समदड़ी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रिपोटर सुनील दवे के साथ ताराचन्द राठौड़
समदड़ी न्यूज श्री कृष्णा जन्मोत्सव के उपलक्स मे जन्माष्ठमी पर्व की पूर्व संध्या पर गुरुवार को समदड़ी मे क्षत्रिय घांची युवा समिति के द्वारा ग्राम पंचायत के पीछे घांची समाज भवन के आगे दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्णा और गुरुवर श्री पुर्णदास जी महाराज की पूजा अर्षना व दिप प्रज्वलित कर की गई | आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम मे नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा भगवान कृष्णा और राधा के रूप मे सज कर मन मोह देने वाली प्रस्तुतिया दि गई व साथ ही समाज के मेघावी विधार्थियो और भामाशाहो को समिति द्वारा सम्मानित किया गया । अन्त मे करीब 10:30 बजेे मटकी फोड़ प्रतियोगिता की शुरुआत की गई समिति द्वारा लगातार तीसरी बार किये जा रहे कार्यक्रम मे समदड़ी गांव की विभिन टीमो ने भाग लिया जिसमे 2 घंटे के बाद कई टीमो के असफल प्रयास के बाद आखिर मे कड़ी मेहमत से देर रात भगवान श्री कृष्णा के जन्म के साथ की माजीसा क्लब के युवाओ व कप्तान पदमनाथ की मेहनत से दही हांडी फोड़ माखन चोर टीम बन विजेता रहे । समिति द्वारा 11000 की ईनामी राशि व ट्रॉफी देकर माजीसा क्लब को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत से समापन तक बड़ी संख्या मे महिलाये बच्चे ग्रामवासी सहित गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे व कार्यक्रम मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिच बल तैनात रहा समिति की और से शांति पूर्वक कार्यक्रम मे सहयोग के लिए कार्यकर्ताओं टीमो और ग्राम वासियो सभी का धन्यवाद कीया गया इस अवसर पर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के चामुण्डसिंह ने कक्षा 10 वी और 12 वी मे समदड़ी मे लड़का लड़की दोनो वर्गो को प्रथम स्थान पाने वाले को अलग अगल बालक बालिका दोनो को 2100 2100 रुपए और और पुरुष्कार देने की घोषणा की उपसरपंस मोहनलाल माली चामुण्डसिंह कन्हैयालाल बालाराम भाटी ताराचंद राठौड़ रमेश रामेश्वर वार्ड पंस खेमराज दवे सहित कई जने उपस्तिथ रहे ।
रिपोटर सुनील दवे के साथ ताराचन्द राठौड़
समदड़ी न्यूज श्री कृष्णा जन्मोत्सव के उपलक्स मे जन्माष्ठमी पर्व की पूर्व संध्या पर गुरुवार को समदड़ी मे क्षत्रिय घांची युवा समिति के द्वारा ग्राम पंचायत के पीछे घांची समाज भवन के आगे दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्णा और गुरुवर श्री पुर्णदास जी महाराज की पूजा अर्षना व दिप प्रज्वलित कर की गई | आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम मे नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा भगवान कृष्णा और राधा के रूप मे सज कर मन मोह देने वाली प्रस्तुतिया दि गई व साथ ही समाज के मेघावी विधार्थियो और भामाशाहो को समिति द्वारा सम्मानित किया गया । अन्त मे करीब 10:30 बजेे मटकी फोड़ प्रतियोगिता की शुरुआत की गई समिति द्वारा लगातार तीसरी बार किये जा रहे कार्यक्रम मे समदड़ी गांव की विभिन टीमो ने भाग लिया जिसमे 2 घंटे के बाद कई टीमो के असफल प्रयास के बाद आखिर मे कड़ी मेहमत से देर रात भगवान श्री कृष्णा के जन्म के साथ की माजीसा क्लब के युवाओ व कप्तान पदमनाथ की मेहनत से दही हांडी फोड़ माखन चोर टीम बन विजेता रहे । समिति द्वारा 11000 की ईनामी राशि व ट्रॉफी देकर माजीसा क्लब को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत से समापन तक बड़ी संख्या मे महिलाये बच्चे ग्रामवासी सहित गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे व कार्यक्रम मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिच बल तैनात रहा समिति की और से शांति पूर्वक कार्यक्रम मे सहयोग के लिए कार्यकर्ताओं टीमो और ग्राम वासियो सभी का धन्यवाद कीया गया इस अवसर पर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के चामुण्डसिंह ने कक्षा 10 वी और 12 वी मे समदड़ी मे लड़का लड़की दोनो वर्गो को प्रथम स्थान पाने वाले को अलग अगल बालक बालिका दोनो को 2100 2100 रुपए और और पुरुष्कार देने की घोषणा की उपसरपंस मोहनलाल माली चामुण्डसिंह कन्हैयालाल बालाराम भाटी ताराचंद राठौड़ रमेश रामेश्वर वार्ड पंस खेमराज दवे सहित कई जने उपस्तिथ रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें