रविवार, 28 अगस्त 2016

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना से आये पत्रकार दल ने जल संरक्षण कार्यों की सराहना की



झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना से आये पत्रकार दल ने जल संरक्षण कार्यों की सराहना की

झालावाड़ 28 अगस्त। आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य के पत्रकार दल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले में बनी जल संरक्षण संरचनाओं का दौरा किया।

15 सदस्यीय पत्रकार दल ने हरनावदा एवं सरोद गांव में स्ट्रेगर्ड ट्रेन्चेज, फील्ड बण्डिग, मिनी परकोलेशन टेंक, डीप सीसीटी आदि जल संरचनाओं को देखकर उनकी सराहना की। इस अवसर पर राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) श्री श्रीराम वेदिरे ने पत्रकारों को फोर वाटर कंसेप्ट्स की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे वर्षा जल की एक-एक बूंद भूमि के अन्दर समाहित हो सकेगी जिससे भूमि का जल स्तर भी बढ़ेगा एवं पशुओं को पीने का पानी भी उपलब्ध हो सकेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि एक स्टेªगर्ड ट्रेन्चेज की खुदाई पर 450 रुपये की राशि ही खर्च होती है जबकि उसमें 10 टेंकर पानी का संरक्षण होता है। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत के जिले में 8 लाख 96 हजार 270 स्टेगर्ड ट्रेन्चेज, 1 लाख 85 हजार 448 डीप सीसीटी, 13 हजार 40 सीसीटी, 97 हजार 843 फील्ड बण्डिग, 574 मिनी परकोलेशन टैंक, 50 एनीकट, 354 तलाई, 21 माइक्रो स्टोरेज टैंक, 32 फार्म पौण्ड तथा 4 चैकडेम बनाये गये हैं।

अभियान के जिला प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने पत्रकार दल को जल संरचनाओं का अवलोकन कराते हुए कहा कि अभियान से पूर्व जहां बंजर भूमि थी वहीं अब किसान दो फसलें लेने लगे हैं।

पत्रकारों के दल में दैनिक हिन्दू, साक्षी टीवी, ईटीवी तथा नमस्ते तेलंगाना समाचार पत्र के प्रतिनिधि सहित अन्य इलेक्ट्रानिक चैनल एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधि शामिल थे।

जैसलमेर,ग्रुप फॉर पीपुल्स का नीम महोत्सव का आगाज़ आज राजस्व मंत्री करेंगे

जैसलमेर,ग्रुप फॉर पीपुल्स का नीम महोत्सव का आगाज़ आज राजस्व मंत्री करेंगे


 जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के  नीम महोत्सव का आगाज़ सोमवार दोपहर दो बजे गुलाब  सागर परिसर में राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी करेंगे ,ग्रुप के जिला अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की ग्रुप रेगिस्तान इलाको में पर्यावरण सरंक्षण के लिए औषधीय नीम के पौधे श्रृंखलाबद्ध लगाएगा ,बाड़मेर जिले में साल भर में बारह हजार नीम के पौधे लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया हैं ,जैसलमेर में व्यापक वर्षा के साथ सोमवार को नीम महोत्सव का आगाज़ गुलाब सागर ठिकाने के परिसर में 101 नीम के पौधे लगाकर शुरुआत की जाएगी ,अभियान का आगाज़ राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नगर  परिषद् सभापति कविता कैलाश खत्री द्वारा की जाएगी। ग्रुप द्वारा समस्त तयारी कर ली गयी हैं  ,

जैसलमेर विधायक भाटी के नाम से जारी फर्जी ओडियो व मैसेज के विरूद्ध परिवाद दर्ज

जैसलमेर विधायक भाटी के नाम से जारी फर्जी ओडियो व मैसेज के विरूद्ध परिवाद दर्ज

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के नाम से सोशल मीडिया पर दिनांक 26.08.2016 को वायरल हुए एक ओडियो व मैसेज के विरूद्ध पुलिस कोतवाली जैसलमेर में परिवाद दर्ज करवायी गई है परिवाद विधायक भाटी के निजी सहायक दीपसिंह सौलंकी ने करवाई है परिवाद में यह लिखा गया है कि ओडियो व मैसेज में जो आवाज छोटूसिंह भाटी की बताई गई है जो बिल्कुल फर्जी है। ओडियों में सामाजिक विद्वेषता फैलाने वाली भद्दी भाषा का प्रयोग किया गया है। विधायक महोदय को जानबूझ कर राजनैतिक रूप से बदनाम करने की साजिश की गई है जबकि ओडियो में स्पष्ट रूप से किसी अन्य की आवाज प्रतीत हो रही है उक्त ओडियो कई ग्रुपों में भेजा गया है ताकि माहौल खराब हो एवं विधायक जैसलमेर की छवि प्रभावित हो इस ओडियो के वायरल होने से जनमानस में विधायक महोदय के प्रति गलत संदेश गया है जो कि गहरी साजिश का नतीजा है। परिवाद में यह निवेदन किया गया है कि उक्त ओडियो व मैसेज की सम्पूर्ण सत्यता की गहराई से जांच की जाकर झूठा ओडियो व मैसेज वायरल करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावे।

बाड़मेर हज तो नसीब वालो को मिलता हैं - चौहान अपनो से दूर होते हाजियो के छलके आसू



बाड़मेर हज तो नसीब वालो को मिलता हैं - चौहान

अपनो से दूर होते हाजियो के छलके आसू


बाड़मेर 28 अगस्त। अल्लाह का घर मक्का मदीना की जियारत के लिए 25 हाजियो

का जत्था मालानी एक्सप्रेस से रवाना हुआ। हज सेवक बच्चु खां कुम्हार ने

बताया कि हाजियो को रवाना करने आये लोगो का हुजुम से रेलवे स्टेशन पर

मैले से माहौल हो गया। हर एक हाथ जोड़कर विनती कर रहा था मदीने वाले को

मेरा सलाम कहना। हाजियो की विदाई में समाज सेवी तनसिंह चौहान ने हाजियो

को माला पहनाकर हज की मुबारक बाद देते हुए कहा जिन लोगो ने पुण्य का काम

किये उन लोगो को हज जैसी यात्रा नसीब होती हैं। हर एक को हज जैसी यात्रा

नही मिलती, किस्मत वालो को ही हज की यात्रा नसीब होती हैं। वहा जाकर

जिला, प्रदेश व मूल्क की खुशहाली के लिए दुआ करें। इस मौके पर कांग्रेस

के जिलाध्यक्ष हाजी फतेह खां ने कहा कि हर मुसलमान के दिल की तमन्ना होती

हैं कि मैं एक बार अल्लाह का घर मक्का मदीना की जियारत करू। इस मौके पर

जिला हज कमेटी के पूर्व संरक्षक अशरफ अली ने कहा कि वहां नेक नियत से

मांगी गई दुआ कबुल होती हैं। हज पढकर ऐसा पाक हो जाता है जैसा अपनी मां

के पेट से आज ही पैदा हुआ हो। इस मौके पर पूर्व सरपंच हाजी जमाल खां,

युवा समाज सेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य भीखा खां कंटल

का पार, एडवोकेट साकर खां, बरकत हुसेन, बसीर खा पूर्व सरपंच, ईनायत

नोहडी, हाजी सिकन्दर देताणी, पूर्व प्रधान बक्से खां, सुभान खां, कबूल खा

मीठे का तला, मास्टर जलालूदीन, अमरदीन सहित कई लोग उपस्थित थे।

बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक सहित पांच पुलिस अधिकारियो के खिलाफ जाँच के आदेश,



बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक सहित पांच पुलिस अधिकारियो के खिलाफ जाँच के आदेश,
जिला पुलिस अधीक्षक सहित पांच पुलिस अधिकारियो के खिलाफ जाँच के आदेश,

अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोतरा ने एक वाद पर दिए आदेश,

बालोतरा के पूर्व थाना अधिकारी पर मुकदमे का बिना जाँच निस्तारण करने के आरोप,

बाकि चारो अधिकारियो पर थाना अधिकारी को बचाने का आरोप,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर करेंगे मामले की जाँच।

बाड़मेर डीईओ को अधिकार नहीं है कि वो मान्यता रद्द कर सकें-शर्मा



बाड़मेर डीईओ को अधिकार नहीं है कि वो मान्यता रद्द कर सकें-शर्मा


निजी विद्यालय के संचालको का आयोजित हुआ स्नेह मिलन समारोह, कई समस्याओं पर हुआ मंथन




