गुरुवार, 30 जून 2016

अजमेर।बड़ी खबर-पांचवीं क्लास की परीक्षा लेगा डाइट, सरकार ने दिया जिम्मा



अजमेर।बड़ी खबर-पांचवीं क्लास की परीक्षा लेगा डाइट, सरकार ने दिया जिम्मा
बड़ी खबर-पांचवीं क्लास की परीक्षा लेगा डाइट, सरकार ने दिया जिम्मा

इस साल पांचवीं कक्षा की परीक्षा सभी जिलों में डाइट के माध्यम से होगी। यह बात शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कही है। उन्होंने बताया कि कि प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की नींव मजबूत होना बेहद जरूरी है। ऐसे में कक्षा एक से 5वीं तक को पढ़ाने वाले शिक्षकों की जिम्मेदारी सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। शिक्षक विद्यार्थियों के कॅरियर मेकर बनें। विद्यार्थी को केवल रटने तक ही सीमित ना रखें बल्कि उसे विषय को समझने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।

देवनानी राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल से 5वीं कक्षा की परीक्षा डाइट के माध्यम से ली जाएगी। शिक्षक प्रयास करें कि उनके स्कूल का परिणाम अच्छा रहे। उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रान्ति की ओर अग्रसर है। राज्य सरकार शिक्षकों की सुविधाओं के लिए निरन्तर नवाचार और प्रयास कर रही है।

राजस्थान में 75 हजार शिक्षकों को डीपीसी के जरिए पदोन्नति दी है। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सबसे योग्य और अनुभवी शिक्षक हैं। सब मिलकर प्रयास करें तो तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए बच्चों को अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर का ज्ञान अनिवार्य रुप से कराए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।

जैसलमेर । जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू ,48 घण्टे तक इन्टरनेट सर्विस पर प्रतिबन्ध

जैसलमेर । जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू ,48 घण्टे तक इन्टरनेट सर्विस पर प्रतिबन्ध


जैसलमेर । जिले में घटित हुई घटनाओं एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सोषल मीडिया पर अनेक प्रकार की अफवाहें फैलाई जाकर कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सामाजिक/जातिय सद्भाव को बिगाडने को ध्यान में रखतें हुए जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जैसलमेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में 2,3,4 जी डाटा,इन्टरनेट सर्विस,ब्लक एसएमएस,एमएमएस,वाटसएप,फेसबुक,टवीटर,टेलीग्राम एवं अन्य सोषल मीडिया द्वारा इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडरर्स (वाइस काॅल एवं लेण्डलाईन व मोबाईल फोन के अलावा) पर प्रतिबन्ध के लिए निषेधाज्ञा लागू की है।आदेष के अनुसार जिले के सभी नागरिकों को इस आदेष की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देष प्रदान किए है। यदि कोई व्यक्ति उपयुक्त प्रतिबंधात्मक आदेषों का उल्लंघन करेगा तो वह भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेष 29 जून रात्रि 9 बजे से लागू हुआ है जो आगामी 48 घण्टे तक जैसलमेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में प्रभावी रहेगा।

आईपीएस पंकज चौधरी ने पेश किया नैनवां कांड मामले में मिली चार्जशीट का जबाव

आईपीएस पंकज चौधरी ने पेश किया नैनवां कांड मामले में मिली चार्जशीट का जबाव


जयपुर। अक्सर विवादों में रहे आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने आज कार्मिक सचिव के समक्ष पेश होकर बूंदी के नैंनवा कांड मामले में मिली चार्जशीट का जबाव पेश किया। पंकज ने अपने जवाब में कई अधिकारियों और राजनेताओं का भी जिक्र किया है।

pankaj-choudhary-respond-to-charge-sheet-in-nenwan-case-69451

उन्होंने बताया कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए कई नेताओं ने उन पर दबाव बनाया, जिनमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। नैनवां कांड में पंकज के खिलाफ समय पर मौके पर नहीं पहुंचने और स्थिति को नहीं संभाल पाने का आरोप था। इसके लिए पंकज ने खुद की और अन्य पुलिस अधिकारियों की कॉल डिटेल मांगी थी, जो उन्हें अभी तक नहीं मिली है।


पंकज ने जवाब पेश करने के दौरान कार्मिक सचिव से आरटीआई से मांगी गई कॉल डिटेल दिलवाने की बात कही, ताकि उनकी घटना के दिन की सही लोकेशन और समय की स्थिति स्पष्ट हो सके। पंकज ने कहा कि उन्होंने सारे बिन्दुओं का जवाब दे दिया है। उन्हें कार्मिक सचिव पर सही निर्णय का भरोसा है। अगर उनके जवाब दिए जाने के बाद भी लापरवाह मानकर कार्रवाई की जाती है, तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।

पुलिस की गिरफ्त में आया आनंदपाल सिंह का एक और गुर्गा

पुलिस की गिरफ्त में आया आनंदपाल सिंह का एक और गुर्गा


जयपुर। पांच लाख रुपए के ईनामी बदमाश और गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह का एक खास गुर्गा कुलदीप जाट आज पुलिस के हत्थे चढ़ा है। एसओजी और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने आज सुबह गोपालपुरा रोड़ स्थित रिद्दी—सिद्दी चौराहे के पास एक फ्लेट से कुलदीप जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस को कई संगीन प्रकरणों में कुलदीप की तलाश थी।


जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर आनंदपाल को भगाने वालों में कुलदीप जाट की भी अहम भूमिका रही है और नागौर के गुढ़ा भगवान दास में उसके साथ फायरिंग भी की थी। एसओजी की टीम ने कुलदीप को केशव नगर के एक फ्लेट से गिरफ्तार किया है। एसओजी के अधिकारियों के मुताबिक कुलदीप के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज है।


पिछले दिनो नागौर के गुढ़ा भगवानदास में नाकाबंदी के दौरान आनन्दपाल और कुलदीप ने पुलिस पर फायरिंग की थी। इस दौरान पुलिस का एक सिपाही खुमाराम भी शहीद हो गया था। परबतसर से पेशी के बाद लौटने के दौरान आनन्दपाल को भगाने में कुलदीप की खास भुमिका थी। साथ ही हत्या के दो मामलों में भी कुलदीप पुलिस का वांछित अपराधी था।


कुलदीप आनन्दपाल सिंह के लिए वाहन चोरी करता था और फरारी के दौरान अधिकतर समय आनन्दपाल चोरी की गाड़ियों में भी घूमते हुए पुलिस से छिपा रहता है। कुलदीप के खिलाफ चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी कुलदीप सीकर के नीम का थाना का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक कुलदीप के कई राजनेताओं से भी संपर्क है।


बहरहाल ऐसे में अब कुलदीप की गिरफ्तारी से पुलिस का आनन्दपाल तक पहुंचना आसान हो जाएगा, क्योंकि फरारी के दौरान हर बार कुलदीप ने ही उसके लिए वाहन चुराए और जगह उपलब्ध कराई। एसओजी के अधिकारी आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं।

चुतर सिंह प्रकरण। बाड़मेर जैसलमेर में इंटरनेट सेवाएं बंद ,धारा 144 लागू

चुतर सिंह प्रकरण। बाड़मेर जैसलमेर में इंटरनेट सेवाएं बंद ,धारा  144 लागू 

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोकळा गांव में एक युवक की पुलिस की गोली से मौत के बाद मचे राजपूत समाज में बवाल और आक्रोश के चलते जिला कलेक्टर बाड़मेर जैसलमेर ने अपने अपने जिलों में आगामी अड़तालीस घंटो के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किये वहीँ  में द्वारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू की गयी हैं ,जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा जारी आदेश में लिखा हे की गत दिनों जैसलमेर में घटित घटना के बाद असमाजिक तत्व सोसल मीडिया पर जातिगत एवं सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं ,जिससे जिले की शांति व्यवस्था ,सामाजिक सदभाव  और कानून व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका के चलते जिले की समस्त इंटरनेट सुविधाए 4g ,3g ,2g ,फेसबुक ,ट्विटर ,व्हाट्सप्प पर द्वारा १९७३ की द्वारा 144 की प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अगले अड़तालीस घंटो के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी ,जो निषेधाज्ञा उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही अम्ल में लायी जाएगी