रविवार, 26 जून 2016

बाडमेर,अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस सीमा सुरक्षा बल ने कई आयोजन



बाडमेर,अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस सीमा सुरक्षा बल ने    कई आयोजन

-सीमा सुरक्षा ने विभिन्न स्थानांे पर साइकिल रैली आयोजन के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशा मुक्ति का संदेश दिया।

बाडमेर, 26 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रविवार को बाड़मेर जिले मंे विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल ने आमजन मंे नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली। वहीं सीमावर्ती इलाकांे मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न आयोजन किए गए।

जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रातः 7.45 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने जवानांे की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली मंे बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के अलावा विभिन्न वाहिनियांे के अधिकारी एवं जवान शामिल थे। यह साइकिल रैली भगवान महावीर टाउन हाल से रवाना होकर चैहटन चैराहा, सिणधरी चैराहे, सर्किट हाउस होते हुए बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय मंे संपन्न हुई। रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने नशे की वजह से स्वास्थ्य, चरित्र एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने जवानांे एवं उपस्थित लोगांे से किसी भी तरह का नशा नहीं करने का आहवान किया। इस अवसर पर बाड़मेर सेक्टर के मुख्यालय आफिसिंग कमाडंेट श्याम कपूर, डिप्टी कमाडेंट रविन्द्र ठाकुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह 63 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने नशे के विरुद्ध सीमावर्ती क्षेत्र में जन जागरुकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया। जो सीमा चैकी गडरा फॉरवर्ड से शुरू होकर गडरा बाजार,गडरा तहसील होते हुए सीमा चैकी गडरा रीयर में समाप्त हुई। इस रैली मंे द्वितीय कमान अधिकारी आर.एस.मिनज, सहायक समादेष्टा शंशाक, जगदीश प्रसाद, बी.एस.भाटी समेत कई अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। साथ ही 37 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यलय में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों और महिलाओं ने नियमित रूप से योग करने तथा जीवन भर नशा नहीं करने की शपथ ली। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान गु्रप फोर पीपुल्स के चंदनसिंह भाटी, ललित छाजेड़,मगाराम माली समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें