गुरुवार, 2 जून 2016

पीपाड़ शहर/जोधपुर तहसील कार्यालय का एलडीसी 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पीपाड़ शहर/जोधपुर तहसील कार्यालय का एलडीसी 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तारतहसील कार्यालय का एलडीसी 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शहर के तहसील कार्यालय का एलडीसी 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एलडीसी के साथ होटल में काम करने वाले दो बिचौलिए भी रिश्वत मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। एलडीसी ने भूखण्ड के पट्टे बनाने के लिए जारी होने वाली एनओसी के बदले 6 हजार रुपए मांगे थे। जोधपुर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार दोपहर तीनों को रंगे हाथों पकड़ा। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार एलडीसी सुभाषराम, गणेश होटल कर्मचारी प्रेम और सत्तू को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी एलडीसी सुभाषराम ने रुपए देने के लिए परिवादी तुलछाराम को तहसील कार्यालय के पास गणेश होटल भेजा था। यहां उसे रिसेप्शनिस्ट प्रेम को 6 हजार रुपए देने थे। होटल पहुंचने पर जब परिवादी प्रेम को राशि देने लगा तो प्रेम ने उसे अपने एक और साथी सत्तू के पास भेज दिया।
परिवादी तुलछाराम ने जैसे ही सत्तू को रुपए दिए एसीबी निरीक्षक राजीव भादू उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी को देख कर सत्तू ने प्रेम और सुभाषराम के बारे में भी बता दिया। इसके बाद एसीबी ने सत्तू और प्रेम को रिश्वत लेने में मदद करने के लिए गिरफ्तार किया। वहीं सुभाषराम को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्त में ले लिया। मामले में कार्रवाई अभी चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें