गुरुवार, 2 जून 2016

अभी अभी जयपुर नीरज के पवन और अनिल अग्रवाल निलम्बित

अभी अभी जयपुर नीरज के पवन और अनिल अग्रवाल निलम्बित 


भरष्टाचार के आरोपी आईएएस नीरज के पवन और आर ऐ एस अनिल अग्रवाल को राज्य सरकार ने निलम्बित कर दिया 

पीपाड़ शहर/जोधपुर तहसील कार्यालय का एलडीसी 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पीपाड़ शहर/जोधपुर तहसील कार्यालय का एलडीसी 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तारतहसील कार्यालय का एलडीसी 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शहर के तहसील कार्यालय का एलडीसी 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एलडीसी के साथ होटल में काम करने वाले दो बिचौलिए भी रिश्वत मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। एलडीसी ने भूखण्ड के पट्टे बनाने के लिए जारी होने वाली एनओसी के बदले 6 हजार रुपए मांगे थे। जोधपुर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार दोपहर तीनों को रंगे हाथों पकड़ा। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार एलडीसी सुभाषराम, गणेश होटल कर्मचारी प्रेम और सत्तू को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी एलडीसी सुभाषराम ने रुपए देने के लिए परिवादी तुलछाराम को तहसील कार्यालय के पास गणेश होटल भेजा था। यहां उसे रिसेप्शनिस्ट प्रेम को 6 हजार रुपए देने थे। होटल पहुंचने पर जब परिवादी प्रेम को राशि देने लगा तो प्रेम ने उसे अपने एक और साथी सत्तू के पास भेज दिया।
परिवादी तुलछाराम ने जैसे ही सत्तू को रुपए दिए एसीबी निरीक्षक राजीव भादू उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी को देख कर सत्तू ने प्रेम और सुभाषराम के बारे में भी बता दिया। इसके बाद एसीबी ने सत्तू और प्रेम को रिश्वत लेने में मदद करने के लिए गिरफ्तार किया। वहीं सुभाषराम को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्त में ले लिया। मामले में कार्रवाई अभी चल रही है।

जोधपुरजोधपुर सेंट्रल जेल के एक और बाड़मेर के सोनड़ी निवासी बंदी की मौत



जोधपुरजोधपुर सेंट्रल जेल के एक और  बाड़मेर के सोनड़ी निवासी बंदी की मौतजोधपुर सेंट्रल जेल के एक और बंदी की मौत


सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे एक बंदी की गुरुवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बंदी का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मजिस्ट्रेट कार्रवाई करेंगे।

पुलिस के अनुसार बाड़मेर के सोनड़ी निवासी धर्माराम (61) पुत्र कोजाराम आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से बीमार था। तबीयत बिगडऩे पर उसे एमजीएच ले जाया गया था, जहां सुबह उसका दम टूट गया।

मृतक बंदी का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। मजिस्ट्रेट इस मामले में जांच करेंगे। बंदी के परिजनों को भी सूचित किया गया है। पोस्टमार्टम व जांच की कार्रवाई के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बाप/जोधपुर दहेज की आग में झुलसी एक और विवाहिता, पति ने हत्या कर जलाया शव



बाप/जोधपुर दहेज की आग में झुलसी एक और विवाहिता, पति ने हत्या कर जलाया शव
दहेज की आग में झुलसी एक और विवाहिता, पति ने हत्या कर जलाया शव

दहेज के लिए लालची लोग किस हद तक गिर जाते हैं, इसकी एक और बानगी गुरुवार को सामने आई। जोधपुर जिले के बाप क्षेत्र में एक पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव भी जला दिया।

मृतका के पिता ने पुलिस में दहेज हत्या की शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। आशंका है कि इस कृत्य में मृतका के ससुराल के कुछ अन्य लोगों ने भी उसका साथ दिया है। पुलिस उनकी तलाश में है।

फलोदी डीवाईएसपी शायर सिंह को दी रिपोर्ट में मृतका के नागौर जिले के सुखवासी गांव निवासी पिता भवानी सिंह ने बताया कि उनकी बेटी भंवर कंवर भाटी की शादी बाप के शेखासर गांव निवासी छैलुसिंह भाटी से कराई थी।

विवाह के बाद से ही ससुराल वाले और ज्यादा दहेज की मांग कर रहे थे। गत 25 मई को ससुराल वालों ने मिल कर भंवर कंवर की हत्या कर दी और शव जला दिया। भवानी सिंह ने बेटी के पति छैलुसिंह सहित ससुर नरपत सिंह, सास व देवर अजीत सिंह चार लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है।

पति रिमांड पर

दहेज हत्या के आरोपी पति छैलुसिंह को सुबह एसीजेएम फलोदी कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी पति को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पटना किराए के फ्लैट में चल में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक सामान बरामद



पटना  किराए के फ्लैट में चल में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक सामान बरामद
किराए के फ्लैट में चल में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक सामान बरामद

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में एक फ्लैट से दो लड़कियों को दो युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कंकड़बाग इलाके में देह व्यापार चल रहा है। इसके बाद पुलिस फ्लैट पर रेड डालने पहुंचीमौके से पुलिस ने दो लड़कियों को मुक्त कराया और दो युवकों व एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान जहानाबाद के मोहम्मद सिराजुद्दीन, मुजफ्फरपुर के अशोक कुमार और वैशाली के समरजीत कुमार के रुप में हुई है। फ्लैट से पुलिस को आपत्तिजनक सामान, सिगरेट व दवाएं भी बरामद हुईं। मुक्त कराई गई लड़कियां कोलकाता की रहने वाली बताई जा रही हैं। कोलकाता पुलिस के माध्यम से लड़कियों का सत्यापन कराया जा रहा जा रहा है।


जानकारी के अनुसार पुलिस रैकेट के सरगना ब्रजकिशोर की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि फ्लैट डेढ़ महीने पहले ही किराए पर लिया गया था। मुक्त कराई गई लड़कियों का कहना है कि उनकी सरगना एक महिला भी थी जो कि पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर यहां सेक्स रैकट चलाती है। लड़कियों का कहना है कि उन्हें अक्सर फ्लैट के अंदर ही बंद रखा जाता था। बाहरी दुनिया से उनका कोई संपर्क नहीं बनने दिया जाता था।

ब्यावर।बेटा नहीं हुआ तो जला दिया पत्नी को जिंदा, बेटियों पर टूटा पहाड़



ब्यावर।बेटा नहीं हुआ तो जला दिया पत्नी को जिंदा, बेटियों पर टूटा पहाड़
बेटा नहीं हुआ तो जला दिया पत्नी को जिंदा, बेटियों पर टूटा पहाड़
शहर के मसूदा रोड स्थित इंद्रा नगर में एक विवाहिता की झुलसने से मृत्यु हो गई। पीहर पक्ष ने मृतका के पति पर केरोसिन छिड़क कर जलाकर मारने का आरोप लगाया। घटना के बाद से पति घर के ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

शहर थानाधिकारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इंद्रा नगर निवासी सुमित्रा (30) पत्नी धर्मेन्द्र की अज्ञात परिस्थितियों में जलने से जलामौत हो गई। उसका पति बच्चों को घर के बाहर छोड़ घर के ताला लगा कर फरार हो गया। घटना के बाद बच्चियों ने पड़ोसियों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने घर का ताला तोड़ कर देखा तो सुमित्रा झुलसी अवस्था में कमरे के बाहर पड़ी थी।

शव के ऊपर बिस्तर रखे हुए थे। घटना के बारे में पता चलते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने मौके से केरोसिन की केन, माजिस व एक मोबाइल जब्त किया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवा कर मृतका के परिजन को सूचित किया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

नाबालिग छात्रा से बनाए शारीरिक संबंध, फोटो-मैसेज से किया बदनाम

नाबालिग छात्रा से बनाए शारीरिक संबंध, फोटो-मैसेज से किया बदनाम


कोटा. शहर में छात्र-छात्राओं के खुदकुशी करने, छात्र की हत्या जैसे संगीन अपराध के बाद अब छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
नाबालिग छात्रा से बनाए शारीरिक संबंध, फोटो-मैसेज से किया बदनाम

उत्तर प्रदेश से मेडिकल की तैयारी करने कोटा आई एक छात्रा से एक नाबालिग छात्र द्वारा दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में 7 माह पहले दुष्कर्म किया गया। छात्रा के परिजनों ने दिल्ली में इसकी शिकायत दी। वहां से जीरो नम्बरी एफआईआर दादाबाड़ी थाने में दर्ज होने के तीन माह बाद भी आरोपित गिरफ्तार नहीं हुआ है।

छात्रा के पिता ने दिल्ली स्थित बुद्ध विहार मंडोली थाने में 24 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें कहा कि उनकी पुत्री मेडिकल की तैयारी के लिए 28 जून 2015 को कोटा आई थी।


यहां एक कोचिंग में प्रवेश दिलाने के बाद उसे कोटा ब्लड बैंक रोड बसंत विहार स्थित एक मकान में पीजी के तौर पर रखा। यहां मकान मालिक का एक नाबालिग रिश्तेदार आता-जाता था।




मकान मालिक छात्राओं को घुमाने के लिए घर से बाहर ले जाता तो वह नाबालिग रिश्तेदार भी साथ जाता था। इसी दौरान उनकी पुत्री की उससे पहचान हुई। दिवाली अवकाश के दौरान अन्य छात्राएं अपने घर चली गईं।




9 नवम्बर को मकान मालिक के नाबालिग रिश्तेदार ने उसकी पुत्री के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उनकी पुत्री को इतना परेशान किया कि उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।




सूचना पर परिजन कोटा आए और 25 नवम्बर को उसे अलीगढ़ ले गए। लेकिन नाबालिग ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। वह दिसम्बर में उनके घर अलीगढ़ तक आ गया। उसने उनके परिजन व रिश्तेदारों के मोबाइल नम्बर ले लिए।




अब उन्हें फोटो व मैसेज भेजकर उनकी पुत्री को बदनाम कर रहा है। छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म, पोस्को व 66 आईटी एक्ट में जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज की।




कार्यवाही के लिए दिल्ली पुलिस ने एफआईआर कोटा एसपी को दी। यहां से उसे दादाबाड़ी थाने भेज दिया। यहां पुलिस ने 10 मार्च को आरोपित के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया।

मकान मालिक ने नहीं बताया, पढ़ाई छुड़वाई

छात्रा की मां ने फोन पर पत्रिका से बातचीत में बताया कि मकान मालिक ने उनकी बच्ची के साथ किसी तरह की गलत हरकत होने की जानकारी तक नहीं दी। बच्ची ने ही उन्हें बताया। लेकिन जब लड़का अधिक परेशान व बदनाम करने लगा तब दिल्ली में रिपोर्ट दी। बच्ची इतनी अधिक डिप्रेशन में आ गई कि पढ़ाई भी छुड़वानी पड़ी।

घर पर कई बार तलाशा, नहीं मिला

दिल्ली से मार्च में एफआईआर आई थी। आरोपित को रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में कई बार उसके घर पर तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। घर वाले भी उसके बारे में कुछ नहीं बता रहे। जिस समय की यह घटना बताई जा रही है, उस समय छात्रा और आरोपित दोनों ही नाबालिग थे। लेकिन अब बालिग हैं। आरोपित की तलाश की जा रही है।

सवाई सिंह रत्नू, सीआई दादाबाड़ी

मथुरा।मथुरा: पुलिस और अवैध कब्जाधारियों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एसएचओ शहीद



मथुरा।मथुरा: पुलिस और अवैध कब्जाधारियों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एसएचओ शहीद

मथुरा: पुलिस और अवैध कब्जाधारियों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एसएचओ शहीद
उत्तर प्रदेश में मथुरा के जवाहर बाग में गुरुवार शाम को अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर कब्जा जमाए बैठे लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद हुए बवाल में थानेदार की मौत हो गई। इसके साथ नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक (सिटी) समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश ङ्क्षसह ने बताया कि जवाहर बाग इलाके में कुछ लोग बेशकीमती सरकारी जमीन पर करीब ढाई साल से कब्जा जमाए बैठे थे। स्थानीय प्रशासन कब्जा हटाने का कई दिनों से प्रयास कर रहा था।




शाम को जब प्रशासनिक अधिकारियों का अमला वहां पहुंचा तो अन्दर बैठे लोगों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि फायरिंग में फरह के थानेदार संतोष यादव की गोली लगने से मौत हो गई जबकि नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक(नगर) समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।




फायरिंग के दौरान थानेदार की मौत

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फायरिंग करने वाले अपने को सत्याग्रही बताते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार आग्रह करने के बावजूद कथित सत्याग्रही जब जवाहर बाग छोड़कर नहीं गए तो जजेज कालोनी की ओर से जेसीबी के जरिए दीवार तोड़कर अन्दर घुसने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम जैसे ही अन्दर गई कि उसी समय जवाहर बाग से फायरिंग शुरु कर दी गई। उन्होंने बताया कि एक गोली थानेदार फरह के आंख में जा लगी। वह वहीं गिर गए। उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।




दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीच, कथित सत्याग्रहियों ने टेन्ट में आग लगा दी। पुलिस के लाठीचार्ज करने की सूचना है। मौके पर आसपास के जिलों की फोर्स बुला ली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थिति नियंत्रण में है।




सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

इस बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतक दारोगा के परिजनों को 20 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार शहीद थानेदार के परिवार की हरसंभव सहायता करेगी। परिवार के पुनर्वासन में भी पूरी मदद की जाएगी। संतोष यादव की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिउ।




उन्होंने पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में शामिल शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कडी कार्रवाई की जाएगी चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों। उन्होंने मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने घायलों के इलाज की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।




विपक्षी ने दलों ने घटना की निंदा

दूसरी ओर, विपक्षी दलों ने इस घटना की निन्दा करते हुए इसे सरकार के इकबाल की कमी का नतीजा बताया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि घटना दुखद है। दर्दनाक है। स्थानीय पुलिस को यह क्यों नहीं पता था कि अन्दर बैठे लोगों के पास असलहा है। पाठक ने कहा कि सपा सरकार में पुलिस लगातार पिट रही है। प्रतापगढ, इटावा, मैनपुरी में बडी घटनाएं हुईं। फिर भी सरकार नहीं चेती और पुलिस का पिटना जारी है।




कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल का कहना है कि राज्य सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। पुलिस निरीह सी हो गई है। जब पुलिस ही पिट रही है तो वह सामान्य नागरिक की क्या रक्षा करेगी।

जैसलमेर आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम गुरुवार 9 जून को



जैसलमेर ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ


जैसलमेर ,02 जून/ हिम्मत सिंह कविया, सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित समस्त राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में प्रवेष हेतु आॅनलाईन आवेदन किये जाने हेतु विभागीय पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है। छात्रावास में प्रवेष संबंधि अन्य सामान्य दिषा-निर्देष का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध् ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। विभागीय छात्रावासों में प्रवेष हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्र ेरउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आमंत्रित किये जायेंगे।

आवेदन प्रक्रिया:-

1. छात्रावासों में गत वर्ष प्रवेषित विद्यार्थियों को गतवर्ष उतीर्ण की अंकतालिका एसजेएमएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। ऐसे विद्यार्थीयों को पृथ्क से नवीन आवेदन करने की आवष्यकता नहीं होगी।




2. एक विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकेगा।




प्रवेष हेतु आवष्यक दस्तावेज:-

ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर /यू.आई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद, भामाषाह कार्ड नम्बर अथवा भामाषाह रजिस्ट्रेषन नम्बर, मूल निवास प्रमाण-पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल प्र्रमाण-पत्र, (केवल बीपीएल के लिए), निःषक्त प्रमाण-पत्र (केवल विषेष योग्यजन के लिए), आय प्रमाण-पत्र (गैर बीपीएल के लिए), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल अनाथ बालक/बालिका के लिए) पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल विधवा के बालक/बालिका के लिए), पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र (विधवा आवेदकों के लिये)।

उक्त दस्तावेजात की स्वप्रमाणित स्कैन प्रति संलग्न करनी होगी। जिसका आकार 200 के.बी. से कम होना चाहिए। स्कैन्ड फाईल आवष्यक दस्तावेज सहित आॅनलाईन सबमिट करनी होगी।

प्रवेष हेतु नियत समयावधि:-

1. विभागीय छात्रावासों में 25 जून 2016 तक गत परीक्षा में 50 प्रतिषत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले पूर्व से आवासरत विद्यार्थियों एवं अनाथ, विधवा, परित्यक्ता, विषेष योग्यजन, बीपीएल आदि को मैरिट अनुसार प्रवेष दिया जायेगा।




2. स्थान रिक्त रहने पर 26 जून से 05 जुलाई 2016 तक पूर्व से आवासरत 50 प्रतिषत या अधिक अंक एवं 2.50 लाख वार्षिक आय सीमा वाले परिवार के बालक/बालिका को प्रवेष दिया जायेगा।




3. स्थान रिक्त रहने पर 06 जुलाई, 2016 से 15 जुलाई, 2016 तक किसी भी श्रेणी के 2.50 वार्षिक आय सीमा वाले परिवार के बालक/बालिका को प्रवेष दिया जायेगा।




4. स्थान रिक्त रहने पर 15 जुलाई, 2016 के उपरान्त ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ व्यवस्थान्तर्गत प्रवेष दिया जायेगा।




---000---




उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम, आयोजन,समन्वय एवं

क्रियान्वयन डाॅ. दिगम्बर सिंह 4 व 5 जून को दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर



जैसलमेर ,02 जून/उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम, आयोजन,समन्वय एवं क्रियान्वयन डाॅ दिगम्बर सिंह दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पधार रहें है। उपनिदेषक कार्यालय बीसूका प्रेमचंद सौलंकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 4 जून शनिवार को प्रातः 11ः30 बजे जैसलमेर पंहुचेंगे। डाॅ सिंह सीमाजन छात्रावास किषनघाट जैसलमेर में दोपहर 12ः15 बजे जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। वे रात्रि विश्राम जैसलमेर में करेंगे।




निर्धारित किये गये यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे दुसरे दिन 5 जून रविवार को भी प्रातः 10 बजे जनप्रतिनिधियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे। वे शाम 5 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।




---000---




तहसील पोकरण/भणियाणा समस्त उचित मूल्यदुकानदारों की बैठक 6 जून को


जैसलमेर/फतेहगढ की उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक 8 जून को



जैसलमेर ,02 जून/तहसील पोकरण/भणियाणा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की आवष्यक बैठक 6 जून 2016 को दोपहर 11 बजे पंचायत समिति सांकडा के सभागार मुख्यालय पेाकरण में एवं तहसील जैसलमेर/फतेहगढ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की आवष्यक बैठक 8 जून को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखी गई है।


जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया ने बताया कि इस बैठक में समस्त उचित मूल्य दुकानदार अपनी पीओएस मषीन के साथ एवं सीडिंग संबंधी समस्याओं के दस्तावेजो के साथ उपस्थित होना सुनष्चित करेे। इस बैठक में भाग न लेने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 09 जून को
जैसलमेर 02 जून/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार, 09 जून को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई के पष्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाइल फोन नम्बर अंकित करते हुए परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है इसके साथ ही डाक से प्रेषित कर सकते है। इस बैठक में समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों पर समीक्षा करके उसका निस्तारण किया जाएगा । वहीं जिले की कानून व्यवस्था व सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर समीक्षा की जाएगी।

---000---

आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के

समाधान को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम गुरुवार 9 जून को


जैसलमेर 02 जून/प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान को लेकर जनसुनवाई 9 जून, गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई षिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को आग्रह किया है कि वे इस बैठक में आवष्यक रिकार्ड के साथ समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावे।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान - गठित तकनीकी समूह
जैसलमेर 02 जून/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत गठित तकनीकि सहायक समूह टीएसजी में दो अधिकारी लगाए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस गठित समूह में अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री हरिसिंह राठौड और अधिषाषी अभियंता आईजीएनपी रघुवीरसिंह सुमन को सम्मिलित किया गया है।

आदेषानुसार ये अधिकारीगण तकनीकी सहायक समूह विभागीय निर्देषानुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत प्रदत दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

---000---

जिला स्तरीय तकनीकी सहायक समूह का गठन
जैसलमेर 02 जून/ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित किये जा रहे निर्माण कार्याे की तकनीक मार्गदर्षन एवं निर्धारित गुणवता आदि का निरीक्षण करने के लिए राज्य सरकार के निर्देषों के तहत जिला स्तरीय तकनीकी समूह का गठन किया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण द्वारा जारी किये गये आदेषनुसार इस जिला स्तरीय तकनीकी समूह में 3 जून को पं.स. जैसलमेर क्षेत्र, 4 जून को पं.स. सम क्षेत्र तथा 5 जून को पं.सं. सांकडा क्षेत्र में पंचायत समितियों वार अभियान के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण करेंगे। जिला स्तरीय तकनीकी समूह में आॅल इन्चार्ज अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक , वाटरषेड सेल कम डाटा सेंटर जैसलमेर होंगे। उनके नेतृत्व में तकनीकी समूह पं.स. क्षेत्रो में उपरोक्तानुसार तिथियो को भ्रमण कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कराये

गए कार्यो पर साईट सलेक्षन करने के लिए एक कमेटी का गठन

जैसलमेर 02 जून/ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत कराये गए कार्यो पर साईट सलेक्षन करने और बीजारोपण की मांग तैयार करने और वृक्षारोपण करने के लिए आवष्यक सामग्री एवं लागत का आकलन कर तकमीना तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।




जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसलमेर विष्व मोहन शर्मा ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि इस गठित की गयी कमेटी में उपवन संरक्षक,मरुस्थल एवं चारागाह विकास योजना जैसलमेर ,परियोजना प्रबधंक एवं अधीक्षण अभियंता वाटरषेड सेल कम डाटा सेण्टर,जैसलमेर ,उपनिदेषक ,कृषि विस्तार विभाग,जैसलमेर तथ अधिषाषी अभियंता,महानरेगा जिला परिषद जैसलमेर को शामिल किया गया है। इस कमेटी में लगाये गये अधिकारियों को निर्देषित किया गया हैं कि वे इस अभियन के तहत कराये गये कार्येा का करने,बीजारोपण की मांग एवं वृक्षारोपण क्रने , आवष्यक सामग्री एवं लागत का आंकलन कर अपना प्रतिवेदन जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसलमेर को आवष्यक रुप से पेष करेगें।




रामगढ़ मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविर के तहत 123 नामांतकरण खोले गये

जैसलमेर , 02 जून/जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत रामगढ़ ग्र्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभदायी रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि रामगढ़ षिविर में 123 नामान्तकरण खोले गये। वहीं खाता दुरुस्ती के 2 व 5 खाता विभाजन के, सीमाज्ञान के 4 गैर खातेदारी से खातेदारी के 3 मामले निस्तारित किये गये तथा 43 राजस्व नकलें प्रदान की गई। षिविर में उपखंड अधिकारी संजय कुमार द्वारा अन्य प्रकार 79 मामले निस्तारित किया गया। इस तरह से रामगढ़ षिविर में कुल 259 प्रकरणों का निस्तारण किया जकर जरुरतमंद लोगों को राहत पहुंचायी गयी।

---000---





 

 

जालोरजलदाय विभाग के तकनीकी पदों के लिए लिया गया शुल्क पुनः लौटाया जायेगा



जालोर जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 7 को
जालोर 2 जून - जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 7 जून मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरनी समिति की बैठक सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 7 जून मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे पूर्व बैठक में प्रदत्त निर्देशों की पालना रिपोर्ट तथा बैठक की सूचना निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 3 जून तक हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को उपलब्ध करवाने के साथ ही ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं से सम्बन्धित पूर्ण सूचना एवं जानकारी तथा विभागीय कार्यक्रमों की सूचनाओं के साथ बैठक में निश्चित समय से 15 मिनट पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना की समीक्षा बैठक मंगलवार को

जालोर 2 जून - सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजनान्तर्गत अनुशंसित कार्यो एवं सांसद आदर्श ग्राम योजना में ग्राम पंचायत होतीगांव के विकास के लिए समीक्षात्मक बैठक सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 7 जून मंगलवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे बैठक में सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजनान्तर्गत कार्यो की प्रगति एवं सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत होतीगांव में कार्यो की अब तक की प्रगति रिपोर्ट 3 जून तक हार्ड व साॅफ्ट काॅपी में भिजवाना सुनिश्चित करें।

---000---

जिला बिजली समिति की बैठक 7 जून को
जालोर 2 जून - जिला स्तर पर गठित जिला बिजली समिति की बैठक क्षेत्राीय सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता मंे 7 जून मंगलवार को दोपहर 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल ने बताया कि ऊर्जा विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार तथा भारत सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना व एकीकृत विकास योजना (आई.पी.डी.एस.) में अनुमोदित दिशा-निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्तर पर माॅनिटरिंग करने, गांवों का विद्युतीकरण करने, वितरण नेटवर्क व फीडर की मीटरिंग करने, उपभोक्ताओं की संतुष्टि की गुणवत्ता, ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण की गुणवत्ता, कृषि एवं गैर कृषि फीडरों को अलग करते हुए विवेकपूर्ण तरीके से कृषि एवं गैर कृषि उपभोक्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों मे निर्बाध विद्युत आपूर्ति, विद्युत सब-ट्रांसमिशन एवं विद्युत लोड में कमी लाने और मीटर कन्जप्शन में सुधार लाने के लिए समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित जिला बिली समिति की तिमाही बैठक सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में दोपहर 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित की जायेगी।

---000---

जलदाय विभाग के तकनीकी पदों के लिए लिया गया शुल्क पुनः लौटाया जायेगा
जालोर 2 जून -जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के निरस्त किये जाने के फलस्वरूप आवेदकों को आवेदन शुल्क पुनः लौटाया जा रहा हैं इसलिए अभ्यर्थी 10 जून तक सम्बन्धित क्षेत्रा के अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय से सम्पर्क कर शुल्क पुनः प्राप्त कर लेवें।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्तार बी.एल.सुथार ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग मंे तकनीकी कर्मचारियों के 1294 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए 18 अगस्त, 2013 को विज्ञप्ति जारी की गई थी तथा 13 मई, 2014 को तत्काल प्रभाव से सीधी भर्ती को निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने तकनीकी कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन किया था वे आवेदन शुल्क के एट-पार-चैक उनके नजदीक स्थित जालोर, भीनमाल व सांचैर के अधिशाषी अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग से 10 जून, 2016 से पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त कर लेवें इसके पश्चात् विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

---000---

पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर शुक्रवार को
जालोर 2 जून - जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पाली द्वारा जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों के लिए 3 जून शुक्रवार को जालोर नगरपरिषद के सभा भवन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी ने बताया कि जालोर जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों की समस्याओं का समाधान करने के लिए 3 जून को प्रातः 10.30 बजे जालोर नगरपरिषद सभा भवन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में आधार कार्ड, पी.पी.ओ. व बैंक पास बुक की एक-एक फोटो प्रति, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी परिचय पत्रा व डिस्चार्ज बुक की एक फोटो प्रति तथा स्वयं की समस्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्रा एवं आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आवे।

---000---

जालोर में महिला होमर्गाडस् की भर्ती नही
जालोर 2 जून - गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जालोर द्वारा महिला होम गार्डस् की भर्ती नही की जायेगी।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जालोर के कमाण्डेट चैलाराम प्रजापत ने 1 जून, 2016 को दैनिक भास्कर समाचार पत्रा के (जालोर भास्कर ) पृष्ठ संख्या 11 पर शीर्षक ‘‘ चैथी पास महिला बन सकेगी होमगार्ड‘‘ प्रकाशित खबर के सम्बन्ध में कहा कि इस कार्यालय द्वारा इस प्रकार का विज्ञापन या प्रेस विज्ञप्ति जारी नही की गई तथा न ही महिला होम गार्डस् की भर्ती के लिए नामांकन किया जायेगा।

----000----




झालावाड़ अज्ञात कारणों से हो रही गौवंश की मृत्यु के संबंध में जॉंच टीम गठित



अज्ञात कारणों से हो रही गौवंश की मृत्यु के संबंध में जॉंच टीम गठित
झालावाड़ 2 जून। नगर परिषद् क्षेत्र झालावाड़ में अज्ञात कारणों से हो रही गौवंश की मृत्यु के संबंध में 1 जून, 2016 को सिद्वी श्री गढ़ गणपति सेवा समिति झालावाड द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर पशुपालन विभाग द्वारा विषेशज्ञों की टीम गठित की गई है। यह टीम 3 दिवस में बयान एवं मौका मुआयना कर अज्ञात कारणों से हो रही गौवंश की मृत्यु के संबंध में जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। जांच टीम में उपनिदेशक डॉ. औंकार पाटीदार, वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह, वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पा राजवानिया को शामिल किया गया है।

---00---

निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम

झालावाड़ 2 जून। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा माह जून में विभिन्न ग्राम पंचायतों में निरीक्षण व रात्रि चौपाल कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं की सुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी 3 जून को पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत उमरिया तथा 10 जून को पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत सांगरिया में निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल करेंगे।

इसी प्रकार 14 जून को पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत मंदिरपुर में निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 17 को पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत गुराड़ियाकलां में निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल, 21 को पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत बडाय में निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 24 को पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत पिपलाज में निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल तथा 28 जून को पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत जावर में निरीक्षण एवं जनसुनवाई करेंगे।

---00---

यहां होगा राजस्व लोक अदालतों का आयोजन

झालावाड़ 2 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार 3 जून को झालावाड़ जिले में 6 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड झालावाड़ में गरवाड़ा, उपखण्ड पिड़ावा में उन्हेल, उपखण्ड मनोहरथाना में शोरती, उपखण्ड गंगधार में उन्हैल, उपखण्ड खानपुर में सुमर तथा उपखण्ड अकलेरा में भालता ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में बुधवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1139 प्रकरण निर्णित
झालावाड़ 2 जून। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में बुधवार 1 जून को 1139 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में 3, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 112, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 277, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट गंगधार में 177, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 163, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 11, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 209 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 187 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 17 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर 5 जून को

झालावाड़ 2 जून। पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि 5 जून को प्रातः 9.30 बजे मिनी सचिवालय ऑडिटोरियम हॉल झालावाड़ में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) झालावाड़ की अध्यक्षता में मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा।

---00---




मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को 3.50 लाख स्वीकृत
झालावाड़ 2 जून। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर 7 मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 3 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर मृतक बालमुकन्द निवासी बड़ाय, विनोद कुमार निवासी गुराड़ियाजोगा, रोनक माली निवासी गणेशपुरा, श्रीमती बसन्ती बाई एवं रोशनी बंजारा निवासी पगारिया, मांगीलाल निवासी गुराड़ियाजोगा तथा जगन्नाथ बैरवा निवासी झालावाड़ के पात्र आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

---00---

न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी

44 वर्ष के बाद मिला खातेदारी अधिकार

उपखण्ड अधिकारी न्यायालय गंगधार में शिवलाल पुत्र अमरा निवासी फाजिलपुर बनाम सरकार जर्ये तहसीलदार गंगधार का वाद धारा 88, 188 आरटीएक्ट के तहत भूमि खसरा नम्बर 639 रकबा 3 बीघा के खातेदारी अधिकार पाने के लिए प्रकरण चल रहा था। उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे ने बताया कि उक्त भूमि वादीगण के पिता अमरा के नाम 28 जुलाई 1972 को अलॉट हुई थी। वादीगण के पिता का स्वर्गवास हुए लगभग 11 वर्ष हो चुके हैं तब से इस भूमि का खातेदारी अधिकारी नहीं दिया गया था। यह प्रकरण 1 जून को पंचायत समिति गंगधार की ग्राम पंचायत क्यासरा में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में उपखण्ड अधिकारी के समक्ष रखा गया। प्रकरण के तथ्यों की जांच करने पर पाया गया कि वादीगण आराजी खसरा नम्बर 639 रकबा 3 बीघा भूमि के खातेदार बनने का पात्र है। उपखण्ड अधिकारी द्वारा राजस्व लोक अदालत केम्प में लगभग 44 वर्ष के बाद वादीगण को खातेदारी अधिकारी दिया गया। वादीगण शिवलाल, बालू पिता अमरा व नानी बाई बेवा अमरा को केम्प में उनके पिता व पति को अलॉटशुदा भूमि का खातेदारी अधिकारी मिलने से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

बाड़मेर कलक्ट्रेट परिसर में आरओ प्लांट हुआ शुरू



बाड़मेर कलक्ट्रेट परिसर में आरओ प्लांट हुआ शुरू

-जिला कलकटर ने की विधिवत शुरुवात ,11 रूपये में मिलेगा 20 लीटर शुद्ध जल
बाड़मेर

शहर के पुलिस लाइन के बाद जिला कलकटर कार्यालय परिसर में गुरुवार से एक और आरओ काम करना शुरू कर दिया है । 2 0 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले इस प्लान का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को बाड़मेर जिला कलकटर सुधीर कुमार शर्मा ने एक समारोह के बाद इसे जनता को समर्पित किया । इस कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार , केयर्न से डाक़्टर उमा बिहारी ,संजय छिबड बतौर अतिथि मौजूद थे। जानकारी के मुताबित अब तक लोग पुलिस लाइन स्थित आरओ प्लांट से पानी लेते थे लेकिन यह पर उपभोक्ताओं संख्या में इजाफा होने के चलते शहर में एक और आरओ प्लांट की जरूरत थी ऐसे में जिला कलकटर कार्यालय परिसर नया प्लांट शुरू करने निर्णय लिया गया था । नव निर्माणाधीन प्लांट के लिए नए जल क्लेकशन किया जा चूका ही एक साथ हजारो लीटर सरफेश वाटर स्टोरेज के लिए अतरिक्त टेंक का निर्माण भी किया जा चूका है। आरओ प्लांट के निर्माण के बाद गुरुवार को इसे शुरू किया गया। यहाँ से उपभोक्ता 11 रूपये में 20 लीटर ठंढा पानी और 8 रूपये में 20 लीटर आरओ वाटर ले सकते है। उद्घाटन समारोह में आई ई सी समन्वयक अशोक सिंह राजपुरोहित,सर्वोदय ग्रामोद्योग समिति के निदेशक आर सी खत्री और गजेंद्रसिंह खत्री,यशपाल खत्री समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

बाड़मेर, स्वच्छ भारत मिशन संबंधित कार्यशाला कल गडरारोड़ एवं रामसर में



बाड़मेर, स्वच्छ भारत मिशन संबंधित कार्यशाला कल गडरारोड़ एवं रामसर में
बाड़मेर, 02 जून। स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति के संबंध में पंचायत समिति रामसर एवं गडरारोड़ में एक दिवसीय कार्यशाला 3 जून को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि गडरारोड़ पंचायत समिति सभागार में दोपहर 12.30 बजे एवं रामसर पंचायत समिति के सभागार में दोपहर 2.30 बजे एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई है। इसमें संबंधित पंचायत समिति के प्रधान, विकास अधिकारी, सरपंचां एवं ग्रामसेवक शामिल होंगे।

बाड़मेर, आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन



बाड़मेर, आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 02 जून। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 3 जून शुक्रवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 3 जून शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव में गिराब एवं चेतरोड़ी के लिए अटल सेवा केन्द्र गिराब, बायतू में अटल सेवा केन्द्र चोखला,रामसर में अटल सेवा केन्द्र हाथमा, गुड़ामालानी में बेरीगांव ग्राम पंचायत, बालोतरा में थोब एवं नेवरी के लिए अटल सेवा केन्द्र थोब, धोरीमन्ना में रोहिला ग्राम पंचायत में रामावि रोहिला पूर्व, सिवाना में ग्राम पंचायत खंडप एवं सरवड़ी चारणान में ग्राम पंचायत मुख्यालय खंडप, चौहटन उपखंड में ग्राम पंचायत तारातरा मठ, तारातरा, ईसरोल के लिए ग्राम पंचायत तारातरा मठ अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। उन्हांने बताया कि 4 जून को सिणधरी उपखंड में दांखा एवं धनवा ग्राम पंचायत के लिए दांखा अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।

बाड़मेर, योग दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगां की भागीदारी सुनिश्चित करेंः शर्मा



बाड़मेर, योग दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगां की भागीदारी सुनिश्चित करेंः शर्मा
बाड़मेर, 02 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में अघिकाधिक लोगां की शामिल करने के प्रयास करें। इसके लिए जिला स्तर के साथ पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस आयोजित करने के लिए पूर्व समुचित तैयारी की जाए। जिला स्तर पर आदर्श स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में योग दिवस समारोह की तैयारियां के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि सभी विभाग योग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराए। उन्हांने पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत पर किये जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम के स्थल पर चयन करने के साथ योग दिवस समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएं। जिला कलक्टर शर्मा ने जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। उन्हांने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस समारोह आदर्श स्टेडियम में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य आयोजित होगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को आदर्श स्टेडियम में स्टेज,माइक, बेरेकेटिंग, पेयजल एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योग दिवस के संबंध में प्रचार सामग्री प्रकाशित करवाने के साथ अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शिक्षा विभाग से योगाभ्यास कराने के लिए जो शारीरिक शिक्षक लगाने है उनके आदेश जारी कराए। साथ ही पतजंलि योग पीठ को योग शिक्षकां के नाम प्रस्तुत कर उनको प्रशिक्षण दिलवाएं। बैठक के दौरान कर्नल ए.के.तोमर, कर्नल जे.एस.हाडा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचंद तिवाड़ी, केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत कई विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनां के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि जिला स्तर पर योग प्रदर्शनी, कार्यशाला का आयोजन किया जाए। उन्हांने कहा कि समस्त विभाग उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वां को निभाए। उन्हांने लोगां को योग दिवस समारोह में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल भी बांटने के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि शहर में अधिकाधिक स्थानां पर होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। पार्षदां एवं मौजीज लोगां की बैठक आयोजित करते हुए उनको योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्हांने कहा कि आदर्श स्टेडियम में भी योग से संबंधित अधिकाधिक होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। इस दौरान पंतजलि योग पीठ के प्रतिनिधि ने प्रत्येक वार्ड में दो दिवसीय योग संबंधित कार्यक्रम शुरू कराने की मंशा जताते हुए इसके लिए अपेक्षित सहयोग करवाने का निवेदन किया। बैठक के दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.प्रदीप धनदे ने योग दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियां के बारे में जानकारी दी। उन्हांने बताया कि 19 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग,चिकित्सा विभाग, स्काउट एवं गाइड, एनएसएस के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनां के प्रतिनिधियां की भी अधिकाधिक भागीदारी योग दिवस समारोह में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।