जालोर जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 7 को
जालोर 2 जून - जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 7 जून मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरनी समिति की बैठक सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 7 जून मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे पूर्व बैठक में प्रदत्त निर्देशों की पालना रिपोर्ट तथा बैठक की सूचना निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 3 जून तक हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को उपलब्ध करवाने के साथ ही ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं से सम्बन्धित पूर्ण सूचना एवं जानकारी तथा विभागीय कार्यक्रमों की सूचनाओं के साथ बैठक में निश्चित समय से 15 मिनट पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---000---
सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना की समीक्षा बैठक मंगलवार को
जालोर 2 जून - सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजनान्तर्गत अनुशंसित कार्यो एवं सांसद आदर्श ग्राम योजना में ग्राम पंचायत होतीगांव के विकास के लिए समीक्षात्मक बैठक सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 7 जून मंगलवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे बैठक में सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजनान्तर्गत कार्यो की प्रगति एवं सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत होतीगांव में कार्यो की अब तक की प्रगति रिपोर्ट 3 जून तक हार्ड व साॅफ्ट काॅपी में भिजवाना सुनिश्चित करें।
---000---
जिला बिजली समिति की बैठक 7 जून को
जालोर 2 जून - जिला स्तर पर गठित जिला बिजली समिति की बैठक क्षेत्राीय सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता मंे 7 जून मंगलवार को दोपहर 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
जोधपुर डिस्काॅम जालोर के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल ने बताया कि ऊर्जा विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार तथा भारत सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना व एकीकृत विकास योजना (आई.पी.डी.एस.) में अनुमोदित दिशा-निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्तर पर माॅनिटरिंग करने, गांवों का विद्युतीकरण करने, वितरण नेटवर्क व फीडर की मीटरिंग करने, उपभोक्ताओं की संतुष्टि की गुणवत्ता, ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण की गुणवत्ता, कृषि एवं गैर कृषि फीडरों को अलग करते हुए विवेकपूर्ण तरीके से कृषि एवं गैर कृषि उपभोक्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों मे निर्बाध विद्युत आपूर्ति, विद्युत सब-ट्रांसमिशन एवं विद्युत लोड में कमी लाने और मीटर कन्जप्शन में सुधार लाने के लिए समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित जिला बिली समिति की तिमाही बैठक सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में दोपहर 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित की जायेगी।
---000---
जलदाय विभाग के तकनीकी पदों के लिए लिया गया शुल्क पुनः लौटाया जायेगा
जालोर 2 जून -जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के निरस्त किये जाने के फलस्वरूप आवेदकों को आवेदन शुल्क पुनः लौटाया जा रहा हैं इसलिए अभ्यर्थी 10 जून तक सम्बन्धित क्षेत्रा के अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय से सम्पर्क कर शुल्क पुनः प्राप्त कर लेवें।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्तार बी.एल.सुथार ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग मंे तकनीकी कर्मचारियों के 1294 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए 18 अगस्त, 2013 को विज्ञप्ति जारी की गई थी तथा 13 मई, 2014 को तत्काल प्रभाव से सीधी भर्ती को निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने तकनीकी कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन किया था वे आवेदन शुल्क के एट-पार-चैक उनके नजदीक स्थित जालोर, भीनमाल व सांचैर के अधिशाषी अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग से 10 जून, 2016 से पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त कर लेवें इसके पश्चात् विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
---000---
पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर शुक्रवार को
जालोर 2 जून - जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पाली द्वारा जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों के लिए 3 जून शुक्रवार को जालोर नगरपरिषद के सभा भवन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी ने बताया कि जालोर जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों की समस्याओं का समाधान करने के लिए 3 जून को प्रातः 10.30 बजे जालोर नगरपरिषद सभा भवन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में आधार कार्ड, पी.पी.ओ. व बैंक पास बुक की एक-एक फोटो प्रति, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी परिचय पत्रा व डिस्चार्ज बुक की एक फोटो प्रति तथा स्वयं की समस्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्रा एवं आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आवे।
---000---
जालोर में महिला होमर्गाडस् की भर्ती नही
जालोर 2 जून - गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जालोर द्वारा महिला होम गार्डस् की भर्ती नही की जायेगी।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जालोर के कमाण्डेट चैलाराम प्रजापत ने 1 जून, 2016 को दैनिक भास्कर समाचार पत्रा के (जालोर भास्कर ) पृष्ठ संख्या 11 पर शीर्षक ‘‘ चैथी पास महिला बन सकेगी होमगार्ड‘‘ प्रकाशित खबर के सम्बन्ध में कहा कि इस कार्यालय द्वारा इस प्रकार का विज्ञापन या प्रेस विज्ञप्ति जारी नही की गई तथा न ही महिला होम गार्डस् की भर्ती के लिए नामांकन किया जायेगा।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें