बुधवार, 31 अगस्त 2016

अजमेर,वी हेव बाइक शेयरिंग इन वाशिंगटन बट नोट एप



अजमेर,वी हेव बाइक शेयरिंग इन वाशिंगटन बट नोट एप
अजमेर, 31 अगस्त। ‘वी हेव बाइक शेयरिंग इन वाशिंगटन बट नोट एप’ यह बात अजमेर का स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने वाली यू.एस. ट्रेड एण्ड डवलपमेंट एजेन्सी के प्रतिनिधि मण्डल ने स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अजमेर के द्वारा किए गए प्रयासों के दौरान कही। यह प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को एजेन्सी की निदेशक लिओकेडिया आई. जैक के नेतृत्व में अजमेर आया हुआ है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने प्रतिनिधि मण्डल को शेयर ए बाईक प्रोजेक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवहन के लिए साईकिल शेयरिंग का कसेप्ट आरम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत कम्पनी द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड धारक द्वारा एन्ड्रोएड मोबाईल पर साईकिल शेयरिंग एप के माध्यम से निकटवर्ती साईकिल स्टैण्ड पर उपलब्ध साईकिलों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस पर प्रतिनिधि मण्डल ने वाशिंगटन की साईकिल शेयरिंग के बारे में बताते हुए कहा कि अजमेर शहर के द्वारा एप के माध्यम से इस पर्यावरण हितेषी परियोजना को बढ़ावा देना अभिनव पहल है। मोबाईल एप वाशिंगटन जैसे विकसित शहर में भी उपलब्ध नही है। इसी प्रकार उन्होंने अजमेर हेरिटेज एप की भी सराहना की। इसमें अजमेर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। उन्होंने अजमेर मोबाईल ब्लड बैंक एप की भी तारीफ की।

प्रतिनिधि मण्डल ने अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विभिन्न अभिकरणों द्वारा किए गए कार्यो के बारे में जाना तथा योजनाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अजमेर को स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ाने में किए गए कार्यों पर प्रतिनिधि मण्डल ने खुशी जाहिर की तथा कम समय में जिला प्रशासन एवं स्थानीय निकाय द्वारा किए गए वृहद कार्यों की सराहना की। प्रतिनिधि मण्डल ने दरगाह की जियारत की। इसके पश्चात बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली के बारे में चैपाटी स्थित साईकिल स्टैण्ड पर जानकारी प्राप्त की। मण्डल ने महाराणा स्मारक पर लेजर शो का अवलोकन किया तथा पुष्कर शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया।

लिओकेडिया आई. जैक ने कहा कि अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी बनने की पूर्ण संभावनाएं है। वर्तमान में किए गए प्रयासों से यह शहर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रहा है। ग्लोबल मैप पर अपना स्थान बनाने के कारण उन्होंने अजमेर शहर के शीघ्र स्मार्ट सिटी बनने की आशा जतायी।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, नगर निगम आयुक्त श्री प्रियवृत पंड्या, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती विनिता श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबू सूफियान चैहान उपस्थित थे।

मानवता अभी जिंदा है ये साबित हुआ रुणिचा में

मानवता अभी जिंदा है ये साबित हुआ रुणिचा में
मानवता अभी जिंदा है ये साबित हुआ रुणिचा में

रामदेवरा (जैसलमेर). कलयुग के अवतार की नगरी में मानवता अब भी जिंदा है, ये रामदेवरा के लोगों ने उस समय साबित कर दिया, जब बुधवार तडक़े आग की चपेट में आने से एक साथ 11 दुकानों का सामाना जल गया और इन व्यापारियों की सडक़ पर आने जैसी स्थिति बन गई। अपने व्यापारी भाई की आर्थिक स्थिति को संबल देने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ मेले में आए दुकानदारों ने भी मानवीयता दिखाई और आपसी सहयोग से उन्हें आर्थिक सम्बल देने के साथ विपत्ति में साथ रहने का ढांढस बंधा दिया। गौरतलब है कि बुधवार तडक़े रामदेवरा स्थित मेला मैदान के पास तडक़े 3 बजे शॉर्ट सर्किट से 11 दुकाने आग की लपटो में आ गई थी। इससे इन दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

4 लाख की दी सहायता

आग से लाखों व्का नुकसान झेलने वाले व्यापारियों को स्थानीय व्यापारियों आर्थिक सहायत देकर उसका सहयोग किया। बाबा रामदेव व्यापारिक मंडल के अध्यक्ष मोतीलाल पुरोहित, व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह तंवर, भाजपा सांकड़ा मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर सहित व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द किया और आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके बाद व्यापारियों की भी एक बैठक गणेश मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने आर्थिक सहयोग दिया। सरपंच, बाबा रामदेव व्यापारिक मंडल, व्यापार संघ सहित व्यापारियों की ओर से पीडि़तों को चार लाख रुपए एकत्र कर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई।

दर्शन के लिए लगी थी कतारे और रामदेवरा में भडक़ गया भीषण दावानल

दर्शन के लिए लगी थी कतारे और रामदेवरा में भडक़ गया भीषण दावानल

दर्शन के लिए लगी थी कतारे और रामदेवरा में भडक़ गया भीषण दावानल
रामदेवरा (जैसलमेर). जिले के रामदेवरा गांव में हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए जयकारे करते हुए लाइन से आगे बढ़ रहे थे कि अचानक विकराल हो रही आग को देखकर इधर-उधर भागने लगे। मंदिर के पास में ही स्थित मेला चोक में आग लगने से चारो ओर हो हल्ला होने लगा, तो घरों में सो रहे लोग भी बाहर आ गए और आग पर काबू पाने का जतन करने लगे। रामदेवरा मेला चौके के पास बुधवार तडक़े तीन बजे माला कंठी की दुकान में लगी आग ने पास की 11 दुकानों को चपेट में ले लिया। इससे मौके पर दावानल की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि आग लगने की सूचना समय पर मिल गई और बड़ा हादसा टल गया। आग से गिरे दुकानदारों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया और अग्निसमन केन्द्र पर सूचना दी गई। दो घंटे तक अग्निसमन भी नहीं पहुंचने से आग का दायरा बढ़ता गया। सुबह तीन बजे लगी आग पर 6 बजे काबू पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

50 से अधिक दुकानदार जुटे आग बुझाने में

भीषण आग की चपेट में 11 दुकानें आने के बाद आग को बुझाने के लिए 50 से अधिक दुकानदार जुट गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने दुकान में सो रहे दुकानदारों को जगाया और सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकल ने सुबह 6 बजे तक हालात पर काबू पा लिया, लेकिन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। अग्निकांड की जानकारी मिलने पर डिस्कोम ने विद्युत सप्लाई बंद कर दी।

चेन्नई प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो इंजीनियरिंग छात्र ने की पीट-पीट कर हत्या



चेन्नई प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो इंजीनियरिंग छात्र ने की पीट-पीट कर हत्या
प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो इंजीनियरिंग छात्र ने की पीट-पीट कर हत्या

तमिलनाडु के करूर जिले में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने अपने ही कॉलेज के जूनियर एक छात्रा की क्लासरूम में घुसकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्र ने उसे क्लास में पीट-पीटकर केवल इसलिए मार डाला, क्योंकि उसने उसके प्यार को ठुकरा दिया था। गौरतलब है कि दो महीने पहले भी चेन्नई रेलवे स्टेशन पर इन्फोसिस में काम करने वाली 24 वर्षीय स्वाति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। उसने भी आरोपी युवक के प्यार को ठुकरा दिया था।




पुलिस ने बताया कि, हत्या का आरोपी उदयकुमार छात्रा सोनाली से बात करने के लिए कॉलेज की कैन्टीन में पहुंचा, तो सोनाली ने उससे बात करने से इंकार कर दिया। यह बात आरोपी को इतनी नागवार गुजरी की वह सोनाली के पीछे उसके क्लासरूम तक गया और वहां डंडे से उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी हमले के समय शराब के नशे में धुत था।




हमले के तुरंत बाद सोनाली को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी उदयकुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके आरोपी उदयकुमार का पहले कभी सोनाली से रिश्ता रहा था, लेकिन उसके कॉलेज से चले जाने के बाद सोनाली ने उससे बात करना बंद कर दिया।

कोलकाता।12 साल की लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार



कोलकाता।12 साल की लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

12 साल की लड़की का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता में 12 साल की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप करने और फिर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो कैब ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। लड़की अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहती थी।




आरोप है कि लड़की को बुधवार सुबह करीब 5 बजे सेंट्रल कोलकाता की एक सड़क से अपहरण कर लिया गया। लड़की की मां का कहना है कि उसने तुरंत शोर मचा दिया।




पुलिस ने बताया कि हमलावरों में से एक कैब चला रहा था। उसने कार को साउथ कोलकाता के पार्क सर्कस फ्लाईओवर के नीचे पार्क किया और उसके बाद नाबालिग के साथ कार के अंदर दुष्कर्म किया। इसके बाद पीडि़ता का गला दबाकर हत्या कर दी और पुल से नीचे नहर में फेंक दिया।




सूत्रों के मुकाबिक शहर के डॉक क्षेत्र में शराब पी रहे दो लोग पीने के बाद सेंट्रल कोलकाता के ब्रेबोन रोड की ओर गए और उन्होंने लड़की को अपहरण किया। लड़की की मां ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

नई दिल्ली।पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली।पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतेंपेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतें

तेल कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल के दाम 3.38 रुपए और डीजल के दाम 2.67 प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इनकी संशोधित कीमतें मध्यरात्रि से लागू होंगी।
देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत बढ़ी है। वहीं रुपए-डॉलर की वर्तमान एक्सचेंज रेट के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करने की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रुपए-डॉलर एक्सचेंज रेट पर नजदीकी नजर रखी जाएगी और बाजार के बदलते रुझान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे।


गौरतलब है कि 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच पेट्रोल के दाम तीन बार में कुल 3.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 2.92 रुपए प्रति लीटर कम किए गए थे।

पाली: पोते को लानी थी बाइक, इसलिए कर दी दादी की हत्या

पाली: पोते को लानी थी बाइक, इसलिए कर दी दादी की हत्या


पाली. बगड़ी पुलिस ने 25 अगस्त को कंटालिया गांव में हुई 73 वर्षीय वृद्धा गजराई देवी की हत्या का राज फांस कर दिया है। वृद्धा की हत्या उसी के 19 वर्षीय पोते ने उसके गहनों के लिए की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपित पोते व हत्या में उसका साथ देने वाले उसके मामा को गिरफ्तार कर लिया है।


पाली: पोते को लानी थी बाइक, इसलिए कर दी  दादी की हत्या

आरोपित ने यह हत्या नई बाइक के पैसे जुटाने के लिए की थी। बगड़ी थाना प्रभारी बाघसिंह ने बताया कि वृद्धा गजराई की हत्या के मामले में उसके पोते कंटालिया निवासी पप्पुराम पुत्र तिलोकराम बावरी व पप्पुराम के मामा सोजत सिटी स्थित बेरा कुम्बारीया निवासी राजुराम पुत्र चंद्राराम को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने वृद्धा की हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस अब आरोपितों से वृद्धा के गहने व वारदात के बारे में पूछताछ कर रही हैं।




ज्ञात रहे कि 25 अगस्त को कंटालिया निवासी 73 वर्षीय गजराई पत्नी जस्साराम बावरी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपित वृद्धा के पहने गहने भी अपने साथ लेकर चले गए थे। वृद्धा अपने पुत्रों से अलग रहने के कारण इस वारदात की जानकारी 26 अगस्त की शाम को मिल पाई थी। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो पुलिस का शक वृद्धा के पोते पप्पुराम पर ही गया।

पढ़ें : उसका शौक महिलाओं की जान पर भारी




बाइक के लिए थी पैसों की जरूरत

थाना प्रभारी बाघसिंह ने बताया कि आरोपित पप्पुराम बदमाश प्रवृति का युवक है। उसने पूछताछ में बताया कि उसे नई बाइक लानी थी इसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी। पैसों के लिए उसकी नजर झोपड़े में अकेली रहने वाली उसकी दादी के गहनों पर थी। आरोपित ने अपने दूर के मामा राजुराम के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

अलवर.45 हजार रुपए की रिश्वत लेते डेयरी चेयरमैन का निजी सचिव गिरफ्तार



अलवर.45 हजार रुपए की रिश्वत लेते डेयरी चेयरमैन का निजी सचिव गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को सरस डेयरी के चेयरमैन बन्नाराम मीणा के निजी सचिव को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। निजी सचिव चेतराम मीणा ने तिजारा के लुहादरा निवासी तेजसिंह से दुग्ध संकलन केन्द्र खोलने के नाम पर रिश्वत मांगी। ब्यूरो ने रिश्वत लेने में सहयोग करने पर नौरंगाबाद तिजारा के एक दुग्ध सहकारी समिति के सदस्य को भी गिरफ्तार किया।




एसीबी के उपपुलिस अधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि लुहादरा निवासी तेजसिंह पुत्र राजाराम यादव के दुग्ध संकलन केन्द्र को पिछले दिनों डेयरी ने बंद कर दिया। दुग्ध संकलन केन्द्र को पुन: खुलवाने अथवा नया दुग्ध संकलन केन्द्र आवंटन के लिए तेजसिंह ने डेयरी के कई चक्कर लगाए। इस दौरान उसे पता चला कि नए दुग्ध संकलन केन्द्र के आदेश डेयरी चेयरमैन व उसका निजी सचिव देता है।जब उसने निजी सचिव से सम्पर्क किया तो उसने पुराने केन्द्र को खोलने के लिए 1 लाख तथा नए केन्द्र के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी। बाद में दोनों के बीच सौदा 45 हजार में तय हुआ। उपपुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले की शिकायत तेजसिंह ने 23 अगस्त को एसीबी में दर्ज कराई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करा बुधवार को तेजसिंह को रिश्वत के 45 हजार रुपए लेकर सरस डेयरी भेजा।




यहां एलडीसी हाल निजी सचिव चेतराम परिवादी तेजङ्क्षसह को सरस डेयरी के अध्यक्ष के कमरे में ले गया और वहां मौजूद नौरंगाबाद (तिजारा) के दुग्ध सहकारी समिति सदस्य धन्नाराम यादव को रिश्वत की राशि देने को कहा। धन्नाराम ने परिवादी से रिश्वत की राशि लेकर उसे टेबल पर रखे तौलिये के नीचे रख लिया। इसी दौरान एसीबी ने चेतराम व धन्नाराम को दबोच तौलिये के नीचे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली।




पहले भी मिल चुकी हैं शिकायत




एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक के अनुसार सरस डेयरी में अनियतिताओं व रिश्वत लेने की पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी है। करीब दस दिन पहले रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी डेयरी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है।




पहले करते नमूना फेल, फिर मांगते रिश्वत




लुहादरा निवासी तेजसिंह का आरोप है कि सरस डेयरी में दुग्ध संकलन केन्द्रों से रिश्वत मांगने का खेल लम्बे समय से चल रहा है। इसके लिए पहले केन्द्र के दूध में मिलावट कर नमूना फेल दर्शाया जाता है।






दो बार नमूना फेल आने पर केन्द्र को बंद कर दिया जाता है। इसके बाद केन्द्र को पुन: खोलने अथवा नया केन्द्र आवंटन के लिए रिश्वत मांगी जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके केन्द्र के दूध के नमूने को भी मिलावट कर दो बार फेल दिखाया गया। जबकि उसी दूध का वह घर से नमूना लेकर आया, जिसे डेयरी ने पास बताया।

बाड़मेर.बेटे ने मरा हुआ क्या बता दिया, कोई जिन्दा ही नहीं मान रहा?



बाड़मेर.बेटे ने मरा हुआ क्या बता दिया, कोई जिन्दा ही नहीं मान रहा?
बेटे ने मरा हुआ क्या बता दिया, कोई जिन्दा ही नहीं मान रहा?

जमीन के टुकड़े के लालच में 82 वर्षीय मानीदेवी को उसके बेटे ने मरा हुआ क्या बता दिया, कोई उसे जिन्दा मानने को तैयार ही नहीं है। जीती जागती मानीदेवी बीते दो माह से न्याय के लिए भटक रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वह जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक स्तर पर न्याय की गुहार लगाने के बाद अब थक हारकर न्यायालय की शरण में पहुंची है और न्याय की गुहार लगाई है।

रामसर तहसील के हींडिया गांव निवासी मानीदेवी पत्नी स्व. टीकमाराम का दर्द यह है कि उसके ज्येष्ठ पुत्र बांकाराम ने पटवारी को हलफनामा देकर उसे मृत बता दिया और जमीन व अचल सम्पत्ति से उसे बेदखल करवा दिया। पटवारी ने हलफनामे को सही मानते हुए राजस्व रेकर्ड में जमाबंदी से मानीदेवी का नाम हटा दिया। यह वाकया वर्ष 2013 में मानीदेवी के पति टीकमाराम की मृत्यु के बाद हुआ, लेकिन दो माह पहले वृद्धा के ध्यान में यह तथ्य आया तो वह चौंक गई।

नहीं हुई सुनवाई

मानीदेवी ने 1 जुलाई को जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर पूरे मामले से अवगत करवाया। कलक्टर-एस पी ने मानीदेवी को न्याय का भरोसा दिलाया, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी न तो उसका नाम राजस्व रेकर्ड में दर्ज किया गया, न ही पुत्र बांकाराम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ।

न्यायालय में गुहार

प्रशासन व पुलिस के स्तर पर न्याय नहीं मिलने से परेशान मानीदेवी सोमवार को अपने गांव से फिर जिला मुख्यालय पहुंची और न्यायालय में एक इस्तागासा दायर किया, जिसमें उसने बताया कि कलक्टर व एसपी के निर्देशों के बावजूद पुलिस ने थाने में मामला दर्ज नहीं किया। लिहाजा मामला दर्ज आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने परिवाद स्वीकार कर रामसर पुलिस को जांच के आदेश दिए।

अवकाश पर था, अब न्याय होगा

पारिवारिक कारणों के चलते मैं काफी समय तक अवकाश पर रहा। इसलिए बीते दिनों क्या हुआ, यह जानकारी में नहीं है। लेकिन अब इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ न्यायालय में चालान किया जाएगा। -कमलकिशोर, थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर