सोमवार, 26 सितंबर 2016

बाड़मेर,दो अक्टूबर से चलेगा विशेष स्वच्छ नगर अभियान, आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर,दो अक्टूबर से चलेगा विशेष स्वच्छ नगर अभियान,

आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश


बाड़मेर, 26 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी दो अक्टूबर से बाड़मेर एवं बालोतरा नगरीय निकाय क्षेत्रांे मंे प्रभावी साफ-सफाई व्यवस्था करने के लिए विशेष स्वच्छ नगर अभियान प्रारंभ होगा। इसकी तैयारियांे को लेकर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस अभियान मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि विशेष स्वच्छ नगर अभियान मंे आमजन के साथ जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे, किराणा एवं सब्जी मंडी व्यापार एसोशिएशन के पदाधिकारियों को शामिल किया जाए। अभियान की शुरूआत से पहले आमजन मंे जन जागृति एवं प्रचार-प्रचार के लिए अभियान चलाया जाए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक वार्ड की भागीदारी से संगोष्ठी आयोजन के अलावा विशेष सफाई अभियान के तहत कचरे एवं मलबे को हटाया जाए। आम आदमी को प्रेरित किया जाए कि वह कचरा खुले मंे फैंकने के बजाय निर्धारित स्थान अथवा कचरा पात्र मंे डाले। जिला कलक्टर ने सरकारी कार्यालयांे, बस स्टेंड, अस्पताल समेत समस्त महत्वपूर्ण स्थलांे पर भी सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे पोलीथिन की रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने के साथ आमजन को इसका उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने जन जागरण गतिविधियांे मंे शिक्षा विभाग, गु्रप फोर पीपुल्स, धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर समेत विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे से सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया। जिला कलक्टर शर्मा ने सरकारी के साथ निजी विद्यालयांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने संपति विरूपण अधिनियम के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि बिना स्वीकृति होर्डिग्स एवं विज्ञापन लगाने वालांे के खिलाफ पुलिस मंे मामले दर्ज कराए जाए। उन्हांेने कहा कि यह गैर जमानती अपराध है। इस तरह की कार्रवाई से शहर को स्वच्छ रखने मंे मदद मिलेगी।

इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि विशेष स्वच्छ नगर अभियान 2 से 28 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उन्हांेने निर्धारित कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जन जागरूकता गतिविधियांे के साथ स्वच्छ भारत मिशन संबंधित गोष्ठियांे के साथ चित्रकला प्रतियोगिता तथा प्रभात फेरियां निकाली जानी है। उन्हांेने बताया कि स्वायत शासन विभाग द्वारा स्मार्ट राज काल सेंटर स्थापित किया गया है। इसका टो फ्री नंबर 18001806127 है। आमजन निगरीय निकायांे से संबंधित शिकायतें टो फ्री नंबर पर दर्ज करा सकते है। बैठक के दौरान सब्जी मंडी, अनाज भंडारण केन्द्रांे तथा फल मंडी क्षेत्र मंे विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। वेंडर्स एसोशिएशन के स्वरूप वासू ने रात्रि के समय शहर की सड़कांे की सफाई एवं आवारा जानवरांे की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत जताई। इस दौरान कृष्णा संस्थान के चंदनसिंह भाटी ने पोलीथिन की रोकथाम के लिए कपड़े की थैलियांे के इस्तेमाल एवं आवारा जानवरांे को अनुदादित गौ शालाआंे मंे भिजवाने, डा.नरेन्द्रमल सुराणा ने कचरा पात्र रखवाने, धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने स्वच्छ भारत मिशन मंे धार्मिक संस्थाआंे एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारियांे की इस अभियान मंे भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने कहा कि इस अभियान मंे समस्त स्वयंसेवी संगठन गु्रप फोर पीपुल्स के बैनर तले मिलकर सहयोग करेंगे। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डा.विमला आर्य, गर्ल्स कालेज के हुकमाराम सुथार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, कृष्णा संस्थान के चंदनसिंह भाटी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर की सबाना अख्तर, आदिल भाई, श्योर के हनुमान चौधरी, गु्रप फोर पीपुल्स के रमेशसिंह इंदा, अमित बोहरा, रमेश कड़वासरा, राजवेस्ट के दिलीप नारवानी समेत विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जैसलमेर राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने मूक बधिर बच्चों के बीच मनाया बघिर दिवस, बच्चों के साथ दिखाई आत्मियता



जैसलमेर राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने मूक बधिर बच्चों के बीच मनाया बघिर दिवस, बच्चों के साथ दिखाई आत्मियता

विषेष योग्यजनों के लिए संचालित षिक्षण संस्था,मानसिक विमंदित पुर्नवास केन्द्र में देखी आवासीय सुविधाएं, विमंदित बच्चो के साथ खेली केरम

जैसलमेर, 26 सितम्बर । राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दुसरे दिन बधिर दिवस पर अपने आप को मानसिक विमंदित बच्चों के मध्य जाने से रोक नहीं पाई एवं उन्होंने मानवीय संवेदनाओं के रस को संचारित करनें के लिए यह दिवस जैसलमेर शहर में संचालित मानसिक विमंदित पुर्नवास केन्द्र जहां मानसिक रूप से कमजोर एवं मूक बधिर बच्चें अध्यनरत थे उनकें बीच खुषियों के साथ मनाया। विमंदित बच्चंे भी अध्यक्ष को अपने बीच पाकर चेहरों पर खुषी जाहिर की यहीं नहीं बल्कि अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने इन बच्चों के साथ कैरमबोट खेल कर संवेदन शीलता का अनुठा माहौल संचालित किया।

चेहरों पर मुस्कुराहट, अध्यक्ष ने देखी व्यवस्थाएं

आयोग की अध्यक्ष गांधी काॅलोनी में सवेरा संस्था द्वारा संचालित मानसिक विमंदित पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया एवं वहां पर संचालों से मूक बधिर एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को दी जा रही षिक्षण व्यवस्था,आवास एवं अन्य देय सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां अध्यनरत रूक्षसाना,साहिल,चन्दन,ललित, असरम से उनकों दिए जा रहें नाष्ते, दूध, भोजन इत्यादि के बारे में पूछा तो चेहरे पर मुस्कराहट लाते हुए इन विमंदित बच्चों ने बताया कि नाष्ता उपमा मिलता है, दूध पीते है, स्वर व्यक्त किए। आयोग की अध्यक्ष ने संचालकों से कहा कि वे इन बच्चों को घरेलू माहौल एवं मातृत्व का भाव प्रदान करें कि ये बच्चंे हमेषा उनके यहां खुष रहें। यह भाव बच्चों में संचारित किया तो भगवान उन्हें उत्तरोत्तर इस सेवा के फल का विकास देगी।

विमंदित बच्चों के साथ खेली केरम
आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने संचालकों से उनकों आ रहीं समस्याओं एवं राज्य सरकार द्वारा देय सुविधाओं की भी जानकारी ली, फीडबेक पूछा एवं समस्याआंे को लिखित में उन्हें प्रेषित करनें के निर्देष दिए। उन्होंने संचालक को कहा कि वे केरम का खेल बच्चों को नियमित रूप से खेलावें ताकि वे इसमें पारंगत हो एवं साथ ही यह भी बताया कि ऐसे बच्चों के लिए इन्टरस्टेट केरम खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव, सदस्य मांगीलाल सोलंकी,भूरसिंह लौद्रवा, चाइल्ड लाईन के जिला समन्वयक आर.के.मीणा भी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देष दिए कि वे ऐसे विमंदित केन्द्रों एवं षिक्षण संस्थाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं जो भी कमी पाई जावें उसका निस्तारण कर इन बच्चों को अच्छी सुविधा सुलभ करानें का पूरा प्रयास करें।

संचालक चेतन पालीवाल ने बताया कि इस केन्द्र में 14 मानसिक विमंदित बच्चें आवासरत है जिन्हें आवास एवं षिक्षण सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।

विषेष योग्यजन बच्चों के षिक्षण केन्द्र को देखा


आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने रामनगर में समग्र समाज विकास समिति द्वारा संचालित विषेष योग्यजन उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी अवलोकन कर उन बच्चों के साथ अपनी आत्मीय भाव प्रकट की यहां मानसिक रूप से कमजोर बच्चें अध्यनरत पाएं गए लेकिन मूक बधिर बच्चों के लिए दक्ष षिक्षक की व्यवस्था नहीं होने पर उन्हें ऐसे दक्ष षिक्षक रखनें की सलाह दी ताकि ये बच्चें षिक्षित हों।

यहां पर संचालक किषनाराम व श्रीमती सुआ से इस केन्द्र के संचालन की जानकारी ली तो बताया कि उन्हें समय पर सरकार द्वारा देय सहायता जितनी जरूरत है उतनी नहीं मिलती वहीं जन सहयोंग भी नहीं मिल रहा है। अध्यक्ष ने उनके प्रयासों की सराहना की एवं कहा कि वे समस्याओं एवं चुनौती के संबंध मंे लिखित में उन्हें प्रार्थना-पत्र दें ताकि वे उनकी सुविधाओं एवं सहयोग राषि के लिए आवष्यक कार्यवाही कर सकें। उन्होंने बच्चों का लाड-दुलार किया, हाथ हिलाकर अभिवादन संचार किया वहीं उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवायें। उन्होंने केन्द्र पर बच्चों को चाॅकलेट भी दी।

पाक विस्थापित भील परिवार से मिली एंव जताई आत्मीयता

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने रामनगर में ही विद्यालय के पास निवास कर रहें पाक विस्थापित आछजाली भील एवं उनकें परिवार जनों से भी आत्मीयता के साथ मिली एवं उनके हाल-चाल पूछे। उन्होंने पूछा की वे भारत कब आए है तो बताया कि 4 साल पहले यहां हम आएं व निवास कर रहें है लेकिन भारत की नागरिकता नहीं मिली है। उन्हेांने उनके रोजगार के बारे में भी जानकारी ली एवं जो अन्य समस्याएं आ रहीं है उनकी भी जानकारी लीं। उन्होंने उनके बच्चों के षिक्षा के बारे में पूछा तों बताया कि चाइल्ड लाईन के सहयोग से इन बच्चों को माध्यमिक विद्यालय किषनघाट में अध्ययन के लिए भेजा है। इस पाक विस्थापित भील परिवार के कुल 45 सदस्य एक ही आवास में निवास कर रहें है। आयोग की अध्यक्ष को इस परिवार की वृद्व महिला श्रीमती सुरती एवं अन्य महिलाआंे ने अपने बीच पाकर प्रसन्नता जाहिर की।

----000----

बाल संरक्षण एवं अधिकारों के लिए अधिकारी एवं संस्थाएं मानवीय भाव रखते हुए विषेष प्रयास करें-आयोग अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी

बाल श्रम पर लगाएं रोक, विमंदित बच्चों का आत्मीय भाव से करें संरक्षण,बालिका षिक्षा को दें बढावा,


जैसलमेर, 26 सितम्बर । राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने अधिकारियों को कहा कि वे बाल संरक्षण एवं उनकें अधिकारो के लिए मानवीय भाव रखतें हुए विषेष प्रयास कर उन्हें सुविधाओं का पूरा लाभ प्रदान करें। उन्होंने बाल संरक्षण एवं विमंदित बच्चों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं से आहवान् किया कि वे मंद बुद्वि एवं विषेष योग्यजन बच्चों के संरक्षण के क्षेत्र में उस भाव से कार्य करें जैसे वे अपने बच्चों का संरक्षण कर रहें है। उन्होंने कहा कि उनकी सेवा कभी भी निष्फल नहीं जा सकती इसलिए वे इस क्षेत्र में और अच्छे कार्य कर इस मानवीय संवेदना के सहभागी बनें।

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं बाल संरक्षण से जुडी संस्थाआंे की पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव के साथ ही समिति सदस्य, किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं बाल संरक्षण ़क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

तीज त्यौहार का माहौल दें बच्चों को

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि किषोर गृह या अन्य विमंदित संस्थाओं में जो बालक-बालिका है उनकों रक्षाबंधन एवं तीज त्यौहार पर उत्सव के साथ उनकी भाई-बहन से राखी बंधवानें की रष्म करावें एवं उन्हें मिलावें वहीं बालिकाओं को तीज त्यौहार पर उनके हाथों में मेहन्दी लगावें व झूले लगाने की व्यवस्था कर उन्हें एक घरेलू माहौल का अहसास करावें। उन्होंने सम्प्रेषण गृह एवं विमंदित आवासीय विद्यालयों में बच्चों से नियमित रूप से राष्ट्र गान करानें पर भी जोर दिया।

बाल श्रम रोकने के पुख्ता प्रबंध करें
उन्होंने बाल श्रम की चर्चा करते हुए पुलिस, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाईन से इस संबंध में की गई गतिविधियों का फीडबैक लिया एवं निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित करें की किसी भी सूरत में बाल श्रम नहीं हो एवं जो संचालक बाल श्रम कराते है उनके खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही करें। इसके साथ ही बाल श्रम से मुक्त कराएं गए बच्चों का फाॅलोअप भी करने पर जोर दिया। उन्होंने बाल श्रम रोकथाम के लिए वातावरण निर्माण करनें एवं इसके संबंध मंे कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी प्रचारित करने पर बल दिया। उन्होंने सम्प्रेषण गृहों में अपचारित बच्चो कों कम से कम रखने एवं उन्हें समय पर न्याय दिलानें के लिए किषोर न्याय बोर्ड को कहा। उन्होंने बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं की समस्याओं का फीडबैक लिया एवं उनसे लिखित में भी जानकारी ली।

संस्था की जांच कर अन्य को भूमि आवंटित करें

अध्यक्ष ने जिला कलक्टर को कहा कि यहां पर पूर्व में एक मूक बधिर संस्था को प्रषासन द्वारा 5 बीघा जमीन आवंटित की है उस पर भवन भी बना हुआ है लेकिन किए गए निरीक्षण एवं प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संस्था लम्बे समय से बंद पडी है इसलिए इसकी जांच करके मंद बुद्वि बाल षिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं को इसकों आवंटित करने की सलाह दी। उन्होंने यहां पर बालिका व आश्रय गृह संचालित करने के लिए राज्य सरकार से आवष्यक कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया।

बालिका षिक्षा को दें बढावा

उन्होंने बालिकाओं के बलात्कार के मामलों में पुलिस विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही संवेदन शीलता के साथ करने, बाल विवाह रोकथाम के लिए विषेष कार्य कर यह सुनिष्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी सुरत में बाल विवाह न हों इस बात का विषेष ध्यान रखा जावें। उन्होंने बालिकाओं को खुले आसमान में देखने के अधिकार को बनाएं रखने एवं बालिका षिक्षा को और अधिक बढावा देकर उनको और अधिक आत्मनिर्भर एवं मजबूत बनाने की बात कहीं। उन्होंने नषे की प्रवृति एवं अन्य सामाजिक कुरीतियां जैसे- नाता-प्रथा को भी समाप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने बालिकाओ के उत्थान के लिए संचालित राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करनें के निर्देष दिए।

स्कूलों मंे नैतिक षिक्षा दें बच्चों को

उन्होंने षिक्षा के अधिकार की चर्चा करते हुए सभी बच्चों को षिक्षा से जोडनें पर जोर दिया। अध्यक्ष ने विद्यालयो में नैतिक षिक्षा अर्जित करानें के साथ ही बाल सभाओं का आयोजन करानें, अभिभावको एवं षिक्षकों की बैठक आयोजित करानें पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारों के लिए टीम भावना से कार्य कर इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति अर्जित करनें पर जोर दिया।

अधिकारी गम्भीरता संे करें कार्य

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिया कि वे मानवीय सेवा से जुडे क्षेत्र में गम्भीरता से कार्य करें एवं विमंदित बच्चों के पालन-पोषण एवं उनकों षिक्षा अर्जित करानें में संस्थाओं को सेवा भाव से कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने ऐसे बच्चों को मुख्य धारा से जोड कर परिवार का माहौल देने की सलाह दी। उन्होंने विष्वास दिलाया कि अध्यक्ष महोदय ने जो निर्देष प्रदान किए है उसकी पानला सुनिष्चित कराई जाएगी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजमोहन रामदेव ने समिति की गतिविधियों व बाल श्रम रोकथाम के संबंध में की गई गतिविधियों की जानकारी दी एवं समिति को परिवहन सुविधा मुहैया कराने की मांग की।

जिला पुलिस अधीक्षक यादव ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यो की जानकारी प्रदान की। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बैठक में बिन्दुवार एजेण्डे को रखा। बैठक में बाल संरक्षण ईकाई, किषोर न्यान अधिनियम, किषोरगृह, बाल कल्याण समिति,पुलिस,षिक्षा, चाइल्ड हेल्प लाईन, चिकित्सा, सामाजिक न्याय की बाल संरक्षण की गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई।

--बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बधिर दिवस पर विमंदित बच्चों के साथ किया भोजन

जैसलमेर, 26 सितम्बर । बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बधिर दिवस पर संवेदनषीलता का परिचय देते हुए दोपहर का भोजन सवेरा संस्था द्वारा संचालित विमंदित पूर्नवास केन्द्र में आवासीय विमंदित बच्चों के साथ भोजन लिया एवं उन्हें मातृत्व भाव प्रदान किया।

----000----

 

बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा



बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

बाडमेर, 26 सितंबर। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी।

समाज कल्याण सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि सप्ताह के प्रथम दिन एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के साथ ही सप्ताह का शुभारम्भ किया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करना, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराना, वयोवद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्ध जनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत कराना, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में वृद्धजनों का सम्मान, उनकी चिकित्सा जांच एवं उन्हें आवश्यक उपकरण, दवा वितरण करना आदि कार्य सम्पादित किये जाएगें।

उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्याल, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना आदि कार्य किये जाएगें। 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों/आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर राजकीय छात्रावास सिवाना में सायं 5.30 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे।

रोजगार उद्यमिता शिविर 29 को

बाड़मेर, 26 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा 29 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजित योजनाओं की जानकारी आवेदन पत्र भरवाए जाएगें।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा स्टॉल लगाई जाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

जिला स्तरीय विज्ञान एवं जनसंख्या

शिक्षा मेले का शुभारम्भ कल

बाडमेर, 26 सितंबर। जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा जनसंख्या मेला 2016-17 का उद्घाटन 28 सितम्बर को किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) गोरधनलाल सुथार ने बताया कि 28 से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस मेले में 28 सितम्बर को रजिस्टेªशन, उद्घाटन तथा क्विज लिखित परीक्षा, 29 सितम्बर को पोस्टर प्रतियोगिता, पत्र वाचन, वाद विवाद तथा क्विंज मौखिक प्रतियोगिताएं तथा 30 सितम्बर को रोल प्ले, लोकनृत्य, क्विज फाईनल तथा समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग

अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी आज बाडमेर आएगी


बाडमेर, 26 सितंबर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 27 सितम्बर को बाडमेर आएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती मनन चतुर्वेदी 27 सितम्बर को प्रातः 8.00 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी दिन दोपहर 2 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अति. जिला कलक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अध्यक्ष सीडब्लुसी, उप निदेशक आईसीडीएस, उप निदेशक एसजेई, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाइ, जिला शिक्षा अधिकारी मा0 एवं प्रा0 तथा समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों आदि के साथ बैठक लेगी। वे 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से धोरीमना, बालोतरा, चौहटन एवं कल्याणपुर में आंगनवाडी केन्द्रों, विद्यालयों एवं छात्रावासों का निरीक्षण एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद सायं 5बजे बाडमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

प्रवेश पत्र 30 को प्राप्त कर सकेंगे

बाडमेर, 26 सितम्बर। जिन अभ्यार्थियों द्वारा बोर्डर होम गार्डस बाडमेर के अधीन रामसर, धोरीमना, सांचोर, शौभाला, चौहटन, बाखासर कम्पनी मुख्यालयों पर गृह रक्षा सदस्यता नामांकन हेतु फार्म प्रस्तुत किये गये है, वे अपना प्रवेश पत्र संबंधित कम्पनी मुख्यालय से 30 सितम्बर को प्रााप्त कर सकते है।

गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल रवि व्यास ने बताया कि प्रवेश पत्र के बिना नामांकन चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

जालोर वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार अभियान का आगाज



जालोर  एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को
जालोर 26 सितम्बर - रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 30 सितम्बर शुक्रवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 सितम्बर शुक्रवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागांे द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को
जालोर 26 सितम्बर -जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 27 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जी.एस.देवल ने बताया कि बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

---000---

वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार अभियान का आगाज
जालोर 26 सितम्बर- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा वात्सल्य कार्यक्रम के तहत चितलवाना पंचायत समिति के हाडेचा व उसके आस-पास के ग्रामों में पूर्व प्रचार अभियान का आगाज किया गया।

वात्सल्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की ओर से हाडेचा व आमली ग्राम में पूर्व प्रचार अभियान के तहत कार्यक्रम संगोष्ठी, प्रदर्शनी व दौड प्रतियोगिता का आयोजन कर बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, मां एवं शिशु स्वास्थ्य पर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर हाडेचा सरपंच करणसिंह ने स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ पर जानकारी देते हुए कहा कि बेटियां कुदरत का उपहार हैं इसलिए बेटियों को पढाकर ग्राम व देश का विकास करना चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों से बेटियों को पढाकर आगे बढाने की अपील की। आमली ग्राम में प्रधानाध्यापक रतनलाल व अध्यापक बाबूलाल ने वात्सल्य अभियान, स्वच्छ भारत एवं शौचालय के महत्व के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, आयुर्वेद विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से मां एव शिशु के स्वास्थ्य से सम्बन्धित वात्सल्य जागरूकता कार्यक्रम 28 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे हाडेचा ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित किया जायेगा।

---000---

/260916/े

झालावाड़ स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम



झालावाड़ स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय जागरूकता स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर नगर परिषद झालावाड़ एवं नगर पालिका झालरापाटन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान के दौरान संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।


बैठक में नगर परिषद झालावाड़ के कार्यवाहक आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 10 फीट का शौचालय एवं 2 ई-रिक्शा क्रय किये जाने हेतु निविदा जारी कर दी गई है तथा 40 कचरा पात्र व 2 ऑटो टीपर क्रय करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। साथ ही 2 अक्टूबर 2016 से प्रारंभ होने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान अतिरिक्त सफाई श्रमिक एवं जेसीबी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सफाई कार्य के अतिरिक्त सम्पत्ति विरूपण, पॉलिथिन मुक्ति, वार्ड की समस्याओं, शौचालय के लिये स्थानों का चिन्हीकरण, अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का निपटारा तथा पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराये जाने पर भवन निर्माण की अनुज्ञा जारी करने आदि कार्य संपादित किये जायेंगे।

नगर पालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि झालरापाटन शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ आमजन की भागीदारी के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सूर्य मन्दिर से किया जायेगा तथा ई-रिक्शों के माध्यम से घर-घर कचरा संग्रहण की शुरूआत भी की जायेगी। ई-रिक्शा में चालक महिला होगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका झालरापाटन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है इसके तहत सब्जीमण्डी, फूलमण्डी आदि सेे नष्ट होने वाले कचरे का वर्मी कम्पोस्ट शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामने एक भूमिगत कचरा पात्र तैयार किया जायेगा इसके पश्चात पूरे शहर में सभी जगहों पर भूमिगत कचरा पात्र बनाये जायेंगे। अभियान के दौरान रोड़ के किनारे की खपतवार की साफ-सफाई, स्वच्छता गतिविधियों के तहत प्रचार-प्रसार तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को डाले जाने वाले हरे चारे को चिन्हित स्थानों या गौशालाओं पर डालने की समझाईश भी की जायेगी। बैठक में नगर पालिका झालरापाटन के कनिष्ठ अभियंता रामबाबू भी उपस्थित थे।

---00---

शिक्षा में झालावाड़ को बनाएं स्मार्ट रू जिला कलक्टर ने किया आह्वान

शिक्षा विभाग रू प्रोजेक्ट उत्कर्ष की समीक्षा बैठक का आयोजन

झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के दिशा.निर्देशन मे माध्यमिक शिक्षा विभाग झालावाड़ एवं मोइनी फ़ाउंडेशन जयपुर संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग एवं मोइनी फ़ाउंडेशन के प्रबन्धकए की उपस्थिती में मिनी सचिवालय सभागार झालावाड़ में किया गया ।

जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट उत्कर्ष झालावाड़ जिले की सफलता के बारे में बधाई देते हुये प्रधानाचार्यों को प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट क्लास को विद्यालयों में चालू कर ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को फायदा देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा जिले को प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट लर्निंग मे राज्य में प्रथम स्थान पर लाने के लिए सबको मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये व प्रोजेक्ट उत्कर्ष की जिला कलक्टर कार्यालय से रिमोट मोनिट्रिंग की जाएगी। तथा साथ ही जिले में संचालित अन्य योजनाओ जैसे ई ज्ञान केंद्रए लाइब्ररीए कपड़ा बैंकए चरण पादुका व अन्य नवाचारो को संचालित करने के निर्देश दिये।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौड़ए जिला समन्वयक प्रहलाद नागर व मोइनी फ़ाउंडेशन के प्रबन्धक मनीष शर्मा ने प्रोजेक्ट उत्कर्ष की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 132 आईसीटी विद्यालयों में ऑनलाइन पंजीकरणए विद्यालय स्मार्ट क्लास में परिवर्तन कार्य प्रगति पर हैं। तथा जिला समन्वयक ने आगामी दिनों में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 27 सितंबर से 30 सितंबर तक कक्षा 10 के लगभग 3000 विद्यार्थियों का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन टेस्ट निस्पक्ष रूप के कराने एवं डाटा को इंटरनेट से सिंक करने की जानकारी दी तथा 132 आईसीटी विद्यालयों के 9 व 10 वीं के छात्रों की ई मेल आईडी बनाकर पंजीकरण करवाना तथा ऑनलाइन.ऑफलाइन मूल्यांकन करवाया जावेगा ।

विद्यालयों में आईसीटी लैब के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री सुरेन्द्र सिंह गौड ने सभी संस्थाप्रधानो को प्रोजेक्ट उत्कर्ष संचालन हेतु आईसीटी संसाधनो में सुधारए कम्प्युटर लैब क्रियान्वयन आदि कार्य कार्य पूर्ण करवाकर विद्यार्थियों को फायदा देने के लिए शपथ दिलाई। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक रामसा श्री प्रेमचंद शर्माए संभागीय प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र शर्माए रामसा अधिकारी श्री मनरूप सिंह लोकेशन लीड गौरव शर्मा उपस्थित थे।

....00....

षिक्षा के गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की

षिक्षा के गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष


जैसलमेर, 26 सितंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए की वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विधालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता एंव समय सीमा में कार्य करानें पर विषेष ध्यान देने के निर्देेष दिए एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देष दिए कि विकास कार्यो के करावाए गए भौतिक सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की गुणवता में कमी पाई तों संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजयकुमार वासु,फतेहगढ रणसिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग हो। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा के प्रषिक्षण प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने विषेष योग्यजन विर्धाथियों को समय पर भुगतान कराने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे माॅडल स्कूल मे विधार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करवा कर उनके हैल्थ कार्ड जारी करावंे। उन्होंने चिन्हित बालिकों को ट्रंासपोर्ट बाउचर का लाभ समय पर प्रदान करने के निर्देष दिए।

उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से समय पर आवष्यक कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में जन सहयोग से विधालयों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को विषेष रुप से कार्य करने के निर्देषित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी विद्यालयों में जन सहयोग से कांच, वहां कार्यरत षिक्षकों का विवरण फोटो सहित तथा ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था करानें पर विषेष जोर दिया।

बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक फूलषंकर मीणा, प्रारम्भिक प्रतापसिंह कस्वां, सीएमएचओ डाॅ एन.आर.नायक, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

श्रमिकों के पंजीयन मंे बढोतरी लावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 26 सितंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करनें के निर्देष दिए एवं कहा कि इसमें निर्माण से जुडे विभागों का भी सहयोग लेकर पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।

जिला कलक्टर शर्मा सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों मंे निर्माण कार्यों की सैस कर वसूली करने पर विषेष जोर दिया।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि माह अगस्त से सितंबर तक 2 करोड, 50 लाख के विरूद्व 2 करोड 58 लाख 73 हजार 477 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 13368 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 19568 के साथ ही अन्य विभागों का कुल मिलाकर 33,170 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया है।

झालावाड़ मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक आज



झालावाड़ मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक आज
झालावाड़ 26 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में 27 सितम्बर को दोपहर 4 बजे मिनी सचिवालय के मीटिंग हॉल में बैठक का आयोजित की जायेगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त कलक्टर) भवानी सिंह पालावत ने दी।

---00---

ग्रामीण उत्सव में दूसरे दिन दिखा युवाओं में उत्साह
झालावाड 26 सितम्बर। भवानीमण्डी पंचायत समिति मुख्यालय पर मेला ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार आयोजित गतिविधियों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया, इस दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रदर्शनी में आमजन सहित छात्र-छात्राओं ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा रोजगार, उद्योग, कौशल आजीविका मिशन, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग इत्यादि विभागों द्वारा युवाओं को रोजगार संबंधी मागदर्शन प्रदान किया।

---00---

कलाकार संवाद कार्यक्रम के संबंध में बैठक 28 सितम्बर को
झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 28 सितम्बर 2016 को दोपहर 1 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में माह अक्टूबर-नवम्बर 2016 में झालावाड़ मुख्यालय पर कलाकार संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की जायेगी।

---00---

झालावाड़ 26 सितम्बर। नगरपरिषद सभा भवन में सोमवार को श्री गोपाल पचेरवाल अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग राजस्थान सरकार जयपुर की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के संबन्ध में एक विशेष मिटिंग का आयोजन किया गया।

बैठक में श्री मनीष शुक्ला सभापति नगरपरिषद झालावाड़, श्री शफीक मो0 उपसभापति नगरपषिद झालावाड़, श्री प्रशांत भारद्वाज आयुक्त नगरपरिषद झालावाड़ ,श्री शंभुलाल मीणा, ई.ओ. नगरपालिका पिड़ावा, श्री जयदेव सिंह राठौर ई.ओ. नगरपालिका भवानीमंडी, श्री सुशील कुमार ई.ओ. नगरपालिका अकलेरा, श्री महावीर सिंह ई.ओ. नगरपालिका झालरापाटन, श्री अब्दुल सलीम जिला परीवीक्षा अधिकारी, विशिष्ठ आमंत्रित सदस्यों में श्री रामगोपाल राजा के द्वारा भाग लिया गया।

सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित अध्यक्ष एवं अन्य आमंत्रित सदस्यों का नगरपरिषद झालावाड़ आयुक्त द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात माननीय अध्यक्ष द्वारा जिले कि नगरपालिकाओं एवं नगरपरिषद में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की प्रगति पर चर्चा कर सफाई के संसाधनों आवश्यकतानुसार कार्मिकों एवं आर्थिक स्थिति पर चर्चा की गई। नगरपरिषद में राज्य सरकार की स्वीकृति अनुसार सफाई कर्मचारियों की भर्ती रिक्त पडे़ पदों पर नियुक्तियों एवं पदों पर भर्तीयां नियमानुसार तुरन्त की जाकर सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने पर जोर दिया गया है। स्वच्छता अभियान में राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया गया।

श्री रामगोपाल राजा ने ठोस कचरा प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला एवं शहर को किस प्रकार स्वच्छ बनाया जावे इस पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये, अन्त में सभापति नगरपरिषद झालावाड़ ने पधारे हुए माननीय अध्यक्ष एवं अन्य नगरपालिकाओं एवं विभाग से पधारे आगन्तुओं का नगरपरिषद झालावाड़ की ओर से धन्यवाद किया।

---00---

ये दौर बाबा साहेब अंबेडकर का दौर है और इस दौर मे उनके कारवे और मिशन को आगे बढाना है- मेघवाल



ये दौर बाबा साहेब अंबेडकर का दौर है और इस दौर मे उनके कारवे और मिशन को आगे बढाना है- मेघवाल

बाड़मेर ब्लॉक स्तरीय दलित कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न





बाड़मेर। बाड़मेर ब्लॉक स्तरीय दलित कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ। दलित कार्यक्रता सम्मेलन में कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकारी प्रदेशाक्षध्य गोपाराम मेघवाल ने बाड़मेर ग्रामीण एवं शहर की संयुक्त बैठक में ब्लाक स्तरीय दलित कार्यकर्ता सम्मलेन मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेघवाल ने अपने उद्बोधन मे सभी कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसजन से आह्वान किया की ये दौर बाबा साहेब अंबेडकर का दौर है और इस दौर मे उनके कारवे और मिशन को आगे बढाना है और आम दलित एवं पीड़ित, गरीब, शोषितों और महिलाओं के हितों की लड़ाई लड़नी हैं ।




कांग्रेस अजा विभाग बाबा साहेब और कांग्रेस ने जो काम और जो दलित उद्धार के कार्य किये है उन्हें आमजन तक पहुँचाने का काम कर रहा है। उसी क्रम मे पुरे प्रदेश मे माननीय राहुल जी गांधी और सोनिया जी एवं के.राजू एव प्रभारी रूचि गुप्ता के निर्देशानुसार अजा विभाग हर ब्लाक स्तर पर दलित कार्यकर्ता सम्मेलनों का आगाज कर रहा है और पुरे जिले मे हफ्ते भर से ब्लाक सम्मेलनों का आयोजन हो रहा है और आगे भी होगा । एससी विभाग आज प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर पर पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रहा है। एवं आज हम इस स्तिथि मे है की हर ब्लाक और बूथ लेवल पर हमारा कार्यकर्ता मौजूद है




सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल ने की।

चंदेल ने संगठन की बात करते हुए बताया की जिले भर मे एससी विभाग मजबूती से कार्य कर रहा है। एससी विभाग हर वक्त दलितों की आवाज बनकर उनके साथ कंधे से कन्धा मिलकर खड़ा है और निश्चित ही एससी विभाग के सम्मेलनों से पुरे प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।




सम्मलेन मे पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, श्रवण कुमार चंदेल, ग्रामीण नगर एससी विभाग अध्यक्ष मांगाराम मंसूरिया, शहर एससी विभाग ब्लाक अध्यक्ष किशनलाल बडारिया, जिला सचिव मूलाराम पुनड, जिला सचिव महेंद्र वाल्मीकि, भगवान राम धारू, भोमा राम गोसाई, बक्ता राम मंसुरिया, ठाकराराम लीलड़, चांदा राम पूनड़, टाऊ राम एवं सोनाराम मंसुरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अजमेर के विकास पर खर्च होंगे 2 हजार करोड़ - प्रो. देवनानी



अजमेर के विकास पर खर्च होंगे 2 हजार करोड़ - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया महावीर सर्किल से बजरंग गढ़ सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ


अजमेर, 26 सितम्बर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर शहर के विकास पर आगामी कुछ सालों में 2 हजार करोड़ रूपए से अधिक खर्च होगा। शहर की सड़कों, पानी व बिजली की सुविधाओं में सुधार के साथ ही पर्यटन, कला, संस्कृति एवं सांस्कृतिक विकास पर यह राशि खर्च होगी। अमेरिका भी इसमें तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। अजमेर अगले कुछ सालों में राजस्थान के अग्रणी शहरों में शुमार किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज शाम महावीर सर्किल से बजरंग गढ़ तथा आगरा गेट से महावीर सर्किल तक 44 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर को स्मार्ट सिटी का तोहफा दिया है। इससे अजमेर के विेकास को नए पंख लगेंगे एवं शहर तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर होगा। स्मार्ट सिटी योजना में करीब 2 हजार करोड़ रूपए विकास पर खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार भी अजमेर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रही है।

उन्होंने कहा कि हमने पिछले दिनों शहरी विकास मंत्राी श्री वैंकेया नायडू से मुलाकात कर अजमेर को शीघ्र स्मार्ट सिटी घोषित करने का आग्रह किया था। श्री नायडू ने अपना वादा पूरा किया और अजमेर को स्मार्ट सिटी का तोहफा दिया। स्मार्ट सिटी योजना शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। केंद्र व राज्य सरकार अजमेर शहर के विकास के लिए विशेष रूप से दिलचस्पी दिखा रही है। हृदय एवं अमृत सहित केंद्र व राज्य की विभिन्न योजनाओं के तहत अजमेर में अरबों रुपए के काम कराए जाएंगे। अजमेर शहर के विभिन्न वार्डो तथा हिस्सों में विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। योजना के तहत हैरिटेज, कला एवं संस्कृति, पर्यटन, तीर्थ यात्रा, पर्यावरण, ईको फ्रेंडली रहवास, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं जन सुविधाएं तथा तकनीकी नवचार एवं स्टार्टअप के क्षेत्रा में कार्य करवाए जाएंगे। इनमें से कुछ कार्य स्मार्ट सिटी, कुछ कार्य हृदय योजना, कुछ कार्य पीपीपी, रेलवे, सीएसआर,अमृत एवं अन्य योजनाओं में करवाए जाएंगे।

हैरिटेज, कला एवं संस्कृति के क्षेत्रा में जयपुर रोड का सौन्दर्यीकरण, सुभाष उद्यान का सौन्दर्यीकरण, लोक कला एवं मूर्तियों की स्थापना, आॅडिटोरियम का निर्माण तथा स्थानीय क्राफ्ट, लोक कला, लोक संगीत एवं लोक नृत्य आदि को प्रोत्साहन देने के कार्य किए जाएंगे। इसी तरह अजमेर में पर्यटन तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पर्यटन सूचना केन्द्रों की स्थापना, रेलवे स्टेशन से दरगाह तक स्काई वाॅक के जरिए वाॅक वे की स्थापना प्रस्तावित है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरविंद यादव सहित पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।