गुरुवार, 2 जून 2016

जैसलमेर आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम गुरुवार 9 जून को



जैसलमेर ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ


जैसलमेर ,02 जून/ हिम्मत सिंह कविया, सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित समस्त राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में प्रवेष हेतु आॅनलाईन आवेदन किये जाने हेतु विभागीय पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है। छात्रावास में प्रवेष संबंधि अन्य सामान्य दिषा-निर्देष का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध् ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। विभागीय छात्रावासों में प्रवेष हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्र ेरउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आमंत्रित किये जायेंगे।

आवेदन प्रक्रिया:-

1. छात्रावासों में गत वर्ष प्रवेषित विद्यार्थियों को गतवर्ष उतीर्ण की अंकतालिका एसजेएमएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। ऐसे विद्यार्थीयों को पृथ्क से नवीन आवेदन करने की आवष्यकता नहीं होगी।




2. एक विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकेगा।




प्रवेष हेतु आवष्यक दस्तावेज:-

ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर /यू.आई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद, भामाषाह कार्ड नम्बर अथवा भामाषाह रजिस्ट्रेषन नम्बर, मूल निवास प्रमाण-पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल प्र्रमाण-पत्र, (केवल बीपीएल के लिए), निःषक्त प्रमाण-पत्र (केवल विषेष योग्यजन के लिए), आय प्रमाण-पत्र (गैर बीपीएल के लिए), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल अनाथ बालक/बालिका के लिए) पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल विधवा के बालक/बालिका के लिए), पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र (विधवा आवेदकों के लिये)।

उक्त दस्तावेजात की स्वप्रमाणित स्कैन प्रति संलग्न करनी होगी। जिसका आकार 200 के.बी. से कम होना चाहिए। स्कैन्ड फाईल आवष्यक दस्तावेज सहित आॅनलाईन सबमिट करनी होगी।

प्रवेष हेतु नियत समयावधि:-

1. विभागीय छात्रावासों में 25 जून 2016 तक गत परीक्षा में 50 प्रतिषत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले पूर्व से आवासरत विद्यार्थियों एवं अनाथ, विधवा, परित्यक्ता, विषेष योग्यजन, बीपीएल आदि को मैरिट अनुसार प्रवेष दिया जायेगा।




2. स्थान रिक्त रहने पर 26 जून से 05 जुलाई 2016 तक पूर्व से आवासरत 50 प्रतिषत या अधिक अंक एवं 2.50 लाख वार्षिक आय सीमा वाले परिवार के बालक/बालिका को प्रवेष दिया जायेगा।




3. स्थान रिक्त रहने पर 06 जुलाई, 2016 से 15 जुलाई, 2016 तक किसी भी श्रेणी के 2.50 वार्षिक आय सीमा वाले परिवार के बालक/बालिका को प्रवेष दिया जायेगा।




4. स्थान रिक्त रहने पर 15 जुलाई, 2016 के उपरान्त ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ व्यवस्थान्तर्गत प्रवेष दिया जायेगा।




---000---




उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम, आयोजन,समन्वय एवं

क्रियान्वयन डाॅ. दिगम्बर सिंह 4 व 5 जून को दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर



जैसलमेर ,02 जून/उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम, आयोजन,समन्वय एवं क्रियान्वयन डाॅ दिगम्बर सिंह दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पधार रहें है। उपनिदेषक कार्यालय बीसूका प्रेमचंद सौलंकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 4 जून शनिवार को प्रातः 11ः30 बजे जैसलमेर पंहुचेंगे। डाॅ सिंह सीमाजन छात्रावास किषनघाट जैसलमेर में दोपहर 12ः15 बजे जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। वे रात्रि विश्राम जैसलमेर में करेंगे।




निर्धारित किये गये यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे दुसरे दिन 5 जून रविवार को भी प्रातः 10 बजे जनप्रतिनिधियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे। वे शाम 5 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।




---000---




तहसील पोकरण/भणियाणा समस्त उचित मूल्यदुकानदारों की बैठक 6 जून को


जैसलमेर/फतेहगढ की उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक 8 जून को



जैसलमेर ,02 जून/तहसील पोकरण/भणियाणा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की आवष्यक बैठक 6 जून 2016 को दोपहर 11 बजे पंचायत समिति सांकडा के सभागार मुख्यालय पेाकरण में एवं तहसील जैसलमेर/फतेहगढ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की आवष्यक बैठक 8 जून को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखी गई है।


जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया ने बताया कि इस बैठक में समस्त उचित मूल्य दुकानदार अपनी पीओएस मषीन के साथ एवं सीडिंग संबंधी समस्याओं के दस्तावेजो के साथ उपस्थित होना सुनष्चित करेे। इस बैठक में भाग न लेने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 09 जून को
जैसलमेर 02 जून/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार, 09 जून को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई के पष्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाइल फोन नम्बर अंकित करते हुए परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है इसके साथ ही डाक से प्रेषित कर सकते है। इस बैठक में समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों पर समीक्षा करके उसका निस्तारण किया जाएगा । वहीं जिले की कानून व्यवस्था व सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर समीक्षा की जाएगी।

---000---

आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के

समाधान को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम गुरुवार 9 जून को


जैसलमेर 02 जून/प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान को लेकर जनसुनवाई 9 जून, गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई षिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को आग्रह किया है कि वे इस बैठक में आवष्यक रिकार्ड के साथ समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावे।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान - गठित तकनीकी समूह
जैसलमेर 02 जून/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत गठित तकनीकि सहायक समूह टीएसजी में दो अधिकारी लगाए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस गठित समूह में अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री हरिसिंह राठौड और अधिषाषी अभियंता आईजीएनपी रघुवीरसिंह सुमन को सम्मिलित किया गया है।

आदेषानुसार ये अधिकारीगण तकनीकी सहायक समूह विभागीय निर्देषानुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत प्रदत दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

---000---

जिला स्तरीय तकनीकी सहायक समूह का गठन
जैसलमेर 02 जून/ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित किये जा रहे निर्माण कार्याे की तकनीक मार्गदर्षन एवं निर्धारित गुणवता आदि का निरीक्षण करने के लिए राज्य सरकार के निर्देषों के तहत जिला स्तरीय तकनीकी समूह का गठन किया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण द्वारा जारी किये गये आदेषनुसार इस जिला स्तरीय तकनीकी समूह में 3 जून को पं.स. जैसलमेर क्षेत्र, 4 जून को पं.स. सम क्षेत्र तथा 5 जून को पं.सं. सांकडा क्षेत्र में पंचायत समितियों वार अभियान के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण करेंगे। जिला स्तरीय तकनीकी समूह में आॅल इन्चार्ज अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक , वाटरषेड सेल कम डाटा सेंटर जैसलमेर होंगे। उनके नेतृत्व में तकनीकी समूह पं.स. क्षेत्रो में उपरोक्तानुसार तिथियो को भ्रमण कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कराये

गए कार्यो पर साईट सलेक्षन करने के लिए एक कमेटी का गठन

जैसलमेर 02 जून/ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत कराये गए कार्यो पर साईट सलेक्षन करने और बीजारोपण की मांग तैयार करने और वृक्षारोपण करने के लिए आवष्यक सामग्री एवं लागत का आकलन कर तकमीना तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।




जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसलमेर विष्व मोहन शर्मा ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि इस गठित की गयी कमेटी में उपवन संरक्षक,मरुस्थल एवं चारागाह विकास योजना जैसलमेर ,परियोजना प्रबधंक एवं अधीक्षण अभियंता वाटरषेड सेल कम डाटा सेण्टर,जैसलमेर ,उपनिदेषक ,कृषि विस्तार विभाग,जैसलमेर तथ अधिषाषी अभियंता,महानरेगा जिला परिषद जैसलमेर को शामिल किया गया है। इस कमेटी में लगाये गये अधिकारियों को निर्देषित किया गया हैं कि वे इस अभियन के तहत कराये गये कार्येा का करने,बीजारोपण की मांग एवं वृक्षारोपण क्रने , आवष्यक सामग्री एवं लागत का आंकलन कर अपना प्रतिवेदन जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसलमेर को आवष्यक रुप से पेष करेगें।




रामगढ़ मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविर के तहत 123 नामांतकरण खोले गये

जैसलमेर , 02 जून/जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत रामगढ़ ग्र्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभदायी रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि रामगढ़ षिविर में 123 नामान्तकरण खोले गये। वहीं खाता दुरुस्ती के 2 व 5 खाता विभाजन के, सीमाज्ञान के 4 गैर खातेदारी से खातेदारी के 3 मामले निस्तारित किये गये तथा 43 राजस्व नकलें प्रदान की गई। षिविर में उपखंड अधिकारी संजय कुमार द्वारा अन्य प्रकार 79 मामले निस्तारित किया गया। इस तरह से रामगढ़ षिविर में कुल 259 प्रकरणों का निस्तारण किया जकर जरुरतमंद लोगों को राहत पहुंचायी गयी।

---000---





 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें