गुरुवार, 30 जून 2016

आईपीएस पंकज चौधरी ने पेश किया नैनवां कांड मामले में मिली चार्जशीट का जबाव

आईपीएस पंकज चौधरी ने पेश किया नैनवां कांड मामले में मिली चार्जशीट का जबाव


जयपुर। अक्सर विवादों में रहे आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने आज कार्मिक सचिव के समक्ष पेश होकर बूंदी के नैंनवा कांड मामले में मिली चार्जशीट का जबाव पेश किया। पंकज ने अपने जवाब में कई अधिकारियों और राजनेताओं का भी जिक्र किया है।

pankaj-choudhary-respond-to-charge-sheet-in-nenwan-case-69451

उन्होंने बताया कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए कई नेताओं ने उन पर दबाव बनाया, जिनमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। नैनवां कांड में पंकज के खिलाफ समय पर मौके पर नहीं पहुंचने और स्थिति को नहीं संभाल पाने का आरोप था। इसके लिए पंकज ने खुद की और अन्य पुलिस अधिकारियों की कॉल डिटेल मांगी थी, जो उन्हें अभी तक नहीं मिली है।


पंकज ने जवाब पेश करने के दौरान कार्मिक सचिव से आरटीआई से मांगी गई कॉल डिटेल दिलवाने की बात कही, ताकि उनकी घटना के दिन की सही लोकेशन और समय की स्थिति स्पष्ट हो सके। पंकज ने कहा कि उन्होंने सारे बिन्दुओं का जवाब दे दिया है। उन्हें कार्मिक सचिव पर सही निर्णय का भरोसा है। अगर उनके जवाब दिए जाने के बाद भी लापरवाह मानकर कार्रवाई की जाती है, तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें