सोमवार, 27 जून 2016

जैसलमेर | पुलिस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया साजिशन हत्या का आरोप




जैसलमेर | पुलिस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया साजिशन हत्या का आरोप

जैसलमेर | जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर शनिवार रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गैंग के बीच फायरिंग हो गई| फायरिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई|





मृतक परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सोची समझी रणनीति के तहत हत्या की है| पुलिस पर आरोप है कि उसने बिना कोई चेतावनी दिए फायरिंग कर दी| जिसमें चतुर सिंह निवासी बचिया बाड़मेर की मौत हो गई| फायरिंग में गणपत सिंह और बैण सिंह घायल हुए हैं| सूत्रों के मुताबिक ये लोग रामगढ की ओर अपने रिश्तेदारो के पास जा रहे थे| मोकला गांव के पास शराब की दुकान पर पानी की बोतल खरीदी, वहीं रामगढ पुलिस की गाड़ी ने फायर कर दिया|

जैसलमेर.गोली मरने वाला सिपाही निलम्बित ,हत्या का मामला दर्ज



जैसलमेर.गोली मरने वाला सिपाही निलम्बित ,हत्या का मामला दर्ज
जैसलमेर-रामगढ़ मार्ग पर मोकला फांटा के पास शनिवार देर रात पुलिस की गोली से युवक चतुरसिंह (22) पुत्र नरपतसिंह सोढ़ा की मौत से हालात तनावपूर्ण हो गए। पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले के गिराबथानान्तर्गत गांव बच्चिया हाल दरियानाथ की बावड़ी जैसलमेर निवासी चतुरसिंह हिस्ट्रीशीटर था और जैसलमेर सदर समेत रामगढ़, मोहनगढ़, सांगड़ व जोधपुर थानों में चोरी, आम्र्स एक्ट व मारपीट के कई मामलों में आरोपित था। वह अपने साथियों के साथ शनिवार रात जिला मुख्यालय पर मारपीट कर वाहन में भाग रहा था।

पुलिस के पीछा करने के दौरान उन्होंने एक सिपाही के अपहरण का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उनके वाहन पर गोली चलाई जो आरोपित को लगी। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से समाज विशेष के लोग रविवार सुबह जवाहर चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर जमा हो गए।



उन्होंने गोली चलाने वाले रामगढ़ पुलिस थाना के पुलिसकर्मी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने और उसके साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पूरी होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। मृतक के परिजन का कहना था कि जब युवकों के पास कोई हथियार नहीं था तो पुलिस को गोली चलाने की कोई जरूरत नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार युवक पानी की बोतल लेने रुके, तब पुलिस ने उन्हें निशाना बनाया।

जानकारी मिलने पर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी समेत कई जनप्रतिनिधि मोर्चरी स्थल पर पहुंचे। बाद में पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर के निर्देश पर गोली चलाने के आरोपित पुलिसकर्मी राजेंद्र कुमार के विरुद्ध घटना में घायल गणपतसिंह की ओर से मृतक के पिता नरपतसिंह की रिपोर्ट पर सदर पुलिस थाना में भादसं. की धारा 302 व 307 के अंतर्गत मामला दर्ज किए जाने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक वृत बाड़मेर ओमप्रकाश उज्जवल को सौंपी गई है।


यह था मामला

पुलिस के अनुसार जैसलमेर के गफूरभ_ा में शनिवार रात मारपीट की घटना के बाद आरोपितों के वाहन में भागने की सूचना मिली। इस पर आरोपितों को दो तरफ से घेरने की रणनीति के अंतर्गत पुलिस के दो दलों ने जैसलमेर से उनका पीछा शुरू किया और रामगढ़ थाना पुलिस का दल सामने से आया।


आरोपों के मुताबिक मोकला फांटा के पास आरोपितों ने रामगढ़ थाना के एक पुलिस कांस्टेबल के अपहरण का प्रयास किया इस पर कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने गोली चला दी, जिससे चतुरसिंह सोढ़ा की मौत हो गई। उसके साथी बाड़मेर जिले के सांखली गिराब निवासी गणपतसिंह और हरसाणी निवासी बैणसिंह घायल हो गए।




उनका उपचार जवाहर चिकित्सालय में किया जा रहा है। एक्स-रे में उनके शरीर में गोली के छर्रे पाए जाने की बात सामने आई है। उनके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

रविवार, 26 जून 2016

बेंगलुरु।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS

बेंगलुरु।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS
कोरबा समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ रविवार को अजीब वाक्या हुआ। पुरस्कार वितरण के दौरान एक महिला इतनी उत्साहित हो गई कि उन्होंने सिद्धारमैया के गाल पर चुंबन दे दिया और वहां से गायब हो गई। सिद्धारमैया अचानक हुए इस वाक्ये से घबरा गए। हालांकि महिला ने बाद में साफ किया कि सिद्धारमैया उनके पिता तुल्य हैं।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS


घटना दोपहर को बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में हुई। यहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कोरबा समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। इसी दौरान पुरस्कार लेने आई तालुक पंचायत सदस्य गिरिजा श्रीनिवास नाम की महिला पुरस्कार लेने के बाद इतनी उत्साहित हो गई कि उन्होंने सिद्धारमैया के चुंबन ले लिया। गिरिजा का संबंध मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र वरुणा से है जो कि मैसूर का हिस्सा है।

सिद्धारमैया पिता समान

इस घटना के बाद गिरिजा ने बताया कि वह भी कोरबा समाज से है जिससे मुख्यमंत्री आते हैं। सिद्धारमैया को इतने नजदीक से देखकर वह इतनी उत्साहित हो गई कि उसने उनका चुम्बन ले लिया। महिला ने सफाई भी दी की यह चुंबन उसने अपने पिता सामान मुख्यमंत्री का किया और इसके दूसरे मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।

सरहद से शहर तक जवानों ने नशे के विरद्ध सायकिल रेल्ली से जागरूकता का अभियान छेड़ा

सरहद से शहर तक जवानों ने नशे के विरद्ध सायकिल रेल्ली से जागरूकता का अभियान छेड़ा


बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर की पाकिस्तान से सटी सीमाओं से लेकर बाड़मेर शहर तक आज विश्व नशा विरोध दिवस पर सीमा सुरक्षा बल ने सायकिल रैलियां निकाल आम जन को नशे के विरुद्ध चेताया ,देश की सुरक्षा में सरहद पर बन्दुके ताने खड़े बल के जवानों ने सामजिक सरोकार बखूबी निभाया ,रविवार प्रातः बाड़मेर के महावीर टाउन हाल के आगे से सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बल के जवानों की सायकिल जागरूकता रेल्ली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,सीमा सुरक्षा बल के जवान सायकिल के आगे नशा विरोधी नारे लगी पटियों जन को सरहद पर शराब दुखान्तिका की याद दिला रहे थे की नशा जहर होता हैं जो जान भी लेता हैं ,उल्लेखनीय हे विगत माह बाड़मेर में जहरीली शराब पीने से सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मौत हो गयी थी ,बल के जवानों ने भारत पाक सरहद स्थित गडरा फॉरवर्ड सीमा चौकी से भी सायकिल रैली निकाली ,इस रैली ने सरहदी गाँवो सज्जन का पार ,चांदी का पार ,तिमाही ,तामलोर सहित दर्जनों गाँवो में नशे के विरुद्ध आम लोगो में समझाईस की ,जवानों की सामाजिक सरोकार की इस अनूठी पहल को आम जन ने सराहा ,सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया की युवा पीढ़ी को नशे से बचना हमारा दायित्व हैं ,हमारे जवानों के माध्यम से आज समाज में सन्देश दिया की नशा कोई भी हो खराब हैं ,उन्होंने कहा की देश की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार भी हम निभाने का प्रयास करते हैं ,218 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर जवानों ने सायकिल रैली के माध्यम से नशे के विरुद्ध जनजागरण का सतत प्रयास किया ,रैली में कमांडिंग अफसर रविंद्र ठाकुर ,डी सी जी मनोज मीणा ,निरीक्षक रमेश कुमार ,सहित सीमा सुरक्षा बल के कई अधिकारी और जवां मौजूद थे ,वही गडरा में अतिरिक्त कमन्दिन अफसर भूपेंद्र सिंह भाटी की अगुवाई में जवानों ने जन जागरण का शंखनाद किया

जालोर जिला कलक्टर ने विभिन्न चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण



जालोर जिला कलक्टर ने विभिन्न चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण



जालोर 26 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जसवन्तपुरा, केशवणा एवं मांडवला राजकीय चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय द्वारा मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं एवं चिकित्सा परिसर की स्वच्छता को जांचा तथा मरीजों से रूबरू होते हुए उनकी पीडाओं को भी सुना।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता रविवार को प्रातः लगभग 11.00 बजे अचानक जसवन्तपुरा में स्थित सामुदायिक चिकित्सालय केन्द्र पहुचें तथा चिकित्सालय में जनरल वार्ड, मेल वार्ड एवं फिमेल वार्ड को देखा तत्पश्चात ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतार को देखते हुए मरीजों से भी रूबरू हुए एवं उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही दवाईयों आदि के सम्बन्ध में भी पूछताछ की। उन्होनें प्रभारी चिकित्सक डा. समुरेसिंह भाटी से ओपीडी में मरीजों की संख्या एवं प्रसूति महिलाओं के लिए उपलब्ध सेवाओं आदि के सम्बन्ध में संधारित रजिस्ट्ररों को भी देखा तथा उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होनें चिकित्सालय में सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा पीसीपीएनडी के तहत संचालित कार्य को भी जांचा। उन्होनें चिकित्सालय परिसर में स्थित शौचालयों आदि का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा डाॅ.भाटी को इनकी व्यवस्थित रूप से नियमित सफाई करवाने के सख्त निर्देश देते हुए इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने इसी प्रकार शनिवार को केशवणा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मांडवला में स्थित सी.एस.सी का भी औचक निरीक्षण किया। केशवणा में निरीक्षण के वक्त चिकित्सक अनुपस्थित पायें गये वही मांडवला में चिकित्सक डे-आॅफ पर थें। उन्होनें केशवणा व मांडवला में चिकित्सको एवं अन्य कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्ट्रर को जंाचा तथा चिकित्सालय में उपलब्ध दवाईयों को देखा वही उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को परिसर में यथेष्ट साफ सफाई रखने के भी सख्त निर्देश दिए।

----000----

जिला कलक्टर ने जसवन्तपुरा तहसील का भी किया निरीक्षण




जालोर 26 जून- जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने रविवार को जसवन्तपुरा तहसील कार्यालय का भी अकस्मात् निरीक्षण किया जहां पर तहसीलदार अर्जुनदान देथा ने संचालित कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिला कलक्टर ने तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ ही वर्षाकाल में वृक्षारोपण किये जाने के भी निर्देश दिए।

----000---

बाडमेर समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्णःमंडल



बाडमेर समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्णःमंडल

बाडमेर, 26 जून। समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्ण है। निसंदेह समय के साथ पत्रकारिता मंे बदलाव आया है। लेकिन आज भी समाज का बड़ा तबका पत्रकारांे से विशेष अपेक्षा रखता है। सीनियर जर्नलिस्ट एवं भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित दिलीप मंडल ने रविवार को स्थानीय सूचना केन्द्र मंे बाड़मेर के पत्रकारांे की ओर से आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही।

इस दौरान वरिष्ठ जर्नलिस्ट दिलीप मंडल ने कहा कि पत्रकारिता मंे होते हुए भी सभी पत्रकार समाज का हिस्सा है। हमने बचपन मंे सब कुछ समाज से सीखा है, इसके बाद भले ही हमने पत्रकारिता को अपना लिया है। उन्हांेने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता मंे कुछ हद तक गिरावट भी आई है। लेकिन स्वतंत्र, निर्भिक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता की बदौलत आज भी पत्रकारांे की अच्छी छवि है। समय-समय पर पत्रकारांे ने कई महत्वपूर्ण मामलांे मंे निष्पक्ष एवं निर्भिकता के साथ पत्रकारिता करते हुए अनूठे उदाहरण पेश किए है। सूचना केन्द्र मंे आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सीनियर जर्नलिस्ट दिलीप मंडल, इतिहासकार एवं संशोधक ताराराम गौतम का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी, वरिष्ठ पत्रकार चंदनसिंह भाटी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, सुरेश जाटव, विजय कुमार, प्रेम परिहार, प्रवीण बोथरा, अक्षयदान बारहठ, ठाकराराम मेघवाल, प्रहलाद प्रजापत, मगाराम माली, भेराराम चैधरी, अश्विनी रामावत समेत कई पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान दिलीप मंडल ने अपने पत्रकारिता के अनुभव भी साझा किए। उल्लेखनीय है कि दिलीप मंडल इंडिया टूडे, ईटी हिंदी.कॉम, सीएनबीसी दृ आवाज और स्टार न्यूज जैसे बड़े संस्थानों के साथ भी काम कर चुके है। वे स्वतंत्र लेखन के अलावा आईआईएमसी में अध्यापन कार्य भी किया। वर्ष 2009 में उन्हें कारपोरेट लोकतंत्र एवं पेड न्यूज किताब लिखने के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार भी मिल चुका है।

बाडमेर,अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस सीमा सुरक्षा बल ने कई आयोजन



बाडमेर,अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस सीमा सुरक्षा बल ने    कई आयोजन

-सीमा सुरक्षा ने विभिन्न स्थानांे पर साइकिल रैली आयोजन के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशा मुक्ति का संदेश दिया।

बाडमेर, 26 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रविवार को बाड़मेर जिले मंे विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल ने आमजन मंे नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली। वहीं सीमावर्ती इलाकांे मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न आयोजन किए गए।

जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रातः 7.45 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने जवानांे की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली मंे बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के अलावा विभिन्न वाहिनियांे के अधिकारी एवं जवान शामिल थे। यह साइकिल रैली भगवान महावीर टाउन हाल से रवाना होकर चैहटन चैराहा, सिणधरी चैराहे, सर्किट हाउस होते हुए बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय मंे संपन्न हुई। रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने नशे की वजह से स्वास्थ्य, चरित्र एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने जवानांे एवं उपस्थित लोगांे से किसी भी तरह का नशा नहीं करने का आहवान किया। इस अवसर पर बाड़मेर सेक्टर के मुख्यालय आफिसिंग कमाडंेट श्याम कपूर, डिप्टी कमाडेंट रविन्द्र ठाकुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह 63 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने नशे के विरुद्ध सीमावर्ती क्षेत्र में जन जागरुकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया। जो सीमा चैकी गडरा फॉरवर्ड से शुरू होकर गडरा बाजार,गडरा तहसील होते हुए सीमा चैकी गडरा रीयर में समाप्त हुई। इस रैली मंे द्वितीय कमान अधिकारी आर.एस.मिनज, सहायक समादेष्टा शंशाक, जगदीश प्रसाद, बी.एस.भाटी समेत कई अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। साथ ही 37 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यलय में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों और महिलाओं ने नियमित रूप से योग करने तथा जीवन भर नशा नहीं करने की शपथ ली। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान गु्रप फोर पीपुल्स के चंदनसिंह भाटी, ललित छाजेड़,मगाराम माली समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाडमेर, शिक्षा से जुड़कर समाज को नई दिशा देंः मंडल



बाडमेर, शिक्षा से जुड़कर समाज को नई दिशा देंः मंडल
बाडमेर, 26 जून। षिक्षा से जुड़कर समाज को नई दिषा दें। प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे अधिकाधिक भागीदारी के साथ आईएएस एवं आईपीएस बनकर समाज के विकास मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं षोध संस्थान, बाड़मेर के वार्षिक अधिवेषन के दौरान इंडिया टूडे के पूर्व संपादक तथा वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने मुख्य वक्ता के रूप मंे कही।

मुख्य वक्ता दिलीप मंडल ने कहा कि षिक्षा के बिना किसी भी समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्हांेने बाड़मेर मंे षिक्षा के लिहाज से किए गए प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि इस दिषा मंे अभी काफी कुछ काम करने की जरूरत है। समाज मंे जागृति के साथ विषेषकर बालिका षिक्षा को भी प्राथमिकता देनी होगी। उन्हांेने कहा कि असंभव कुछ भी नहीं बषर्ते सुनियोजित ढ़ग से मेहनत की जाए, तो निसंदेह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे उच्च स्थान प्राप्त करने वालांे मंे स्थानीय लोगांे की तादाद ज्यादा होगी। उन्हांेने युवाआंे को नादेड़ मंे लगातार कई घंटांे तक चलने वाले प्रतियोगिता का जिक्र करते हुए कहा कि वहां प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे शामिल होने एवं सफलता प्राप्त करने के लिए कई बार लगातार चैबीस घंटे तक प्रयास किए जाते है। उन्हांेने ऐसा प्रयास बाड़मेर जिले मंे करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि समाज एकजुटता दिखाते हुए सामाजिक बुराइयांे को छोड़ने का प्रण लें। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे शमाषाहांे की कमी नहीं है ऐसे मंे गरीब एवं प्रतिभावान छात्रांे को उच्च षिक्षा दिलाने के लिए पूर्ण सहयोग किया जाए।

इस दौरान इतिहासकार ताराराम गौतम ने विभिन्न ऐतिहासिक पहलूआंे का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा समय की जरूरत है कि हम स्वयं को पहचाने। समाज के विकास के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने दलित समाज के साथ होने वाले विभिन्न घटनाक्रमांे का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए समाज को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्हांेने समाज के गौरवषाली इतिहास का जिक्र करते हुए उससे प्रेरणा लेने की अपील की।

इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंषी ने समाज मंे फैली कुरीतियांे पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियांे एवं नषे ने समाज को खोखला कर दिया है। उन्हांेने सामाजिक कुरीतियांे को छोड़कर समाज के सक्रिय विकास मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आहवान किया। समारोह के दौरान चैहटन विधायक तरूणराय कागा ने समाज के विकास मंे हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे समय-समय पर समाज के विकास के मुददे विधानसभा के साथ हर मंच पर उठाते रहे है। इस अवसर समाजसेवी रूपाराम धनदे, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल समेत विभिन्न अतिथियांे ने संबोधित किया। समारोह के दौरान मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष डा.बी.एल.मंसूरिया ने संस्थान की गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। समारोह का संचालन चूनाराम पूनड़ ने किया। समारोह के दौरान विभिन्न सेवाआंे मंे चयनित होने वाले अधिकारियांे एवं कार्मिकांे, प्रतिभावान छात्र-छात्राआंे एवं भामाषाहांे को सम्मानित किया गया। इस दौरान भामाषाह डा.राहुल बम्मानिया एवं हरखाराम वानर ने 1-1 लाख एवं डा.दिनेष परमार ने 50 हजार रूपए देने की घोषणा की। इनका समारोह के दौरान सम्मान किया गया। समारोह के दौरान प्रधान पदमाराम मेघवाल, प्रधान भगवती मेघवाल, तेजाराम कोडेचा, मूलाराम मेघवाल, आसूराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, आदूराम बोसिया, भूराराम भील, कन्हैयालाल मेघवाल, निर्भयसिंह मेघवाल,कालूराम सोनेल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अजमेर, हुनरमंद हाथ करेंगे देश का विकास - श्री पासवान



अजमेर, हुनरमंद हाथ करेंगे देश का विकास - श्री पासवान

केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विकास पर्व के तहत अजमेर आए केन्द्रीय मंत्राी

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास केन्द्र का अवलोकन

कौशल,रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में भी लिया भाग, मुद्रा योजना के लाभार्थियों को चैक वितरण


अजमेर, 26 जून। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्राी श्री रामविलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि हुनरमंद युवा ही देश का विकास कर सकता है। यही सोच हमें विकसित राष्ट्रों के समकक्ष खड़ा करेगी। राजस्थान में युवाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में विभिन्न माध्यमों से शानदार काम हो रहा है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे इसके लिए सत्त प्रयास कर रही हैं।

केन्द्रीय उपभोक्ता मामले मंत्राी श्री रामविलास पासवान ने केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज अजमेर के सरस्वती स्कूल में चल रहे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास केन्द्र का अवलोकन किया एवं रोजगार शिविर में भी भाग लिया। उनके साथ केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्राी श्री गिरीराज सिंह, जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भड़ाना, राज्य के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव, खादी बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भू दयाल बड़गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम मंे शामिल हुए।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं का हुनरमंद होना अतिआवश्यक है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि युवाओं को रोजगार देना है तो हमें उन्हें किसी ना किसी कौशल से जोड़ना होगा। स्किल डवलपमेंट की विभिन्न योजनाओं के जरिए युवाओं को कौशल सिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्राी श्री मोदी ने युवाओं को सिखाए हुनर का लाभ दिलाने के लिए मुद्रा योजना जैसी अभिनव पहल भी की है। इसके तहत युवाओं को बैंकों से ऋण दिलवाया जाता है।

उन्हांेने कहा कि मुद्रा, स्टार्टअप जैसी योजनाएं समाज के प्रतिभावान युवाओं को आगे लाने के लिए शुरू की गई हैं। हमें प्रतिभाओं की तलाश कर उन्हें अवसर उपलब्ध कराना चाहिए। श्री पासवान ने कहा कि जितना ध्यान हम अपने बेटे की उन्नति पर देते है, उतना ही ध्यान हमें बेटियों की उन्नति पर भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिल कर काम करें तो हर तरह का विकास संभव है।

केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम राज्य मंत्राी श्री गिरीराज सिंह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। दूसरी ओर यूरोप जो कि विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आता है, अब बूढ़ा होता जा रहा है। हम युवाओं की इस आबादी को देश के विकास में लगा रहे है। उन्हें विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। विश्व के 70 प्रतिशत विकसित राष्ट्र युवाओं के बल पर विकसित है। ऐसे में भारत का भविष्य बेहद उज्जवल है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे युवाओं को रोजगार देने के लिए उन्हें विभिन्न व्यवसायों में हुनरमंद करने का बीड़ा उठाए हुए हैं। मुख्यमंत्राी ने इस योजना को जिस तरह लागू किया है वह अपने आप में मिसाल है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि आप नौकरी करने के बजाए नौकरी देने वाले बने । उन्होंने सुझाव दिया कि कौशल विकास केन्द्रों पर बैच की समाप्ति पर विशेषज्ञों को बुलाकर काउंसलिंग करायी जाए ताकि युवाओं को प्रेरणा मिले।

जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान अभूतपूर्व प्रगति की ओर अग्रसर है। हमने प्रदेश में 15 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। कौशल विकास केन्द्रों के जरिए इससे कही ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। पिछले साल आयोजित रिसर्जेट राजस्थान में प्रदेश में 3.20 लाख करोड़ के निवेश के एम.ओ.यू. हुए है। यह प्रदेश की तकदीर बदल देगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे हर वर्ग की उन्नति के लिए लगातार प्रयासरत हैं। राजस्थान में पानी की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान राजस्थान को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाएगा। इसी तरह भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह योजना एवं श्रमिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं से भी प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान में कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में शिक्षा विभाग भी पीछे नहीं है। राजस्थान के 670 विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इनका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। यह प्रयास और तेज किए जाएंगे ताकि काॅलेज जाने वाले युवाओं को आगे भविष्य में किए जाने वाले व्यवसाय की राह मिल जाए।

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्रा में सफल होने के लिए मर्यादा, अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है। युवाओं को इस मूलमंत्रा को ध्यान में रखकर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए। राजस्थान आज हर क्षेत्रा में तरक्की कर रहा है। यह रफ्तार और तेज होगी।

राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में देश और प्रदेश शानदार तरक्की कर रहा है। प्रधानमंत्राी श्री मोदी की सोच है कि युवाओं के हाथ में हुनर है तभी उन्हें रोजगार मिल सकेगा, सिर्फ डिग्री से रोजगार मिलना मुश्किल है। रोजगार में सफलता के लिए युवाओं का समर्पित भाव से तैयारी करनी होगी।

उन्होंने कहा कि रोजगार से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों को स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर तैयार किया जाना चाहिए। आई.टी.आई. जैसे संस्थानों को भी नये पाठ्यक्रमों से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वामी रामदेव के पतंजलि संस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर व्यापार शुरू किया और बड़ी कम्पनियांे को टक्कर दी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में स्किल डवलपमेंट के क्षेत्रा में शानदार कार्य हो रहा है। वर्ष 2004 में आरमोल शुरू की गई और 2014 में इसे वृहद रूप देकर कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के जरिए राजस्थान में स्किल डवलपमेंट को आगे बढ़ाया गया। इस वर्ष विभिन्न केन्द्रों पर 1.62 लाख युवाओं को स्किल डवलपमेंट के तहत प्रशिक्षित करने के लिए रजिस्टर्ड किया गया है। राजस्थान में विभिन्न सेक्टर में सेन्टर फाॅर एक्सीलेंस स्थापित कर युवाआंे को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में स्किल डवलपमेंट सेन्टर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाने वाले युवाओं ने अपनी सफलता की कहानी सुनायी। इसके तहत अल्का शर्मा, कृष्णकांत खारोल, अब्बास अली, लीला देवी एवं भारती कुमावत ने बताया कि कैसे उन्होंने बैंकिंग, ब्यूटीशन, टेलरिंग एवं अन्य व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त किया और आज वे हजारों रूपये महीने कमा रहे हैं। कार्यक्रम में मुद्रा योजना के तहत ऋण प्राप्त करने वाले उद्यमियों को चैक वितरित किए गए।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना नोगिया, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, प्रो. बी.पी. सारस्वत, श्री अरविन्द यादव, पूर्व विधायक श्री रणवीर सिंह गुढ़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।




केन्द्रीय मंत्रियों ने की समाज के विभिन्न वर्गों से चर्चा

केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विकास पर्व के तहत हुआ आयोजन


अजमेर, 26 जून। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्राी श्री रामविलास पासवान, केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्ययम राज्य मंत्राी श्री गिरीराज सिंह एवं राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने आज समाज के विभिन्न वर्गों से केन्द्र सरकार की नीतियोें एवं अपेक्षाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम आपके बीच आपके विचार जानने आए है ताकि आपकी सोच के आधार पर विकास की गति को और बढ़ाया जा सके।

नसीराबाद रोड़ स्थित जांगिड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। केन्द्र सरकार की ओर से बोलते हुए राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि आपकी बात सुनने आपके बीच आए हैं। यह बड़ा परिवर्तन है। हम जनता की बात सुनकर काम करते है। हम लगातार संवाद कर रहे है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में 1800 से अधिक गैर जरूरी कानूनों को समाप्त किया है। श्रम, उद्योग, पी.एफ., पर्यावरण एवं अन्य विषयों से जुड़े कई महत्वपूर्ण केन्द्र सरकार ने किए है। इनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है। राजस्थान में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत लाखों राजस्व मुकदमों का निस्तारण किया गया है। पंचायती राज संस्थानों को केन्द्र सरकार द्वारा सशक्त किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय को हेरीटेज काॅलेज का दर्जा दिलाने का प्रयास कर रहे है। अजमेर में स्मार्ट सिटी, हवाई अड्डा, रेल्वे, एच.एम.टी., सहित अन्य विकास के मुद्दों पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समुचित कार्यवाही की जाएगी।

इससे पूर्व कार्यक्रम में रूपाली यादव ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना पर अपने विचार व्यक्त किए। वकीलों की तरफ से श्री दीपक शर्मा ने मोटर व्हीकल एक्ट, आर्थिक अपराध से जुड़े कानूनों में संशोधन, श्री मुकेश दाधीच ने भूमि सुधार, श्री घनश्याम जांगिड ने भू राजस्व रिकाॅर्ड में सुधार, चाटर्ड अकाउन्टेंट श्री भारत भूषण बंसल ने स्मार्ट सिटी, पर्यटन विकास, तारागढ़ विकास, यातायात, सफाई और ओद्यौगिक विकास, श्री पंकज सिंघल ने युवा उद्ययमिता प्रोत्साहन, डाॅ. कमलकान्त ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, श्री सुनील जैन ने निर्माण से जुड़े कार्यों की प्रकिया में सुधार, श्री रामचरण बंसल ने व्यापारियों को सुविधा देने, श्री अशोक यादव ने चीनी माल की बिक्री पर रोक, श्री सतीश बंसल ने रेल्वे एवं एच.एम.टी. के सशक्तिकरण तथा श्री राजेश शर्मा ने औद्योगिक विकास आदि विषयों पर विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भड़ाना, राज्य के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, खादी बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भू दयाल बड़गुर्जर, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, प्रो. बी.पी. सारस्वत, श्री अरविन्द यादव, पूर्व विधायक श्री रणवीर सिंह गुढ़ा, उप महापौर श्री सम्पत सांखला सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम मंे शामिल हुए।