मंगलवार, 24 मई 2016

भारत के मीठे पानी पर टूट पड़ते हे पाक रेंजर ,दस मिंट में सारे केम्पर खाली

भारत के मीठे पानी पर टूट पड़ते हे पाक रेंजर ,दस मिंट में सारे केम्पर खाली


चंदन सिंह भाटी
बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में पेयजल समस्या कितनी विकराल हे की पाकिस्तान की सुरक्षा में सरहदी इलाको जुटे पाक  रेंजरों को स्वच्छ और मीठा पानी मय्यसर नहीं हैं ,ये रेंजर भारत पाक के बीच होने वाली बैठकों में जी भर कर आर ओ का मिनरल वाटर ऐसे पी जाते हैं जैसे वर्षो से प्यासे हो ,


चौंकिए नहीं यह हकीकत हैं ,भारतीय सीमा से सटे पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में पानी की को व्यवस्था नहीं हैं ,सरहदी गाँवो में सिंध के लोग आज भी परम्परागत बेरियो का पानी पीकर प्यास बुझाते हैं यह पानी सर्वाधिक दूषित होता हैं ,यही बेरियो का खारा और दूषित पानी पाक रेंजरों को चौकियों पर उपलब्ध कराया जाता हैं ,जबकि भारतीय सरहदी इलाको में सीमा सुरक्षा बल की हर अग्रीण चौकी पर जवानों के लिए मीठे और ठन्डे पानी की व्यवस्था के लिए आर ओ प्लांट स्थापित हैं ,

ऐसे में भारत पाकिस्तान के मध्य हर तीसरे माह होने वाली फ्लेग मीटिंग में पाकिस्तान की और से आने वाले रेंजर दल के सदस्य सबसे पहले पानी पर हमला बोलते हैं ,महज दस मिंट में भारत की और से लाये मीठे ठंडे पानी के केम्परो का पानी ख़त्म कर देते हैं ,कई मर्तबा सीमा सुरक्षा बल को अतिरिक्त केम्परो की व्यवस्था करनी होती हैं

सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया की हमारी सरहद पर जवानों के लिए समस्त सुविधाए उपलब्ध हैं ,पाक रेंजरों के लिए पाक सरकार पानी तक मय्यसर नहीं कराती ,ऐसे दृश्य भारत पाक मिटींगो में देखने को मिलते हैं ,पाक की और से आने वाल रेंजर्स का डेलिगेशन सबसे पहले ठंडे मीठे पानी पर टूट पड़ता हैं ,हर बार  की अतिरिक्त व्यवस्था करनी होती हैं ,पाक सीमा के चालीस किलोमीटर तक पेयजल की कोई व्यब्वस्था इनके लिए नहीं हैं ,सिवाय परंपरागत पेयजल बेरियो के ,पाक रेंजर भारत का ठंडा मीठा पानी पीकर धन्य हो जाए हैं ,

उलेखनीय हैं की भारत पाक पश्चिमी सरहद पर हर तीसरे माह फ्लेग और हर छठे माह डी जी स्तर की बैठक बारी बारी से भारत और पाक इलाको में होती रहती हैं ,

झालावाड पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें - सांसद



पिड़ावा में चार दिवसीय ग्रामीण उत्सव आरंभ
झालावाड 24 मई। झालावाड़ जिले की पिड़ावा पंचायत समिति में आज चार दिवसीय ग्रामीण उत्सव आरंभ हुआ।

झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने इस अवसर पर आयोजित रोजगार मेले तथा विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट का टॉस करके शुभारंभ किया तथा सबसे पहले खेले गए मैच की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर जनसुनवाई तथा सीएलजी की बैठक का भी आयोजन किया गया। पंचायत समिति की ओर से 18 ग्राम पंचायतों के 104 गांवों में आज से स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान आरंभ किया गया।

---00---

पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें - सांसद
झालावाड 24 मई। झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं, पात्र लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ उठाये।

सांसद आज पिड़ावा में आयोजित ग्रामीण उत्सव में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में चल रहे कामों पर दृष्टि रखें तथा गुणवत्ता खराब होने की आशंका होते ही संबंधित अधिकारी को सूचित करें। उन्होंने कहा कि जहां पम्प हाउस बन रहे हैं उनके विद्युतीकरण का काम भी तेजी से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 23 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों का यह आव्हान किया है कि यदि किसी को जल संरक्षण सीखना हो तो वह राजस्थान से सीखे। इससे पूरे देश के सामने राजस्थान में चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की सफलता का संदेश गया है।

जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि पिड़ावा पंचायत समिति के खटकड़ क्षेत्र में बन रहे माइक्रो इरिगेशन टेंक के डूब क्षेत्र में आ रही जमीन का मुआवजा राज्य सरकार ने डीएलसी दर का चार गुना देने का निर्णय लिया है। आज अंतरिम किश्त के रूप में चैक दिये जा रहे हैं। डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने इस क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी तथा कहा कि पिड़ावा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सड़कें स्वीकृत की गई हैं तथा बनायी जा रही हैं। खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने कहा है कि ग्रामीण उत्सव में विकास प्रदर्शनी, रोजगार मेला, स्वच्छता अभियान, जनसुनवाई तथा सीएलजी की बैठक का आयोजन एक अभिनव प्रयोग है इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में विकास कार्यों के साथ जोड़ा जा सकेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जनसुनवाई के दौरान लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को दो रुपये किलो गेंहूं मिल रहा है उस परिवार का हर व्यक्ति भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत तीन लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करवा सकता है। उन्होंने युवाओं के लिये रोजगार कार्यक्रम, बेरोजगारी भत्ता, कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को एक लाख रुपये से कम राशि के बैंक ऋण प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि वे अपना खुद का रोजगार डाल सके।

जनसुनवाई में दो गरीब परिवारों द्वारा लाये गये बच्चों को सांसद ने ऐम्बूलेंस से झालावाड़ हॉस्पिटल भिजवाया ताकि उनका तत्काल उपचार आरंभ हो सके। इनमें से एक बच्चे के हृदय में छेद है तथा दूसरा बच्चा मानसिक विमंदित है।

इस अवसर पर राज्य अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, पिड़ावा प्रधान कन्हैयालाल पाटीदार, पिड़ावा नगर पालिका अध्यक्ष निर्मल शर्मा, संजय जैन, इन्द्रजीत सिंह झाला, नरेन्द्र तोमर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

---00---

झालावाड़ जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए सांसद ने नये रजिस्टरों का शुभारंभ किया
झालावाड 24 मई। झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने मंगलवार को पिड़ावा में आयोजित ग्रामीण उत्सव में फील्ड में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नए सुव्यवस्थित राषनीकृत रजिस्टरों का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अनेक तरह के आंकड़े इकठ्ठे करने पड़ते हैं जिसके कारण काम का बोझ बड़ जाता है। अतः इन नए रजिस्टरों को झालावाड़ में चल रहे अक्षदा कार्यक्रम के तहत संचालित पायलट प्रोजेक्ट के तहत आरंभ किया गया है ताकि आंकड़े रखने के काम की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके। ज्ञातव्य है कि राजस्थान सरकार, टाटा ट्रस्ट एवं अंतरा फाउंडेशन इसमें संयुक्त रूप से सहभागी हैं। प्रदेश में मातृत्व और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए ही इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया गया है। इन नए तरह के रजिस्टरों का उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा आसानी से आंकड़ों के संग्रहण तथा लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए अतिरिक्त आंकडें इकट्ठा करना भी है। वर्तमान में एक जैसी जानकारी एवं अनावश्यक आंकड़ों को ये स्वास्थ्यकार्यकर्ता अनेकों तरह से एकत्रित करते हैं। नया रजिस्टर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पलायन कर चुके लोगों के आंकड़े एकत्रित करने की भी सुविधा देगा। इसके साथ ही उन गर्भवती महिलाओं की भी जानकारी रखेगा जो अपने मायके में चली जाती हैं। गौरतलब है कि पहली बार इस रजिस्टर में बच्चों की बीमारियां जैसे निमोनिया, डायरिया एवं मौतों के पंजीकरण की भी जानकारी एकत्रित की जाएगी। रजिस्टर के आंकड़ों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने तरीके से व्यवस्थित कर पाएंगी ताकि वो समय पर स्वास्थ्य सेवाओं को लाभार्थियों तक पहुंचा सकें। इसके साथ ही इन रजिस्टरों का फायदा सीधे तौर पर उन एनएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगनियों को मिलेगा जो की गर्भवती महिलाओं, मांताओं और नवजात बच्चों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का काम करती हैं।

3000 से 5000 की आबादी पर काम करने वाली एएनएम की मूल जिम्मेदारी मातृत्व और प्रजनन स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना, परिवार नियोजन, पौष्टिक आहार और टीकाकरण की जानकारी देना होता है। जबकि आशाकर्मी की जिम्मेदारी गांव की 800 से 1200 की आबादी पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना होता है। गौरतलब है कि 500 क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पोषण, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, मां और नवजात बच्चों के आंकड़ों को ही एएनएम अपने रजिस्टर में एकत्रित करती हैं। अब इन रजिस्टरों की सहायता से एएनएम बिना कोई आंकड़ें खोए, अपने रजिस्टर के 20 फीसदी आंकड़े कम कर सकती हैं।

इस अवसर पर जिला क्लेक्टर जितेन्द्र सोनी ने कहा की नए रजिस्टर के शुरू होने से जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए आंकडों का संग्रह करना आसान हो जाएगा जो एक अच्छी पहल होगी। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना, खानपुर एवं झालरापाटन पंचायत समिति के 790 गांवों के लिये इन नए रजिस्टरों को शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर राज्य अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

---00---

पिड़ावा में सीएलजी की बैठक सम्पन्न
झालावाड 24 मई। पिड़ावा में आज सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया तथा जनता की शिकायतें एवं सुझाव लिये गये।

आज की बैठक में सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, विधायक श्री नरेन्द्र नागर एवं श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

---00---

भवानीमण्डी पंचायत समिति में 6 ग्राम पंचायतें हुईं वाद मुक्त
झालावाड 24 मई। न्याय आपके द्वारा अभियान 2016 में भवानीमण्डी पंचायत समिति की 6 ग्राम पंचायतें वाद मुक्त हुईं हैं।

उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव ने बताया कि गुराडियाकला, पगारिया, बिस्तुनिया, सिंहपुर, करावन तथा मोगरा पूरी तरह से वाद मुक्त हो चुकी हैं। आज मोगरा ग्राम पंचायत को वाद मुक्त घोषित किया गया।

---00---

जिले में आज 9 पंचायतों में राजस्व लोक अदालत आयोजित होंगी

झालावाड़ 24 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार 25 मई को झालावाड़ जिले में चार ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड झालावाड़ में कलमण्डीकला, उपखण्ड पिड़ावा में नोलाई, रमायदलपत, उपखण्ड मनोहरथाना में चांदपुरा भिलान, उपखण्ड गंगधार में दुधालिया, उपखण्ड खानपुर में बोरदा मउ, उपखण्ड भवानीमण्डी में सिलेहगढ़, खोखरिया खुर्द तथा उपखण्ड अकलेरा में थरोल ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में सोमवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 928 प्रकरण निर्णित
झालावाड़ 24 मई। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में सोमवार 23 मई को 928 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में 15, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकेलरा में 251, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट गंगधार में 87, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 13, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 457, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 37 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 68 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 271 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

द्वारकाधीष पंचगव्य रसायनषाला प्रबन्ध एवं विकास समिति की बैठक 26 मई को
झालावाड़ 24 मई। श्री द्वारकाधीश पंचगव्य रसायनशाला प्रबन्ध एवं विकास समिति झालरापाटन के सदस्यों की बैठक 26 मई को आयोजित की जायेगी।

जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर कुमार जैन ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में श्री द्वारकाधीश पंचगव्य रसायनशाला प्रबन्ध एवं विकास समिति झालरापाटन के सदस्यों की बैठक 26 मई को प्रातः 11.30 बजे मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

---00---

न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी

पोते का मिली उसके हक की भूमि

झालावाड़ जिले की पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत दहीखेड़ा में आज 24 मई को राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत के जेठड़ी गांव के दो भाइयों हरिमोहन और सीताराम पिता अमरलाल जाति मीणा के शामलाती खाते में ग्राम दहीखेड़ा में खसरा नम्बर तीन की 14 बीघा 15 बिस्वा भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है दोनों भाइयों ने भूमि को मौके पर बांट रखा है पर उनमें मेड़ आदि को लेकर झगड़ा होता रहता है इस कारण पिछले दस साल से बोलचाल बन्द है। छोटे भाई सीताराम का नाबालिग पुत्र दीपक जिसकी उम्र 10 साल है तथा जो तीसरी कक्षा में पढता है आज अपने पिता तथा ताउ दोनों को जबरदस्ती राजस्व लोक अदालत में लेकर आया। शिविर में आकर दीपक ने अपने पिता तथा ताउ से कहा कि वे पटवारी से बात करें। तहसीलदार खानपुर ने उस बालक की बात सुनी तो उन सबको अपने पास बुलाकर उनका पूरा विवरण सुना। तहसीलदार को आश्चर्य हुआ कि कैसे एक नाबालिग बच्चा अपने घर के झगड़े को सुलझाने के लिये अपने पिता तथा ताउ को लेकर शिविर में लेकर आया है। दीपक ने तहसीलदार को बताया कि कुछ दिन पहले हमारे विद्यालय के अध्यापकों ने प्रार्थना सत्र में इस शिविर के बारे में बताया था तभी मैने ठान ली थी कि मैं भी अपने पिता और ताउ को लेकर शिविर में जाउंगा तथा राजीनामे से उनका झगड़ा समाप्त करवाउंगा।

तहसीलदार शिवदयाल ने जमाबंदी और नक्शा मंगवाकर कानूनगो और पटवारी को बंटवारे की रूपरेखा समझायी तथा बंटवारा प्रस्ताव तैयार करके लाने को कहा। पटवारी व कानूनगो ने मौके पर जाकर दोनों भाइयों के राजीनामे के आधार पर बंटवारा तैयार कर तहसीलदार के समक्ष पेश किया। राजस्व लोक अदालत द्वारा दोनों भाइयों का कृषि जोत बंटवारा किया गया। इस प्रकार दोनों भाइयों में पिछले दस साल से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया। उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर ने दोनों भाइयों को राजीनामा करने के लिये माला पहनाई तथा उनके बंटवारे के आदेश सौंपे। दोनों भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे से पुरानी बातें भूलकर प्रेम से रहने का अनुरोध किया। उपखण्ड अधिकारी ने बालक दीपक को भी माला पहनाकर उसकी तारीफ की।

---00---

जैसलमेर सुल्ताना और कोटड़ी मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’ षिविर में 04 बंटवारें के प्रकरण व 89 नामांतकरण खोले गये



जैसलमेर सुल्ताना और कोटड़ी मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविर में 04 बंटवारें के प्रकरण व 89 नामांतकरण खोले गये



जैसलमेर , 24 मई/ग्राम पंचायत सुल्ताना और कोटड़ी में आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इन षिविरो के माध्यम से 71 नामान्तरण खोले जाकर दर्ज किये गये वहीं आपसी सहमति से 04 बंटवारा के प्रकरणों का निस्तारण लोगो को राहत प्रदान की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि ग्रामपंचायत सुल्ताना में आयोजित षिविर के दौरान 71 नामांतकरण खोले गये तथा सीमाज्ञान का एक मामला निस्तारित किया गया। वहीं 205 अन्य कार्य निपटाए जाने के साथ ही 23 प्रकरण गैर खातेदारी से खातेदारी के निपाटाए गए तथा 96 राजस्व नकले लोगो को प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत कोटडी में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा 01 खाता दुरुस्ती के प्रकरण निपटाए गये वहीं खाता विभाजन के 4 मामले निस्तारित किये गये। तहसीलदार द्वारा षिविर के दौरान 18 नामान्तकरण खोले गये वहीं सीमाज्ञान के 1, गैर खातेदारी से खातदारी के 2 और अन्य प्रकार के 13 लम्बित प्रकरण तथा 27 राजस्व नकले लोगो को प्रदान की गई।

---000---

झालावाड़ न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी



झालावाड़ न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी
झालावाड़ जिले की पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत दहीखेड़ा में आज 24 मई को राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत के जेठड़ी गांव के दो भाइयों हरिमोहन और सीताराम पिता अमरलाल जाति मीणा के शामलाती खाते में ग्राम दहीखेड़ा में खसरा नम्बर तीन की 14 बीघा 15 बिस्वा भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है दोनों भाइयों ने भूमि को मौके पर बांट रखा है पर उनमें मेड़ आदि को लेकर झगड़ा होता रहता है इस कारण पिछले दस साल से बोलचाल बन्द है। छोटे भाई सीताराम का नाबालिग पुत्र दीपक जिसकी उम्र 10 साल है तथा जो तीसरी कक्षा में पढता है आज अपने पिता तथा ताउ दोनों को जबरदस्ती राजस्व लोक अदालत में लेकर आया। शिविर में आकर दीपक ने अपने पिता तथा ताउ से कहा कि वे पटवारी से बात करें। तहसीलदार खानपुर ने उस बालक की बात सुनी तो उन सबको अपने पास बुलाकर उनका पूरा विवरण सुना। तहसीलदार को आश्चर्य हुआ कि कैसे एक नाबालिग बच्चा अपने घर के झगड़े को सुलझाने के लिये अपने पिता तथा ताउ को लेकर शिविर में लेकर आया है। दीपक ने तहसीलदार को बताया कि कुछ दिन पहले हमारे विद्यालय के अध्यापकों ने प्रार्थना सत्र में इस शिविर के बारे में बताया था तभी मैने ठान ली थी कि मैं भी अपने पिता और ताउ को लेकर शिविर में जाउंगा तथा राजीनामे से उनका झगड़ा समाप्त करवाउंगा।

तहसीलदार शिवदयाल ने जमाबंदी और नक्शा मंगवाकर कानूनगो और पटवारी को बंटवारे की रूपरेखा समझायी तथा बंटवारा प्रस्ताव तैयार करके लाने को कहा। पटवारी व कानूनगो ने मौके पर जाकर दोनों भाइयों के राजीनामे के आधार पर बंटवारा तैयार कर तहसीलदार के समक्ष पेश किया। राजस्व लोक अदालत द्वारा दोनों भाइयों का कृषि जोत बंटवारा किया गया। इस प्रकार दोनों भाइयों में पिछले दस साल से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया। उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर ने दोनों भाइयों को राजीनामा करने के लिये माला पहनाई तथा उनके बंटवारे के आदेश सौंपे। दोनों भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे से पुरानी बातें भूलकर प्रेम से रहने का अनुरोध किया। उपखण्ड अधिकारी ने बालक दीपक को भी माला पहनाकर उसकी तारीफ की।

---00---

जालोर अधिकारी सम्पर्क पोर्टल के लम्बित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण करें- मेघवाल



अधिकारी सम्पर्क पोर्टल के लम्बित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण करें- मेघवाल
संसदीय सचिव ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के मामलों की समीक्षा बैठक ली

जालोर 24 मई - राज्य के संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों को उचित प्राथमिकता देते हुए उनका निस्तारण करें तथा 60 दिवस से लम्बित अवधि के मामलों को आगामी सात दिवस के भीतर उनका समाधान करें अन्यथा कोत्ताही बरतने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल मंगलवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। इस अवसर पर जिला प्रमुख वन्नसिंह गोहिल एवं आहोर विधायक नारायणसिंह देवल भी उपस्थित थें। बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों की समीक्षा करते हुए डाॅ.विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय में जाते ही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल खोले तथा प्राप्त होने वाले प्रकरणों का भली प्रकार अध्ययन करने के बाद उनका तत्परता से निस्तारण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें तथा जब भी कोई परिवादी अपना मामला पोर्टल पर दर्ज करवाने के लिए परिवेदना देता है तो उसे उसकी प्राप्ति भी अनिवार्य रूप से दी जाये चाहे वह सादे कागज पर ही क्यो न हो। उन्होनें कहा कि अधिकारी जन समस्याओं के मामलों में मानवीय संवेदनाओं के साथ पारदर्शी एवं जबावदेह प्रशासन की मंशा को ध्यान में रखतें हुए उनका निस्तारण करने के साथ ही परिवादी को भी निस्तारित प्रकरण की जानकारी दे ताकि उसकी भी आत्म संतुष्टि हो सकें।

बैठक में उन्होनें जालोर जिले में दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे जालोर जिला राज्य में निस्तारण के मामलों में तीसरे स्थान पर है तथापि निस्तारित प्रकरणों का अपने स्तर पर भी सत्यापन करवाया जायेगा। उन्होनें निर्देशित किया कि नियुक्त किए गये सभी एड्रोपटर्स राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत निस्तारित मामलों का 25 प्रतिशत स्वयं सत्यापन करे तथा शेष 75 प्रतिशत मामलों का सत्यापन अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करवाते हुए इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी करते रहें। उन्होनें कहा कि वर्तमान में जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार चल रहा है इसलिए सम्पर्क पोर्टल से सम्बन्धित ऐसे मामले जोकि राजस्व या विकास विभाग से जुडे हुए है उन्हें शिविरों के माध्यम से भी निस्तारित करवाये जाने की भी सुनिश्चिता करें। उन्होनें बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने सुझाव दिया कि भूःराजस्व की धारा 91 के तहत अतिक्रमण के मामलों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज नही करना चाहिए क्योकि सामान्यत् यह मामलें लम्बे चलते रहते है।

बैठक के प्रारभ्भ में कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत दर्ज प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2014 से आं दिनाक तक 13 हजार 459 मामले दर्ज हुए जिनमें से 11 हजार 765 का निस्तारण कर 87.41 प्रतिशत प्रगति हासिल की गई इसी प्रकार लम्बित प्रकरणों को तत्परता पूर्वक निपटायें जाने के साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्व भी समय-समय पर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त जिले में नवाचार सम्पर्क के अन्तर्गत वाट्स अप पर भी आमजन की परिवेदनाएॅ स्वीकार की जाकर उनका निराकरण प्राथमिकता से किया जाता है। बैठक में 60 दिवस से अधिक अवधि के मामलों की विभागवार विस्तृत समीक्षा भी गई ।

इस अवसर पर सांचैर के पूर्व विधायक जीवाराम चैधरी, जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, संसदीय सचिव के विशिष्ठ सहायक श्रवण कुमार बुनकर, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

बिजली पानी की आपूर्ति सुचारू बनाये रखनें के निर्देश

जालोर 24 मई - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में मंगलवार को बिजली, पानी एवं चिकित्सा विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ग्रीष्मकाल में पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाये जाने सहित जन समस्याओं का तत्परता से निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गयें।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय विभाग एवं विधुत विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाये रखते हुए पानी के मामलों को प्राथमिकता दे तथा आंधी व तूफान के कारण जहा से भी शिकायते प्राप्त होतों उसका तत्काल निराकरण मानवीय संवेदनाओं के साथ करें। उन्होनें बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में स्थित सभी राजकीय चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनायें।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

शिक्षकों के प्रशिक्षण का तृतीय चरण 26 से
जालोर 24 मई - जिले के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का एसआइक्यूइ प्रशिक्षण का तृतीय चरण 26 से 31 मई तक ब्लाॅक स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर में आयोजित किया जायेगा।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में जिले के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों मंे कक्षा 1 से 5 तक पढाने वाले समस्त शिक्षक अपनी उपस्थिति 26 मई को प्रातः 9 बजे अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण स्थल पर दें साथ ही वे अध्यापक जो पहले वाले चरणों में किसी कारणवश प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हो सके थे वे भी अपने निकटतम प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त करे।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

---000---

बाड़मेर, राजस्व लोक अदालतों में 1210 प्रकरणो का निस्तारण



आज होगा कई स्थानो पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 24 मई। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 25 मई बुधवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 25 मई बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र सनावड़ा, रामसर में सियाणी, शिव में काश्मीर, बायतू में सवाउ मूलराज ग्राम पंचायत अटल सेवा केन्द्र, गुड़ामालानी में गोलिया जेतमाल,बालोतरा में बिठूजा,सिवाना में समदड़ी, चौहटन में अटल सेवा केन्द्र आलमसर में आलमसर एवं दीनगढ़ ग्राम पंचायत के लिए लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्हांने बताया कि 26 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र बांदरा, रामसर में इन्द्रोई, शिव में बीजावल एवं रोहिड़ाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बीजावल,बायतू में बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालां की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बायतू भीमजी,सिणधरी में डंडाली,बालोतरा में सिणली जागीर, कितपाला, तिलवाड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सिणली जागीर,धोरीमन्ना में भीमथल, सिवाना में कुंडल एवं बेरानाडी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय कुंडल, चौहटन में ग्राम पंचायत बावरवाला एवं नवापुरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बावरवाला में लोक अदालत का आयोजन होगा।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के लिए

जिला कलक्टर को सौंपे 9.5 लाख


बाड़मेर, 24 मई। लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में 9 लाख 52 हजार रूपए की सहयोग राशि का चैक बुधवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को सौंपा गया। बीएमसीएल की ओर से इसके अलावा 4 जल संग्रहण कार्य भी कराने का भरोसा दिलाया।

जिला कलक्टर कार्यालय में कलक्टर सुधीर शर्मा को बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड के सीएसआर हेड विनोद विटठल, डीजीएम पर्यावरण दिलीप नारवानी एवं प्रबंधक पारिस्थितिकी डा.आलोक द्विवेदी ने 9 लाख 52 हजार रूपए का चैक सौंपा। इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि इस तरह के सहयोग से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को नई गति मिलेगी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण हीरालाल अहीर, सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा उपस्थित थे। बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड के सीएसआर हेड विनोद विटठल ने बताया कि बीएमसीएल की ओर से इसके अलावा बोला एवं विशाला ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के चार कार्य करवाए जाएंगे। उन्हांने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत राणीगांव ग्राम पंचायत में बधड़ा नाडी जीर्णाद्वार एवं हमीरसिंह का गांव में 20 लाख की लागत से एनिकट का कार्य करवाया जाएगा। इसके अलावा भादरेस में रामराई नाडी एवं ईश्वरपुरा में गुड़ली नाडी का कार्य करवाया गया है।

लक्ष्यां की पूर्ति के लिए कार्य योजना तैयार करेंः नेहरा
बाड़मेर, 24 मई। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्यां की पूर्ति के लिए कार्य योजना तैयार करते हुए उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने यह बात जिला मुख्यालय पर बुधवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में सभी विभागां ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत बेहतरीन कार्य किया। इसकी बदौलत बाड़मेर जिले को ए श्रेणी प्राप्त हुई। इसके लिए सभी विभाग बधाई के पात्र है। उन्हांने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्य प्राप्त होने से पूर्व सभी विभाग पिछले वर्ष के लक्ष्यां से करीब दस फीसदी अधिक लक्ष्य को आधार मानते हुए कार्य योजना तैयार करें। उन्हांने कहा कि बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद आवास निर्माण के लक्ष्यां के अनुरूप कार्यवाही प्रारंभ करें। इसी तरह चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि को टीकाकरण अभियान को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि टीकाकरण के लक्ष्यां के प्राप्ति के लिए नियमित रूप पर्यवेक्षण किया जाए। ताकि लक्ष्य प्राप्ति में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू, लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

लू-तापघात रोगियां के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश
बाड़मेर, 24 मई। बढ़ती गर्मी के कारण लू-तापाघात के रोगियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समस्त राजकीय चिकित्सा केन्द्रों में विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये गये हैं। दवाइयों की समुचित व्यवस्था के साथ चिकित्सा संस्थानों में 4-4 बेड्स लू और तापाघात के रोगियों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मौसमी बीमारियों के लिए स्थापित किए गए नियंत्रण कक्षों को अनवरत् 24 घंटे चालू रखने एवं किसी भी प्रकार की बीमारी फैलने की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल रैपिड रेसपोंस टीमें भिजवाने के निर्देश दिए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की नियमित रूप से समीक्षा कर स्थिति का जायजा लेने एवं राजकीय चिकित्सा संस्थानों में उपचार की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही ग्राम स्तर पर गठित ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों को सक्रिय कर लू-तापाघात की परिस्थितियों से बचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ आवश्यक इंतजाम करवाने के निर्देश दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि लू व तापाघात के लक्षणों में सिर का भारीपन व सिरदर्द, अधिक प्यास लगना, थकावट, जी मचलाना, सिर चकराना व शरीर का तापमान अत्यधिक (105 एफ या अधिक) हो जाना, पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना, त्वचा का सूखा होना, अत्यधिक प्यास लगना एवं बेहोशी जैसी स्थिति का होना शामिल हैं। तेज धूप में निकलना आवश्यक हो तो ताजा भोजन करके उचित मात्रा में ठंडे जल का सेवन करके ही बाहर निकलना चाहिए। थोड़े-थोड़े अंतराल के पश्चात ठंडे पानी, शीतल पेय, छाछ, ताजा फलों का रस का सेवन करने, तेज धूप में छाते का उपयोग अथवा कपड़े से सिर एवं बदन को ढ़ककर रखने एवं श्रमिकों के कार्यस्थल पर छाया एवं पानी का पूर्ण प्रबन्ध रखना आवश्यक है। लू-तापाघात से प्रभावित रोगी को तुरन्त छायादार ठंडे स्थान पर लिटाया जाये एवं रोगी की त्वचा को गीले कपड़े से करने के साथ ही रोगी के कपड़ों को ढीला कर दिया जाऐ। रोगी को ठंडे पेय पदार्थ दिया जाये एवं रोगी को तत्काल नजदीक के चिकित्सा संस्थान में उपचार के लिए ले जाया जाए।

आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियां करने के निर्देश

मानूसन पूर्व की तैयारियो के लिए दिशा निर्देश जारी


बाड़मेर, 24 मई। राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर वर्ष 2016 में सक्रिय होने जा रहे दक्षिण-पश्चिम मानसून के मददेनजर जल भराव एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला कलक्टरां एवं संबंधित विभागां को सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर को भेजे गए परिपत्र के मुताबिक मौसम विभाग एक स्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगा। जहां से मानसून गतिविधियों की नियमित दैनिक जानकारी जिला कलेक्टरों, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग को उपलब्ध कराने के साथ डी.आर.एस.एस. को पूर्णतः कार्यशील रखा जाएगा। वर्षा की सूचना भी नियमित रूप से मौसम विभाग को उपलब्ध कराने के साथ बाढ़ की आशंका संबंधित चेतावनी जारी करने के लिए राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष में तुरन्त सूचना भेजेंगे। निर्देशां के अनुसार बाढ़ नियंत्रण के लिए सिंचाई विभाग 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगा तथा बाढ़ या जल भराव की संभावना में प्रत्येक जिले के संवेदनशील एवं संकटग्रस्त क्षेत्रों का सामना करने के लिए कार्ययोजना बनाएगा। इसी तरह उपलब्ध वायरलैस सैटों को कार्यशील रखेंगे तथा नावों, रक्षा पेटियों, रस्सों, मशालों एवं टॉर्चों की व्यवस्था कराएंगे। सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी विभागों की रिव्यू मीटिंग आयोजित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग के निर्देशानुसार कार्य हो चुके हैं या नहीं, यदि नहीं तो आवश्यक कार्यवाही करके कन्टीजेंसी प्लान तैयार कर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग को भिजवायेंगे। जिला कलेक्टर को 15 जून, 2016 तक अपने जिलों की आपदा प्रबन्धन योजनाएं अपडेट कर कार्यालय को भिजवाने को कहा गया है। परिपत्र में सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ जिला अधिकारियों को निर्देश प्रदान करें तथा उनको आगाह करें कि मानसून के समय बिना जिला कलेक्टर की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और विभागीय वांछित सामग्री व उपकरणों के साथ सम्पर्क में रहेंगे। सभी सम्बन्धित अधिकारियों की सूचनाएं जिला कलेक्टरों के पास उपलब्ध रहेगी।

उपलब्ध संसाधनां को चिन्हित करने के निर्देशः प्रत्येक जिले में उपलब्ध संसाधनों को चिन्हित कर उनकी आवश्यकता होने पर अन्य जिलों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह स्वयंसेवी संगठनां की पहचान कर उनके पास उपलब्ध संसाधन, सामग्री का उपयोग आपदा की स्थिति में करने की व्यवस्था कराने को कहा गया है। वर्षाकाल में नदियों, नहरों, बांधों, तालाबों आदि पर निरंतर भ्रमण करते हुए आने वाले संकट के विषय में अग्रिम चेतावनी देंगे। बांध के गेट खोलने वाले तथा तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारियों की सूची बनाकर अपने कार्यस्थल पर तैनात रहने के लिए पाबंद करेंगे और नावें, रस्से एवं अन्य उपकरण आदि की बाढ़ संभावित केन्द्रों पर उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगे। संभावित संकट की सूचनाएं तत्काल राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित विभागों को नियमित रूप से भिजवायेंगे तथा मुख्यालय पर हर समय जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

पंप सेटों एवं पेयजल की व्यवस्थाः जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर निचले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पम्पसैटों की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा तथा जहां बाढ़ की ज्यादा संभावना है वहां बड़ी मात्रा में पम्पसैटों की व्यवस्था रखेंगे। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था एवं पेयजल स्रोतों के क्लोरीफिकेशन की पर्याप्त व्यवस्था हो ताकि दूषित पेयजल जनित बीमारियां न फैल पायें।

खाद्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होः खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं, केरोसिन एवं अन्य खाद्य सामग्री के भंडारण तथा उसके वितरण की व्यवस्था, वितरण के स्थान का उल्लेख आदि सूचनाएं जिला रसद अधिकारी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराएंगे। बाढ़ की स्थिति में स्वैच्छिक संगठन भी पीड़ित व्यक्तियों तक समय रहते पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।

सड़कों की मरम्मत एवं नालों की सफाईः निर्देशां के अनुसार स्थानीय निकाय वर्षा काल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर शहर की सड़कों की मरम्मत एवं नालों की सफाई की व्यवस्था 15 जून से पहले करें। निचले स्तर से प्रभावित व्यक्तियों, बस्तियों को ऊंचे क्षेत्रों में अस्थायी रूप से रहने हेतु वहां स्थित धर्मशाला, सार्वजनिक स्थलां आदि को चिन्हित किया जाए। बाढ़, वर्षा के एकत्रित पानी को निकालने के लिए कम सैटों का प्रबन्ध करना, मृत पशुओं, मलबा, कचरा आदि को हटाने एवं सुरक्षात्मक उपाय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

चिकित्सा विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को वर्षा काल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जीवन रक्षक दवाइयां, बाढ़ के समय आवश्यकतानुसार मोबाइल चिकित्सा दल के गठन की व्यवस्था करने को कहा गया है। बाढ़ के दौरान तथा उसके उपरान्त फैलने वाली बीमारियों जैसे हैजा, पीलिया, मलेरिया, त्वचा सम्बन्धी, फूड पॉइजनिंग आदि के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह पशुपालन विभाग बाढ़ के दौरान पशुओं में फैलने वाली बिमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाईयां, चारे, पशु आहार की व्यवस्था एवं मृत पशुओं का सुरक्षित निस्तरण करने का स्थान भी सुनिश्चित करेंगे।

जिला स्तरीय टोल फ्री नम्बर-1077ः भारत संचार निगम लिमिटेड सभी जिलों में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नम्बर-1077 को निरन्तर दुरस्त रखेंगे, आवश्यकता होने पर मोबाइल टावर्स स्थापित करने का प्रबन्ध करेंगे तथा संचार व्यवस्था अबाधित रखेंगे। डाक एवं तार विभाग जल भराव व बाढ़ के दौरान पोस्टल व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था करेंगे।

होम गार्ड एवं आरएसी की कम्पनियां तैयार रखने के निर्देशः पुलिस विभाग वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर होमगार्ड एवं आरएसी की प्रशिक्षित एवं अन्य कम्पनियां तैयार रखेगा। पर्याप्त मात्रा में तैराक एवं नावों की व्यवस्था तथा गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। आवश्यकतानुसार गोताखोरों को प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि गोताखोरों की कमी नहीं पड़े तथा कन्टीजेंसी प्लान तैयार कर आपदा प्रबन्ध एवं सहायता विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, पाली, झालावाड़ एवं भरतपुर युनिट में कार्यरत 745 आपदा मोचन के कार्मिक आपदा के समय विशेष सेवाएं प्रदान करेंगे। विषम परिस्थितियों में राष्ट्रीय आपदा विमोचन बल की सेवाएं भी प्राप्त की जा सकती है। विद्युत वितरण निगम नियंत्रण कक्ष स्थपित कर बाढ़ की स्थिति होने पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक उपकरण पोल, कन्डक्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, ढीले तारों को कसना एवं कनेक्शनों को टाईट करने का कार्य भी करेंगे।

जिला आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ रहेगा कार्यरतः परिपत्र के मुताबिक सभी जिला कलेक्टर अपने जिलों का आपदा प्रबन्धन एक्शन प्लान रिव्यू करेंगे, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठकें लेंगे तथा सैना तथा वायुसेना के साथ सामजस्य स्थापित करेंगे। मौसम सम्बन्धी घटनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करेंगे। सभी महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बरों की सूची बनाकर आपदा प्रबन्धन से जुड़े सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को उपलब्ध करायेंगे तथा जिले की वैबसाईट पर भी डालेंगे।

सार्वजनिक जर्जर भवनों की होगी पहचानः निर्देशां के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ ऐसे सार्वजनिक भवनों की पहचान करेगा जो वर्षाकाल में गिर सकते हैं। विभाग ऐसे भवनों की मरम्मत करायेगा तथा अनुपयुक्त पाये जाने पर उनको गिराएगा। सड़क मार्ग से गुजरने वाले नदी नालों, रपट, कलवर्ट आदि पर होकर वर्षा का पानी बह रहा हो, तो उनको चिन्हित कर दोनों ओर साईन बोर्ड लगाकर यातायात प्रतिबन्धित करेंगे तथा संभावित खतरों पर जंजीर की व्यवस्था करेंगे।

राजस्व लोक अदालतों में 1210 प्रकरणो का निस्तारण
बाड़मेर, 24 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 23 मई को विभिन्न स्थानां पर आयोजित हुई राजस्व लोक अदालतों में 23 मई को 1210 प्रकरणो का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत विशाला आगोर में आयोजित राजस्व लोक अदालत में उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने 38 प्रकरण, बालोतरा ने 17, शिव ने 30, चौहटन ने 10 एवं उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना ने 106 प्रकरणां का निस्तारण किया। उन्हांने बताया कि बाड़मेर तहसीलदार ने विशाला आगोर में 231, तहसीलदार पचपदरा ने 162, शिव ने 172, सेड़वा ने 185, गिड़ा ने 112 एवं तहसीलदार धोरीमन्ना ने 308 कुल 1072 प्रकरणां का निस्तारण किया। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है। संबंधित अधिकारियां को इस अभियान में अधिकाधिक प्रकरणो का आपसी समझाइश के जरिए निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

उद्योग एवं युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह 26 मई को जैसलमेर यात्रा पर



त्वरित न्याय का अहसास करा रहे हैं राजस्व लोक अदालत

24 साल बाद लोहारकी के जमालदीन व उमरदीन को मिला असली नाम


जैसलमेर , 24 मई/राजस्थान सरकार के ग्राम्य सरोकारों के बखूबी निर्वहन की प्रतिबद्धता दर्षाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार षिविर आम ग्रामीणों को त्वरित न्याय का अहसास करा रहे है। जिन कामों के लिए ग्रामीण अर्से से प्रयत्नषील थे वे सारे काम कुछ ही घण्टो में पूर्ण होना ग्रामीणों के लिए किसी आकस्मिक सुकून से कम नहीं है। खुषी पाकर लौटता है हर कोई न्याय आपके द्वार षिविरों से झर रहा न्याय गांवो की हवाओं से घुल कर राज का महिमा गान कर रहा है।

इन ग्रामीणों के लिए यह षिविर गांवाई उत्सवों का रुप ले चुके है जहां जो कोई अपने नए पुराने कामों को लेकर आता है, प्रसन्ता के साथ लौटता है। षिविरों में अधिकांष प्रकरण नामों में शुद्धि के आ रहे है जिनके न हो पाने की वजह से न स्वामित्व का अहसास हो पाता है, न किसी और प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल पाता है। सब जगह दस्तावेजों मेें सही नाम और समानता होनी जरुरी है। इस लिहाज में ग्राम्याचंलो में संचालित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर न्याय दिलाने के धाम साबित हो रहे है। जैसलमेर में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर लोक राहत की भागीरथी बने हएु है।

इसी तरह के न्याय का वरदान पाया उपखंड क्षेत्र पोकरण के लोहारकी गांव के रहने वाले काष्तकार जमालदीन व उमरदीन पुत्र करीम खां है। जमालदीन व उमरदीन का राजस्व रिकार्ड में नामान्तकरण खोलते समय जून 1992 में उनके नाम के स्थान पर दले खां व रईस खां पुत्र करीम खां दर्ज हो गया। गलत नाम दर्ज होने से इन दोनो भाईयों को भूमि के रहन रखने , केसीसी बनवाने , हस्तांतरण करने आदि कार्यो में परेषानी हो रही थी। यह मामला उपखंड पोकरण के ग्राम पंचायत लोहारकी में आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर में उपखंड अधिकारी पोकरण काषी राम चैहान के समक्ष आया। उन्हांेने इस परिवाद की जांच तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी को करने के मौके पर निर्देष दिये। मौके पर ही भू अभिलेख निरीक्षक - पटवारी द्वारा हाथो हाथ जांच कर उनके बयान कलंबद्ध किये गये वहीं दस्तावेजो व शपथ पत्र के आधार पर राजस्व रिकार्ड में उपखंड अधिकारी ने शुद्धि कर दोनो भाईयों जमालदीन व उमरदीन के नाम दर्ज करने के आदेष प्रदान किए। आदेष प्रदान होते ही इन दोनो भाईयों के सही नाम जमालदीन व उमरदीन के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज किए गये तथा उन्हंे षिविर में शुद्ध किए गये नामान्तरकण की प्रति प्रदान की गई।

वर्षो बाद अपने असली नाम दर्ज होने की खुषी जमालदीन व उमरदीन ने सभी का आभार जताकर की ओर कहा कि वे जिसके लिए प्रयासरत थे, सरकार ने गांव के मौहाने खुद पहंुंचकर राहत का अहसास करा दिया। इस प्रकार लोहारकी में आयोजित न्याय आपके द्वार षिविर इन दोनो भाईयो के लिए खुषियों का पैगाम लेकर आया । अब ये दोनो भाईयो अपनी भूमि पर जहां केसीसी का लाभ ले सकेंगे वही भूमि को रहन भी रखकर उसको विकसित कर सकेंगे। इसके साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं का भी पूरा लाभ उठा सकेंगें।

---000---

एक घण्टे में मृत्यु दावे का किया गया भुगतान
जैसलमेर , 24 मई/भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा जैसलमेर द्वारा स्व. रमण लाल दैया पुत्र जुगल किषोर दैया (जे.के.टेलर्स) नाथानी पाडा, जैसलमेर के मृत्यु दावे का भुगतान नामित द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत करने के एक घण्टे में कर सामाजिक सरोकार का कृत्वय निभाया।

शाखा प्रबंधक अषोक चन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिकर्ता भेरु लाल दर्जी द्वारा प्रभावित परिवार से आवष्यक दावा प्रपत्र प्राप्त कर शाखा में तुरंत जमा करवाये गये एवं शाखा के दावा विभाग के उम्मेद कुमार बल्लाणी एवं नवीन मितल द्वारा भुगतान प्रक्रिया 1 घण्टे में पूर्ण कर नामित को 3 लाख 15 हजार 340 रुपये का नेफ्ट द्वारा भुगतान किया। इस सराहनीय सेवा के लिए परिवार ने निगम के प्रति अपना विष्वास एवं आभार प्रकट किया।

-खरीफ फसल 2015 में प्रभावित सामान्य एवं लघु सीमान्त किसानों के लिए 4 करोड 71 लाख 85 हजार रुपये का कृषि आदान - अनुदान की राषि स्वीकृत
जैसलमेर , 24 मई/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर अभाव संवत 2072 (खरीफ फसल 2015) में प्रभावित सामान्य तथा सीमान्त एवं लघु कृषकों जिनकी फसल में 75 से 100 प्रतिषत तक खराबा हुआ है को 4 करोड 71 लाख 85 हजार रुपये की कृषि आदान - अनुदान की राषि उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की है। इससे 2796 सामान्य काष्तकार तथा 1189 सीमान्त एवं लघु काष्तकार लाभान्वित हुए है।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी किए गये आदेष के अनुसार तहसील फतेहगढ के 179 सीमान्त एवं लघु काष्तकारों के लिए 11 लाख 1 हजार 930 तथा 905 काष्तकारों के लिए 1 करोड 19 लाख 91 हजार 620 रुपये की कृषि आदान - अनुदान की राषि स्वीकृत की है। इसी प्रकार तहसील भणियाणा के 1 हजार 891 सामान्य कृषकों के लिए 2 करोड 57 लाख 17 हजार 600 रुपये तथा 1110 सीमान्त एवं लघु काष्तकार के लिए 83 लाख 73 हजार 860 रुपये की कृषि आदान - अनुदान की राषि उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की है।

---000---

उद्योग एवं युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह 26 मई को जैसलमेर यात्रा पर

जैसलमेर , 24 मई/उद्योग, अप्रवासी भारतीय, युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह एक दिवसीय यात्रा पर 26 मई, गुरुवार को जैसलमेर आ रहे है। उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह गुरुवार, 26 मई को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग , रिको, आरएफसी, खादी बोर्ड तथा खेल अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। बैठक में औैद्योगिक समस्याओं के संबंध में उद्योग संघों के पदाधिकारियो के साथ चर्चा करेंगे। उद्योग मंत्री उसके बाद अपरान्ह 5 बजे जिले के सांसद एवं विधायक के साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे।

---000---

गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी 26 मई को जैसलमेर यात्रा पर

जैसलमेर , 24 मई/गोपालन एवं देव स्थान राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी तीन दिवसीय यात्रा पर 26 मई को जैसलमेर आ रहे है। गोपालन मंत्री 26 मई को सांय 6 बजे रामदेवरा पहुंचेगे एवं बाबा रामसा पीर की समाधि के दर्षन करेंगे एवं वहां चल रहे विभागीय कार्यो का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद जैसलमेर पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जैसलमेर में करेंगे।

गोपालन मंत्री श्री देवासी 27 व 28 मई को मंत्रीगण के समूहों के साथ प्रस्तावित जिले का दौरा कर विभिन्न स्थानों में जनसुनवाई/जनसंवाद में भाग लेंगे। वे 28 मई को मुंडारा पाली जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

आगामी मानसून को ध्यान में देते हुए आपदा प्रबंधन व बाढ बचाव सुरक्षा की तैयारी के संबंध में बैठक 30 मई को
जैसलमेर , 24 मई/आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के निर्देषोे की पालना में आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए बाढ संभावित क्षेत्रो में बाढ बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में आवष्यक तैयारियों व कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक 30 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को समय पर बैठक में उपस्थित होने के साथ ही जिला आपदा प्रबंधन की योजना 2016-17 के संबंध में आवष्यक सूचनाएं, विभाग से संबंधित आवष्यक फोन नम्बर की सूची एवं अन्य सूचना मय साॅफ्ट काॅपी व हार्ड काॅपी शीध्र ही कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत करने को कहा।

---000---

राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2016

बुधवार को ग्राम पंचायत सांकडा व चेलक में षिविर का आयोजन

जैसलमेर , 20 मई/जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियानों की कडी में बुधवार, 25 मई को उपखंड पोकरण क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांकडा में न्याय आपके द्वार षिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें ग्राम पंचायत नेडान, माधोपुरा व सांकडा शामिल है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया इसी प्रकार फतेहगढ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पचांयत चेलक में भी बुधवार को षिविर लगेगा। उन्होंने इन क्षेत्र की ग्रामपंचायतों के ग्रामीणों से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में षिविर में पहुंचकर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावे।

गुरुवार को ग्राम पंचायत बाहला व चैक में षिविर
राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार के लिए जारी षिविर कार्यक्रम की कडी में गुरुवार, 26 मई को उपखंड जैसलमेर में ग्राम पंचायत बाहला मुख्यालय पर षिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें ग्राम पंचायत बाहला व ताडाना शामिल है। इसी प्रकार उपखंड पोकरण क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यायल चैक में राजस्व षिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें ग्रामपंचायत चैक, मोडरडी व सनावडा शामिल है। ---000---

जोधपुर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की काउंसलिंग पर रोक



जोधपुर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की काउंसलिंग पर रोक
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की काउंसलिंग पर रोक

राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर व जोधपुर सहित सभी जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की काउंसलिंग पर अंतरिम रोक लगा दी है। साथ ही इस मामले में शिक्षा विभाग के सचिव व अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए 27 मई तक जवाब मांगा है।

कोर्ट में जुगल किशोर पुरोहित, रहमतुल्लाह सहित 30 से अधिक याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में पदस्थापना के लिए विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजस्थान एजुकेशन सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज रूल्स 1971 के नियम 6 डी के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। जबकि अधिकारी मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ शिक्षक, जिनको वर्ष 2009 में पातेय वेतन पर द्वितीय श्रेणी में पदस्थापित कर दिया गया था। उनके नाम भी तृतीय श्रेणी के शिक्षकों में जोड़ दिए गए हैं।

प्रारम्भिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश जयश्री ठाकुर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए 27 मई तक जवाब पेश करने और तब तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए।

जोधपुर खड्डे में गड़े रॉकेटनुमा बम को निकाल सेना ने किया डिफ्यूज

जोधपुर खड्डे में गड़े रॉकेटनुमा बम को निकाल सेना ने किया डिफ्यूज
खड्डे में गड़े रॉकेटनुमा बम को निकाल सेना ने किया डिफ्यूज
जोधपुर जिले के पालड़ी मांगलिया गांव में गत 10 मई को नाडी की खुदाई के दौरान मिले रॉकेटनुमा बम को पुलिस ने बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की मदद से मण्डोर थाना परिसर में खड्डा खोदकर गाड़ दिया था। मंगलवार को सेना ने इसे गड्ढे से निकाल कर डिफ्यूज कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में जांच के लिए सैन्य अधिकारियों को लिखित में सूचित किया था। उनकी जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि यह नाडी में कैसे पहुंचा।गौरतलब है कि शहर के निकटवर्ती पालड़ी मांगलिया में बैजनाथ मंदिर के पास नाडी की खुदाई में 10 मई को रॉकेटनुमा बम निकलने से सनसनी फैल गई थी। एएसआई रघुवीर सिंह के अनुसार बैजनाथ मंदिर के पास पहाड़ी के बीच नाडी की खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान मिट्टी में से एक रॉकेटनुमा बम सामने आया। जिसे देख श्रमिकों के हाथ-पांव फूल गए थे। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को व उप सरपंच को सूचना दी। एकबारगी लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन बम की आशंका के चलते उस समय सभी भाग निकले।
पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना के बाद मण्डोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को दूर हटाया। बाद में बीडीएस टीम भी मौके पर आई और जांच के बाद रॉकेटनुमा बम को मण्डोर थाने भिजवाया। पास ही सेना की फायरिंग रेंज होने से पुलिस का मानना था कि यह बम सीमा सुरक्षा बल अथवा सेना का था तथा यह रात्रि में रोशनी करने में प्रयुक्त होता है। बम निष्क्रिय था। जो संभवत: अभ्यास के दौरान मिस फायर हुआ होगा।