मंगलवार, 27 सितंबर 2016

मनचलों पर भारी ये मैडम, 'मिशन मजनूं' के तहत शोहदों की बजाती हैं बैंड

मनचलों पर भारी ये मैडम, 'मिशन मजनूं' के तहत शोहदों की बजाती हैं बैंड
mission majnu operation

बांदा. महिलाओं और स्कूली छात्राओं के साथ बढ़ रही छेड़खानी की वारदात को रोकने के लिए यूपी की बांदा पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है, जिसे 'मिशन मजनू' नाम दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सड़क टाइप शोहदों में खलबली मच गई है। 'मिशन मजनू' के तहत अब तक 20 मनचलों को मौके से अरेस्‍ट किया गया है। आगे पढ़िए क्‍या हैं मनचलों को सबक सिखाने वाली एसओ...

-महिला थाना एसओ रीता सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा और छेड़खानी पर लगाम लगाने के लिए 'मिशन मजनू' की शुरुआत की गई है।

-बांदा में बढ़ रही छेड़खानी की घटनाओं को देखते हुए एसपी आरपी पांडेय ने इस ऑपरेशन को शुरू किया है।

-इसके तहत महिला थाना एसओ और महिला सिपाही सिविल ड्रेस में महिला कॉलेजो, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर तैनात रहती हैं।

-जैसे ही कोई मनचला किसी लड़की को छेड़ने की कोशिश करता है उसे तुरंत अरेस्‍ट कर लिया जाता है।

-इसके तहत पकड़े गए मनचलों की काउंसिंलिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

-महिला डिग्री कॉलेज सहित शहर के विभिन्न स्थानों से अभी तक 20 मजनुओं को गिरफ्तार किया गया है।

इस मिशन के बाद शोहदों में मची है हड़कंप

-स्‍थानीय लोगों के अनुसार, इस मिशन के बाद शाहदों में डर पैदा हुई है।

-नहीं तो आए दिन राह चलते लड़कियों को छेड़ते रहे थे।

-लेकिन ये मिशन तभी सफल होगा, जब पुलिस इस ऑपरेशन को जारी रखे।

पुलिस वाले की 4 साल की लव लाइफ का ऐसा END, दो साल पहले हुई थी शादी

पुलिस वाले की 4 साल की लव लाइफ का ऐसा END, दो साल पहले हुई थी शादी

.
झांसी.आगरा में तैनात पुलिसकर्मी ने यहां  सुसाइड कर लिया। उसने जहर खा लिया, इससे उसकी मौत हो गई। उसके पास से एक सुसाइड मिला है। यह नोट उसने अपनी पत्नी के लिए लिखा है। इसमें लिखा है कि ‘मैं तुमसे मरने के बाद भी प्यार करूंगा, आई लव यू। मेरे मरने के बाद मेरी पत्नी को परेशान ना किया जाए।' पढ़ें पूरा मामला...

- हिमांशु दीक्षित मूल रूप से कानपुर का रहने वाला था। इस समय उसकी पोस्टिंग आगरा में थी।

- उसकी पत्‍नी शुभा द्विवेदी औरैया जिले की रहने वाली थी और ललितपुर में सरकारी टीचर थी। वह किराए से कमरा लेकर ललितपुर में रहती है।

- आसपास के लोगों का कहना है कि हिमांशु शनिवार को पत्नी के पास आया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह पत्नी को कमरे में बंद करके चला गया। - शुभा ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने बाहर से बंद कमरे को खोला। इसी बीच शाम में हिमांशु ने रेलवे स्टेशन पर जहर खा लिया।

- उसे यहां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।




दो साल पहले की थी लव मैरिज

- कानपुर का रहने वाला हिमांशु 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था।

- उसकी पहली पोस्टिंग औरैया में हुई। यहां वह कमरा लेकर रहता था। 2012 औरैया में ही रहने वाली शुभा द्विवेदी से उसका अफेयर हो गया।

- पहले दोनों के घरवाले राजी नहीं थे, लेकिन बाद में मान गए। दो साल पहले 2014 में दोनों की शादी हुई।

- शादी के बाद हिमांशु की पोस्टिंग आगरा हो गई और शुभा की पोस्टिंग कुछ समय बाद ललितपुर हो गई।

- अलग-अलग रहने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।

- शुभा के मुताबिक, हिमांशु उसके साथ शराब पीकर मारपीट करने लगा था। करीब दो माह पहले ही उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।




हिमांशु के पास मिला सुसाइड नोट

- हिमांशु के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था।

- इसमें लिखा था- 'मैं अपनी जिंदगी से तंग होकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरा अधिकारि‍यों से विनम्र निवेदन है कि मेरी पत्नी शुभा दीक्षित, जहां भी रहे खुश रहे। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि आत्महत्या के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं। मेरे मां-बाप की रक्षा करना। शुभा, मैं तुमसे मरने के बाद ही प्यार करता रहूंगा। आई लव यू।'

क्‍या कहती है पुलिस

- ललितपुर कोतवाली एसओ अजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

- पुलिस ने ये सुसाइड नोट बरामद किया है। हिमांशु के पिता राम चंद्र ने शुभा और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

- पिता का कहना है कि शुभा अपने पति को मारना चाहती थी। उसी ने उसे जहर दिया।

लड़का-लड़की कैफे में कर रहे थे रोमांस, बाहर से लगा था ताला

लड़का-लड़की कैफे में कर रहे थे रोमांस, बाहर से लगा था ताला
लड़का-लड़की कैफे में कर रहे थे रोमांस, बाहर से लगा था ताला

होशियारपुर।साइबर कैफेज के विरुद्ध शुरू किए गए अभियान के दौरान पुलिस ने आज राजकीय कालेज के निकट 3 साइबर कैफेज पर छापे मारे। डी.एस.पी. सिटी समीर वर्मा व थाना मॉडल टाऊन के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गोपाल सिंह गोराया के नेतृत्व में मारे गए छापे के दौरान जसमीत कैफे, जिसको बाहर से ताला लगाया हुआ था, की तलाशी लेने पर एक जोड़ा आपत्तिजनक हालत में मिला।


देर रात मोबाइल पर किसी से करती थी बात, पति ने टोका तो कर दिया मर्डर

देर रात मोबाइल पर किसी से करती थी बात, पति ने टोका तो कर दिया मर्डर

File photo of Lalita
पटना. मोबाइल से किसी से बात कर रही पत्नी को रोकने की कीमत पति को जान देकर चुकानी पड़ी। मामला नालंदा जिले के लेहरी थाना का है। पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ली है। क्या है पूरा मामला...

- रविवार रात मृतक सतीश की पत्नी ललिता कमरे में किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। पति ने जब इसका विरोध किया तो उसने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी।

- ललिता की एक साल पहले सतीश के साथ शादी हुई थी। वह शादी से खुश नहीं थी। दोनों का अक्सर झगड़ा होता था।

- ललिता का अक्सर आरोप लगाती थी कि उसके पति की उम्र ज्यादा है इसलिए वो उसके साथ नहीं रह सकती।

- परिजनों का आरोप है कि वह हमेशा अपने मोबाइल से किसी बात करती रहती थी। बीती रात भी सतीश ने अपनी पत्नी को मोबाइल से किसी से बात करते देख लिया जिसके बाद दोनों बीच विवाद हुआ।

- विवाद बढ़ने पर ललिता ने अपने पति को चाकू से गोद-गोद कर मौत के घाट उतार दिया।

बड़ी बहन की जगह हुई थी शादी

- सतीश की ललिता से पहले उसकी बड़ी बहन संगीता से शादी तय हुई थी। लेकिन संगीता सतीश को मंडप में छोड़कर अपनी बड़ी बहन के पति के साथ फरार हो गई थी। इसके बाद लड़की के पिता के आग्रह पर सतीश ललिता से शादी करने को तैयार हो गया था।

गुजरात: सामूहिक निकाह में मची लूट, जिसके हाथ जो लगा लेकर चलता बना



गुजरात: सामूहिक निकाह में मची लूट, जिसके हाथ जो लगा लेकर चलता बना


अहमदाबाद। वटवा के सैयदबाड़ी में मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित सामूहिक निकाह में भारी लूटपाट हुई। इस निकाह समारोह में 80 युगल नई जिंदगी की शुरुआत की। आयोजकों द्वारा इन युगलों को अनेक वस्तुएं गिफ्ट की जानी थी, लेकिन अव्यवस्था होने चलते लोग ये चीजें उठाकर चलते बने।









मंडप-कुर्सियों की तोड़फोड़…

निकाह समारोह में इतनी लूटपाट मची थी कि लोगों ने मंडप और कुर्सियों को भी नहीं छोड़ा। इस बीच आयोजक लापता हो गए। यह आयोजन रफीक छीपा ने किया था। उसने लड़के वालों से 2 हजार और लड़की वालों से 3 हजार रुपए लिए थे। निकाह में भेंट देने की चीजों में से कुछ युगलों को अधिक देने की कोशिश हुई थी। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि यह लूटपाट में बदल गया। कितनों ने तो यह भी कहा कि निकाह सर्टिफिकेट को भी झूठा बताया।

बाडमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सांवा में की रात्रि चौपाल जननी सुरक्षा योजना के तहत बकाया भुगतान शीघ्र करने के निर्देश



बाडमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सांवा में की रात्रि चौपाल

जननी सुरक्षा योजना के तहत बकाया भुगतान शीघ्र करने के निर्देश


बाडमेर, 27 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने सोमवार को सेडवा तहसील के सांवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

सांवा ग्राम पचंायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को धनाऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के जननी सुरक्षा योजना के बकाया भुगतान शीध्र करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने विकास अधिकारी सेडवा को नरेगा संबंधी बकाया भुगतान सात दिवस के करने निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई जलदाय विभाग के अधिकारियों को तरडों का तला व कचरासर में बन्द टयुब वेल को सात दिवस में प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सांवा से सदराम की बेरी, धनाऊ से बिसारणीया, कितनोरिया से सारणों की ढाणी क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत एवं पेचवर्क का कार्य एक माह में कराने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को जाखडों की ढाणी में 33/11 केवी जीएसएस के प्रस्ताव की सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने सांवा से बुरहान का तला क्षतिग्रस्त विद्युत लाईनों को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से सक्रिय होकर योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराने तथा परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होने कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2017 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2016 के मध्य पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने को कहा।

-0-

सरकार द्वारा जी.एम. सरसों को बढ़ावा देने के विरू( शहद उद्योग द्वारा विरोध्



सरकार द्वारा जी.एम. सरसों को बढ़ावा देने के विरू( शहद उद्योग द्वारा विरोध्

शहद निर्यातकों व मध्ुमक्खी पालकों के अनुसार लाखों की आजीविका खतरें में


सरसों की जी.एम. पफसल की व्यापारी खेती को बढ़ावा देने के सरकारी प्रस्ताव के गंभीर खतरों से आशंकित मध्ुमक्खी पालकों एवं शहद निर्यातकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन दर्ज कराने का की योजना उतर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, मध्यप्रदेश, बिहार, पश्चित बंगाल, जम्मू काश्मीर एवं महाराष्ट्र के मध्ुमक्खी पालकों एवं शहद निर्यातको ने 28 सितम्बर 2016 को 11.00 बजे से राजधनी के जन्तर मंतर पर ध्रना देने का निश्चय किया है। प्रतिनिध्यिों ने ध्रना प्रदर्शन के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि जी.एम. सरसों को प्रस्तावित करना व बढ़ावा देना सरकार का कदम बु(िमानीपूर्ण नहीं होगा। इससें स्वयं सरसों को उत्पादन विपरीत एवं नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हरियाणा के मध्ुपालक श्री सुभाष कामबोज एवं रामकिशोर यादव ने बल देकर कहा की जब मध्ुमक्खियों पर हानिकारक प्रभाव पड़ेगा तो केवल शहद उद्योग नहीं बल्कि सरसों के पफसल के साथ-साथ बहुत सी अनेक क्षाद्य पफसलों के उत्पादन परागण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने के कारण उपज पर प्रभावित होगी। उन्होंने राज्य सरकारों से जी.एम.पफसलों की खेती की स्वीकृति में हस्ताक्षेप करें।

मध्ुमक्खी पालक एवं नेशनल वी बोर्ड के कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री देवरस शर्मा ने बताया कि भारतीय शहद उद्योग एवं मध्ुमक्खी पालन कार्यक्रम से 5 लाख परिवारा जुड़े हैं और लगभग 10 लाख उद्यमियों की आजीविका इस पर आधरित है। हम भारत में लगभग 90 हजार टन शहद का प्रतिवर्ष उत्पादन करते हैं जिसमें से 35 हजार टन से अध्कि शहद निर्यात होता है और उससे 750 करोड़ रूपए से अध्कि मूल्य की विदेशी मुद्रा देश कमाता है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि लगभग 7 प्रतिशत शहद का उत्पाद सरसों से उत्पादित होता है। सरसों का क्षेत्रापफल जी.एम सरसों की खेती में बदल जाने पर इस उद्योग के सामने गम्भीर संकट आ जायेगा।

डाॅ0 आई.एस. हूडा सेवानिवृत वैज्ञानिक तथा एक किसान ने कहा मध्ुमक्खी पालन उद्योग का यह सरकारी निर्णय सरसों एवं मध्ुमक्खी उद्योग पर अल्प एवं दीर्घ अवध्कि विपरीत प्रभाव देना वाला है। जिस प्रकार बी.टी-कपास की खेती से उस क्षेत्रा की मध्ुमक्खी पालकों को ही नुकसान नहीं उठाना पड़ा। बल्कि क्षेत्रा की अन्य खरीपफ पफसलों की उत्पादकता कुप्रभाव पड़ा। बी.टी-काॅटन आने के बाद आरम्भ में शहद का उत्पादन कम हुआ और ध्ीरे-ध्ीरे मध्ुमक्ख्यिों की संख्या घटत गई। उन्होंने कहा कि हम सरकार से निवेदन करते हैं कि वह बी.टी.-कपास के आरम्भ होने के बाद किस प्रकार किसान और मध्ुमक्खी पालन को नुकसान उठाने पड़े है, इसका वैज्ञानिक आंकलन कराये।

गत 35 वर्षों से मध्ुक्खी पालन की शोध् एवं विकास कार्यक्रमों से जुड़े हुए सेवानिवृत कृषि विशेषज्ञ श्री योगेश्वर सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध् में जी.एम सरसों की खेती से गैर सुरक्षा एवं किए गए परीक्षणों के परिणामों को प्रकाशित एवं जनसधरण तथा संबंध्ति विशेषज्ञों के साथ साझा नहीं किया गया है और इस संबंध् में पारदर्शिता का नितांत अभाव है। हमारा निवेदन है कि हमारे वैज्ञानिकों, भारतीय कृषि अनुसंधन परिषद के विशेषज्ञों तथा विश्वविद्यालयों को विशेषज्ञों की देख-रेख में देश भर में सभी पहलूओं पर परीक्षण कराए जाए और परिणामों की व्याख्या और जैव-सुरक्षा संबंध्ति आंकडां़े सामान्य जनपरिदृश्य ;पब्लिक डोमेनद्ध पर लाया जाये। इसके साथ-साथ मध्ुमक्खी पालकों निर्यातकों उद्यमियों और जन सामान्य के 120 दिन का अवसर अपने विचार देने के लिए दिया जाये।

28 सितम्बर 2016 को मध्ुमक्खी पालक एवं किसान जन्तर-मन्तर नई दिल्ली में बड़ी संख्या में दिल्ली एकत्रा होकर सरकार को अपने प्रदर्शन के माध्यम से यह निवेदन है प्रस्तुत करेंगे कि जी.एम सरसों को किसानों के उपर थोपना एक अवैज्ञानिक, किसान एवं मध्ुमक्खी पालन विरोध्ी कदम होगा। श्री योगेश्वर सिंह ने बताया कि वर्तमान में सुस्पष्ट जानकारी यह है कि पर्याप्त परीक्षण नहीं किए गए हैं। शाकनाशी-कीटनाशी सहमक्षमता वाली किसी भी पफसल का मध्ुमक्खियों और परागणकर्ता कीड़ों के उपद दुश्प्रभाव होना बहुत स्वभाविक है। इस तथ्य पर बहुत से वैज्ञानिक अध्ययन उपलब्ध् है।

मध्ुमक्खी पालन से केवल मध्ुमक्खी पालक ही लाभावन्ति नहीं होते बल्कि अपने प्रभावी परागण के कार्य से सरसों के उत्पादन को 30 से 40 प्रतिशत तक का लाभ होता है। प्रकृति में वानस्पतिक संतुलन बनाए रखने और खाद्यान उत्पादन वृ(ि में मध्ुमक्खियों को बड़ा योगदान होता है। हमारा निश्चित मानना है कि बीज के महंगे निवेश पर किसान का व्यय बढ़ाने की उपेक्षा यदि मध्ुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जाये तो किसान का अतिरिक्त खर्चा हुए बिना तिलहन ही नहीं वरन दलहन तथा अन्य पफसलों को उत्पादन भी बढ़ाया जा सकता है।

प्रवक्ताओं ने कहा कि सरकार का ध्यान इन तथ्यों की आर्कषित करने के लिए और यह निवेदन करने के लिए कि व्यवसायिक खेती करने का निर्णय लेने से पहले सभी तथ्यों पर भलीभांति आंकलन कर लिया जाये, 28 सितम्बर 2016 को 11.00 बजे से शांतिपूर्ण ध्रना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।

काॅन्पफेडरेशन आॅपफ बी कीपिंग इण्डस्ट्री का ओर से

सुभाष कांबोज 9355665520

योगेश्वर सिंह 9359933807

देवव्रत शर्मा 9868119855

पुष्पेन्द्र सिंह भण्डारी 9982628636

डाॅ0 आई.एस. हूडा 9313814268

बाड़मेर,कच्ची बस्तियां फुलवारी के रूप मंे विकसित होगीः चतुर्वेदी



बाड़मेर,कच्ची बस्तियां फुलवारी के रूप मंे विकसित होगीः चतुर्वेदी
बाड़मेर, 27 सितंबर। प्रदेश की कच्ची बस्तियांे को फुलवारी के रूप मंे विकसित किया जाएगा। इसके जरिए बच्चांे के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने कहा कि संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में कच्ची बस्तियों को चिह्नित कर इनके परिवारों, बच्चों व परिवेश का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करें। इनको सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए। इसके लिए इन कच्ची बस्तियों को ‘फुलवारी‘ के रुप में विकसित करें। इन फुलवारी को पुष्पों के नाम से पहचाना जाए। इसके तहत जोधपुर जिले की कच्ची बस्तियांे को गेंदा फुलवारी के रूप मंे विकसित किया जा रहा है। उन्हांेने बच्चों के कल्याण के लिए संभाग स्तर पर समेकित कार्ययोजना बनाने की जरूरत बताई। उन्हांेने कहा कि बाल संरक्षण के लिए जिला मुख्यालयांे पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्हांेने इसके लिए जागरूकता गतिविधियों की जरूरत जताते हुए कहा कि पुलिस को भी इस तरह के प्रकरणांे को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्हांेने कहा कि बाल श्रम वाले प्रकरणांे मंे पुलिस को संबंधित व्यक्तियांे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

श्रीमती चतुर्वेदी आज विभिन्न स्थानांे के दौरे पर रहेगी

बाडमेर, 27 सितंबर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी बुधवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे के दौरे पर रहेगी। इस दौरान वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासांे एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निरीक्षण करेगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती मनन चतुर्वेदी 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से बाड़मेर से प्रस्थान कर धोरीमना, बालोतरा, चैहटन एवं कल्याणपुर में आंगनवाडी केन्द्रों, विद्यालयों एवं छात्रावासों का निरीक्षण एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक मंे योजनाआंे की समीक्षा करेगी। इसके उपरांत सायं 5बजे बाडमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

झालावाड़ विष्व पर्यटन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित



झालावाड़ देवली में ग्रामीण उत्सव का शुभारंभ आज
झालावाड़ 27 सितम्बर। पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत देवली में बुधवार 28 सितम्बर को ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कंवरलाल मीणा के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा तथा दोपहर 3.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं मनोहरथाना विधायक द्वारा जनसुनवाई की जायेगी।

यह ग्रामीण उत्सव 28 से 30 सितम्बर तक आयोजित होगा। ग्रामीण उत्सव के दौरान विकास प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा आरएसएलडीसी, रोजगार कार्यालय, श्रम विभाग, राजीविका तथा जिला उद्योग केन्द्र आदि एजेन्सियों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को रोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी।

---00---

विष्व पर्यटन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
झालावाड़ 27 सितम्बर। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम गागरोन दुर्ग पर आयोजित किये गये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमति टीना भील, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र गौड़ थे जबकि अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी राम चरण शर्मा ने की।

मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जिला प्रमुख ने बच्चो से जिले के पर्यटन स्थलो के बारे में जानकारी बढाने का अनुरोध किया। हमारे जिले में गागरोन दुर्ग विश्व धरोहर की सूची में शामिल है जो हमारे लिये गर्व का विषय है। उन्होने कहा कि बच्चो को आज गागरोन दुर्ग के बारे में दी गई जानकारी घर परिवार में भाई बहनो के बीच सांझा करना चाहिये।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बच्चांे का गागरोन भ्रमण एक सराहनीय प्रयास है। गागरोन दुर्ग का एतिहासिक महत्व है अतः बच्चो को इसके बारे में अपनी नोटबुक में संग्रहण करना चाहिये।

उपखण्ड अधिकारी राम चरण शर्मा ने बच्चो से अपना सामान्य ज्ञान बढाने की आवश्यकता बताई। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में राज्य के पर्यटन स्थलो पर प्रश्न पूछे जाते है अतः पर्यटक स्थलो के प्रति अपनी रुचि बढाने एवं अपने स्मारकांे को स्वच्छ रखने का उन्हांेने अनुरोध किया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चो को विश्व धरोहर गागरोन किले का भ्रमण करवाया गया जिसमें किले के एतिहासिक महत्त्व पर जानकारी प्रदान की गई इस हेतु जिला प्रमुख एंव प्रशिक्षु आईएएस ने हरी झण्डी दिखाकर बच्चो को रवाना किया। रेली का नेतृत्व शारीरिक शिक्षक शरीफ खान एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारी निरंजन पुरोहित ने किया।

इस अवसर पर बजरंग लाल सेन एवं दल, ग्राम रीछवा के लोक कलाकारो द्वारा बिन्दौरी एवं एक से बढकर एक अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गये। सहायक पर्यटक अधिकारी सिराज कुरैशी ने आभार व्यक्त किया जबकि संचालन ओम प्रकाश दाधीच ने किया। राजेन्द्र कुमार भानू ने गागरोन किले के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला।

---00---

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 4 अक्टूबर को
झालावाड़ 27 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 मंगलवार 4 अक्टूबर को प्रातः 10 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से 5 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतुु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक विडियोग्राफर नियुक्त किया जायेगा तथा पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी करवाई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पूर्ण व्यवस्था रखी जायेगी तथा अनुचित तरीके अपनाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा आयोजन के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्टेªट भवानी सिंह पालावत को समन्वयक नियुक्त किया गया है तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा को उपसमन्वयक प्रथम एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एसएसए रविन्द्र कुमार शर्मा को उपसमन्वयक द्वितीय नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है। प्रश्न पत्रों को कार्यक्रम के अनुसार वितरण की व्यवस्था के लिये कोेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है। परीक्षा के नियमित निरीक्षण हेतु 2 सर्तकता दल बनाये गये हैं तथा 9 केन्द्राधीक्षक व 13 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।

कन्ट्रोल रूम स्थापित

परीक्षा हेतु कन्ट्रोल रूम मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नम्बर 223 में स्थापित किया जायेगा। यह 3 से 4 अक्टूबर 2016 तक संचालित होगा। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07432-230443 है।

---00---

छात्रवृत्ति के संबंध में सूचना
झालावाड़ 27 सितम्बर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने बताया कि वर्ष 2016-17 में छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र शिक्षण संस्थाओं द्वारा ही अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन कर जांच पश्चात जिला स्तर पर फारवर्ड किये जाने है।

इस हेतु जिन शिक्षण संस्थाओं के पास यूजर आई डी एवं पासवर्ड नहीं हो तो वह अपने यूजर आई डी एवं पासवर्ड अल्पसंख्यक मामलात विभाग मिनी सचिवालय कमरा नम्बर 433 से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तथा पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2016 है।

---00---

निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 27 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) भवानी सिंह पालावत ने मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभागार में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण सहित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से आव्हान किया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम का लाभ अधिकाधिक मतदाताओं को मिल सके। उन्होंने कहा कि अभियान की विशेष तिथियों में बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं को संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर बीएलओ को अपेक्षित सहयोग के निर्देश प्रदान करें।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को मतदाता सूचियों का प्रकाशन तथा 1 से 31 अक्टूबर तक की अवधि में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने, 7 अक्टूबर व 14 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाईटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करने एवं सत्यापन करने तथा 16 और 23 अक्टूबर को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां होगी, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 30 नवम्बर तक किया जायेगा, डाटाबेस अपडेट करने व फोटोग्राफ्स मर्ज करने, कन्ट्रोल टेबल को अपडेट करने, पूरक की तैयारी एवं मुद्रण कार्य 24 दिसम्बर 2016 तक किया जायेगा तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2017 को होगा।

बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मोहम्मद शफीक खान, सैय्यद इमरान अली, ओम पाठक, अब्दुल नफीस शेख एवं हेमन्त बैरवा तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा मौजूद रहे।

---00---

सेवानिवृत सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्र बनाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
झालावाड़ 27 सितम्बर। निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2013 से पूर्व के सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्र तैयार कर वितरित किये जायेंगे।

कोषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके लिये प्रथम चरण में 1 अप्रेल 2008 से 30 जून 2013 तक सेवानिवृत सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्र बनाने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 10 अक्टूबर 2016 तक कोष कार्यालय व उप कोषालयों में प्रस्तुत किये जाने हैं। पेंशनर्स आवेदन पत्र का प्रारूप कोषालय, उप कोषालय से प्राप्त कर सकते हैं।

---00---

बाडमेर, अग्नि प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, अग्नि प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों  और मृतकों के परिजनों को  आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 27 सितम्बर। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि भागीरथ पुत्र जोधाराम विश्नोई निवासी कातरला ग्राम पंचायत सुदाबेरी तहसील धोरीमना की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर पचास हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार रणजीत पुत्र परमेश्वर राम भील निवासी राईकों का गोलिया समदडी तहसील समदडी, महेन्द्र पुत्र मूलाराम गवारिया निवासी बोरावास तिलवाडा तहसील पचपदरा, बाबूराम पुत्र हरजीराम गवारिया निवासी बोरावास तिलवाडा तहसील पचपदरा तथा राणाराम पुत्र दमाराम जाट निवासी भोजासर सेवनियाला तहसील बायतु की मृत्यु हो जाने पर मृतको के परिवार जनों को पचास पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है। 


अग्नि प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 27 सितम्बर। जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में अग्नि प्रकरणों के पीड़ित व्यक्तियों को कुल दो लाख इक्यासी हजार पांच सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।


जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि गुडामालानी तहसील क्षेत्र के हरखाराम पुत्र खूमाराम जाट निवासी खानिया छोटू को 12000 रूपये, माधाराम पुत्र हरखाराम जाट निवासी खाानिया छोटू को 16100 रूपये, पदमसिंह पुत्र हरखाराम जाट निवासी खानिया छोटू को 14100 रूपये, तगाराम पुत्र लाधाराम कुम्हार निवासी धोलानाडा पोस्ट आडेल को 4100 रूपये, श्रीमती अन्दरी देवी पत्नी बस्ताराम गुरूडा निवासी सिन्धासवा चैहान भाखरपुरा को 10000रूपये, वागाराम पुत्र वेहनाराम जाट निवासी जूनी उन्दरी को 16100 रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र के जगाराम पुत्र भोमाराम मेघवाल निवासी महादेव नगर को 4100 रूपये, चैहटन तहसील के देरावरसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी डूंगरपुरा ग्राम पोस्ट सणाऊ को 16100 रूपये, श्रीमती मोरू कंवर पत्नी जोगराजसिंह राजपूत निवासी धोनिया ढोक को 4100रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र के भूराराम पुत्र आसाराम भील निवासी ढेम्बा पोस्ट सालारिया को 10000रूपये, भगाराम पुत्र तुलछाराम भील निवासी सेडवा को 12000रूपये, पूनमाराम पुत्र काछबाराम रेबारी निवासी पंाचरला ग्राम पोस्ट फागलिया को 12000रूपये, रूपाराम पुत्र काछबाराम रेबारी निवासी पांचरला ग्राम पोस्ट फागलिया को 12000रूपये, सुराब खान पुत्र मोचार खान मुसलमान निवासी बाछला को 12000रूपये, गोकलाराम पुत्र सोनाराम जाट निवासी अरटा को 12000रूपये, मालाराम पुत्र खेताराम जाट निवासी प्रभात नगर सारला को 12000रूपये, जीवणाराम पुत्र भीखाराम कुम्हार निवासी गौडा को 12000रूपये, पपूराम पुत्र भीखाराम कुम्हार निवासी गौडा को 12000रूपये, भीखाराम पुत्र केशाराम कुम्हार निवासी गोडा को 4100रूपये, कानसिंह पुत्र जवारसिंह राजपूत निवासी दीपला को 16100 रूपये, खान मोहम्मद पुत्र ईशाक खां मुसलमान निवासी चिचडासर को 12000रूपये, मोहनलाल पुत्र उमाराम मेघवाल निवासी एहसान का तला पोस्ट बुरहान का तला को 16100रूपये हलीम पुत्र मुहीब मुसलमान निवासी हरपालिया को 18200रूपये, नथाराम पुत्र कोशलाराम मेघवाल निवासी पाबूबेरी को 4100 रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र के चेतनराम पुत्र सोनाराम जाट निवासी जसडेर बायतु चिमनजी को 4100 रूपये तथा बाडमेर तहसील क्षेत्र के मोहम्मद पुत्र इब्राहम जाति मुसलमान निवासी दौलाणियों की ढाणी को 41 00रूपये आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने कीे प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।











बाडमेर, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा

बाडमेर, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा


परीक्षा संबंधी की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक 30 को

बाडमेर, 27 सितम्बर। कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 मंगलवार 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक दो सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाना निश्चित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त परीक्षा से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक 30 सितम्बर को सायं 4.00 बजे कलक्टेªट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 


बाडमेर,पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित



 बाडमेर,पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु  आवेदन पत्र आमन्त्रित


बाडमेर, 27 सितम्बर। पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षण दिये जाने हेतु योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस विभाग बाडमेर में दो पूर्णकालिक एवं चार अंशकालिक योग प्रशिक्षक नियुक्त किये जाने है। उन्होने बताया कि योग प्रशिक्षक की नियुक्ति हेतु वांछित योग्यताएं यूजीसी अधिनियम के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ योग में स्नातक, हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में निपूर्णता तथा कम्प्युटर का ज्ञान अथवा स्नातक के पश्चात् न्यनूतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय, संस्थान से योग शिक्षा, योग अध्ययन, योग विज्ञान में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा व स्नातक के पश्चात् किसी प्रतिष्ठित संस्थान में व्यवहारिक शिक्षण का दो वर्षो का अनुभव तथा योगिक अभ्यास करने की व्यवहारिक क्षमता होना आवश्यक है, जिसके लिये कौशल परीक्षा ली जाएगी।


उन्होने बताया कि योग प्रशिक्षण के लिये नियुक्त पूर्णकालिक योग प्रशिक्षक प्रतिदिन 8 घण्टे एवं अंशकालिक योग प्रशिक्षक 4 घण्टे प्रतिदिन अपनी सेवाएं देंगे। योगा प्रशिक्षण सप्ताह में 6 दिन आयोजित किया जाएगा। इच्छुक योग प्रशिक्षक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र 10 अक्टूबर,2016 तक प्रस्तुत कर सकते है।









बाड़मेर,अधिकाधिक लोगांे को कौशल विकास से जोड़ेः शर्मा



बाड़मेर,अधिकाधिक लोगांे को कौशल विकास से जोड़ेः शर्मा


बाड़मेर, 26 सितंबर। कौशल विकास से अधिकाधिक लोगांे को जोड़ने के साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए। सीमावर्ती क्षेत्रांे मंे भी नियमित रूप से रोजगार शिविरांे का आयोजन कर युवाआंे को विभिन्न टेªडस मंे प्रशिक्षण दिया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।


जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले के जिन क्षेत्रांे मंे युवाआंे को कौशल विकास से जोड़ने के लिए नए ट्रेडस मंे प्रशिक्षण देने की जरूरत है। इस बारे मंे उनको अवगत कराया जाए ताकि राज्य सरकार ने नए ट्रेड खोलने का अनुरोध किया जाए। उन्हांेने सीमावर्ती क्षेत्र शिव, गडरारोड़, रामसर, चैहटन मंे रोजगार शिविर लगवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के लोगांे को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने सीमावर्ती क्षेत्र मंे आयोजित होने वाले रोजगार शिविरांे के लिए सहयोग करने का भरोसा दिलाया। आदिल भाई ने हस्तशिल्प डिजाइन संबंधित प्रशिक्षण प्रारंभ करने की जरूरत जताई। इस दौरान कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक गौतम माथुर ने जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर चल रही प्रशिक्षण संबंधित गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि चवा, पचपदरा, सेड़वा मंे प्रशिक्षण प्रारंभ होने वाले है। उन्हांेने बताया कि विभिन्न ट्रेडस मंे प्रशिक्षण के लिए आठ विभागांे से अनुबंध किया गया है। बैठक के दौरान विभिन्न संस्थाआंे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




बाड़मेर, बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता जरूरीः चतुर्वेदी



बाड़मेर, बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता जरूरीः चतुर्वेदी

-बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने की बाल संरक्षण गतिविधियांे की समीक्षा


बाड़मेर, 27 सितंबर। बाल संरक्षण के प्रति संवेदशीलता जरूरी है। बाल संरक्षण से जुड़े मामलांे मंे प्रशासन एवं पुलिस के साथ स्वयंसेवी संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। बाल संरक्षण के क्षेत्र मंे बेहतरीन कार्य करते हुए मानवीय संवेदना के सहभागी बने। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियों एवं बाल संरक्षण से जुडी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।

श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने कहा कि बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारो के लिए मानवीय भाव रखते हुए विशेष प्रयास करने के साथ उनको मिलने वाली सुविधाआंे का फायदा दिलवाया जाए। उन्हांेने कहा कि बाल श्रम की रोकथाम के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में बाल श्रम नहीं हो एवं जो संचालक बाल श्रम कराते है उनके खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही करें। उन्हांेने बाल श्रम से मुक्त कराएं गए बच्चों का फॉलोअप भी करने तथा श्रम रोकथाम के लिए वातावरण निर्माण करनें एवं इसके संबंध में कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी प्रचारित करने पर बल दिया। उन्होंने सम्प्रेषण गृहों में अपचारित बच्चो कों कम से कम रखने एवं उन्हें समय पर न्याय दिलाने के निर्देश किशोर न्याय बोर्ड को दिए। उन्होंने कहा कि उनकी सेवा कभी भी निष्फल नहीं जा सकती इसलिए समन्वित प्रयासांे के जरिए अच्छे कार्य कर मानवीय संवेदना के सहभागी बनें। उन्होंने बालिकाओं के बलात्कार के मामलों में पुलिस की ओर से त्वरित कार्यवाही संवेदन शीलता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बालिका शिक्षा को और अधिक बढावा देकर आत्मनिर्भर एवं मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने की बात कहीं। उन्होंने बालिकाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से उनको लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। श्रीमती चतुर्वेदी ने विद्यालयों में नियमित रूप से नैतिक शिक्षा से अवगत कराने के साथ बाल सभाओं का आयोजन कराने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारों के लिए टीम भावना से कार्य करें। इस दौरान उन्होंने बाल श्रम की चर्चा करते हुए पुलिस, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाईन से इस संबंध में अब तक की गतिविधियों का फीडबैक लिया। श्रीमती चतुर्वेदी ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं की समस्याओं का फीडबैक लिया एवं उनसे लिखित में भी जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समस्त अधिकारियांे को बाल संरक्षण के क्षेत्र मंे समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष की ओर से दिए गए निर्देशांे की पालना करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती नवनीत पंचैरी, सदस्य राजाराम सर्राफ, चाइल्ड लाइन के सोनाराम चैधरी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं बाल संरक्षण क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्यान अधिनियम, किशोरगृह, बाल कल्याण समिति ,पुलिस ,शिक्षा, चाइल्ड हेल्प लाईन, चिकित्सा, सामाजिक न्याय की बाल संरक्षण की गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई।

जैसलमेर,राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने भारत पाक सीमा पर किषनगढ में की सांध्य चैपाल



जैसलमेर,राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने भारत पाक सीमा पर किषनगढ में की सांध्य चैपाल, 

ग्रामीण एवं बच्चों के बीच जाकर दिखाई आत्मीयता, सुनी समस्याएं

जैसलमेर, 27 सितम्बर । राजस्थान राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने तनोट माता के दर्शन किये तथा राज्य के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।मंदिर प्रशासन मे लगे बीएसएफ के अधिकारीयो व जवानों से मिलकर भारत- पाकिस्तान सीमा के समीपवर्ती क्षेत्र मे बच्चों की स्थिति व शिक्षा के बारे मे जानकारी ली। उन्होंनें महिला जवानों से मिलकर ऊनके हाल जाने व राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए सीमा पर कठिन परिस्थितियों मे डटकर जवानों के बराबर ड्यूटी करने वाली महिलाओं के जज्बे को सलाम किया। इस दौरान सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया भी साथ में थें।

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी सांय भारत-पाक सीमा से सटे किषनगढ-कुरीया बेरी पहुंची एवं वहां सांध्य चैपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी वहीं बच्चों के षिक्षा एवं अन्य मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली। आदत खान ने आयोग अध्यक्ष को बताया कि हमारे गांव मे एक ही अध्यापक है तथा बच्चे 22 है इस कारण बच्चों के षिक्षा पर विषेष तरीके से ध्यान नहीं दे पाता है इसलिए यहां 1 अध्यापक लगाने की बात की। साथ ही बताया कि गांव मे रोजगार नही होने के कारण ज्यादातर बच्चे बचपन से ही अपने मां-बाप के साथ पशुपालन व भेड बकरियां चराने के लिए पढाई छोड देते है । उन्हांेने ग्रामीणो से आहवान् किया कि वे अपने बालक-बालिकाओं को षिक्षा अनिवार्य रूप से प्रदान करावें ताकि उन्हें समय पर रोजगार का अवसर प्राप्त हों।

आयोग अध्यक्ष किशनगढ मे जाकर बच्चों से व उनके परिवार वालो से संध्या चैपाल लगाकर सभी लोगों को एक साथ बैठाकर वहां के हालात जाने तो ग्रामवासी रमजान खान, सुमार खान ,रोजे खान भाई खान व गांव की औरते बख्ती ,सपूरी,सुमरी नूरी से आत्मीयता से मिली । ग्रामीणों के मध्य आयोग अध्यक्षा को पाकर प्रफुल्लित हुई एवं खुले मन से अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने वहां पर बच्चें भागा, लक्ष्मी, फेरमोहम्मद अक्षर अली व अन्य बच्चे के साथ बैठकर उन्हें अपने मोबाइल पर गाने चलाकर नचाने लगे। मनन बच्चों को कहानियां सुनाई व खेल खिलाये तथा उनकी झोपडियो व रहन सहन का जायजा लिया वहां से रवाना होते समय ग्रामीण ओरतों ने मनन जी को खूद के द्वारा बनायी गयी कम्बल व छाछ बनाने की रयी भेंट की ।

----000----

समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा
जैसलमेर 27 सितंबर। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वृद्वाआश्रम भणियाणा में प्रातः 9 बजे से मनाया जाएगा, पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करना, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराना, वयोवद्ध व्यक्तियों का सम्मान, आदि कार्य सम्पादित किये जाएगें। इसके संयोजक जगमाल कल्याण संस्थान पन्नसार है।

उन्हांेने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 5 बजे प्रभात फेरी तथा हनुमान चैराहें पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी।

उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11ः15 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता प्रदान की जाएगी।

4 अक्टूबर को बाल दिवस के रूप किषोर गृह जैसलमेर में सांय 5 बजें मनाया जाएगा इस दिन यहां प्रवेषित बच्चों की चिकित्सा जांच एवं रोक निरोधक टीकाकरण किया जाएगा।

5 अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिन बाल विकास परियोजना अधिकारी जैसलमेंर के कार्यालय में प्रातः 11 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन किया जाएगा

6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिन समस्त राजकी छात्रावासों में 5.30 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 4 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे।

----000----

सीमा गृह रक्षा दल में गृह रक्षा स्वयं सेवकों के लिए शारीरिक दक्षता के लिए प्रवेष पत्र 3 अक्टूबर को प्राप्त करें, शारीरिक दक्षता के लिए 6 अक्टूबर कों उपस्थित होंवें
जैसलमेर 27 सितंबर। सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर के अधीन नाचना, मोहनगढ, म्याजलार, गिराब एवं जयसिंधर कम्पनी मुख्यालय में स्वयंसेवकों के रिक्त पदो ंके विरूद्व गृह रक्षा स्वंयसेवकों के नामांकन के लिए जिन अभ्यर्थियों ने कम्पनी मुख्यालय संबंधित पर आवेदन प्राप्त कर जमा करा दिए है उन अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए 3 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 से सांय 6 बजे तक संबंधित कम्पनी मुख्यालय पर प्रवेष पत्र वितरण किए जाएगें

गण समादेष्टा संग्रामसिंह ने बताया कि प्रवेष पत्र प्राप्त करने वालें समस्त कम्पनी मुख्यालयों के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के प्रवेष पत्र एवं समस्त दस्तावेज की मूल प्रति (षेैक्षणिक,जाति, मूल निवास, विषेष योग्यता आदि) के साथ सीमा गृह रक्षा दल सम रोड जैसलमेर कार्यालय परिसर में 6 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे उपस्थित होंगें। प्रवेष पत्र के अभाव में एवं प्रात 8 बजे बाद आने वालें अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता परिक्षण में शामिल नहीं किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 7 व 8 अक्टूबर तक चलेगी।

----000----

विषेष स्वच्छ नगर अभियान के सफल आयोजन के संबध में बैठक बुधवार को
जैसलमेर 27 सितंबर। स्वायत्त शासन विभाग के निर्देषों के अनुसार विषेष स्वच्छ नगर अभियान का आयोजन 2 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस विषेष स्वच्छ नगर अभियान के सफल आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक 28 सितंबर, बुधवार को प्रातः 10ः30 बजें कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

----000----

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2016 के संबंध में बी.एल.ओं एवं सुपर वाईजर का प्रषिक्षण 30 सितंबर को
जैसलमेर 27 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना में अहर्ता दिनांक 1 जनवरी 2017 मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2016 से प्रारम्भ होने जा रहा है। इस संबध में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) पुखराज भार्गव ने बताया कि तहसील क्षेत्र के भाग संख्या 1 से 231 तक के बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओं) तथा सुपरवाईजर्स का प्रषिक्षण 30 सितंबर को प्रातः 11ः30 बजे तहसील कार्यालय जैसलमेर में रखा गया है। इस प्रषिक्षण में समस्त बूथ लेवल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवें। अनुपस्थित रहने वालें कार्मिकों के विरूद्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर सिवाना की ऐतिहासिक धरोहरों के सरंक्षण की मांग-प्रधान ने राज्य की मुख्यमंत्री को लिखा खत




बाड़मेर सिवाना की ऐतिहासिक धरोहरों के सरंक्षण की मांग-प्रधान ने राज्य की मुख्यमंत्री को लिखा खत


सुनील दवे 
सैकड़ो सालों के इतिहास और पराक्रम के प्रतीकों की धरा रही सिवाना आज अपने ऐतिहासिक स्थलों की दुर्दशा होते हुए देख रही है।सिवाना के आस-पास के ऐतिहासिक स्थल आज सरंक्षण की बाट देख रहे है। सिवाना प्रधान ने राज्य सरकार से सिवाना के आस पास की ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने की मांग की है। सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश को विश्व पर्यटन का एक प्रमुख हब बनाने की दिशा में राजस्थान पर्यटन की सफल ब्रान्डिंग, पर्यटन को बढावा देने की नीति, पुरास्मारकों के संरक्षण सहित पर्यटक सुविधाओं के विस्तार के लिये कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। इसी का परिणाम है कि राजस्थान आज विश्व मानचित्र पर और अधिक तेजी से उभर रहा है।लेकिन सिवाना के ऐतिहासिक सिवाना फोर्ट,वीर दुर्गादास प्रोल की हालत काफी खराब है।हालाँकि सरकार द्वारा बीते 5 साल में सिवाना दुर्ग पर 1 करोड़ 31 लाख खर्च करने की बात कही गई है लेकिन आज भी इस जगह को राहत के लिए काफी काम की जरूरत है। वीर दुर्गादास प्रोल को बीते मानसून की बारिस से काफी नुकसान पहुँचा है उन्होंने लिखा है कि प्रोल की मुख्य दिवार बीते माह कई जगहों से टूट गई है जिसके जीर्णोद्वार की जरूरत है। अपने पत्र में प्रधान ने जिक्र किया कि केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान के पर्यटन के लिए 500 करोड़ की योजनाओं पर सहमति की मुहर लगी है ।इस सहमति में बाड़मेर को मिनी डेजर्ट सर्किट में शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबित बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालोर और सिरोही ट्राइबल सर्किट में, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर मिनी डेजर्ट सर्किट में शामिल किए जाएंगे ।ऐसे में सिवाना का दुर्ग,विरदुर्गादास प्रोल और ऐतिहासिक हल्देश्वर को मिनी डेजर्ट सर्किट में शामिल किया जा सकता है जिससे यहाँ की धरोहरों को संबल मिलने के साथ साथ पर्यटक भी इससे जुड़ पाएंगे। प्रधान राजपुरोहित ने सरकार के साथ साथ जिलेवासियों का आह्वान किया है कि वे सिवाना और बाड़मेर को देश भर के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दू बनाने की दिशा में होने वाले प्रयासों में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि अपनी विविधतापूर्ण संस्कृति, गौरवशाली इतिहास को समेटे किलों, हवेलियों, रेतीले धोरों, कला, लोक संगीत, तीज-त्यौहार एवं मेलों की अनूठी विरासत के कारण राज्य की तरह बाड़मेर पर्यटकों के दिलों में विशिष्ट स्थान बना सकता है,बस सकारात्मक कदमो को उठाने की जरूरत है।

बाड़मेर ग्राम नोखड़ा पुलिस थाना रागेष्वरी में रात्रि लूट का एक और अभियुक्त गिरफ्तार



अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना सिवाना:- श्री भंवरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सिवाना में मुलजिम गोरधनसिंह पुत्र लुंभाराम जाति नाई निवासी थापन के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 47 पव्वे सादा देषी मदीरा बरामद कर प्रकरण संख्या 154 दिनांक 26.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।



बाड़मेर ग्राम नोखड़ा पुलिस थाना रागेष्वरी में रात्रि लूट का एक और अभियुक्त गिरफ्तार
बाड़मेर करीब डेढ़ माह पुर्व ग्राम नोखड़ा में हुई लूट की वारदात में वांछित आरोपी विषनाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट निवासी खडीन पुलिस थाना रामसर को आज प्रकरण संख्या 72 दिनांक 11.8.16 धारा 143, 394, 120 बी भादस पुलिस थाना रागेष्वरी में दिनांक 27.09.16 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। गौरतलब है कि नोखडा में दिनंाक 10.08.16 की रात्रि को हुई लूट के मामले में सभी सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लूटी गई बोलेरो कैम्पर तथा वारदात मे प्रयुक्त अन्य दो वाहनो को पुर्व मंें जब्त किया जा चुका है।

जोधपुर रेंज स्तरीय कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता वर्श 2016 का जिला बाड़मेर पुलिस द्वारा आयोजन

जोधपुर रेंज स्तरीय कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता वर्श 2016 का जिला बाड़मेर पुलिस द्वारा दिनांक 26.9.16 से 27.09.16 तक आयोजन किया गया, जिसमें जोधपुर रेंज के जिलो के पुलिस कर्मियो ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान श्री त्रिलोक सिंह कानि.जिला जालोर, द्वितिय स्थान श्री नरपत कुमार कानि. जिला बाड़मेर एवं तृतीय स्थान श्री राजेष कुमार कानि. पुलिस आयुक्तालय जोधपुर प्राप्त किया। उक्त प्रतिभागीयों का रेंज स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय पुलिस कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता में जोधपुर रेंज का प्रतिनिधित्व करेगें। इस मौके पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मियो को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री रामेष्वर मेघवाल द्वारा ईनाम एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया एवं षुभकामनाएं दी।

बाड़मेर,सीमावर्ती गाँवो के पशुओ को मिलेगी चिकित्सा सुविधा शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांÛ पर राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृत



बाड़मेर,सीमावर्ती गाँवो के पशुओ को मिलेगी चिकित्सा सुविधा

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांÛ पर राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृत

बाड़मेर, 27 सितंबर।

सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी तादाद में बिना चिकित्सा सुविधा के दम तोड़ने वाले पशुओं को अब उचित चिकित्सा सुविधा मिल सकेÛी। शिव विधायक की मांÛ ,वं प्रयासों से राज्य सरकार ने ”िाव विधानसभा के पांच स्थानों पर प”ाु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की हैं।

यह जानकारी देते हु, विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधानसभा {ो= के सीमावर्ती {ो= राजड़ाल में देवका, झ.ाकली, तामलियार, ता.ाू मानजी ,वं फोÛेरा में पशु ओं के लि, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कार.ा प”ाुपालको को परेशा नियों का सामना करना पड़ता था। चिकित्सा सुविधा के अभाव में कई जानवरो को अकाल मौत का सामना भी होना पड़ता था। पशु पालको इस समस्या के समाधान के लि, विधायक से मांÛ की। इस पर विधायक मानवेन्द्रसिंह ने देवका, झ.ाकली, तामलियार, ता.ाू मानजी ,वं फोÛेरा में पशु चिकित्सा केन्द्र खोलने की मांÛ राज्य सरकार से प= लिखकर की। इस पर राज्य सरकार ने कार्यवाही करते हु, 26 सितम्बर 2016 को देवका, झ.ाकली, तामलियार, ता.ाू मानजी ,वं फोÛेरा मंे नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की हैं। इस स्वीकृति से उपरोक्त पांच Ûांवों के अलावा आस-पास के दर्जनों Ûांवों को भी फायदा मिलेÛा। इस पर विधायक मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमं=ी ,वं पशु पालन मंत्री का आभार जताया।

सोमवार, 26 सितंबर 2016

बाड़मेर,दो अक्टूबर से चलेगा विशेष स्वच्छ नगर अभियान, आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर,दो अक्टूबर से चलेगा विशेष स्वच्छ नगर अभियान,

आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश


बाड़मेर, 26 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी दो अक्टूबर से बाड़मेर एवं बालोतरा नगरीय निकाय क्षेत्रांे मंे प्रभावी साफ-सफाई व्यवस्था करने के लिए विशेष स्वच्छ नगर अभियान प्रारंभ होगा। इसकी तैयारियांे को लेकर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस अभियान मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि विशेष स्वच्छ नगर अभियान मंे आमजन के साथ जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे, किराणा एवं सब्जी मंडी व्यापार एसोशिएशन के पदाधिकारियों को शामिल किया जाए। अभियान की शुरूआत से पहले आमजन मंे जन जागृति एवं प्रचार-प्रचार के लिए अभियान चलाया जाए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक वार्ड की भागीदारी से संगोष्ठी आयोजन के अलावा विशेष सफाई अभियान के तहत कचरे एवं मलबे को हटाया जाए। आम आदमी को प्रेरित किया जाए कि वह कचरा खुले मंे फैंकने के बजाय निर्धारित स्थान अथवा कचरा पात्र मंे डाले। जिला कलक्टर ने सरकारी कार्यालयांे, बस स्टेंड, अस्पताल समेत समस्त महत्वपूर्ण स्थलांे पर भी सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे पोलीथिन की रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने के साथ आमजन को इसका उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने जन जागरण गतिविधियांे मंे शिक्षा विभाग, गु्रप फोर पीपुल्स, धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर समेत विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे से सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया। जिला कलक्टर शर्मा ने सरकारी के साथ निजी विद्यालयांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने संपति विरूपण अधिनियम के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि बिना स्वीकृति होर्डिग्स एवं विज्ञापन लगाने वालांे के खिलाफ पुलिस मंे मामले दर्ज कराए जाए। उन्हांेने कहा कि यह गैर जमानती अपराध है। इस तरह की कार्रवाई से शहर को स्वच्छ रखने मंे मदद मिलेगी।

इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि विशेष स्वच्छ नगर अभियान 2 से 28 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उन्हांेने निर्धारित कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जन जागरूकता गतिविधियांे के साथ स्वच्छ भारत मिशन संबंधित गोष्ठियांे के साथ चित्रकला प्रतियोगिता तथा प्रभात फेरियां निकाली जानी है। उन्हांेने बताया कि स्वायत शासन विभाग द्वारा स्मार्ट राज काल सेंटर स्थापित किया गया है। इसका टो फ्री नंबर 18001806127 है। आमजन निगरीय निकायांे से संबंधित शिकायतें टो फ्री नंबर पर दर्ज करा सकते है। बैठक के दौरान सब्जी मंडी, अनाज भंडारण केन्द्रांे तथा फल मंडी क्षेत्र मंे विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। वेंडर्स एसोशिएशन के स्वरूप वासू ने रात्रि के समय शहर की सड़कांे की सफाई एवं आवारा जानवरांे की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत जताई। इस दौरान कृष्णा संस्थान के चंदनसिंह भाटी ने पोलीथिन की रोकथाम के लिए कपड़े की थैलियांे के इस्तेमाल एवं आवारा जानवरांे को अनुदादित गौ शालाआंे मंे भिजवाने, डा.नरेन्द्रमल सुराणा ने कचरा पात्र रखवाने, धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने स्वच्छ भारत मिशन मंे धार्मिक संस्थाआंे एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारियांे की इस अभियान मंे भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने कहा कि इस अभियान मंे समस्त स्वयंसेवी संगठन गु्रप फोर पीपुल्स के बैनर तले मिलकर सहयोग करेंगे। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डा.विमला आर्य, गर्ल्स कालेज के हुकमाराम सुथार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, कृष्णा संस्थान के चंदनसिंह भाटी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर की सबाना अख्तर, आदिल भाई, श्योर के हनुमान चौधरी, गु्रप फोर पीपुल्स के रमेशसिंह इंदा, अमित बोहरा, रमेश कड़वासरा, राजवेस्ट के दिलीप नारवानी समेत विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जैसलमेर राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने मूक बधिर बच्चों के बीच मनाया बघिर दिवस, बच्चों के साथ दिखाई आत्मियता



जैसलमेर राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने मूक बधिर बच्चों के बीच मनाया बघिर दिवस, बच्चों के साथ दिखाई आत्मियता

विषेष योग्यजनों के लिए संचालित षिक्षण संस्था,मानसिक विमंदित पुर्नवास केन्द्र में देखी आवासीय सुविधाएं, विमंदित बच्चो के साथ खेली केरम

जैसलमेर, 26 सितम्बर । राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दुसरे दिन बधिर दिवस पर अपने आप को मानसिक विमंदित बच्चों के मध्य जाने से रोक नहीं पाई एवं उन्होंने मानवीय संवेदनाओं के रस को संचारित करनें के लिए यह दिवस जैसलमेर शहर में संचालित मानसिक विमंदित पुर्नवास केन्द्र जहां मानसिक रूप से कमजोर एवं मूक बधिर बच्चें अध्यनरत थे उनकें बीच खुषियों के साथ मनाया। विमंदित बच्चंे भी अध्यक्ष को अपने बीच पाकर चेहरों पर खुषी जाहिर की यहीं नहीं बल्कि अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने इन बच्चों के साथ कैरमबोट खेल कर संवेदन शीलता का अनुठा माहौल संचालित किया।

चेहरों पर मुस्कुराहट, अध्यक्ष ने देखी व्यवस्थाएं

आयोग की अध्यक्ष गांधी काॅलोनी में सवेरा संस्था द्वारा संचालित मानसिक विमंदित पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया एवं वहां पर संचालों से मूक बधिर एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को दी जा रही षिक्षण व्यवस्था,आवास एवं अन्य देय सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां अध्यनरत रूक्षसाना,साहिल,चन्दन,ललित, असरम से उनकों दिए जा रहें नाष्ते, दूध, भोजन इत्यादि के बारे में पूछा तो चेहरे पर मुस्कराहट लाते हुए इन विमंदित बच्चों ने बताया कि नाष्ता उपमा मिलता है, दूध पीते है, स्वर व्यक्त किए। आयोग की अध्यक्ष ने संचालकों से कहा कि वे इन बच्चों को घरेलू माहौल एवं मातृत्व का भाव प्रदान करें कि ये बच्चंे हमेषा उनके यहां खुष रहें। यह भाव बच्चों में संचारित किया तो भगवान उन्हें उत्तरोत्तर इस सेवा के फल का विकास देगी।

विमंदित बच्चों के साथ खेली केरम
आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने संचालकों से उनकों आ रहीं समस्याओं एवं राज्य सरकार द्वारा देय सुविधाओं की भी जानकारी ली, फीडबेक पूछा एवं समस्याआंे को लिखित में उन्हें प्रेषित करनें के निर्देष दिए। उन्होंने संचालक को कहा कि वे केरम का खेल बच्चों को नियमित रूप से खेलावें ताकि वे इसमें पारंगत हो एवं साथ ही यह भी बताया कि ऐसे बच्चों के लिए इन्टरस्टेट केरम खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव, सदस्य मांगीलाल सोलंकी,भूरसिंह लौद्रवा, चाइल्ड लाईन के जिला समन्वयक आर.के.मीणा भी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देष दिए कि वे ऐसे विमंदित केन्द्रों एवं षिक्षण संस्थाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं जो भी कमी पाई जावें उसका निस्तारण कर इन बच्चों को अच्छी सुविधा सुलभ करानें का पूरा प्रयास करें।

संचालक चेतन पालीवाल ने बताया कि इस केन्द्र में 14 मानसिक विमंदित बच्चें आवासरत है जिन्हें आवास एवं षिक्षण सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।

विषेष योग्यजन बच्चों के षिक्षण केन्द्र को देखा


आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने रामनगर में समग्र समाज विकास समिति द्वारा संचालित विषेष योग्यजन उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी अवलोकन कर उन बच्चों के साथ अपनी आत्मीय भाव प्रकट की यहां मानसिक रूप से कमजोर बच्चें अध्यनरत पाएं गए लेकिन मूक बधिर बच्चों के लिए दक्ष षिक्षक की व्यवस्था नहीं होने पर उन्हें ऐसे दक्ष षिक्षक रखनें की सलाह दी ताकि ये बच्चें षिक्षित हों।

यहां पर संचालक किषनाराम व श्रीमती सुआ से इस केन्द्र के संचालन की जानकारी ली तो बताया कि उन्हें समय पर सरकार द्वारा देय सहायता जितनी जरूरत है उतनी नहीं मिलती वहीं जन सहयोंग भी नहीं मिल रहा है। अध्यक्ष ने उनके प्रयासों की सराहना की एवं कहा कि वे समस्याओं एवं चुनौती के संबंध मंे लिखित में उन्हें प्रार्थना-पत्र दें ताकि वे उनकी सुविधाओं एवं सहयोग राषि के लिए आवष्यक कार्यवाही कर सकें। उन्होंने बच्चों का लाड-दुलार किया, हाथ हिलाकर अभिवादन संचार किया वहीं उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवायें। उन्होंने केन्द्र पर बच्चों को चाॅकलेट भी दी।

पाक विस्थापित भील परिवार से मिली एंव जताई आत्मीयता

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने रामनगर में ही विद्यालय के पास निवास कर रहें पाक विस्थापित आछजाली भील एवं उनकें परिवार जनों से भी आत्मीयता के साथ मिली एवं उनके हाल-चाल पूछे। उन्होंने पूछा की वे भारत कब आए है तो बताया कि 4 साल पहले यहां हम आएं व निवास कर रहें है लेकिन भारत की नागरिकता नहीं मिली है। उन्हेांने उनके रोजगार के बारे में भी जानकारी ली एवं जो अन्य समस्याएं आ रहीं है उनकी भी जानकारी लीं। उन्होंने उनके बच्चों के षिक्षा के बारे में पूछा तों बताया कि चाइल्ड लाईन के सहयोग से इन बच्चों को माध्यमिक विद्यालय किषनघाट में अध्ययन के लिए भेजा है। इस पाक विस्थापित भील परिवार के कुल 45 सदस्य एक ही आवास में निवास कर रहें है। आयोग की अध्यक्ष को इस परिवार की वृद्व महिला श्रीमती सुरती एवं अन्य महिलाआंे ने अपने बीच पाकर प्रसन्नता जाहिर की।

----000----

बाल संरक्षण एवं अधिकारों के लिए अधिकारी एवं संस्थाएं मानवीय भाव रखते हुए विषेष प्रयास करें-आयोग अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी

बाल श्रम पर लगाएं रोक, विमंदित बच्चों का आत्मीय भाव से करें संरक्षण,बालिका षिक्षा को दें बढावा,


जैसलमेर, 26 सितम्बर । राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने अधिकारियों को कहा कि वे बाल संरक्षण एवं उनकें अधिकारो के लिए मानवीय भाव रखतें हुए विषेष प्रयास कर उन्हें सुविधाओं का पूरा लाभ प्रदान करें। उन्होंने बाल संरक्षण एवं विमंदित बच्चों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं से आहवान् किया कि वे मंद बुद्वि एवं विषेष योग्यजन बच्चों के संरक्षण के क्षेत्र में उस भाव से कार्य करें जैसे वे अपने बच्चों का संरक्षण कर रहें है। उन्होंने कहा कि उनकी सेवा कभी भी निष्फल नहीं जा सकती इसलिए वे इस क्षेत्र में और अच्छे कार्य कर इस मानवीय संवेदना के सहभागी बनें।

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं बाल संरक्षण से जुडी संस्थाआंे की पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव के साथ ही समिति सदस्य, किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं बाल संरक्षण ़क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

तीज त्यौहार का माहौल दें बच्चों को

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि किषोर गृह या अन्य विमंदित संस्थाओं में जो बालक-बालिका है उनकों रक्षाबंधन एवं तीज त्यौहार पर उत्सव के साथ उनकी भाई-बहन से राखी बंधवानें की रष्म करावें एवं उन्हें मिलावें वहीं बालिकाओं को तीज त्यौहार पर उनके हाथों में मेहन्दी लगावें व झूले लगाने की व्यवस्था कर उन्हें एक घरेलू माहौल का अहसास करावें। उन्होंने सम्प्रेषण गृह एवं विमंदित आवासीय विद्यालयों में बच्चों से नियमित रूप से राष्ट्र गान करानें पर भी जोर दिया।

बाल श्रम रोकने के पुख्ता प्रबंध करें
उन्होंने बाल श्रम की चर्चा करते हुए पुलिस, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाईन से इस संबंध में की गई गतिविधियों का फीडबैक लिया एवं निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित करें की किसी भी सूरत में बाल श्रम नहीं हो एवं जो संचालक बाल श्रम कराते है उनके खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही करें। इसके साथ ही बाल श्रम से मुक्त कराएं गए बच्चों का फाॅलोअप भी करने पर जोर दिया। उन्होंने बाल श्रम रोकथाम के लिए वातावरण निर्माण करनें एवं इसके संबंध मंे कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी प्रचारित करने पर बल दिया। उन्होंने सम्प्रेषण गृहों में अपचारित बच्चो कों कम से कम रखने एवं उन्हें समय पर न्याय दिलानें के लिए किषोर न्याय बोर्ड को कहा। उन्होंने बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं की समस्याओं का फीडबैक लिया एवं उनसे लिखित में भी जानकारी ली।

संस्था की जांच कर अन्य को भूमि आवंटित करें

अध्यक्ष ने जिला कलक्टर को कहा कि यहां पर पूर्व में एक मूक बधिर संस्था को प्रषासन द्वारा 5 बीघा जमीन आवंटित की है उस पर भवन भी बना हुआ है लेकिन किए गए निरीक्षण एवं प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संस्था लम्बे समय से बंद पडी है इसलिए इसकी जांच करके मंद बुद्वि बाल षिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं को इसकों आवंटित करने की सलाह दी। उन्होंने यहां पर बालिका व आश्रय गृह संचालित करने के लिए राज्य सरकार से आवष्यक कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया।

बालिका षिक्षा को दें बढावा

उन्होंने बालिकाओं के बलात्कार के मामलों में पुलिस विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही संवेदन शीलता के साथ करने, बाल विवाह रोकथाम के लिए विषेष कार्य कर यह सुनिष्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी सुरत में बाल विवाह न हों इस बात का विषेष ध्यान रखा जावें। उन्होंने बालिकाओं को खुले आसमान में देखने के अधिकार को बनाएं रखने एवं बालिका षिक्षा को और अधिक बढावा देकर उनको और अधिक आत्मनिर्भर एवं मजबूत बनाने की बात कहीं। उन्होंने नषे की प्रवृति एवं अन्य सामाजिक कुरीतियां जैसे- नाता-प्रथा को भी समाप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने बालिकाओ के उत्थान के लिए संचालित राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करनें के निर्देष दिए।

स्कूलों मंे नैतिक षिक्षा दें बच्चों को

उन्होंने षिक्षा के अधिकार की चर्चा करते हुए सभी बच्चों को षिक्षा से जोडनें पर जोर दिया। अध्यक्ष ने विद्यालयो में नैतिक षिक्षा अर्जित करानें के साथ ही बाल सभाओं का आयोजन करानें, अभिभावको एवं षिक्षकों की बैठक आयोजित करानें पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारों के लिए टीम भावना से कार्य कर इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति अर्जित करनें पर जोर दिया।

अधिकारी गम्भीरता संे करें कार्य

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिया कि वे मानवीय सेवा से जुडे क्षेत्र में गम्भीरता से कार्य करें एवं विमंदित बच्चों के पालन-पोषण एवं उनकों षिक्षा अर्जित करानें में संस्थाओं को सेवा भाव से कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने ऐसे बच्चों को मुख्य धारा से जोड कर परिवार का माहौल देने की सलाह दी। उन्होंने विष्वास दिलाया कि अध्यक्ष महोदय ने जो निर्देष प्रदान किए है उसकी पानला सुनिष्चित कराई जाएगी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव ने समिति की गतिविधियों व बाल श्रम रोकथाम के संबंध में की गई गतिविधियों की जानकारी दी एवं समिति को परिवहन सुविधा मुहैया कराने की मांग की।

जिला पुलिस अधीक्षक यादव ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यो की जानकारी प्रदान की। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बैठक में बिन्दुवार एजेण्डे को रखा। बैठक में बाल संरक्षण ईकाई, किषोर न्यान अधिनियम, किषोरगृह, बाल कल्याण समिति,पुलिस,षिक्षा, चाइल्ड हेल्प लाईन, चिकित्सा, सामाजिक न्याय की बाल संरक्षण की गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई।

--बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बधिर दिवस पर विमंदित बच्चों के साथ किया भोजन

जैसलमेर, 26 सितम्बर । बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बधिर दिवस पर संवेदनषीलता का परिचय देते हुए दोपहर का भोजन सवेरा संस्था द्वारा संचालित विमंदित पूर्नवास केन्द्र में आवासीय विमंदित बच्चों के साथ भोजन लिया एवं उन्हें मातृत्व भाव प्रदान किया।

----000----

 

बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा



बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

बाडमेर, 26 सितंबर। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी।

समाज कल्याण सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि सप्ताह के प्रथम दिन एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के साथ ही सप्ताह का शुभारम्भ किया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करना, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराना, वयोवद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्ध जनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत कराना, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में वृद्धजनों का सम्मान, उनकी चिकित्सा जांच एवं उन्हें आवश्यक उपकरण, दवा वितरण करना आदि कार्य सम्पादित किये जाएगें।

उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्याल, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना आदि कार्य किये जाएगें। 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों/आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर राजकीय छात्रावास सिवाना में सायं 5.30 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे।

रोजगार उद्यमिता शिविर 29 को

बाड़मेर, 26 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा 29 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजित योजनाओं की जानकारी आवेदन पत्र भरवाए जाएगें।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा स्टॉल लगाई जाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

जिला स्तरीय विज्ञान एवं जनसंख्या

शिक्षा मेले का शुभारम्भ कल

बाडमेर, 26 सितंबर। जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा जनसंख्या मेला 2016-17 का उद्घाटन 28 सितम्बर को किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) गोरधनलाल सुथार ने बताया कि 28 से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस मेले में 28 सितम्बर को रजिस्टेªशन, उद्घाटन तथा क्विज लिखित परीक्षा, 29 सितम्बर को पोस्टर प्रतियोगिता, पत्र वाचन, वाद विवाद तथा क्विंज मौखिक प्रतियोगिताएं तथा 30 सितम्बर को रोल प्ले, लोकनृत्य, क्विज फाईनल तथा समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग

अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी आज बाडमेर आएगी


बाडमेर, 26 सितंबर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 27 सितम्बर को बाडमेर आएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती मनन चतुर्वेदी 27 सितम्बर को प्रातः 8.00 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी दिन दोपहर 2 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अति. जिला कलक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अध्यक्ष सीडब्लुसी, उप निदेशक आईसीडीएस, उप निदेशक एसजेई, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाइ, जिला शिक्षा अधिकारी मा0 एवं प्रा0 तथा समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों आदि के साथ बैठक लेगी। वे 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से धोरीमना, बालोतरा, चौहटन एवं कल्याणपुर में आंगनवाडी केन्द्रों, विद्यालयों एवं छात्रावासों का निरीक्षण एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद सायं 5बजे बाडमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

प्रवेश पत्र 30 को प्राप्त कर सकेंगे

बाडमेर, 26 सितम्बर। जिन अभ्यार्थियों द्वारा बोर्डर होम गार्डस बाडमेर के अधीन रामसर, धोरीमना, सांचोर, शौभाला, चौहटन, बाखासर कम्पनी मुख्यालयों पर गृह रक्षा सदस्यता नामांकन हेतु फार्म प्रस्तुत किये गये है, वे अपना प्रवेश पत्र संबंधित कम्पनी मुख्यालय से 30 सितम्बर को प्रााप्त कर सकते है।

गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल रवि व्यास ने बताया कि प्रवेश पत्र के बिना नामांकन चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

जालोर वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार अभियान का आगाज



जालोर  एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को
जालोर 26 सितम्बर - रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 30 सितम्बर शुक्रवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 सितम्बर शुक्रवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागांे द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को
जालोर 26 सितम्बर -जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 27 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जी.एस.देवल ने बताया कि बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

---000---

वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार अभियान का आगाज
जालोर 26 सितम्बर- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा वात्सल्य कार्यक्रम के तहत चितलवाना पंचायत समिति के हाडेचा व उसके आस-पास के ग्रामों में पूर्व प्रचार अभियान का आगाज किया गया।

वात्सल्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की ओर से हाडेचा व आमली ग्राम में पूर्व प्रचार अभियान के तहत कार्यक्रम संगोष्ठी, प्रदर्शनी व दौड प्रतियोगिता का आयोजन कर बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, मां एवं शिशु स्वास्थ्य पर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर हाडेचा सरपंच करणसिंह ने स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ पर जानकारी देते हुए कहा कि बेटियां कुदरत का उपहार हैं इसलिए बेटियों को पढाकर ग्राम व देश का विकास करना चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों से बेटियों को पढाकर आगे बढाने की अपील की। आमली ग्राम में प्रधानाध्यापक रतनलाल व अध्यापक बाबूलाल ने वात्सल्य अभियान, स्वच्छ भारत एवं शौचालय के महत्व के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, आयुर्वेद विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से मां एव शिशु के स्वास्थ्य से सम्बन्धित वात्सल्य जागरूकता कार्यक्रम 28 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे हाडेचा ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित किया जायेगा।

---000---

/260916/े

झालावाड़ स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम



झालावाड़ स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय जागरूकता स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर नगर परिषद झालावाड़ एवं नगर पालिका झालरापाटन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान के दौरान संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।


बैठक में नगर परिषद झालावाड़ के कार्यवाहक आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 10 फीट का शौचालय एवं 2 ई-रिक्शा क्रय किये जाने हेतु निविदा जारी कर दी गई है तथा 40 कचरा पात्र व 2 ऑटो टीपर क्रय करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। साथ ही 2 अक्टूबर 2016 से प्रारंभ होने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान अतिरिक्त सफाई श्रमिक एवं जेसीबी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सफाई कार्य के अतिरिक्त सम्पत्ति विरूपण, पॉलिथिन मुक्ति, वार्ड की समस्याओं, शौचालय के लिये स्थानों का चिन्हीकरण, अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का निपटारा तथा पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराये जाने पर भवन निर्माण की अनुज्ञा जारी करने आदि कार्य संपादित किये जायेंगे।

नगर पालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि झालरापाटन शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ आमजन की भागीदारी के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सूर्य मन्दिर से किया जायेगा तथा ई-रिक्शों के माध्यम से घर-घर कचरा संग्रहण की शुरूआत भी की जायेगी। ई-रिक्शा में चालक महिला होगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका झालरापाटन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है इसके तहत सब्जीमण्डी, फूलमण्डी आदि सेे नष्ट होने वाले कचरे का वर्मी कम्पोस्ट शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामने एक भूमिगत कचरा पात्र तैयार किया जायेगा इसके पश्चात पूरे शहर में सभी जगहों पर भूमिगत कचरा पात्र बनाये जायेंगे। अभियान के दौरान रोड़ के किनारे की खपतवार की साफ-सफाई, स्वच्छता गतिविधियों के तहत प्रचार-प्रसार तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को डाले जाने वाले हरे चारे को चिन्हित स्थानों या गौशालाओं पर डालने की समझाईश भी की जायेगी। बैठक में नगर पालिका झालरापाटन के कनिष्ठ अभियंता रामबाबू भी उपस्थित थे।

---00---

शिक्षा में झालावाड़ को बनाएं स्मार्ट रू जिला कलक्टर ने किया आह्वान

शिक्षा विभाग रू प्रोजेक्ट उत्कर्ष की समीक्षा बैठक का आयोजन

झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के दिशा.निर्देशन मे माध्यमिक शिक्षा विभाग झालावाड़ एवं मोइनी फ़ाउंडेशन जयपुर संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग एवं मोइनी फ़ाउंडेशन के प्रबन्धकए की उपस्थिती में मिनी सचिवालय सभागार झालावाड़ में किया गया ।

जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट उत्कर्ष झालावाड़ जिले की सफलता के बारे में बधाई देते हुये प्रधानाचार्यों को प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट क्लास को विद्यालयों में चालू कर ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को फायदा देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा जिले को प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट लर्निंग मे राज्य में प्रथम स्थान पर लाने के लिए सबको मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये व प्रोजेक्ट उत्कर्ष की जिला कलक्टर कार्यालय से रिमोट मोनिट्रिंग की जाएगी। तथा साथ ही जिले में संचालित अन्य योजनाओ जैसे ई ज्ञान केंद्रए लाइब्ररीए कपड़ा बैंकए चरण पादुका व अन्य नवाचारो को संचालित करने के निर्देश दिये।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौड़ए जिला समन्वयक प्रहलाद नागर व मोइनी फ़ाउंडेशन के प्रबन्धक मनीष शर्मा ने प्रोजेक्ट उत्कर्ष की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 132 आईसीटी विद्यालयों में ऑनलाइन पंजीकरणए विद्यालय स्मार्ट क्लास में परिवर्तन कार्य प्रगति पर हैं। तथा जिला समन्वयक ने आगामी दिनों में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 27 सितंबर से 30 सितंबर तक कक्षा 10 के लगभग 3000 विद्यार्थियों का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन टेस्ट निस्पक्ष रूप के कराने एवं डाटा को इंटरनेट से सिंक करने की जानकारी दी तथा 132 आईसीटी विद्यालयों के 9 व 10 वीं के छात्रों की ई मेल आईडी बनाकर पंजीकरण करवाना तथा ऑनलाइन.ऑफलाइन मूल्यांकन करवाया जावेगा ।

विद्यालयों में आईसीटी लैब के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री सुरेन्द्र सिंह गौड ने सभी संस्थाप्रधानो को प्रोजेक्ट उत्कर्ष संचालन हेतु आईसीटी संसाधनो में सुधारए कम्प्युटर लैब क्रियान्वयन आदि कार्य कार्य पूर्ण करवाकर विद्यार्थियों को फायदा देने के लिए शपथ दिलाई। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक रामसा श्री प्रेमचंद शर्माए संभागीय प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र शर्माए रामसा अधिकारी श्री मनरूप सिंह लोकेशन लीड गौरव शर्मा उपस्थित थे।

....00....

षिक्षा के गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की

षिक्षा के गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष


जैसलमेर, 26 सितंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए की वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विधालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता एंव समय सीमा में कार्य करानें पर विषेष ध्यान देने के निर्देेष दिए एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देष दिए कि विकास कार्यो के करावाए गए भौतिक सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की गुणवता में कमी पाई तों संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजयकुमार वासु,फतेहगढ रणसिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग हो। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा के प्रषिक्षण प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने विषेष योग्यजन विर्धाथियों को समय पर भुगतान कराने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे माॅडल स्कूल मे विधार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करवा कर उनके हैल्थ कार्ड जारी करावंे। उन्होंने चिन्हित बालिकों को ट्रंासपोर्ट बाउचर का लाभ समय पर प्रदान करने के निर्देष दिए।

उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से समय पर आवष्यक कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में जन सहयोग से विधालयों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को विषेष रुप से कार्य करने के निर्देषित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी विद्यालयों में जन सहयोग से कांच, वहां कार्यरत षिक्षकों का विवरण फोटो सहित तथा ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था करानें पर विषेष जोर दिया।

बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक फूलषंकर मीणा, प्रारम्भिक प्रतापसिंह कस्वां, सीएमएचओ डाॅ एन.आर.नायक, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

श्रमिकों के पंजीयन मंे बढोतरी लावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 26 सितंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करनें के निर्देष दिए एवं कहा कि इसमें निर्माण से जुडे विभागों का भी सहयोग लेकर पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।

जिला कलक्टर शर्मा सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों मंे निर्माण कार्यों की सैस कर वसूली करने पर विषेष जोर दिया।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि माह अगस्त से सितंबर तक 2 करोड, 50 लाख के विरूद्व 2 करोड 58 लाख 73 हजार 477 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 13368 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 19568 के साथ ही अन्य विभागों का कुल मिलाकर 33,170 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया है।