शुक्रवार, 26 अगस्त 2016

अमरूद किस्म लखनऊ 49 के कलमी पौधे अनुदान पर उपलब्ध



झालावाड़ तीन उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित
झालावाड़ 26 अगस्त। प्रवर्तन निरीक्षक भवानीमण्डी की निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार जिला रसद अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर भवानीमण्डी तहसील पचपहाड़ के वार्ड नम्बर 18, 20 एवं 22 के तीन उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध अनियमितताएं पाये जाने के कारण उनको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिये गये हैं।

जिला रसद अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने बताया कि हरचरण सिंह पुत्र मस्तान सिंह, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 18 भवानीमण्डी, तहसील पचपहाड़ का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दुकान का अटेचमेन्ट सुरेन्द्र सिंह पुत्र चन्दन सिंह, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 1, भवानीमण्डी तहसील पचपहाड़ से किया गया है। इसी प्रकार रमेशचन्द पुत्र नानूराम, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 20, भवानीमण्डी तहसील पचपहाड़ का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दुकान का अटेचमेन्ट गुरमीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 19, भवानीमण्डी, तहसील पचपहाड़ से तथा श्वेता मेहरा पुत्री पीरू, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 22, भवानीमण्डी, तहसील पचपहाड़ का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दुकान का अटेचमेन्ट मनोज कुमार पुत्र घनश्याम नामदेव, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 24, भवानीमण्डी, तहसील पचपहाड़ से किया गया है।

---00---

उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की मासिक बैठक 30 अगस्त को
झालावाड़ 26 अगस्त। उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण हेतु माह अगस्त 2016 की जनसुनवाई एवं उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की मासिक बैठक 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे कार्यालय उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा ने दी ।

-- चन्द्रभागा पशुमेला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
चन्द्रभागा पषुमेला मैदान स्थल पर बाउण्ड्रीवाल के कार्य अनुमोदित

झालावाड 26 अगस्त। श्री चन्द्रभागा पशुमेला सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

आज की बैठक में चन्द्रभागा पशुमेला मैदान झालरापाटन की बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग से प्राप्त एस्टीमेट के अनुसार 121.63 लाख रुपये के विकास कार्यो हेतु सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। जिसका उपयोग चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा। प्रथम चरण में 70 लाख रुपये की राशि से कार्य कराये जायेंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं सदस्य चन्द्रभागा सलाहकार समिति झालरापाटन डॉ. जी.के. श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

एमजेएसए के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

झालावाड 26 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से संबंधित कार्यों की विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि उक्त अभियान के तहत आवंटित राशि की यूसी, सीसी एवं फोटो अपलोड आदि कार्य 31 अगस्त 2016 से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम फेज में बहुत अच्छे कार्य हुए हैं। इसी प्रकार द्वितीय फेज में भी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि एमजेएसए के द्वितीय चरण से संबंधित जितने भी काम कराये जायेंगे, उनकी पुख्ता जानकारी रखेंगे। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर वर्कशॉप आयोजित कराने के निर्देश भी दिये। बैठक में पॉवर पॉइंट प्रेजेण्टेशन के माध्यम से एमजेएसए के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत निमेश, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---00---

साक्षरता कार्यक्रम को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें
झालावाड 26 अगस्त। मानव संसाधन विभाग की ओर से प्रोफेसर डॉ. आशा पाटिल, साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग एसएनडीटी वुमेन्स यूनिर्वसीटी मुम्बई की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में श्रीमती पाटिल ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने पर नवसाक्षर और अधिक लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने साक्षरता के बाद सभी नवसाक्षरों को समतुल्य शिक्षा से जोडने के लिये आव्हान किया। इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने साक्षरता विभाग की गतिविधियों एवं नवसाक्षरों को जिले में संचालित अन्य विभागों की योजनाओं से लाभान्वित नवसाक्षर, बेसिक साक्षरता, ग्रामीण उत्सव इत्यादि कार्यक्रम की जानकारी पॉवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी।

बैठक में जिला श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी अली मोहम्मद ने बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत झालावाड़ जिले का साक्षर भारत पुरस्कार 2016 शार्टलिस्ट किया गया है इसके तहत भौतिक सत्यापन हेतु एचआरडी से टीम दो दिवसीय झालावाड़ दौरे पर आयी टीम ने ग्राम पंचायत भिलवाड़ी, पिपलिया, झालावाड़ रोड़़, असनावर आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोक शिक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर साक्षर किये गये नवसाक्षरों से मुलाकात की। उन्होंने महिला शिक्षण विहार का भी भ्रमण किया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अधिशासी अभियन्ता इन्द्रजीत निमेश, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, परियोजना समन्यवयक रमसा आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---00---

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
झालावाड़ 26 अगस्त। मुख्यमंत्री सहायता कोष से सड़क दुर्घटना में मृतक दुलीचन्द निवासी श्री छत्रपुर तहसील पचपहाड़ के परिजन को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर इनके परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

---00---

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरुकता शिविर का आयोजित
झालावाड़ 26 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में शुक्रवार को स्थानीय इम्मानुअल मिशन सीनियर सैकण्डरी स्कूल झालावाड़ में जल संरक्षण विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हनुमान सहाय जाट, रिटेनर अधिवक्ता श्री अविनाश गुप्ता, पी.एल.वी. श्रीमती प्रियारानी सैनी, विद्यालय के चेयरमेन श्री फादर थॉमस, विद्यालय प्रबंधक श्री जॉन सर सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

शिविर को सम्बोधित करते हुए पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हनुमान सहाय जाट ने जल संरक्षण की आवश्यकता व जल संरक्षण के उपाय बताते हुए कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। जल मानव जीवन के लिए आवश्यक है। पृथ्वी पर मौजूद कुल जल का 2 प्रतिशत से भी कम जल मानव उपयोग के लिए उपलब्ध है तथा राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है परन्तु जल उपलब्धता की दृष्टि से अन्य राज्यों से काफी पीछे है। राजस्थान का अधिकांश भाग रेगिस्तान के रुप में है इसलिए भावी पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण की आवश्यकता है। साथ ही मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के बारे मंे बताया। अन्त में जल का संरक्षण करने की अपील की व छात्र-छात्राओं को जल का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया।

रिटेनर अधिवक्ता श्री अविनाश गुप्ता एवं पी.एल.वी. श्रीमती प्रियारानी सैनी ने भी सम्बोधित करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिले के स्थानीय जल स्रोतों के बारे में बताते हुए जल का संरक्षण करने एवं पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही फादर थॉमस ने छात्र-छात्राओं से जल का संरक्षण करने की अपील की व विद्यालय परिसर में स्थित नलों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने व जल की बून्द-बून्द बचाने की अपील की। विद्यालय में जल संरक्षण विषय पर शिविर के आयोजन हेतु फादर थॉमस व जॉन सर ने जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

---00---

अमरूद किस्म लखनऊ 49 के कलमी पौधे अनुदान पर उपलब्ध
झालावाड़ 26 अगस्त। राज्य योजना एवं आरएसीपी योजना अन्तर्गत बागवानी में रूची रखने वाले किसानों को अमरूद किस्म लखनऊ 49 के कलमी पौधे अनुदान पर उद्यान विभाग द्वारा राजहंस नर्सरी झालावाड़ से उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एन.बी. मालव ने बताया कि कृषक योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर अमरूद के कलमी पौधे 25 रुपये कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान राज्य योजना में तथा आरएसीपी (मनोहरथाना क्षेत्र हेतु) 75 प्रतिशत अनुदान पर बगीचा स्थापित कर सकते हैं। जिन्हें ड्रीप स्थापना पश्चात् 19 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर तीन वर्ष की अवधि में क्रमशः 60: 20: 20 के अनुपात में अनुदान देय होगा। लाभार्थी 0.4 हैक्टेयर से अधिकतम 4.00 हैक्टेयर क्षेत्र तक बगीचा स्थापित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आम के पौधों की सघन बागवानी में रूची रखने वाले कृषकों हेतु आरएसीपी योजना के तहत चयनित मनोहरथाना क्षेत्र के किसानों को आम किस्म मल्लिका एवं केशर के पौधे 75 प्रतिशत अनुदान पर 7.50 रुपये प्रति पौधा गुराड़ी (मनोहरथाना) से वितरण हेतु उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें