शनिवार, 30 जुलाई 2016

हनुमानगढ़.नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा



हनुमानगढ़.नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा


नाजायज संबंधों के चलते जंक्शन स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार रात विवाहिता ने प्रेमी के संग मिलकर अपने ही बच्चों का गला रेत डाला। पति का भी कत्ल कर शव संदूक में बंद कर दिया। आरोपित प्रेमी की पत्नी ने इस हत्याकांड का राज खोला तो शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। दोपहर को पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर विवाहिता व उसके प्रेमी को हरियाणा के अबूबशहर इलाके से दबोच लिया।

नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा






प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभुदयाल यादव (45) हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में आजाद वाटिका के पास पत्नी रीमा यादव (40) व पुत्री ज्योति (13) तथा पुत्र दीपक (10) के साथ किराए के मकान में रहता था। वह मूलत: बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था। हनुमानगढ़ में पिछले कई वर्षों से रहकर डबल रोटी बेचने का काम करता था। रीमा यादव के सुनील यादव (35) निवासी रीको, जंक्शन के साथ लंबे समय से अवैध संबंध थे।








वह शंभुदयाल के घर आता-जाता रहता था। दोनों के अवैध संबंधों की खबर रीमा तथा सुनील यादव के परिवारों को थी। लेकिन शंभुदयाल की रोकटोक उनको खटकती थी। इसलिए दोनों ने मिलकर बुधवार रात गला काटकर उसकी हत्या कर दी। शव को घर में ही संदूक में डालकर ऊपर रजाइयां रख दी। जब शव से बदबू उठने लगी तो ज्योति व दीपक को संदेह हुआ। दोनों ने माता से पिता के संबंध में पूछा। इसलिए आरोपितों ने बच्चों को भी रास्ते से हटाकर भागने का प्लान बनाया और शुक्रवार रात उनको नशे की गोलियां खिलाकर गला काट दिया।









पत्नी ने खोला राज

आरोपित सुनील यादव शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी नीलम यादव व बच्चों मानसी व सौरभ को लेकर शंभुदयाल यादव के घर गया। उनको बताया कि वहां खाने का निमंत्रण है। वहां पहुंच जब आरोपित सुनील यादव ने अपने बच्चों को नशे की गोलियां खिलानी चाही तो नीलम यादव को संदेह हो गया। दोनों में काफी बहस हुई। फिर वह अपने दोनों बच्चों को लेकर वहां से घर लौट गई। जब रात-भर पति सुनील यादव घर नहीं आया तो ससुर अशरफी यादव को पूरी घटना बताई। शनिवार सुबह अशरफी यादव अपने पुत्र व अन्य को लेकर हाऊसिंग बोर्ड स्थित शंभुदयाल यादव के घर पहुंचा। वहां ज्योति व दीपक के शव देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।






बदबू से संदेह



सूचना मिलने पर एसपी भूवनभूषण यादव, डीएसपी अत्तरसिंह पूनिया व जंक्शन थाना प्रभारी रणवीरसिंह मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों के शवों को मोर्चरी पहुंचा कर मौका मुआयना किया। इस दौरान घर से भयंकर बदबू आ रही थी। ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ।




जब कमरे में रखे संदूक को खोला तो उसमें शंभुदयाल का शव मिला। बदबू से पुलिस व आसपास के लोगों की हालत खराब हो गई। पुलिस ने मुश्किल से उसे वाहन में रखवा जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।

नवलगढ.MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब



नवलगढ.MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब

MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा शनिवार दोपहर को सीवरेज प्रोजेक्ट शिलान्यास प्रकरण में गिरफ्तारी देने नवलगढ़ पुलिस थाने पहुंचे, मगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

डीएसपी सुरेश चन्द्र ने तर्क दिया कि इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट ही दर्ज नहीं हुई तो उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। विधायक के साथ नवलगढ़ नगर पालिकाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, पालिका के पार्षद व समर्थक भी थे।उल्लेखनीय है कि नवलगढ़ में गत 22 मई को सीवरेज प्रोजेक्ट का दुबारा शिलान्यास करने पर पालिका के ईओ की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के विरोध में नवलगढ़ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी समेत नगरपालिका के पार्षदों ने शनिवार दोपहर एक बजे गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था।




विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से काम किया है। नगर पालिका बोर्ड ने निर्णय किया था इसलिए उन्होंने 22 मई को सीवरेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया, मगर भाजपा सरकार हर महकमे का निजीकरण करना चाहती है। रोडवेज का निजीकरण, अस्पतालों का निजीकरण करने के बाद अब बालिकाओं के स्कूलों को मर्ज कर उनका भी निजीकरण कर रही है।




सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को भी दंतविहिन कर दिया है। ऐसा कर अब स्वायत शासन संस्था तथा नगरपालिका को भी सरकार बंद करना चाहती है। डॉ.शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार खुद पीपीपी मोड पर चल रही है। सरकार को निजी संस्था के कुछ कॉरपोरेट चला रहे हैं।




इनमें से कोई लंदन में बैठा है तो कोई जयपुर में। और तो और बीपीएल आदमी के कार्ड पर भी रोक लगा दी गई है। डॉ. शर्मा ने कहा कि तत्कालीन ईओ नवनीत कुमार ने सरकार की हर बात मानी। इसके बावजूद उसको निलंबित कर दिया गया। ऐसा कर सरकार कर्मचारियों पर दबाव बना रही है।

डूंगरपुर.सागवाड़ा.राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के 65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध



डूंगरपुर.सागवाड़ा.राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के 65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध

राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के  65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध
अपराधविहीन गांव बनाने में सहयोग देने पर ग्राम पंचायत के प्रधान रेखा रोत सहित सरपंच एवं सचिवों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को पंचायत समिति के सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चन्देल थे। अध्यक्षता एसडीओ गोपालसिंह शेखावत ने की।

विशिष्ट अतिथि प्रधान रेखा रोत व डिप्टी सुरेन्द्रसिंह भाटी थे। सीआई गोविन्दसिंह राजपुरोहित ने स्वागत किया। चन्देल ने बताया कि राज्य सरकार ने नवम्बर, 2015 से जुलाई, 2016 के मध्य अपराधविहीन गांव रहने पर सरपंच एवं सचिवों को सम्मानित करने का निर्णय किया था। जिले में 179 गांव में 3 या 3 से कम अपराध दर्ज हुए।

इसी तरह 65 गांव अपराधविहीन पाए गए। चन्देल ने सभी से पूर्ण रूप से अपराधविहीन गांव बनाने का आह्वान किया। एसडीओ शेखावत ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के अभाव में छोटी-छोटी बात को लेकर अपराध हो रहे हैं जिनपर जागरुकता के साथ नियंत्रण किया जा सकता है। डिप्टी भाटी, प्रधान रोत व सरपंच शान्तिलाल मीणा ने भी संबोधित किया। इस दौरान कुंआ थानाधिकारी मोहनसिंह, आसपुर के लक्ष्मणलाल डांगी, निठाऊवा के भगवानलाल बुनकर, चीतरी के दिलिपसिंह झाला, चन्द्रशेखर शुक्ला, प्रदीप भुता मौजूद थे। संचालन अतुल शाह ने किया।




दबाव में नहीं आए पुलिस




सरपंच सुरेश रोत ने कहा जहां पर सरपंच समझाइश का प्रयास करते हैं, वहां पर पुलिस मामला दर्ज कर लेती है तथा जहां पर मामला दर्ज होना चाहिए, वहां मामला दर्ज नहीं किया जाता है। रोत ने कहा कि पुलिस को रसूखदारों के दबाव में काम नहीं करना चाहिए।

बाड़मेर। संगठन ही सर्वोपरी - विश्नोई



बाड़मेर।  संगठन ही सर्वोपरी - विश्नोई

बाड़मेर। 30.07.2016

सता और संगठन में हमेषा संगठन ही सर्वोपरी होता है। संगठन के कारण ही सता की प्राप्ति होती है यदि संगठन मजबूत हो तो पार्टी कभी कमजोर नहीं होगी। यह बात प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी हीरालाल विष्नोई ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। विष्नोई ने भाजपा एवं मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता मजबूत होकर सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जन तक प्रचार-प्रसार करने में जुट जाये।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर की बैठक प्रदेष उपाध्यक्ष एवं प्रभारी हीरालाल विष्नोई, महासचिव शब्बीर हुसैन खान, प्रदेष सचिव उम्मेदसिंह तंवर के आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष फतेह खान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय मंे आयोजित हुई । इस बैठक में पूर्व मंत्री अमीन खां, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चैधरी, नगर परिषद बाड़मेर सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, प्रधान पुष्पा चैधरी, ओमप्रकाष भील, रषीदा बानो, गरिमा राजपुरोहित, ताजाराम चैधरी, तेजाराम मेघवाल, पीसीसी सदस्य गंगाराम चैधरी, रोषन अली छीपा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगराम मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूराराम सारण, जिला उपाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, महामंत्री चैनसिंह भाटी, जगजीवनराम, प्रवक्ता मुकेष जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहमद, मोेटाराम मेघवाल, भंवरलाल भाटी, दिनेष कुलदीप, बच्चू खां, नवाराम मेघवाल, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ. मूलचंद चैधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मणासिंह गोदारा, पूर्व उप जिला प्रमुख डालूराम चैधरी, जिला सचिव हंसराज गोदारा, डीसीसी सदस्य हुसैन खां , नरेष देव सहारण, छात्रसंघ अध्यक्ष भूराराम गोदारा, हुकमंिसह अजीत, भानुप्रतापसिंह, बगताराम चैधरी, उदाराम मेघवाल, तोगाराम मेघवाल, छोटूसिंह पंवार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेष महासचिव एवं जिला सह प्रभारी शब्बीर हुसैन ने कहा कि बढती हुई मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। प्रदेष मंे कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे जनता के दुःख दर्द में शामिल होकर उन्हें राहत प्रदान करें।

प्रदेष सचिव एवं सह प्रभारी उम्मेदसिंह तंवर ने ब्लाॅक अध्यक्षों को प्रतिमाह में बैठक आयोजित करने का निर्देष देते हुए क्षैत्रीय समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास करने को कहा तथा यह भी विष्वास दिलाया कि ऐसी बैठकों में उन्हें आमंत्रित किया जाता है कि तो वे स्वयं उपस्थित होगें। उन्होनें जिलाध्यक्ष को भी सुझाव दिया कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भी विधानसभा क्षैत्र वार आयोजित की जाये।

पूर्व मंत्री अमीन खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को मतभेद भुलाकर पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर ईमानदारीपूर्वक कार्य करना चाहिए। इससे आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन सके।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेष की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक कर बंद कर रही है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतान पड़ेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले में कांग्रेस मजबूत है। प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये सभी कार्यक्रमों एवं निर्देषों का पालन बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी करेगी।

जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस आम जन, गरीबों एवं 36 कौम की पार्टी है। तथा कांग्रेस ने हमेषा आम जन गरीब, मजदूर किसान के हितों की रक्षा की है। कांग्रेस को मजबूत करने का दायित्व हम सब का है।

इस बैठक को पूर्व प्रमुख बालाराम चैधरी, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, महिला कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी, बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, सिवान प्रधान गरिमा राजपुरोहित, बालोतरा प्रधान ओमप्रकाष भील, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी, बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, बाड़मेर ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहमद, दिनेष कुलदीप धोरीमन्ना,भंवरलाल भाटी बालोतरा, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, किसान कांग्रेस प्रकोेष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, भोमसिंह बलाई ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने किया। बैठक के बाद प्रदेष उपाध्यक्ष हीरालाल विष्नोई ने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षो की अलग से बैठक ली तथा एनएसयूआई की बैठक लेते हुए कांग्रेस नेताओं आगामी छात्रसंघ चुनावों मंे पूर्ण सहयोग प्रदान करने का निर्देष दिया।

बाड़मेर सरकार की गलत नीतियों के चलते जिले में सैकड़ो विद्यालय बंद- जैन



बाड़मेर सरकार की गलत नीतियों के चलते जिले में सैकड़ो विद्यालय बंद- जैन

सरकार बन्द विद्यालयो में तुरंत अध्यापक लगावे अन्यथा जनता उतरेगी सड़को पर

बाड़मेर 30 जुलाई 2016

राजस्थान की सरकार ने शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बना दिया है सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश के शिक्षा विभाग को सबसे निचले स्तर पर ला दिया है।

आज बाड़मेर जिले में सैकड़ो प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयो पर ताले लग गए है ग्रामीण इलाको में छात्रो का भविष्य अंधकार में है।शिक्षकों की कमी के चलते आये दिन विद्यालयो के ताले लग रहे है कई जगह उच्च प्राथमिक विद्यालयो पर केवल एक ही अध्यापक लगे हुए है और छात्र संख्या 100 से ऊपर है।

स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर कई विद्यालयो में पोस्ट से ज्यादा अध्यापक लगा दिए है तो कही बिल्कुल खाली कर दिए है।

सरकार की इस कार्यप्रणाली से आम जनता में भारी रोष है।

विधायक जैन ने इसको लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर सरकार से मांग की है कि सरकार ने पूर्व में सैकड़ो स्कूल समानीकरण के नाम पर बन्द कर दिए यहाँ तक की बालिका विद्यालय को भी बन्द कर दिया अब स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर बन्द कर दिया गया है सीमावर्ती और पिछड़े जिले बाड़मेर में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था बिलकुल गड़बड़ा गई है उन्होंने सरकार से मांग की कि अति शीघ्र बन्द विद्यालयो को खोला जाये अन्यथा जिले में बड़ा जनआंदोलन होगा ।