अजमेर सफाई कर्मचारियों को मिले सुरक्षात्मक उपकरण- श्री टायसन
दिया जाए ईएसआई और पीएफ का लाभ
अजमेर 26 अगस्त। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश टायसन ने शुक्रवार 26 अगस्त को अजमेर नगर निगम कार्यालय में कहा कि स्थायी तथा ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। उन्हें ईएसआई और पीएफ का लाभ दिलाया जाना नगर निगम का दायित्व है। यह बात उन्होंने पार्षदों, सफाई कर्मचारियों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षात्मक उपकरण दस्ताने तथा मास्क उपलब्ध करवाने चाहिए। कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य बीमा तथा भविष्य निधि का लाभ दिया जाना चाहिए। ठेके पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों को यह सुविधाएं सुनिश्चित करवाना नगर निगम का उत्तरदायित्व है। बीस दिनों में समस्त कर्मचारियों को इन सुविधाओं का लाभ ठेकेदार के माध्यम से दिलाया जाए। ऐसा नहीं किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी दिलाए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राज्य सरकार सफाई कर्मचारियों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए संकल्पित है।
श्री टायसन ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। अनुकम्पा नियुक्ति के चार प्रकरणों पर संवेदना पूर्वक त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किए। सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर करने के लिए संस्थापन शाखा के अधिकारियों को पाबंद किया गया। सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन तथा अन्य परिलाभ समय पर प्रदान करने के लिए कहा। सफाई कर्मचारियों की प्रत्येक दो माह से चिकित्सकीय जांच करवाने की आवश्यकता बतायी और कहा कि गंदगी सफाई कर्मचारी के स्वास्थ्य पर सबसे पहले प्रभाव डालती है। उसका निर्धारित समयावधि पर चिकित्सकीय परीक्षण करवाए जाने से स्वास्थ्य संबंधी खतरे से बचा जा सकेगा। जहां तक संभव हो ये चिकित्सा जांच शिविर नगर निगम में लगाए जाने चाहिए।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की तथा अजमेर को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर नगर निगम महा पौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद, श्रीमती द्रोपती कोली, कीर्ति हाड़ा, मनोज बैरवा,नगर निगम उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, ज्योति ककवानी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 26 अगस्त। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल रविवार 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे ब्यावर में मेघवाल महासभा संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह में भाग लेंगी तथा सायं 4 बजे पश्चात अजमेर में स्थानीय कार्यक्रमों में शरीक होंगी।
जिला उद्योग केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण शनिवार को
अजमेर 26 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग के पास जिला उद्योग केन्द्र के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण शनिवार 27 अगस्त को सायं 4.30 बजे होगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी तथा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सांसद श्री सांवर लाल जाट, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर, राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, विशिष्ट अतिथि होंगे।
राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 26 अगस्त। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभु दयाल बड़गूजर शनिवार 27 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे अजमेर पहुंचेंगे और जिला उद्योग केन्द्र के नवनिर्मित कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उद्योग मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 26 अगस्त। उद्योग, अप्रवासी भारतीय, राजकीय उपक्रम, डीएमआईसी, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह शनिवार 27 अगस्त को अपरान्ह 4.30 बजे अजमेर जिला उद्योग के्रन्द्र के नवनिर्मित कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे।
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शनिवार को
अजमेर, 26 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक 27 अगस्त, शनिवार को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में राजस्व वसूली समीक्षा, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, बंद एवं खराब मीटर बदलने, प्रीपेड मीटर, पीएचड़ी कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त जनसमस्याओं के निस्तारण की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें