, तहसीलदार विरेन्द्रसिंह,प्रषिक्षु आरएएस कंचन राठौड, रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, कोषाधिकारी दिनेष बारठ, निजी सहायक जिला कलक्टर कमल भाटिया, गोपीकिषन सोनी के साथ ही कलेक्ट्रेट/तहसील/कोष कार्यालय के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्मिकों एवं पदाधिकारीगण ने श्री खत्री का माल्यापर्ण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

जिला कलक्टर ने खत्री ने श्री खत्री को एक निर्भिक एवं कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुभवी बताते हुए उनके दीर्घकाल सेवाकाल को सराहनीय बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की। सेवानिवृति के अवसर पर अजिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के निजी सहायक ने एक रचना प्रस्तुत की। उल्लेखनीय है कि श्री खत्री ने 38 वर्ष 5 माह की सेवा प्रदान की एवं उन्होंनंे अपने लम्बे समय की सेवाओं के अनुभवों के संस्मरण सुनाएं।

उल्लेखनीय है कि श्री खत्री ने अपने कार्यकाल में समस्त प्रकार के चुनावों को सुव्यवस्थित करवाने एवं अपने कार्यो को बखुबी निभाया। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेषक बृजलाल मीणा ने किया।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें