रविवार, 26 जून 2016

सरहद से शहर तक जवानों ने नशे के विरद्ध सायकिल रेल्ली से जागरूकता का अभियान छेड़ा

सरहद से शहर तक जवानों ने नशे के विरद्ध सायकिल रेल्ली से जागरूकता का अभियान छेड़ा


बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर की पाकिस्तान से सटी सीमाओं से लेकर बाड़मेर शहर तक आज विश्व नशा विरोध दिवस पर सीमा सुरक्षा बल ने सायकिल रैलियां निकाल आम जन को नशे के विरुद्ध चेताया ,देश की सुरक्षा में सरहद पर बन्दुके ताने खड़े बल के जवानों ने सामजिक सरोकार बखूबी निभाया ,रविवार प्रातः बाड़मेर के महावीर टाउन हाल के आगे से सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बल के जवानों की सायकिल जागरूकता रेल्ली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,सीमा सुरक्षा बल के जवान सायकिल के आगे नशा विरोधी नारे लगी पटियों जन को सरहद पर शराब दुखान्तिका की याद दिला रहे थे की नशा जहर होता हैं जो जान भी लेता हैं ,उल्लेखनीय हे विगत माह बाड़मेर में जहरीली शराब पीने से सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मौत हो गयी थी ,बल के जवानों ने भारत पाक सरहद स्थित गडरा फॉरवर्ड सीमा चौकी से भी सायकिल रैली निकाली ,इस रैली ने सरहदी गाँवो सज्जन का पार ,चांदी का पार ,तिमाही ,तामलोर सहित दर्जनों गाँवो में नशे के विरुद्ध आम लोगो में समझाईस की ,जवानों की सामाजिक सरोकार की इस अनूठी पहल को आम जन ने सराहा ,सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया की युवा पीढ़ी को नशे से बचना हमारा दायित्व हैं ,हमारे जवानों के माध्यम से आज समाज में सन्देश दिया की नशा कोई भी हो खराब हैं ,उन्होंने कहा की देश की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार भी हम निभाने का प्रयास करते हैं ,218 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर जवानों ने सायकिल रैली के माध्यम से नशे के विरुद्ध जनजागरण का सतत प्रयास किया ,रैली में कमांडिंग अफसर रविंद्र ठाकुर ,डी सी जी मनोज मीणा ,निरीक्षक रमेश कुमार ,सहित सीमा सुरक्षा बल के कई अधिकारी और जवां मौजूद थे ,वही गडरा में अतिरिक्त कमन्दिन अफसर भूपेंद्र सिंह भाटी की अगुवाई में जवानों ने जन जागरण का शंखनाद किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें