गुरुवार, 29 सितंबर 2016

जैसलमेर मरू संस्कृति, लोक संगीत व नृत्यों के साथ लोक वाद्य यंत्रों को एक ही छत के नीचे संग्रहीत

जैसलमेर मरू संस्कृति, लोक संगीत व नृत्यों के साथ लोक वाद्य यंत्रों को एक ही छत के नीचे संग्रहीत

जैसलमेर 29 सितम्बर। मरू सांस्कृतिक केन्द्र में चल रहे लोक संस्कृति एवं लोक नृत्यों वाद्य यंत्रों के जीवंत कार्यक्रमों की कड़ी में गुरूवार को कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने लाभ उठाया और सांस्कृतिक केन्द्र में चल रहे कार्यक्रमों को देख अभिभूत हो गए। केन्द्र के संस्थापक एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित नन्दकिषोर शर्मा के एकल प्रयासों से मरू संस्कृति, लोक संगीत व नृत्यों के साथ लोक वाद्य यंत्रों को एक ही छत के नीचे संग्रहीत कर नई पीढ़ी को उससे अवगत करवाने के प्रयासों की कड़ी में मरू सांस्कृतिक केन्द्र में कवि तेज लोक कला मंच द्वारा आयोजित किये जा रहे व्याख्यान माला, लोक संस्कृति व लोक संगीत के साथ ही जैसलमेर के बारे में फिल्म के माध्यम से भी विविध जानकारी दी जा रही है जिससे बच्चों, युवाओं में अपनी संस्कृति व स्थानीयता के बारे में ज्ञानार्जन हो रहा है। मरू सांस्कृतिक केन्द्र में कठपुतली के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष तथा ज्ञानवर्द्धक कहानियों का प्रदर्षन देख विद्यालय के विद्यार्थी खुषी से नाच उठे। केन्द्र निदेषक शर्मा ने लोक कला का षिक्षण में कितना महत्व है इस विषय पर तथा आज के युवा हमारी लोक संस्कृति व लोक संगीत को कैसे बचाए रख सकते है और उसे नया आयाम दिला सकते है इस विषय पर व्याख्यान दिया। शर्मा ने स्थानीय लोक कलाकारों में मंगणियार जाति के लोगों के सहयोग व घर घर में पिता द्वारा अपने पुत्रों को लोक वाद्य यंत्र बनाने, उन्हें बजाने की कला का प्रषिक्षण देना आदि पर भी विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक वासुदेव के साथ आए बालिकाओं ने मरू सांस्कृतिक केन्द्र का अवलोकन किया तथा वहाँ संजोए रखी गई वस्तुओं को देखा तथा उनके बारे में जानकारी प्राप्त की।

जैसलमेर, विषेष स्वच्छ नगर अभियान की नगरपरिषद मे बैठक आयोजित



जैसलमेर, विषेष स्वच्छ नगर अभियान की नगरपरिषद मे बैठक आयोजित

सभी आवष्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के दिए निर्देष- अतिरिक्त जिला कलक्टर बारठ


जैसलमेर, 28 सितंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने आगामी 2 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक की अवधि के लिए स्वर्णनगरी जैसलमेर में मनाएं जाने वालें विषेष स्वच्छ नगर अभियान के सफल आयोजन के लिए नगरपरिषद जैसलमेर के सभी पदाधिकारीगण को निर्देष दिए कि वे इस संबंध में सम्पूर्ण आवष्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लेंवें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बारठ गुरूवार को नगरपरिषद सभागार में विषेष स्वच्छ नगर अभियान के सफल आयोजन को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में आयुक्त नगरपरिषद, सहायक अभियंता, सफाई निरीक्षक, प्रभारी स्वच्छता शाखा तथा समस्त जमादार नगरपरिषद जैसलमेर, अध्यक्ष स्वच्छता कमेटी रमेष जीनगर और पार्षदगण प्रताप व्यास, मगन सेन, कमला कंवर, नाथूराम व रूखसार बानों उपस्थित थे।

उन्होंने अभियान के तहत पोलीथिन, केरीबेग, जब्त करने की कार्यवाही करने पर विषेष बल दिया एवं अभियान के दौरान नगर में एकत्रित कचरा, मलबा तथा बबूल झाडियां कटवाने इत्यादि को परिवहन कर अन्यंत्र डलवाने के निर्देष दिए एवं स्वच्छ अभियान के साथ-साथ शौचालय बनाएं जाने की कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की व संबंधित अधिकारियों को यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से संपादित करने के निर्देष दिए।

बैठक के दौरान सहायक अभियंता नगरपरिषद द्वारा अभियान के तहत किए जानें वालों कार्यो का विस्तृत एजेण्डा पेष किया एवं रमेष जीनगर ने स्वच्छता कमेटी द्वारा बनाएं गए प्लान में कुछ स्थान और अधिक जोडने पर जोर दिया। इस अवसर पर उपस्थित पार्षदगणों एवं नगरपरिषद अधिकारियों ने स्वच्छ अभियान को लेकर अपने-अपने सार्थक सुझाव दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक मे विषेष स्वच्छ नगर अभियान की पूरी तैयारी के साथ एवं जोर शोर से जुटने का आहवान् किया।

----000----

हिन्दी पखवाड़े के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जैसलमेर 29 सितम्बर। नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर के तत्वाधान में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा मण्डलों के माध्यम से विचार गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता, पत्र लेखन एवं समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम युवा मण्डल - बलाड़,हमीरा,सौठाकौर, नाथूसर, कबीरबस्ती, खीया, म्याजलार, दव भाखरानी मेड़वा, चांधन खुहड़ी, गोगादे, थाट, गठीचम्पावता, सम, रामगढ़, नेहड़ाई द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। इसी कड़ी में हिन्दी पखवाड़े के समापन के अवसर पर केन्द्र प्रांगण में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में सहायक जन सम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया ने कहा कि हिन्दी ही एक मात्र भाषा ही जो देष को एक सूत्र में पिरोकर रख सकती हैं। लेकिन आज लोग अपनी मानसिक दुर्बलताओं के चलते अग्रेजी के प्रवाह मे आकर हिन्दी को दोयम मान रहे है जिसका कोई अर्थ नही है। उन्होने कहाॅ कि हम अपने रोजमरा के कामों मे हिन्दी का प्रयोग करना चाहिये तथा युवाओं मे हिन्दी के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो सके। ऐसे प्रयास करने चाहियें। उन्होने कहा कि हिन्दी को जन-जन की भाषा बनाने में भारतीय सिनेमा टी.वी. सीरियल तथा समाचार पत्रों की अहम भूमिका रही हैं। इसी प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओं में हिन्दी की बढ़ती महता ने षिक्षित वर्ग का राजभाषा के प्रति रूझान बढ़ाने में योगदान दिया है।

नाथूसर मण्डल के अध्यक्ष, अषोक पालीवाल ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दी भाषा में जैसा बोला जाता है वैसा ही लिखा जाता है तथा इस भाषा ने आज की संचार क्रांति में भी कम्प्युटर तथा मोबाइल के उपयोग में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक बंषीलाल, शंभूसिंह व चन्दन प्रजापत ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेषक के सन्देष का भी पठन किया गया।

----000----

राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर 29 सितम्बर। जिले में राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक शुक्रवार,30 सितंबर को अपरान्ह् 3 बजे अध्यक्ष राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी जैसलमेर एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी सदस्य सचिप राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी श्रीजवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर ने दी।

झालावाड़ ग्राम सभा में तीन प्रस्ताव आवश्यक रूप से पारित कराने के निर्देश

झालावाड़ आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय मंे परिवर्तन
 


झालावाड़ 29 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती रमा गौतम ने बताया कि 1 अक्टूबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक जिले की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का शीतकालीन समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि समस्त मानदेयकर्मी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित रहकर निर्धारित टाईम टेबल के अनुसार गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करेंगी।
---00---
एसआरजी एवं महिला चिकित्सालय के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 29 सितम्बर। श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक ने बताया कि एसआरजी चिकित्सालय एवं श्रीमती हीराकुंवर बा महिला चिकित्सालय झालावाड़ में आउटडोर (ओपीडी) में रोगियों को देखने का समय 1 अक्टूबर से प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा तथा समस्त राजकीय अवकाशों के दिनों में प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा।
---00---
ग्राम पंचायत स्तर पर सॉफ्ट विडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा उपलब्ध
झालावाड़ 29 सितम्बर। जिले में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक संवाद स्थापित करने हेतु सॉफ्ट विडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक आर.एस. बैरवा ने बताया कि उक्त सुविधा ग्राम पंचायत पर स्थित अटल सेवा केन्द्र के ई-मित्र के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस सॉफ्ट विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर से जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन सीधे ही ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर तक संवाद कर सकते हैं।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले के उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों से सॉफ्ट वी.सी. के माध्यम से जुड़कर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
---00---
मतदाता सूचियों का मुद्रण कार्य रोका
झालावाड़ 29 सितम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह पालावत ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 अक्टूबर 2016 को प्रारूप प्रकाशन हेतु मुद्रित कराई जाने वाली प्रारूप मतदाता सूचियों का मुद्रण कार्य अग्रिम आदेशों तक तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया है।
---00---
ग्राम सभा में तीन प्रस्ताव आवश्यक रूप से पारित कराने के निर्देश
झालावाड़ 29 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में खुले में शौच से मुक्त, ध्रुमपान निषेध, भ्रूण हत्या संबंधी प्रस्ताव अनिवार्य रूप से लिये जावें।
जिला कलक्टर के आदेशानुसार ग्रामसभा में हमारी ग्राम पंचायत को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) किये जाने की भावना रखते हैं और इस संबंध में लगातार प्रयास कर शीध्र खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा तथा ग्राम का कोई भी नागरिक सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान नहीं करेगा और हम इसे रोकने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारी ग्राम पंचायत में कोई भ्रूण हत्या नहीं की जावेगी, न ही कोई लिंग भेद चयन किया जायेगा इस बाबत ग्रामसभाओं में तीनों प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

---00---
ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 29 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गागरोन में झालरापाटन ब्लॉक की निष्पादन समिति की बैठक गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित ब्लॉक झालरापाटन के सभी संस्था प्रधानों द्वारा विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक के प्रारम्भ में व्याख्याता (प्रभारी) मोहम्मद जमील ने विद्यालय में हो रहे नवाचारों के सम्बन्ध में विचार व्यक्ति किये। एडीपीसी प्रेम चन्द सोनी ने निष्पादक समिति के प्रपत्रों पर प्रकाश डाला। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने विद्यालय में होने वाली आगामी बैठकों के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा छोटी-छोटी समस्याओं को पीटीए व एसडीएमसी और एसएमसी की बैठकों के माध्यम से सुलझाने की सलाह दी। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के मनीष तोदी व राजेन्द्र कुमार भानु तथा पीईटी शरीफ रफन का सक्रिय सहयोग रहा। बैठक में विभिन्न प्रकार की समस्याएं जैसे खेल मैदान, फर्नीचर आदि की समस्याओं पर प्रमुखता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु पुरोहित भी उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश दाधीच ने किया।
---00---
पॉलिथिन केरी बेग की रोकथाम एवं जल संरक्षण विषय पर
विधिक जागरुकता षिविर आयोजित
झालावाड़ 29 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में आज दिनांक 29.09.2016 को अटल सेवा केन्द्र दुर्गपुरा पर पॉलिथिन केरी बेग की रोकथाम एवं जल संरक्षण विषय पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश आर्य ने पॉलिथिन केरी बेग की रोकथाम के बारे में विधिक जानकारी दी तथा उपस्थितजन को पॉलिथिन केरी बेग के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। साथ ही उपस्थितजन को पॉलिथिन केरी बेग का उपयोग नहीं करने बाबत् प्रेरित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट ने जल संरक्षण की आवश्यकता व उपाय बताते हुए लोगों को जल संरक्षण विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने पॉलिथिन केरी बेग की रोकथाम के विषय में वर्तमान कानून की जानकारी दी।
शिविर में ग्राम दुर्गपुरा के सरपंच राधेश्याम भील, रोजगार सहायक अनित कुमार पाटीदार, कनि. लिपिक गिरिराज गोस्वामी, राहुल जैन, उपसरपंच विष्णु प्रसाद पाटीदार, दुर्गपुरा तालाब के चौकीदार मोहन सुमन सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

बाडमेर,सीमावर्ती गांवों में रात्रि कालीन विचरण पर प्रतिबंध,पाक सिम पर प्रतिबन्ध

डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउडेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक 4 को
 


बाडमेर, 29 सितंबर। बाडमेर डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउडेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक 4 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
खनि अभियन्ता महेश शर्मा ने बताया कि डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउडेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की उक्त बैठक में योजनाओं का चयन किया जाएगा। उन्होने संबंघित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा
परीक्षा संबंधी की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक आज

बाडमेर, 29 सितंबर। कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 मंगलवार 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक दो सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाना निश्चित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त परीक्षा से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक 30 सितम्बर को सायं 4.00 बजे कलक्टेªट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
सीमावर्ती गांवों में रात्रि कालीन विचरण पर प्रतिबंध
बाडमेर, 29 सितंबर। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, अन्य एजेंसियांे, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियांे की रोकथाम के लिए तैनात किए गए अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबंध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा। उन्हांेने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने पत्र के जरिए अवगत कराया था कि भारत-पाक सीमा पर तस्करी, घुसपैठ, असामाजिक तत्वांे के अवैध प्रवेश एवं आईएसआई की विघनटकारी गतिविधियां रात्रि के दौरान होने की आशंका रहती है। इससे जिले मंे रहने वाले निवासियांे का जन जीवन एवं लोक शांति विक्षुब्ध होने का अंदेशा है। ऐसे मंे सीमावर्ती क्षेत्र मंे अवैध प्रवेश एवं अवांछनीय गतिविधियांे को रोकने के साथ रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगाया जाना नितांत आवश्यक है। उनके मुताबिक सरहदी गांव बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव मंे रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगाया गया है।
प्रतिबन्धित समय
जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश एवं विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी।
इनको रहेगी छूट
जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।
पाक सिम पर प्रतिबन्ध
जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा
के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 29 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
जिला मजिस्टेªट शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।
कानून व्यवस्था के लिए
क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 29 सितंबर। जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर 1 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना, 2 को महात्मा गांधी जयन्ती, 9 को दुर्गाष्टमी, 10 को महानवमी, 11 को विजयदशर्मी, 12 को मोहर्रम (ताजिया) 19 को करवा चैथ, 30 को दीपावली, 31 को गोवर्धन पूजा, 1 नवम्बर को भैया दोज, 14 को गुरूनानक जयन्ती, 13 दिसम्बर को बारावफात, 23 को पाश्र्वनाथ जयन्ती एवं 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चैहटन को तहसील क्षेत्र चैहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, गिडा, गडरारोड एवं रामसर के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

जैसलमेर, बीएडीपी के वर्ष 2014-15 तक के सभी बकाया कार्यो को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करावें -जिला कलक्टर


जैसलमेर, बीएडीपी के वर्ष 2014-15 तक के सभी बकाया कार्यो को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करावें -जिला कलक्टर

पूर्ण कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम से जुडे लाईन डिपार्टनेन्ट के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वर्ष 2014-15 तक के सभी बकाया कार्यो को 31 अक्टूबर तक पूर्ण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने पूर्ण कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।

आधारभूत सुविधाएं विकसित करें

जिला कलक्टर, शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,उप वन संरक्षक डाॅ0 ख्याति माथुर,इगानप श्रीमती सुदीप कौर के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने बीएडीपी में विषेष रुप से आम जन से रुप से विभाग पानी,बिजली,सडक के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूरा करवाकर सीमा क्षेत्र के गांवों में पानी,बिजली एवं सडक जैसी आधारभूत सुविधाओं को विकसित कर इस कार्यक्रम का लोगों को लाभ पहुचावें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कार्यदेरी को बर्दास्त नही ंकिया जाएगा इसलिए सभी अधिकारी कार्यो को समय सीमा में करवाने की पूरी योजना बना दें।

जिला कलक्टर ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2015-16 तक के

सभी कार्यो को शीघ्र पूरा करने की कारवाई करें। उन्होंनें कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीएडीपी के कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखें एवं उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें व साथ ही सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो यह अनिवार्य रूप से सुनिष्चित कर लें।

उन्होंने बीएडीपी में वर्ष 2016-17 के लिए जो प्लान अनुमोदित हुआ है उन सभी कार्यो की तकनीकी स्वीकृति संबंधित कार्याकारी एजेन्सी को 7 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने हिदायत दी कि वे इस कार्य में किसी प्रकार की देरी नहीं करें। उन्होंने बैठक में कार्याकारी एजेन्सीवार बकाया कार्यो की विस्तार से समीक्षा की एवं कडें निर्देष दिए कि वे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करावें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बैठक में बीएडीपी कि विभाग वार कार्याे की विस्तार से समीक्षा की एवं प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने लाईन डिपार्टमेन्ट को निर्देष दिए की वर्ष 2015-16 में जितनी राषि के कार्य पूर्ण हो गए है उतनी राषि की यूसी पेष करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट, अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पाण्डे, कुमुद माथुर,पीडब्ल्यूडी,हरीसिंह राठौड, विकास अधिकारी सांकडा टीकमाराम चैधरी, जैसलमेर श्रीमती कंचन राठौड उपस्थित थे।

---000---

सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों के साथ ही अन्य लाईन डिपार्टमेन्ट को निर्देष दिए कि वे इस योजना में स्वीकृत कार्यो को भी समय पर पूर्ण करावें एवं उसकी सीसी भी समय पर पेष करें। उन्होंने इस योजना में वर्ष 2014-15 तक के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करानें के निर्देष दिए।

उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना में व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यो को समय पर पूर्ण करावें एवं कार्यो पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंने इस योजना में जिन कार्याकारी एजेन्सी द्वारा स्वीकृत कार्यो की तकनीकी स्वीकृति जारी नहीं की है वे शीघ्र ही तकनीकी स्वीकृति जारी करावें।



उन्होंने इस योजना में कार्यो में देरी से नहीं करने की हिदायत दी एवं समय पर अनुषंषित कार्यो को पूर्ण करानें पर जोर दिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की वर्ष वार प्रगति की समीक्षा की एवं समय पर कार्यो को पूर्ण करानें के निर्देष दिए।

----000----

मनरेगा में सभी पंचायतों में कार्यो का संचालन हो-जिला कलक्टर

समय पर करें श्रमिकों का भुगतान,षुन्य उपस्थिति मस्ट्रोल को लिया गंभीरता से


जैसलमेर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सभी पंचायतों में कार्यो का संचालन कर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करावें। उन्होंने कहा कि वे ऐसा सिस्टम विकसित करें कि पखवाडा समाप्ति से पूर्व डिमाण्ड प्राप्त कर श्रमिकों को नियोजित करवा दें।

नोटिस एवं चार्जषीट जारी करावें

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलक्टेªट सभागार में आयोजित मनरेगा की प्रगति समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, के साथ संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति सांकड़ा एवं सम में श्रमिकों के भुगतान में हो रही देरी को गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक, ग्रामसेवक, एलडीसी, जेटीए, लेखा सहायक के कारण समय पर मस्टररोल के एफटीओ जारी होने में हुई देरी के कारण सभी को नोटिस जारी करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि 20 प्रतिषत से अधिक विलम्ब भुगतान को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।

समय पर करें श्रमिको को भुगतान

उन्होने तीनों पंचायत समितियों में जहां श्रम नियोजन शुन्य है, उसको गंभीरता से लिया एवं विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन पंचायतों से शून्य उपस्थिति के मस्टरोल प्राप्त हुए है उन रोजगार सहायक एवं ग्राम सेवकों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अनियमितता पर संबंधित विकास अधिकारी का उत्तरदायित्व रहेगा एंव उसके खिलाफ भी चार्जषीट जारी की जाएगी। इसलिए इस प्रवति पर लगाम कस दें।

उन्होंने देरीं से हुए श्रमिको के भुगतान को भी गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि पखवाडा समाप्ति के 15 दिवस में श्रमिकों को भुगतान हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिस स्तर पर देरी होती है उससे पेनल्टी वसूली जाए। उन्होंने पंचायत समिति सम एवं सांकडा के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विलम्ब से हो रहें भुगतान में कमी लाएं।

अपूर्ण कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें

उन्होने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सभी कार्याें की प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग करें साथ ही अपूर्ण कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करावें।

औसत मजदूरी में बढोतरी लावे, कार्य नहीं करने वाले मेट को हटावें

उन्होने यह भी हिदायत दी है कि निर्धारित मजदूरी से जहां श्रमिकों को भुगतान 150 रुपये से कम आ रहा है उन मेटों को ब्लेक लिस्टेड करें एवं मेंटों को यह भी पाबंद करें की वे निर्धारित टास्क के अनुरुप श्रमिकों से कार्य करावें ताकि उन्हें पूरी मजदूरी मिलें।

जिला कलक्टर ने अनफीड मस्टरोल की फीडिंग करानें,पूर्ण कार्यो के फोटो अपलोड करानें,आधार सीडिंग में प्रगति लाने के एमआईएस मेेनेजर को निर्देष दिए एवं हिदायत दी कि वे इसमें जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्हांेने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आगामी बैठक तक 80 प्रतिषत आधार सीडिंग करवा दें।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्याें को प्राथमिकता से चालू करें

उन्होने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में मनरेगा योजना में लक्ष्य के विरूद्ध 150 प्रतिषत कार्याें की स्वीकृति जारी करने के साथ ही इनको प्राथमिकता से चालू करवाने एवं समय पर पूर्ण करवाने के निर्देष दिये। उन्होने विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में अनाज भण्डारण केन्द्र एवं खेल के मैदानों को विकसित करने के कार्याें को अधिक संख्या में करवाने पर जोर दिया।

जाॅबकार्ड का सत्यापन करावें

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे औसत मजदूरी में बढोतरी लावें। उन्हांेने विकास अधिकारियांे को जाॅबकार्ड का सत्यापन कराने के निर्देष दिए।उन्होंनें विकास अधिकारी सांकडा को मजदूरों की संख्या में बढोतरी लाने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में तीनों समितियों में 16887 श्रमिक 843 कार्यो पर नियोजित है।

बाड़मेर मंे सेना भर्ती रैली प्रारंभ, पहले दिन 2932 युवाआंे ने दिखाया दमखम

बाड़मेर मंे सेना भर्ती रैली प्रारंभ, पहले दिन 2932 युवाआंे ने दिखाया दमखम
 



बाड़मेर, 29 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे गुरूवार से सेना भर्ती रैली प्रारंभ हुई। पहले दिन सात जिलांे के 2932 अभ्यर्थियांे ने सेना मंे भर्ती होने के लिए दमखम दिखाया। सेना भर्ती को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा सेना की ओर से माकूल प्रबंध किए गए।
सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी ने बताया कि गुरूवार को जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर, बासंवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर जिले की लूणी, बिलाड़ा तहसील के 4465 मंे से 2932 अभ्यर्थी दौड़ मंे शामिल हुए। इन अभ्यर्थियांे को आदर्श स्टेडियम के महावीर नगर की ओर स्थित द्वार से प्रवेश दिया गया। प्रवेश द्वार के समीप अभ्यर्थियांे की ऊंचाई एवं बारकोडिंग मशीन से प्रवेश पत्र की जांच की गई। दौड़ मंे असफल रहने वाले अभ्यर्थियांे की आदर्श स्टेडियम के मुख्य द्वार से निकासी की गई। उन्हांेने बताया कि शुक्रवार को सेना भर्ती रैली मंे पाली एवं जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के 4720 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दौड़ मंे असफल रहने वाले अभ्यर्थियांे के लिए रोडवेज एवं परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसांे की व्यवस्था की गई। कर्नल सेठी ने बताया कि शुक्रवार को उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर डी.बी.पानी सेना भर्ती रैली का जायजा लेंगे। बाड़मेर जिले मंे आगामी 10 अक्टूबर तक चलने वाली सेना भर्ती रैली मंे 36290 अभ्यर्थियांे ने अपना आनलाइन नामांकन करवाया था।
देशभक्ति गीतांे की धून के साथ सेना भर्ती का दौरः सेना भर्ती रैली को लेकर सेना की ओर से आदर्श स्टेडियम मंे पुख्ता इंतजाम किए गए है। अभ्यर्थियांे को अलग-अलग टेंटांे मंे ठहराया गया। इसके उपरांत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती संबंधित क्रियाकलाप संपादित किए गए। आदर्श स्टेडियम मंे जगह-जगह देश भक्ति गीतांे की धुन सुनाई दे रही थी। रंगे बिरंगे झंडांे एवं सेना भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने वाले बैनरांे तथा होर्डिग्स को देखकर सेना मंे शामिल होने युवाआंे मंे भी खासा उत्साह देखा गया। सेना के जवानांे की ओर से भर्ती के विभिन्न चरणांे के बारे मंे अभ्यर्थियांे को विस्तार से जानकारी दी गई।
हैल्प डेस्क बनी मददगारः जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन के साथ आदर्श स्टेडियम के प्रवेश एवं निकासी द्वार समेत शहर मंे कई स्थानांे पर हैल्प डेस्क का संचालन कर अभ्यर्थियांे को भर्ती स्थल, बस एवं रेलवे स्टेशन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। हैल्प डेस्क के कारण अभ्यर्थियांे को खासी सहुलियत हुई।
विभिन्न स्थानांे पर जवानांे की तैनातगीः सेना भर्ती रैली के दौरान शहर मंे कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानांे पर पुलिस के जवानांे को तैनात किया गया।
बुनकरांे को ऋण दिलाने के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 29 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे उद्योग विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मुद्रा बुनकर योजना के तहत 600 बुनकरांे को ऋण दिलाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
बाड़मेर हाथकरघा वउससलि कल्याणपुरा के अध्यक्ष पारसमल ने बताया कि उद्योग विभाग के निर्देशानुसार आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र अथवा भामाशाह कार्ड की प्रतिलिपि संलग्न करके प्रधानमंत्री मुद्रा बुनकर योजना के तहत ऋण संबंधित आवेदन पत्र जमा कराए जा सकते है।उन्हांेने बताया कि नए हाथकरघा बुनकरांे बुनाई, रंगाई एवं डिजाइन संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिन बुनकरांे के पास जमीन का पटटा संबंधित दस्तावेज है उनको 70 हजार रूपए का अनुदान देने का भी प्रावधान है। आवेदन पत्र 10 अक्टूबर तक जमा कराए जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र के दूरभाष 02982-220320 पर संपर्क किया जा सकता है।




आवश्यक सूचना
आदर्श स्टेडियम मंे सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर की ओर से विभिन्न पदांे पर चयन के लिए चल रही सेना भर्ती रैली के संबंध मंे ब्रिगेडियर डी.बी.पानी, उप महानिदेशक भर्ती राजस्थान 30 सितंबर को प्रातः 9.45 बजे पत्रकारांे से रूबरू होंगे। कृपया सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथीगण निर्धारित समय प्रातः 9.45 बजे पर आदर्श स्टेडियम पहुंचें। आपसे अनुरोध है कि रक्षा प्रवक्ता के निर्देशानुसार कृपया प्रेस वार्ता के दौरान अपना प्रेस संबंधित पहचान पत्र साथ लेकर आएं। ताकि किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। आपसे अनुरोध है कि कृपया समय का विशेष ध्यान रखें।
-सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बाड़मेर

ब्यावर. एक बार फिर स्कूल से आ रही छात्रा को उन्होंने बनाया अपना निशाना, किया शर्मनाक काम



ब्यावर. एक बार फिर स्कूल से आ रही छात्रा को उन्होंने बनाया अपना निशाना, किया शर्मनाक काम



एक बार फिर स्कूल से आ रही छात्रा को उन्होंने बनाया अपना निशाना, किया शर्मनाक काम
उदयपुर रोड चुंगी नाके के समीप बुधवार दोपहर महाविद्यालय से लौटते वक्त बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने एक युवती पर हमला कर दिया। हमले में युवती के सिर पर चोट आई है।




युवती को अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार उदयपुर रोड चुंगी नाका निवासी पूजा फुलवारी (20) निकटवर्ती ग्राम शिवनाथपुरा स्थित एक निजी बीएड कॉलेज में अध्ययनरत है।




बुधवार दोपहर कॉलेज से लौटते वक्त चुंगी नाके के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने युवती पर हॉकी से हमला कर दिया। इससे युवती के सिर पर गंभीर चोट आई। परिजन ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्तान को आंख दिखाने बॉर्डर पर आएंगे गृहमंत्री

 पाकिस्तान को आंख दिखाने बॉर्डर पर आएंगे गृहमंत्री
 पाकिस्तान को आंख दिखाने बॉर्डर पर आएंगे गृहमंत्री
जैसलमेर. उरी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से एलओसी में सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन के बाद आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बीच गृहमंत्री राजनाथसिंह के जैसलमेर आने की जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक वे विशेष विमान से जैसलमेर आएंगे और पाक से सटी जैसलमेर की सीमा का जायजा लेंगे। इस दौरान वे सुरक्षा एजेंसियों व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। गृहमंत्री के साथ कई राज्यों के गृहमंत्री भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक सरहद पार पाकिस्तानी सेना की ओर से युद्धाभ्यास किए जाने की सूचनाएं सामने आने के बाद गृहमंत्री का ये दौरान बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लड़की के साथ रेप फिर कराया अबॉर्शन, रास्ता रोककर दी एसिड फेंकने की धमकी



लड़की के साथ रेप फिर कराया अबॉर्शन, रास्ता रोककर दी एसिड फेंकने की धमकी
 Girl's rape case
भोपाल. मध्य प्रदेश में कॉमन लॉ इंट्रेंस टेस्ट (क्लेट) की तैयारी करने वाली एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। 18 साल की लड़की ने आरोप लगाया कि उसके साथ इंदौर के होटल में ज्यादती की गई। आरोपी ने उसका अबॉर्शन भी करवाया। लड़की ने बताया है कि आरोपियों ने उस पर तेज़ाब फेकने की धमकी भी दी। रेस्त्रां चलाता है आरोपी, पढ़ें लड़की ने क्या की शिकायत...

-जानकारी के मुताबिक भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहने वाली 18 साल की स्टूडेंट्स दो साल पहले ही एक जन्मदिन पार्टी में आरोपी रूपेश जायसवाल से मिली थी। आरोपी भोपाल में अशोका गार्डन निवासी रूपेश शाही हवेली रेस्तरां में पार्टनर है।
- लड़की ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि करीब डेढ़ साल पहले आरोपी उसे इंदौर ले गया। यहां एक होटल में उसके साथ ज्यादती की। आरोपी यहीं नहीं रुका, लड़की की मानें तो त्रिलंगा एरिया में उसके साथ ज्यादती की गई। लड़की ने बताया कि आरोपियों ने उसका अबॉर्शन भी करवाया।
एसिड फेंकने की धमकी देते हुए भाग निकले

- मंगलवार की रात लड़की अपनी मां के साथ शॉपिंग करने एमपी नगर गई थी।
- इसी दौरान आरोपी रूपेश अपने एक दोस्त अर्पित सक्सेना के साथ वहां पहुंच गया।
- आरोपियों ने लड़की के साथ गाली-गलोच की। लड़की के विरोध करने पर उसकी मां के साथ भी बदसलूकी की गई।
- आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर एसिड फेंकने की धमकी दी और मौके से भाग गए।
- पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।