बाड़मेर शहर के निजी विद्यालयांे के संचालको का स्नेह मिलन समारोह एवं समस्या समाधान कार्यशाला का आयोजन रविवार को स्थानीय जाट चेरिटेबल ट्रस्ट में स्कूल शिक्षा परिवार जयपुर के सचिव अनिल शर्मा के मुख्य आतिथ्य, जोधपुर सम्भाग एसएसपी के अध्यक्ष मुकेश मांडण की अध्यक्षता एवं जोधपुर के जिला प्रभारी रणवीरसिंह, जिलाध्यक्ष जोधपुर रामनिवास मंडा, सुखराम खोखर, संयुक्त सचिव जयपुर ललित शर्मा व बाड़मेर जिलाध्यक्ष मगराज कडवासरा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस दौरान उपस्थित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने कहा कि सभी संचालक कानूनी व कागजी कार्रवाई में पूरी तरह सही रहे। फिर किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर आरटीई का भौतिक सत्यापन से आप संतुष्ठ नहीं हो तो दुबारा करवा सकते है। आपकि मान्यता कोई भी रद्द नहीं कर सकता। चाहे वो डिईओ क्यों नहीं हो। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार निजी विद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जहां एक तरफ सरकार समान शिक्षा की बात कर रही है, वहीं दूसरी और सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियांे को मिलने वाली योजनाओं से निजि विद्यालय के छात्रों को वंचित कर दोहरा मापदण्ड अपना रही है जो कि पूर्णतया गलत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान में निजी क्षेत्र की शिक्षण संस्थानों के लिए तरह-तरह के नियम कायदें लगाकर उन पर अपना अंकुश बनाने का प्रयास कर रही है। निजी शिक्षण संस्थानों को भी अपने आप को समयानुसार कानून व नियमों से अवगत रहना चाहिए। वहीं शिक्षकों का वेतन भी बैंक के माध्यम से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक व संगठित होकर आपसी प्रतिस्पर्धा को समाप्त कर संगठनात्मक भाव से कार्य करना चाहिए। वहीं किसी भी छात्र को बिना टीसी के प्रवेश नहीं देना चाहिए। सभी विद्यालयांे का अधिकार है कि वे प्रत्येक छात्र से 12 माह का शिक्षण शुल्क लेंवे। कोई भी अधिकारी बकाया शिक्षण शुल्क के विद्यार्थियांे को टीसी जारी करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आप अपने विद्यालय को प्रगति की और तभी ले जा सकते है जब आपके पास वास्तिविक बजट व कार्ययोजना होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 4 सितम्बर तक आरटीई का भुगतान नहीं हुआ तो वो 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का कार्यक्रम नहीं मनाने देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पडे। उन्होंने कहा कि संचालक कभी भी उन्हें अपनी समस्याएं बता सकते है वे सदैव समस्या समाधान के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही उन्होंने बाडमेर जिले के संचालको की एकता व संगठित भावनाओं को देखते हुए कहा कि उन्हें इतना विश्वास नहीं था कि सीमा के आखिरी छोर पर भी लोग इतने जागरूक होंगे। इस दौरान निजी विद्यालय संचालको ने एक खुले सत्र में बारी-बारी अपनी समस्याएं बताई। जिनमें काफी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं शर्मा ने आश्वासन दिया कि जयपुर जानेे के बाद नियमानुसार व कानूनी प्रक्रिया से समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इससे पूर्व बाडमेर शिक्षा परिवार की और से अतिथियो का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण बाडमेर जिलाध्यक्ष मगराज कडवासरा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगिड ने किया। आनन्द जे थोरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर नारायणदास खत्री, सुरेश जाटोल, मोहनसिंह, बन्नाराम बेनिवाल, ईश्वर खत्री, केसूराम जैलिया, मेवाराम पंवार, डूंगराराम, सेंवराराम बैरड़, गंगाराम चौधरी, जबार खान जालोर, अशोक प्रजापत, बालहंस जसोल, बालाराम सुभाष त्रिलोकाराम सेंवर, खेतसिंह, रूपाराम देवासी, संदीप गौड़, नरपतसिंह, ललितपाल सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आयोजित हुआ स्नेह मिलन समारोह

इस दौरान जिले के निजी विद्यालय संचालको का अनिल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के सैकडो संचालको ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं हर ब्लाॅक स्तर पर ऐसे आयोजन करने की बात कही।

बाड़मेर आज RAS परीक्षा में एक अभ्यर्थी OMR शीट लेकर भगा अभ्यर्थी

बाड़मेर आज RAS परीक्षा में एक अभ्यर्थी OMR शीट लेकर भगा अभ्यर्थी 

बाड़मेर आज RAS परीक्षा में एक अभ्यर्थी OMR शीट लेकर चला गया तथा ४५ मिनट बाद वापिस लेकर आ गया

नक़ल करने के उद्देश्य से ले गया था OMR शीट

केंद्राधिक्षक ने करवाया मामला दर्ज

स्टेशन रोड स्कूल की घटना

जोगराज सिंह धर्मा राम मेघवाल निवासी बांद्रा (नागाणा) था अभ्यर्थी

प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त को किया गिरफ़्तार।।राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक) अधिनियम 1992 के अंतर्गत दर्ज किया गया मामला

बाड़मेर,जिला कलक्टर ने किया छात्रावासांे का आकस्मिक निरीक्षण -स्वच्छकार छात्रावास मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश



बाड़मेर,जिला कलक्टर ने किया छात्रावासांे का आकस्मिक निरीक्षण

-स्वच्छकार छात्रावास मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश

बाड़मेर, 28 अगस्त। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार रात्रि मंे चौहटन रोड़ स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दो छात्रावासांे का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वच्छकार छात्रावास मंे उचित व्यवस्थाएं नहीं पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्यार्थियांे ने विद्युत एवं पेयजल संबंधित समस्याआंे से भी अवगत कराया।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार रात्रि मंे जिला मुख्यालय पर चौहटन रोड़ स्थित आंबेडकर छात्रावास एवं स्वच्छकार छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान आंबेडकर छात्रावास मंे माकूल इंतजाम पाए गए। वहीं स्वच्छकार छात्रावास मंे बाथरूम मंे सफाई नहीं मिलने पर संबंधित वार्डन को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए। इस दौरान विद्यार्थियांे ने भोजनालय मंे पंखे एवं विद्युत व्यवस्था नहीं होने की समस्या रखी। विद्यार्थियांे ने जिला कलक्टर शर्मा ने खेल मैदान में खेलकूद गतिविधियांे के लिए भी इंतजाम करवाने का निवेदन किया। इस पर जिला कलक्टर ने बेडमिटन, कैरम बोर्ड एवं अन्य गतिविधियां शुरू करवाने का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान छात्रावास मंे बन रहे भोजन की गुणवत्ता को परखने के साथ अन्य सुविधाआंे की जानकारी ली। इस दौरान निजी सहायक सुमेरसिंह शेखावत उनके साथ थे। जिला कलक्टर शर्मा ने विद्यार्थियांे को राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही समस्त सुविधाआंे को उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने स्वच्छकार छात्रावास मंे अव्यवस्थाअंे मंे यथाशीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित दोषी कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई अमल मंे लाई जाएगी।

बाड़मेर जायरीनों का गले लग किया इस्तकबाल -पूर्व मंत्री गफूर अहमद,शम्मा खान पहुचे -कासम शाह की दरगाह जत्था रवाना



बाड़मेर जायरीनों का गले लग किया इस्तकबाल

-पूर्व मंत्री गफूर अहमद,शम्मा खान पहुचे

-कासम शाह की दरगाह जत्था रवाना





बाङमेर से कासम शाह की दरगाह गोहङ का तला जा रहे मिरासी समाज के जायरीनों का गले लग कर इस्तकबाल किया गया।

कासम शाह की दरगाह जा रहे जायरीनों का स्वागत समारोह आयोजित कर स्वागत और इनके सफल यात्रा की कामना की गई।जानकारी के मुताबित कोनरा फांटा पर पूर्व मंत्री गफूर अहमद और प्रदेकोंग्रेस सचिव शम्मा खान ने किया स्वागत किया गया । घमा खान के नेतृत्व मे आये 40 महिलाओं समेत 150 लोगों के इस जत्थे के संग में वागलेसर , जेसीन्धर, बांडासर, रामसर, गढरा बाङमेर चाडी, आदि कई गांवों के लोग शामिल थे। जत्थे में शामिल महिलाओं का शम्मा खान ने माला पहनाकर और गले मिलकर स्वागत किया तो महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने शम्मा खान को हर मंजिल पर सफल होने की दुआएं दी।

मिरासी समाज चौहटन के तहसील अध्यक्ष एवं यूथ कांग्रेस चौहटन सचिव ताजू खान ने हाजी गफूर अहमद और शम्मा खान का आभार जताया और कहा कि हादी परिवार के युवा सदस्यों द्वारा हमारी समाज का दिल से स्वागत किया और हमको जो अहमियत दी है ,इसे हम कभी नहीं भूल पायेंगे।