शुक्रवार, 26 अगस्त 2016

जयपुर राजस्थान फुटबाॅल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर मानवेन्द्रसिंह निर्विरोध निर्वाचित

जयपुर राजस्थान फुटबाॅल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर मानवेन्द्रसिंह निर्विरोध निर्वाचित


जयपुर 27 अगस्त

        बाड़मेर के शिव विधानसभा से भाजपा विधायक मानवेन्द्रसिंह जसोल को शुक्रवार को सर्वसम्मति से राजस्थान फुटबाल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन किया गया। राजस्थान फुटबाल संघ के सभी 28 जिलों के पदाधिकारियों ने मानवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए अपनी सहमति जताई, जिसके बाद अध्यक्ष पद के शेष दो दावेदारों ने भी नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को अपना नामांकन वापिस लेते हुए मानवेन्द्रसिंह में विश्वास व्यक्त किया।

गौरतलब है कि करीब एक दशक से भी अधिक समय बाद राजस्थान फुटबाल ऐसोसिएशन के चुनाव आयोजित हुए है। खासकर सभी 28 जिलों के पदाधिकारियों का मानवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में विश्वास जताना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक राजस्थान फुटबाल संघ के चुनाव कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद बीती 24 अगस्त को शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के साथ ही निर्मल माथोड़िया और हिम्मतसिंह परिहार ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को संघ के सभी सभी 28 जिलों के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा मानवेन्द्रसिंह के पक्ष में सहमति जताने के बाद शेष दोनों उम्मीदवारों निर्मल माथोड़िया और हिम्मतसिंह परिहार ने अपना नामांकन मानवेन्द्रसिंह के पक्ष मे वापिस ले लिया ।यह निर्विरोध निर्वाचित हेतु एसोसिएशन के सदस्य श्री डॅंाक्टर सुशील महेता एंव अन्य सदस्यों के प्रयासो से हुआ है।

बाड़मेर,मनरेगा का अतिरिक्त प्लान अनुमोदित, विभिन्न मुददांे पर हुई चर्चा



बाड़मेर,मनरेगा का अतिरिक्त प्लान अनुमोदित, विभिन्न मुददांे पर हुई चर्चा
-जिला परिषद की बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे ने विकास से जुड़े विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। महात्मा गांधी नरेगा की कार्य योजना मंे नहरी वितरिका के प्रस्तावांे को शामिल करने से पेयजल योजनाआंे को गति मिलने की संभावना है।

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंे शुक्रवार को विभिन्न विकास योजनाआंे पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श के साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना के अतिरिक्त कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। इसमंे नहर विभाग के नर्मदा नहर वितरिका निर्माण, सिंचाई विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के मीसिंग लिंक रोड़ के प्रस्तावांे को भी शामिल किया गया है। इस दौरान कृषि फसल बीमा की अवधि एवं मुआवजे की राशि बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का निर्णय लिया गया।

जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी,संसदीय सचिव एवं गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चैहटन विधायक तरूणराय कागा समेत विभिन्न प्रतिनिधियांे ने विभिन्न विभागांे से संबंधित प्रकरणांे एवं विकास योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की। बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी ने विभागीय अधिकारियांे की ओर से जिला परिषद की बैठक मंे दिए जाने वाले निर्देशांे की पालना को लेकर गंभीर नहीं होने का मुददा उठाया। उन्हांेने कहा कि 15 दिन मंे पालना रिपोर्ट भिजवाई जानी चाहिए। लेकिन आमतौर पर ऐसा नहीं हो पाता है। इस पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियांे को पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित विभागीय अधिकारियांे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने भी संबंधित अधिकारियांे की ओर से समय पर पालना रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला परिषद की बैठक के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत जल्दी निविदा प्रक्रिया होने वाली है। आगामी एक-दो माह मंे विद्युतीकरण संबंधित कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्हांेने कृषि एवं पेयजल स्त्रोतांे के लिए अलग-अलग विद्युत कनेक्शन के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले मंे राज्य सरकार के निर्देशांे की पालना की जाए। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने नहरी परियोजनाआंे की गति बढाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियांे की वीडियोग्राफी करवाने की बात कही। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने डिस्काम से संबंधित समस्याआंे के समय पर निस्तारण एवं लूणी नदी मंे आने से प्रभावित क्षेत्रांे मंे विद्युतापूर्ति बहाल करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि फसल बीमा की तिथि बढाने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया जाए। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि चौहटन क्षेत्र मंे सुचारू रूप से विद्युतापूर्ति नहीं होने से आमजन को दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। उन्हांेने मिये का तला पेयजल परियोजना का प्रकरण उठाते हुए कहा कि लंबे समय से जलापूर्ति बाधित है। उन्हांेने इस संबंध मंे राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा। इससे पूर्व गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा ने गडरारोड़ क्षेत्र मंे जलापूर्ति बाधित होने का मामला उठाया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य खेताराम कालमा ने कल्याणपुर मंे समाज कल्याण छात्रावास खुलवाने, विजयलक्ष्मी राजपुरोहित ने टैंकरांे से जलापूर्ति रूकवाने, रूपसिंह राठौड़ ने फसल बीमा एवं क्राप कटिंग के दौरान कम मुआवजा मिलने, फतेह मोहम्मद ने मुआवजे की राशि मंे बढोतरी करने, गिड़ा प्रधान लक्ष्मण चैधरी ने फसल बीमा के लिए 7 हैक्टेयर की सीमा मंे रियायत दिलवाने समेत कई मामले उठाए। इस दौरान जिला परिषद सदस्य शम्मा बानो ने कहा कि धनाउ पंचायत समिति मुख्यालय के लिए किसानांे की ओर से भूमि दान मंे दी गई है। लेकिन मौजूदा समय मंे दूसरे स्थान पर पंचायत समिति भवन निर्माण की कवायद चल रही है। उन्हांेने उपयुक्त एवं आमजन के लिए सहुलियत वाले स्थान पर पंचायत समिति भवन निर्माण करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान फसल बीमा संबंधित प्रकरणांे मंे पटवारियांे की ओर से हस्ताक्षर नहीं करने के मामले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि समस्त पटवारियांे को हस्ताक्षर करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 1.70 लाख लोगांे के अपील संबंधित आवेदन आए है। इस संबंध मंे राज्य सरकार स्तर से निर्देश मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान जिला परिषद के ऊपरी भाग को खाली करवाने का मामला भी उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी समेत कई सदस्यांे की ओर से उठाया गया।

साधारण सभा की बैठक मंे सड़क किनारे उगी बबूल की झाड़ियांे की मनरेगा से कटाई करवाने, बालेरा बांध को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे शामिल कर मरम्मत करवाने, मेली बांध का जीर्णाेद्वार करवाने, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान समेत विभिन्न योजनाआंे मंे बनने वाले टांकांे की डिजाइन परिवर्तित कर अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने, विकास कार्याें का सामाजिक अंकेक्षण करवाने समेत विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के दौरान जलदाय विभाग, डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाआंे पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला परिषद द्वारा स्वीकृत कार्यांें एवं निजी आय मद से व्यय राशि का अनुमोदन किया गया।

पेंशन प्रकरणांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 30 को
बाड़मेर, 24 अगस्त। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणांे की समीक्षा के लिए त्रैमासिक बैठक 30 अगस्त को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होने वाली इस बैठक के दौरान जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राज. राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2016 रविवार को

निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने को पुख्ता प्रबन्घ

बाडमेर, 26 अगस्त। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2016 रविवार 28 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर पर 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। जिले में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।

शुक्रवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराये जाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोग से प्राप्त निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा के संबंध में प्राप्त निर्देशों का बारिकी से अध्ययन कर पूर्ण जानकारी हासिल कर ली जाए तथा किसी प्रकार की शंका होने पर उसका समाधान कर लिया जाए ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न रहें। उन्होने विश्वास जताया कि सभी के अनुभव एवं संयुक्त प्रयासों से उक्त परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न होगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. गोरधनराम सुथार,जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया, सहायक निदेशक आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग हीरालाल मालू एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. बी.आर. जैदिया को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम मेहरा, उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रामसर रोहित कुमार रा.प्रशा. सेवा (प्रशिक्षु) एवं तहसीलदार बाडमेर नानगाराम के नेतृत्व में चार सतर्कता दल बनाये गये है। सतर्कता दलों में पुलिस विभाग द्वारा नियुक्त अघिकारी के अलावा एक अन्य अधिकारी तैनात रहेंगे। इसी प्रकार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम के लिए जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दलों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है तथा परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण गतिविधिधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

उन्होने बताया कि 28 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले स्मस्त फोटो स्टेट मशीनों, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को बन्द रखने के आदेश दिए गए है। विशेष जांच दल परीक्षा दिवस को जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।

बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 2 में दूरभाष नम्बर 02982- 220007 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 27 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 28 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूप में एकत्रित होने एवं समस्त गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय में जमा करने तक कार्यरत रहेगा। उन्होने केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों को परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र का जायजा लेकर फर्नीचर, पेयजल, रोशनी इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दिवार घडी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्काॅम के अधिकारियों को परीक्षा दिवस को बिजली की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। साथ ही वर्षा के मद्देनजर आवश्यकतानुसार रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था रखने को कहा।

उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी मोबाईल, पेजर, ब्लू टूथ, ईयर फोन, माइक्रो फोन, हैण्ड बैग, रिस्ट वाॅच इत्यादि साथ लेकर नहीं आएगें। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीशार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त आई.डी. प्रुफ लाना अनिवार्य होगा।

बैठक में प्रधानाचार्य डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने पाॅवर प्रजन्टेशन के जरिये परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण निर्देशों की विस्तार के साथ जानकारी कराई गई। बैठक में परीक्षा उप समन्वयक, सतर्कता दल प्रभारी, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

विभागीय न्यायिक प्रकरणांे के संबंध मंे बैठक 30 को
बाड़मेर, 26 अगस्त। न्याय विभाग की बेवसाइट लाईटस पर विभागीय न्यायिक प्रकरणांे की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे ऐसे समस्त प्रकरण जिनमंे राज्य सरकार या राज्य सरकार का कार्यालय संबंधित है, की प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए लाईटस साफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की नवीनतम प्रगति की समीक्षा न्याय विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार की जानी है।

फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 31 अगस्त से
बाड़मेर, 26 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2016-17 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 31 अगस्त से रखे गए है। प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के मिटिंग हाल मंे 31 अगस्त को बाड़मेर, रामसर, बायतू, शिव एवं गडरारोड तहसील, 1 सितंबर को पंचायत समिति धोरीमन्ना के मीटिंग हाल मंे धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चैहटन एवं सेड़वा तथा 2 सितंबर को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हाल मंे पचपदरा, सिवाना, समदड़ी, गिड़ा एवं सिणधरी तहसील क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।

उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को अधीनस्थ अधिकारियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

ग्राम संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज
बाडमेर, 26 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए ग्राम संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 27 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि आगामी दो सितंबर से प्रारंभ होने वाले सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित विविध पहलूआंे से अवगत कराने एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियांे की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बाड़मेर राठौड़ का हुआ सम्मान प्रदेश की 700 शाखाओं में से सर्वश्रेष्ठ रहने पर हुआ सम्मान

बाड़मेर राठौड़ का हुआ सम्मान
प्रदेश की 700 शाखाओं में से सर्वश्रेष्ठ रहने पर हुआ सम्मान



बाड़मेर 26 अगस्त 
मुंबई में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा बाड़मेर के शाखा प्रबन्धक ओमसिंह राठौड़ लुणु को बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया हैं। उनको यह सम्मान क्लब-100 करोड़ की उपलब्धि अर्जित करने के लिए प्रदान किया गया। बीते दिनों इसी उपलब्धि की वजह से बाड़मेर शाखा पहुँच कर बैंक अध्यक्ष द्वारा हौसलाफजाई की गई थी। वो राज्य के पहले बैंक शाखा प्रबन्धक हैं जिन्होंने यह सम्मान अपने नाम किया हैं। 

बाड़मेर के शाखा प्रबंधक ओमसिंह राठौड़ को मुम्बई के एक निजी होटल में आयोजित सम्मान समारोह  में एस.पी. श्रीमाली, अध्यक्ष राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, तेजावर एस.बी.आई. व दलवीर सिंह एस.बी.आई. लाईफ मुम्बई और नाबार्ड के प्रतिनधि अधिकारी के उपस्थिति सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राठौड़ के द्वारा प्रदेश की राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंको की 700 शाखा में बाड़मेर शाखा में पद पर कार्यरत रहते हुए श्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में राठौड़ को 1 लाख रूपये नकद व एक लेपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमाली ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राठौड़ ने जिस तरह अपने क्षेत्र की शाखा में कार्यकुशलता से कार्य किये है वह अन्य शाखा प्रबंधकों के लिए प्रेरणा दायी रहेगा।  उन्होंने इस मौके पर राठौड के बारे में बताया की बाड़मेर जैसे इलाके में ओम  सिंह ने 100 करोड़ का व्यवसाय करके यह बता दिया है की इरादे मजबूत हो तो मंजिल तक पहुंचना मुश्किल नहीं होता | 

अजमेर पाॅलिथीन थैलियों के खिलाफ चलेगा सघन अभियान- श्री गोयल

अजमेर  पाॅलिथीन थैलियों के खिलाफ चलेगा सघन अभियान-  गोयल
जिला कलक्टर ने की कपड़ा बैंक, बुक बैंक एवं ब्लड बैंक एप योजना की समीक्षा
महिला स्वयं सहायता समूह बनाएंगे कपड़े के थैले


अजमेर 26 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अजमेर शहर में पाॅलिथीन थैलियों एवं इससे बने अन्य उत्पादों पर प्रभावी नियंत्राण के लिए नगर निगम को सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में प्लास्टिक की थैलियों में उत्पाद बेचने वालों पर सख्ती हो, साथ ही थोक में प्लास्टिक की थैलियां बेचने वालों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए जाएं। जरूरतमंद लोगों को कपड़ा बैंक, बुक बैंक एवं ब्लड बैंक एप योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कपड़ा बैंक, बुक बैंक एवं ब्लड बैंक एप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जरूरतमंदों को कपड़े उपलब्ध कराने के लिए अजमेर से कपड़ा बैंक की शुरूआत की है। यह योजना विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से चलायी जाएगी। अजमेर विकास प्राधिकरण को इसके लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। योजना के तहत स्वयं सेवी संस्थाओं को प्राप्त कपड़े विभिन्न माध्यमों से जरूरतमंदों तक पहुंचाए जाएंगे। आगामी महीनों में सर्दियां आने वाली है। ऐसे में कम्बल, शाॅल एवं गर्म कपड़े भी एकत्रित किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अजमेर में कपड़े के थैलों को अधिक से अधिक प्रचलन में लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। कपड़ा बैंक को प्राप्त होने वाले फटे कपड़े महिला स्वयं सहायता समूहों को देकर कपड़े के थैले बनवाएं जाएंगे। इन थैलों को बहुत कम दामों में बाजार में बेचा जाएगा। इससे महिला स्वयं सहायता समूह भी सशक्त बनेंगे। अजमेर में पाॅलिथीन का इस्तेमाल कम करने के लिए नगर निगम शीघ्र ही सघन अभियान चलाएगा। विभिन्न स्तरों पर सख्त कार्यवाही कर मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे।
श्री गोयल ने ब्लड बैंक एप योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा रक्त दानदाताओं को इस एप से जोड़ा जाए ताकि ब्लड बैंक को सही समय पर जरूरत जितना रक्त उपलब्ध हो सके। इसके लिए रक्त दाताओं को व्यक्तिगत रूप से एवं संस्थाओं को भी एप से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह बुक बैंक योजना को भी पूरी गम्भीरता से संचालित किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, गजेन्द्र सिंह रलावता, अंकुर गोयल, डाॅ. रश्मि शर्मा डाॅ दीपाली जैन, संजय जैन, क्षमा कौशिक काकड़े, कीर्ति पाठक, डाॅ. लाल थदानी सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न स्वयसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


पटाखों के अस्थायी लाईंसेंस के लिए आवेदन आमंत्रितअजमेर 26 अगस्त। अजमेर जिले में विस्फोटक नियम 2008 के अन्तर्गत आगामी दिपावली त्यौहार के लिए आतिशबाजी एवं पटाखों की ब्रिकी के लिए अस्थायी लाईंसेंस जारी करने के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विस्फोटक अधिनियम की धारा 84 के अन्तर्गत अस्थायी अनुज्ञा पत्रा प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति 9 सितम्बर तक निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्रा उपखण्ड क्षेत्रा के लिए संबंधित उपखण्ड कार्यालय से तथा अजमेर शहर के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के कार्यालय से निर्धारित शुल्क अदा कर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्रा पर 2 रूपए का कोर्ट फीस स्टाम्प लगाना होगा। आवेदन पत्रा के साथ निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्रा नोटेरी प्रमाणित, व्यापार स्थल का साईड प्लान, अग्निशमन यंत्रा भरा होने की रसीद तथा यदि पूर्व में अनुज्ञा पत्रा जारी हुआ हो तो उसकी प्रति संलग्न करनी होगी। विस्फोटक पदार्थों की दो दुकानों में नियमानुसार 15 मीटर की दूरी होना आवश्यक है। भरे हुए आवेदन पत्रा संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अथवा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर कार्यालय में 9 सितम्बर तक जमा कराने होंगे।


छोटा लाम्बा में समीक्षा बैठक एवं रात्रि चैपाल एक सितम्बर कोअजमेर 26 अगस्त। सांसद प्रो. सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम छोटा लाम्बा पंचायत समिति अरांई में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक गुरूवार एक सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे आयोजित होगी। इसके पश्चात जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा।


राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपााध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रमअजमेर 26 अगस्त। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेश खोलिया रविवार 28 अगस्त को प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेंगे तथा दरगाह में जियारत के उपरान्त प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।


केन्द्रीय मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी 27 अगस्त को अजमेर में अजमेर 26 अगस्त। केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी शनिवार 27 अगस्त को मेड़ता सिटी में प्रान्तीय पत्राकार सम्मेलन में भाग लेने के उपरान्त दोपहर एक बजे अजमेर पुहंचेंगे तथा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आॅडिटोरियम में आयोजित राजस्थान मेरिट अवार्ड समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

समदड़ी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

समदड़ी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया




रिपोटर सुनील दवे के साथ ताराचन्द राठौड़

समदड़ी न्यूज श्री कृष्णा जन्मोत्सव के उपलक्स मे जन्माष्ठमी पर्व की पूर्व संध्या पर गुरुवार को समदड़ी मे क्षत्रिय घांची युवा समिति के द्वारा ग्राम पंचायत के पीछे घांची समाज भवन के आगे दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्णा और गुरुवर श्री पुर्णदास जी महाराज की पूजा अर्षना व दिप प्रज्वलित कर की गई | आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम मे नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा भगवान कृष्णा और राधा के रूप मे सज कर मन मोह देने वाली प्रस्तुतिया दि गई व साथ ही समाज के मेघावी विधार्थियो और भामाशाहो को समिति द्वारा सम्मानित किया गया । अन्त मे करीब 10:30 बजेे मटकी फोड़ प्रतियोगिता की शुरुआत की गई समिति द्वारा लगातार तीसरी बार किये जा रहे कार्यक्रम मे समदड़ी गांव की विभिन टीमो ने भाग लिया जिसमे 2 घंटे के बाद कई टीमो के असफल प्रयास के बाद आखिर मे कड़ी मेहमत से देर रात भगवान श्री कृष्णा के जन्म के साथ की माजीसा क्लब के युवाओ व कप्तान पदमनाथ की मेहनत से दही हांडी फोड़ माखन चोर टीम बन विजेता रहे । समिति द्वारा 11000 की ईनामी राशि व ट्रॉफी देकर माजीसा क्लब को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत से समापन तक बड़ी संख्या मे महिलाये बच्चे ग्रामवासी सहित गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे व कार्यक्रम मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिच बल तैनात रहा समिति की और से शांति पूर्वक कार्यक्रम मे सहयोग के लिए कार्यकर्ताओं टीमो और ग्राम वासियो सभी का धन्यवाद कीया गया इस अवसर पर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के चामुण्डसिंह ने कक्षा 10 वी और 12 वी मे समदड़ी मे लड़का लड़की दोनो वर्गो को प्रथम स्थान पाने वाले को अलग अगल बालक बालिका दोनो को 2100 2100 रुपए और और पुरुष्कार देने की घोषणा की उपसरपंस मोहनलाल माली चामुण्डसिंह कन्हैयालाल बालाराम भाटी ताराचंद राठौड़ रमेश रामेश्वर वार्ड पंस खेमराज दवे सहित कई जने उपस्तिथ रहे ।

जैसलमेर,पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिक सुविधा षिविर निर्धारित कार्यक्रमनुसार


जैसलमेर,पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिक सुविधा षिविर निर्धारित कार्यक्रमनुसार

पंचायत समिति सांकड़ा में शुक्रवार को आयोजित षिविर

निर्माण श्रमिकों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ

कुल 307श्रमिकों का किया गया पंजीयन


जैसलमेर, 26 अगस्त। पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिक सुविधा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला भामाषाह प्रबन्धक एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा के निर्देषानुसार पंचायत समिति सांकड़ा मु. पोकरण में 26 अगस्त शुक्रवार को पंचायत समिति परिसर में षिविर का आयोजन रखा गया। यह षिविर वास्तव में जरुतमंदों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ।

षिविर के दौरान षिविर विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा टीकमाराम चैधरी , श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण , सहायक अभियंता जल संसाधान सिंचाई विभाग ओ.पी.माली ,श्रम निरीक्षक सुरेष व्यास, जिला प्रबंधक राहुल टाॅक के साथ ही श्रम कल्याण विभाग के व अन्य विभागों के पदाधिकारीगण और कार्मिक तथा कई सरपंचगण व ग्रामसेवक मौजूद थे।

षिविर के दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा टीकमाराम चैधरी ने निर्माण श्रमिकों को श्रल कल्याण विभाग की विभिन्न लाभदायी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने तथा अधिकाधिक पंजीयन कार्य करवाने के साथ ही भामाषाह व आधार कार्डो का नामांकन करवाने व श्रमिकों को बैंक खाता खुलवाने के संबंध में विषेष बल दिया।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने षिविर के दौरान श्रमिकों को श्रम कल्याण की विविध जनोपयोगी एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे मं विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि षिविर में कुल 307 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया वहीं 13 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया। इसी प्रकार 10 निर्माण श्रमिकों के लिए षिक्षा छात्रवृति से संबंधित आवेदन-पत्रों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि षिविर में पंचायत समिति सांकड़ा के माध्यम से 135 श्रमिकों का पंजीयन किया जाकर उन्हें अधिकाधिक लाभान्वित किया गया। इसी क्रम में विभिन्न योजनाओं में 60 आवेदन-पत्र वितरण करने के साथ ही शुभषक्ति योजना में 3 आवेदकों से आवेदन-पत्र प्राप्त किए गए वहीं षिविर में जल संसाधन विभाग द्वारा 150 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया।

श्री चारण ने षिविर के अवसर पर संबंधित अधिकारीगण को भवन एवं संनिर्माण श्रमिकों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी प्रदान करने तथा जिन श्रमिकों का भामाषाह/आधार नामांकन अभी तक नहीं हुआ हैं ऐसे लाभार्थियों का शत-प्रतिषत नामांकन करवाने के निर्देष दिए।

षिविर के दौरान निर्माण श्रमिकों को राज्य सरकार की विविध कल्याणकारी एव विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। जिन श्रमिकों के आधार व भामाषाह कार्ड अभी तक नहीं बने हुए एवं जिन्होंने पंजीयन नहीं करवाया वे हर ई-मित्र केन्द्र पर शीघ्र जाकर कार्ड बनवा लें। उन्होंने ऐसे निर्माण श्रमिकों से विषेष आग्रह किया कि जिनके बैंकों में खाते नहीं खुले हुए हैं वे तत्काल बंेैक में खाता खुलवा लें ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सकें। इस षिविर के अवसर पर बढ़चढ कर निर्माण श्रमिकों ने भाग लिया। ष्वििर के सफल आयोजन में जल संसाधान विभाग का सराहनीय योगदान रहा।

--000--

 
---000---

नवसृजित उचित मूल्य दुकानांे की आवंटन के लिए गठित

सलाहकार समिति की बैठकें 29 से 31 अगस्त तक


जैसलमेर, 26 अगस्त/ जिले के तहसील जैसलमेर शहरी क्षेत्र एवं जैसलमेर,फतेहगढ,पोकरण,भणियाणा ग्रामीण क्षेत्र में रिक्त नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवंटन के लिए गठित सलाहकार समिमि की बैैठक का आयोजन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने बताया कि तहसील जैसलमेर ग्रामीण के लिए 28 अगस्त को प्रातः 10 बजे,जैसलमेर नगरपरिषद के लिए 29 अगस्त को अपरान्ह् 4 बजे, तहसील फतेहगढ ग्रामीण के लिए 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे,तहसील भणियाणा ग्रामीण के लिए 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे तथा तहसील पोकरण ग्रामीण के लिए 31 अगस्त को अपरान्ह् 3 बजे जिला रसद कार्यालय जैसलमेर में गठित सलाहकार समिति की बैठकें रखी गई है। उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों द्वारा उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए गए है वे इन निर्धारित की गई बैठक तिथियों को रसद अधिकारी कार्यालय में निर्धारित समय पर मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें। ---000---

अमरूद किस्म लखनऊ 49 के कलमी पौधे अनुदान पर उपलब्ध



झालावाड़ तीन उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित
झालावाड़ 26 अगस्त। प्रवर्तन निरीक्षक भवानीमण्डी की निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार जिला रसद अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर भवानीमण्डी तहसील पचपहाड़ के वार्ड नम्बर 18, 20 एवं 22 के तीन उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध अनियमितताएं पाये जाने के कारण उनको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिये गये हैं।

जिला रसद अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने बताया कि हरचरण सिंह पुत्र मस्तान सिंह, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 18 भवानीमण्डी, तहसील पचपहाड़ का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दुकान का अटेचमेन्ट सुरेन्द्र सिंह पुत्र चन्दन सिंह, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 1, भवानीमण्डी तहसील पचपहाड़ से किया गया है। इसी प्रकार रमेशचन्द पुत्र नानूराम, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 20, भवानीमण्डी तहसील पचपहाड़ का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दुकान का अटेचमेन्ट गुरमीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 19, भवानीमण्डी, तहसील पचपहाड़ से तथा श्वेता मेहरा पुत्री पीरू, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 22, भवानीमण्डी, तहसील पचपहाड़ का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दुकान का अटेचमेन्ट मनोज कुमार पुत्र घनश्याम नामदेव, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 24, भवानीमण्डी, तहसील पचपहाड़ से किया गया है।

---00---

उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की मासिक बैठक 30 अगस्त को
झालावाड़ 26 अगस्त। उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण हेतु माह अगस्त 2016 की जनसुनवाई एवं उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की मासिक बैठक 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे कार्यालय उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा ने दी ।

-- चन्द्रभागा पशुमेला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
चन्द्रभागा पषुमेला मैदान स्थल पर बाउण्ड्रीवाल के कार्य अनुमोदित

झालावाड 26 अगस्त। श्री चन्द्रभागा पशुमेला सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

आज की बैठक में चन्द्रभागा पशुमेला मैदान झालरापाटन की बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग से प्राप्त एस्टीमेट के अनुसार 121.63 लाख रुपये के विकास कार्यो हेतु सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। जिसका उपयोग चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा। प्रथम चरण में 70 लाख रुपये की राशि से कार्य कराये जायेंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं सदस्य चन्द्रभागा सलाहकार समिति झालरापाटन डॉ. जी.के. श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

एमजेएसए के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

झालावाड 26 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से संबंधित कार्यों की विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि उक्त अभियान के तहत आवंटित राशि की यूसी, सीसी एवं फोटो अपलोड आदि कार्य 31 अगस्त 2016 से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम फेज में बहुत अच्छे कार्य हुए हैं। इसी प्रकार द्वितीय फेज में भी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि एमजेएसए के द्वितीय चरण से संबंधित जितने भी काम कराये जायेंगे, उनकी पुख्ता जानकारी रखेंगे। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर वर्कशॉप आयोजित कराने के निर्देश भी दिये। बैठक में पॉवर पॉइंट प्रेजेण्टेशन के माध्यम से एमजेएसए के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत निमेश, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---00---

साक्षरता कार्यक्रम को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें
झालावाड 26 अगस्त। मानव संसाधन विभाग की ओर से प्रोफेसर डॉ. आशा पाटिल, साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग एसएनडीटी वुमेन्स यूनिर्वसीटी मुम्बई की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में श्रीमती पाटिल ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने पर नवसाक्षर और अधिक लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने साक्षरता के बाद सभी नवसाक्षरों को समतुल्य शिक्षा से जोडने के लिये आव्हान किया। इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने साक्षरता विभाग की गतिविधियों एवं नवसाक्षरों को जिले में संचालित अन्य विभागों की योजनाओं से लाभान्वित नवसाक्षर, बेसिक साक्षरता, ग्रामीण उत्सव इत्यादि कार्यक्रम की जानकारी पॉवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी।

बैठक में जिला श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी अली मोहम्मद ने बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत झालावाड़ जिले का साक्षर भारत पुरस्कार 2016 शार्टलिस्ट किया गया है इसके तहत भौतिक सत्यापन हेतु एचआरडी से टीम दो दिवसीय झालावाड़ दौरे पर आयी टीम ने ग्राम पंचायत भिलवाड़ी, पिपलिया, झालावाड़ रोड़़, असनावर आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोक शिक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर साक्षर किये गये नवसाक्षरों से मुलाकात की। उन्होंने महिला शिक्षण विहार का भी भ्रमण किया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अधिशासी अभियन्ता इन्द्रजीत निमेश, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, परियोजना समन्यवयक रमसा आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---00---

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
झालावाड़ 26 अगस्त। मुख्यमंत्री सहायता कोष से सड़क दुर्घटना में मृतक दुलीचन्द निवासी श्री छत्रपुर तहसील पचपहाड़ के परिजन को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर इनके परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

---00---

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरुकता शिविर का आयोजित
झालावाड़ 26 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में शुक्रवार को स्थानीय इम्मानुअल मिशन सीनियर सैकण्डरी स्कूल झालावाड़ में जल संरक्षण विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हनुमान सहाय जाट, रिटेनर अधिवक्ता श्री अविनाश गुप्ता, पी.एल.वी. श्रीमती प्रियारानी सैनी, विद्यालय के चेयरमेन श्री फादर थॉमस, विद्यालय प्रबंधक श्री जॉन सर सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

शिविर को सम्बोधित करते हुए पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हनुमान सहाय जाट ने जल संरक्षण की आवश्यकता व जल संरक्षण के उपाय बताते हुए कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। जल मानव जीवन के लिए आवश्यक है। पृथ्वी पर मौजूद कुल जल का 2 प्रतिशत से भी कम जल मानव उपयोग के लिए उपलब्ध है तथा राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है परन्तु जल उपलब्धता की दृष्टि से अन्य राज्यों से काफी पीछे है। राजस्थान का अधिकांश भाग रेगिस्तान के रुप में है इसलिए भावी पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण की आवश्यकता है। साथ ही मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के बारे मंे बताया। अन्त में जल का संरक्षण करने की अपील की व छात्र-छात्राओं को जल का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया।

रिटेनर अधिवक्ता श्री अविनाश गुप्ता एवं पी.एल.वी. श्रीमती प्रियारानी सैनी ने भी सम्बोधित करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिले के स्थानीय जल स्रोतों के बारे में बताते हुए जल का संरक्षण करने एवं पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही फादर थॉमस ने छात्र-छात्राओं से जल का संरक्षण करने की अपील की व विद्यालय परिसर में स्थित नलों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने व जल की बून्द-बून्द बचाने की अपील की। विद्यालय में जल संरक्षण विषय पर शिविर के आयोजन हेतु फादर थॉमस व जॉन सर ने जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

---00---

अमरूद किस्म लखनऊ 49 के कलमी पौधे अनुदान पर उपलब्ध
झालावाड़ 26 अगस्त। राज्य योजना एवं आरएसीपी योजना अन्तर्गत बागवानी में रूची रखने वाले किसानों को अमरूद किस्म लखनऊ 49 के कलमी पौधे अनुदान पर उद्यान विभाग द्वारा राजहंस नर्सरी झालावाड़ से उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एन.बी. मालव ने बताया कि कृषक योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर अमरूद के कलमी पौधे 25 रुपये कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान राज्य योजना में तथा आरएसीपी (मनोहरथाना क्षेत्र हेतु) 75 प्रतिशत अनुदान पर बगीचा स्थापित कर सकते हैं। जिन्हें ड्रीप स्थापना पश्चात् 19 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर तीन वर्ष की अवधि में क्रमशः 60: 20: 20 के अनुपात में अनुदान देय होगा। लाभार्थी 0.4 हैक्टेयर से अधिकतम 4.00 हैक्टेयर क्षेत्र तक बगीचा स्थापित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आम के पौधों की सघन बागवानी में रूची रखने वाले कृषकों हेतु आरएसीपी योजना के तहत चयनित मनोहरथाना क्षेत्र के किसानों को आम किस्म मल्लिका एवं केशर के पौधे 75 प्रतिशत अनुदान पर 7.50 रुपये प्रति पौधा गुराड़ी (मनोहरथाना) से वितरण हेतु उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

जालोर आरएएस की प्रारभ्भिक परीक्षा निष्पक्षता एवं दृढता के साथ सम्पन्न करायें- कलक्टर



जालोर आरएएस की प्रारभ्भिक परीक्षा निष्पक्षता एवं दृढता के साथ सम्पन्न करायें- कलक्टर

जालोर 26 अगस्त - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 28 अगस्त को जालोर व आहोर के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली आरएएस की प्रारभ्भिक परीक्षा के लिए जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए निष्पक्षता, पारदर्शिता, तत्परता एवं दृढता से परीक्षा सम्बन्धी समस्त कार्यो को अंजाम दें तथा इसमें किसी भी स्तर पर त्राुटि की गुंजाईश नही रखें।

जिला कलक्टर शक्रवार को स्थानीय जिला परिषद के सभागार में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएॅ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारभ्भिक) परीक्षा 2016 के लिए नियुक्त फ्लाईंग स्कवांड, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंनें कहा कि 28 अगस्त रविवार को जिला मुख्यालय के 15 एवं आहोर के 6 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण मुस्तैदी, सजगता एवं पारदर्शिता तथा दृढता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराये तथा इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि अधिकारी परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पूर्ण जानकारी रखते हुए अपने व्यवहार से दृढता रखने के साथ मौके पर अपने विवेक का भी उपयोग करें तथा परीक्षा के दौरान पूरे तीन घंटे सतर्कता से कार्य को सम्पादित करें तथा परीक्षा प्रारभ्भ होने के आधा घंटे के अन्दर किसी भी परीक्षार्थी को पानी पीने या लघु शंका की अनुमति नही दें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 5 पुलिस कर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा वही मोबाईल टीमें भी निरन्तर भ्रमण करती रहेगी । परीक्षा केन्द्र के भवन के पास सटे हुए मकानों पर भी निगरानी रखी जायेगी। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे जिला पुलिस कार्यालय के नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973- 224031 पर सूचना कर सकेगें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बैठक में कहा कि परीक्षा की व्यवस्थाओं में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दस मिनिट बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नही देवे वही परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षार्थी को कक्ष छोडने की अनुमति दे। उन्होनें कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर नियुक्त वीडियोग्राफर द्वारा आने जाने वाले तथा परीक्षार्थी की जांच आदि की वीडियोग्राफी सतत् रूप से की जायेगी वही नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना परिचय पत्रा लगायें रखेगें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया ने कहा कि पुलिस अधिकारी पूर्णतय मुस्तैदी व चैकसी से कार्य करेंगे वही परीक्षा के दौरान अवांछित लोगों पर कडी नजर रखी जायेगी तथा परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में वाहनों को खडा नही रहने दिया जायेगा

बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने आयोग द्वारा जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों यथा अभिजागर, क्लर्क एवं सहायक कर्मचारी आदि भी अपने-अपने मोबाईल फोन प्रश्न पत्रा पैकेट खोले जाने के पूर्व केन्द्राधीक्षक के पास स्वीच आॅफ कर जमा करवा लेवे वही परीक्षार्थी भी आयोग द्वारा जारी परिचय पत्रा एवं निर्दिष्ट सामग्री को छोडकर अन्य साथ नही लायेंगे जिसकी परीक्षा केन्द्र पर सख्ती से जांच आदि की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में निर्दिष्ट अधिकारियों को छोडकर मोबाईल फोन की पूर्णतया मनाही है वही परीक्षार्थी हाथ घडी या अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लेकर नही आयें।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोलंकी सहित अन्य स्कवाड दल के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

---000--

परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल सहित इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित

जालोर 26 अगस्त - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जिले में आरएएस की प्रारभ्भिक परीक्षा के दौरान केन्द्रो पर मोबाईल सहित इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी तथा यदि कोई अभ्यर्थी इसका प्रयोग करता हुआ पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हाॅल में सेल्युलर फोन, कोर्डलेस फोन, ब्लयू टूथ एवं सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है । परीक्षा वस्तुपरक (आॅब्जेक्टिव) परीक्षा के रूप में ली जा रही है इसलिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलक्टयूलेटर व रफ कार्य हेतु पेपर आदि उपलब्ध नहीं करवाये जायंेगे एवं ना ही उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी। इसी प्रकार परीक्षाकेन्द्र के अन्दर बाहर ऐसे उपकरण एवं पाठ्य पुस्तकें रखने की भी मनाही रहेगी।

----000---

खरीफ फसल कटाई प्रयोग के प्रशिक्षण

जालोर 26 अगस्त - जालोर, भीनमाल व सांचैर में 29 अगस्त से खरीफ फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण आयोजित किये जायंेगे जिसमें सम्बन्धित क्षेत्रों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आॅफिस कानूनगों एवं भू-अभिलेख निरीक्षकों, पंचायत प्रसार अधिकारियों सहित कृषि विभाग के अधिकारी व पर्यवेक्षक आदि उपस्थित होगें ।

जिला कलक्टर (भू.अ.) अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्व मण्डल के निर्देशानुसार जिले में खरीफ वर्ष 2016-17 में फसल कटाई प्रयोग के प्रशिक्षण निर्धारित उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित किये जायेंगे जिसके तहत जालोर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 29 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे प्रशिक्षण प्रारभ्भ होगा जिसमें जालोर, सायला व आहोर तहसील क्षेत्रा के सम्बन्धित राजस्व व कृषि अधिकारी व कार्मिक उपस्थित हांेगे वही भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर 30 अगस्त को भीनमाल, बागोडा व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के तथा सांचैर उपखण्ड मुख्यालय पर 31 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे आयोजित प्रशिक्षण में रानीवाडा, सांचैर व चितलवाना तहसील क्षेत्रा के अधिकारी व कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित होगें ।

उन्होने बताया कि खरीफ फसल कटाई प्रशिक्षण सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा जिसमे सहायक निदेशक सांख्यिकी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा

----000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार उवं उद्यमिता शिविर 30 को

जालोर 26 अगस्त - रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 30 अगस्त को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 अगस्त को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागांे द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---



अजमेर सफाई कर्मचारियों को मिले सुरक्षात्मक उपकरण- श्री टायसन दिया जाए ईएसआई और पीएफ का लाभ



अजमेर सफाई कर्मचारियों को मिले सुरक्षात्मक उपकरण- श्री टायसन

दिया जाए ईएसआई और पीएफ का लाभ


अजमेर 26 अगस्त। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश टायसन ने शुक्रवार 26 अगस्त को अजमेर नगर निगम कार्यालय में कहा कि स्थायी तथा ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। उन्हें ईएसआई और पीएफ का लाभ दिलाया जाना नगर निगम का दायित्व है। यह बात उन्होंने पार्षदों, सफाई कर्मचारियों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षात्मक उपकरण दस्ताने तथा मास्क उपलब्ध करवाने चाहिए। कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य बीमा तथा भविष्य निधि का लाभ दिया जाना चाहिए। ठेके पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों को यह सुविधाएं सुनिश्चित करवाना नगर निगम का उत्तरदायित्व है। बीस दिनों में समस्त कर्मचारियों को इन सुविधाओं का लाभ ठेकेदार के माध्यम से दिलाया जाए। ऐसा नहीं किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी दिलाए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राज्य सरकार सफाई कर्मचारियों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए संकल्पित है।

श्री टायसन ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। अनुकम्पा नियुक्ति के चार प्रकरणों पर संवेदना पूर्वक त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किए। सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर करने के लिए संस्थापन शाखा के अधिकारियों को पाबंद किया गया। सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन तथा अन्य परिलाभ समय पर प्रदान करने के लिए कहा। सफाई कर्मचारियों की प्रत्येक दो माह से चिकित्सकीय जांच करवाने की आवश्यकता बतायी और कहा कि गंदगी सफाई कर्मचारी के स्वास्थ्य पर सबसे पहले प्रभाव डालती है। उसका निर्धारित समयावधि पर चिकित्सकीय परीक्षण करवाए जाने से स्वास्थ्य संबंधी खतरे से बचा जा सकेगा। जहां तक संभव हो ये चिकित्सा जांच शिविर नगर निगम में लगाए जाने चाहिए।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की तथा अजमेर को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर नगर निगम महा पौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद, श्रीमती द्रोपती कोली, कीर्ति हाड़ा, मनोज बैरवा,नगर निगम उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, ज्योति ककवानी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर 26 अगस्त। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल रविवार 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे ब्यावर में मेघवाल महासभा संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह में भाग लेंगी तथा सायं 4 बजे पश्चात अजमेर में स्थानीय कार्यक्रमों में शरीक होंगी।


जिला उद्योग केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण शनिवार को

अजमेर 26 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग के पास जिला उद्योग केन्द्र के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण शनिवार 27 अगस्त को सायं 4.30 बजे होगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी तथा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सांसद श्री सांवर लाल जाट, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर, राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, विशिष्ट अतिथि होंगे।




राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 26 अगस्त। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभु दयाल बड़गूजर शनिवार 27 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे अजमेर पहुंचेंगे और जिला उद्योग केन्द्र के नवनिर्मित कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे।




उद्योग मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 26 अगस्त। उद्योग, अप्रवासी भारतीय, राजकीय उपक्रम, डीएमआईसी, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह शनिवार 27 अगस्त को अपरान्ह 4.30 बजे अजमेर जिला उद्योग के्रन्द्र के नवनिर्मित कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे।




निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शनिवार को
अजमेर, 26 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक 27 अगस्त, शनिवार को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।

बैठक में राजस्व वसूली समीक्षा, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, बंद एवं खराब मीटर बदलने, प्रीपेड मीटर, पीएचड़ी कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त जनसमस्याओं के निस्तारण की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।