शनिवार, 30 अप्रैल 2016

बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ आयोजित


बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ आयोजित



बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से ग्राम मालियों की धाणी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमे भूतपूर्व सैनिक व होमगार्ड जो की केयर्न इंडिया में कार्यरत है उनका स्वास्थ्य परिक्षण कर नि: शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया ! शिविर में कुल ६० भूतपूर्व सैनिक व होमगार्ड की नेत्र जाँच ए ब्लड शुगर व हाइपरटेंशन जाँच तथा सामान्य रोग जाँच की गयी ! जिसमे सामान्य जाँच डॉण् अनूप सिंह व नेत्र जाँच श्री छगन लाल द्वारा की गयी ! तथा इसके साथ ही मरीजो को स्वस्थ रहने के लिए देनिक जीवन में नियमित आहार.विहार की जानकारी भी प्रदान की गयी ! शिविर मै केयर्न इंडिया से श्री मंदीप सिंह दाहिया ए श्री प्रथ्वीराज चोहान व हेल्पेज इंडिया से बिजेंद्र कुमार चोबे व उमेश सोलंकी उपस्थित थे।

बाड़मेर। सियोलों की ढाणी, खुडासा में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन

बाड़मेर। सियोलों की ढाणी, खुडासा में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन

बाड़मेर। राप्रावि सियोलों की ढाणी, खुडासा में शनिवार को को वार्षिकोत्सव एवं कक्षा पंचम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा व वंदना के साथ हुई। विदा होने वाले वाले विद्यार्थियों का मुंह मीठा कर माल्यार्पण कर उतरोतर प्रगति का आर्षीवाद दिया। कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका हौसला अपजाई किया गया। कार्यक्रम मंे सवाईराम, राणाराम, गुमनाराम, वालाराम, सोनाराम सहित कई गा्रमीणों ने षिरकत की। पुरस्कार भामाषाह वालाराम व राणाराम सियोल द्वारा दिया गया। संस्था प्रधान भगाराम चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया साथ ही 6 से 14 वर्ष के बच्चों को विद्यालयी षिक्षा से जोड़ने की अपील की गई।


Displaying 13.jpg

बाड़मेर। बच्चों को पिलाई विटामिन ए की खुराक

बाड़मेर। बच्चों को पिलाई विटामिन ए की खुराक

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। स्थानीय पुराना जाटावास वार्ड संख्या 12 के आंगनवाड़ी केन्द्र दितीय पर जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बच्चो को पिलाई विटामिन की दवाई। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाई जा रही हैं। उन्होने बताया कि विटामिन ए की दवा पिलाने से बच्चों में रतौधी नामक रोग से बचाव होता हैं। उन्होने सभी वार्डवासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाये। वहीं कार्यकर्ताओं को निर्देष दिये कि वे ध्यान रखे कि कोई भी बचा विटामिन ए की खुराक से वंचित नही रहे। इस दौरान सुपरवाइजर सुभाष शर्मा , दुर्गसिंह सोढ़ा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा बोहरा ,सहायिका गिनु परमार,आशा सहयोगिनी गोमी देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स की नेहरू पार्क के कायाकल्प का आगाज़,

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स की नेहरू पार्क के कायाकल्प का आगाज़,


जैसलमेर। जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार का प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने आज हनुमान चौराहे के पास स्थित शहर के सबसे बड़े नेहरू पार्क में श्रमदान के जरिये कायाकल्प का बेहतर आगाज़ किया।ग्रुप के सेकड़ो कार्यकरतो ,पुलिस विभाग के जवानो ,नगर परिषद के सहयोग स आगाज़ किया।। ग्रुप से सेवाभावी युवाओं ने श्रमदान कर पार्क में वर्षो से जमा कचरे को साफ़ किया।वहीँ एक मात्र फव्वारे घूमटी को पूर्णतः साफ़ कर इसे पुन शुरू करने योग्य बनाया।।पार्क में जगह जगह पड़े कचरे और पत्थरो को जे सी बी से हटा साफ़ किया।। श्रमदान सेवा में सभापति कविता क्सिलश खत्री ने पहुँच युवाओ की होसला अफजाई की।।पार्षद देवकी राठौड़ पुरे श्रमदान में मार्गदर्शन करती रही।।


कई सालो बाद हुई सफाई नेहरू पार्क की
शहर के ह्रदय स्थल पर बने सबसे बड़े सार्वजनिक नेहरू पार्क रख रखाव के आभाव में अपनी आभा खो चूका था।लोगो ने इस पार्क को कचरा पात्र बना दिया।शहर भर की गन्दगी इस पार्क में डाली जाने से इसका स्वरूप बदल गया।इस पार्क को श्रमदान के जरिये पुराने अस्तित्व को बहाल करने के उद्देशय से ग्रुप फॉर पीपुल्स के युवा सदस्यों ने कमर कसी।मौका रखा ग्रुप सदस्य देवेन्द्र परिहार और मान सिंह देवड़ा का जन्मदिन।।श्रमदान कार्यक्रम प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की शनिवार सुबह सात बजे ग्रुप सदस्यों ने पुलिस विभाग ,नगर परिषद और जिला प्रशासन के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू पार्क में श्रमदान आरम्भ किया।देखते देखते सेवाकर्मियो का कारवां जुड़ता रहा।।पार्क परिसर में उगी झाड़ियो को काटा गया तथा परिसर में पड़े बड़े पत्थरो को हटाया गया।बाद में पुरे पार्क को सारिका कर गन्दगी हटाई गयी।।उन्होंने बताया की सदस्यों और सफाईकर्मियो ने झाड़ू लगा परिसर को साफ़ किया।।शराबियो का अड्डा बने इस परिसर से दर्जनों बियर और शराब की बोतलों को एकत्रित किया गया।।पुलिस विभाग के जवानो ने सिटी कोतवाली थानाधिकारी देवीदान चारण के नेतृत्व में सफाई में योगदान कर सहयोग किया।।पार्किंग स्थल को भी सफाई कर दुरुस्त किया।


छ ट्रक कचरा साफ़ किया
नेहरू पार्क में वर्षो से जमा गन्दगी को नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराये जेसीबी द्वारा साफ़ किया।करीब छ ट्रक कचरा उठाया गया।पार्क के मुहाने पर से भी कचरा उठाया गया।जे सी बी की सहायता से पार्क स्थल को समतल किया गया।।बड़े पत्थरो सहित बडिंग को भी साफ़ किया गया।

पुलिस अधीक्षक का युवाओ को सन्देश
पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार को श्रमदान में शामिल होना था मगर मुख्यमंत्री के पाली दौरे के कारण उन्हें जोधपुर जाना पड़ा।उन्होंने ने जैसलमेर के युवाओ को सन्देश भेज कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा धरातल पर कार्य करने की सकारात्मक पहल कर शहर को नई दिशा देने की पहल की उसकी सराहना करता हूँ।उन्होंने कहा यह युवाओ की जिम्मेदारी हे जिसे वो बखूबी निभाया।।उन्होंने कहा की भविष्य में ग्रुप के कर्यक्रमो में शिरकत करने का पूरा प्रयास क्र युवाओ के साथ कंधे से कन्धा मिला सेवा कार्य में योगदान देंगे।


सभापति ने एक करोड़ रुपये से नेहरू पार्क का कायाकल्प करने का वादा किया
नगर परिषद की सभापति कविता कैलाश खत्री ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा पिछले दिनों से कराई जा रही गतिविधियों की प्रसंसा करते हुए कहा की ग्रुप का यह तीसरा पार्क हे जिसने श्रमदान कर रहे हैं युवाओ की सोच स्वागत योग्य हैं ।सभी से ऊपर उठ सेवा भाव को प्राथमिकता देना सराहणीय हैं।उन्होंने कहा की नेहरू पार्क के लिए बजट में एक करोड़ के विकास कार्यो का प्रावधान किया हैं।उन्होंने कहा की एक करोड़ की राशि से नेहरू पार्क सबसे सुन्दर पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा।उन्होंने कहा डी पी आर का काम पूरा होते ही विकास कार्य आरम्भ हो जायेगा।बच्चों के लिए झूले,फिसलन पट्टी,रेल आदि की व्यवस्था की जायेगी।।उन्होंने कहा की भविष्य में ग्रुप को नगर परिषद का पूर्ण सहयोग रहेगा। पार्षद देवकी राठौड़ ने भी ग्रुप के श्रमदान को असरकारक बताते हुए कहा की ये सकारात्मक सोच का हिस्सा हैं।

प्रतिपक्ष नेता सहित पार्षदों ने किया श्रमदान
ग्रुप के श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिपक्ष नेता और ग्रुप सदस्य आनंद व्यास,पर्वत सिंह भाटी,देवकी राठौड़ ने भी अपना पूरा योगदान दिया।

एक दौर और होगा श्रमदान का नेहरू पार्क में
ग्रुप के सदस्य मुकेश गज्जा ने बताया की वर्षो से गन्दगी से भरे पार्क को काफी हद तक साफ़ किया।मगर इसे पूर्णतः साफ़ के लिए ग्रुप द्वारा निकट भविष्य में एक और श्रमदान आयोजित करेगा।बरसात के मौसम में सघन पौधारोपण और इजराइल घास लगाएगा।।परिषद को पार्क के द्वार दुरुस्त करने और पार्किंग स्थल को व्यावसायिक ठेके पर देने की मांग करेंगे।

ये थे उपस्थित।
श्रमदान में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,हरीश धनदे,भंवर सिंह भाटी,डॉ अशोक तंवर,दलवीर सिंह भाटी, देवेन्द्र परिहार,शरद भाटिया,विवेक भाटिया,जितेंद्र खत्री,पुखराज सोनी,पंकज तंवर,जितेंद्र भाटी सेम,राजेन्द्र सिंह चौहान महावीर सिंह चौहान,डॉ हितेश चौधरी,अध्यक्ष अक्षयदान बारहट,दुर्जन सिंह गुडिसर,नवीन वाधवानी ,जोरावर सिंह तंवर, संजय सिंह राहड़,जाकिर हुसैन ,सनोफर अली,रवि तिलवानी,मदन कटारिया ,कैलाश दान,सूर्यविर सिंह तंवर,मास्टर मयंक देवड़ा,महेंद्र सिंह भाटी,हर्ष जैन,अनिमेष भाटिया,दीपक आचार्य ,कश्यप,शरिफ,दीपक,नरेश सोनी,सहित कई कार्यकर्ताओ ने योगदान दिया।।

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

आइये हम सब मिलकर जैसलमेर को खूबसूरत बनाए ,श्रमदान करे ,आप भी , ग्रुप फॉर पीपुल्स का नेहरू पार्क में श्रमदान शनिवार को

आइये हम सब मिलकर जैसलमेर को खूबसूरत बनाए ,श्रमदान करे ,आप भी ,

ग्रुप फॉर पीपुल्स का नेहरू पार्क में श्रमदान शनिवार को 


जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार का प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर विंग द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क में तीस अप्रैल शनिवार को श्रमदान किया जायेगा ,श्रमदान कार्यक्रम प्रभारी अनिल शर्मा ने बताइए की स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को हनुमान सर्किल के पास स्थित नेहरु पार्क पर ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्त्ता श्रमदान करेंगे ,उन्होंने बताया की श्रमदान प्रातः सात बजे से आरम्भ होगा ,उन्होंने बताया की शहर के ह्रदय स्थल पर स्थापित इस पार्क में श्रमदान के साथ जसके जीर्णोद्धार के प्रयास किये जायेंगे ,इस पार्क को आम जन के लिए पर्थ विकसित करने की मांग रखी जाएगी ,उन्होंने बताया की श्रमदान में नगर परिषद जैसलमेर ,जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशाशन का भी पूरा सहयोग रहेगा ,. श्रमदान  को लेकर समस्त तैयारियां कर दी गयी हैं तथा सदस्यों को इसकी जिम्मेदारी दे दी गयी हेह ,उन्होंने बताया ग्रुप के दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धंदे ,आनंद व्यास ,मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,देवेन्द्र परिहार ,शरद भाटिया ,विवेक भाटिया सतयजीत खत्री ,जितेन्द्र खत्री ,पुखराज सोनी ,पंकज तंवर ,पर्वत सिंह भाटी ,जोरावर सिंह तंवर ,रवि टिलवानी ,जितेन्द्र सिंह भाटीसेम ,राजेंद्र सिंह चौहान ,राहुल जैन ,दलपत मेघवाल ,अनिमेष भाटिया ,सनोफर अली ,विक्रम तंवर ,सहित कई कार्यकरताओ को जिम्मेदारी दी गयी हैं। 

थानागाजी. अलवर.10 हजार की रिश्वत लेते एएसआई व दलाल गिरफ्तार



थानागाजी. अलवर.10 हजार की रिश्वत लेते एएसआई व दलाल गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने शुक्रवार को थानागाजी पुलिस थाने के एएसआई रोशनलाल व दलाल बंशीधर को 10 हजार रुपए रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के उप अधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि काबलीगढ़ निवासी मंगलराम मीणा ने गुरुवार को एसीबी में शिकायत प्रस्तुत कर बताया कि पेड़ काटने को लेकर बोदन व मंगलराम के बीच थानागाजी पुलिस थाने में मामला चल रहा है। मामले में एफआर देने की एवज में एएसआई रोशनलाल ने दस हजार रुपए देने के लिए कहा।







एसीबी की योजना के अनुसार मंगलराम ने थानागाजी थाने पहुंचकर रोशनलाल के चेम्बर में 10 हजार रुपए दिए। एएसआई ने इन रुपयों को बंशीधर को देने की बात कही। इस पर मंगलराम ने यह राशि थाने में बैठे दलाल बंशीधर को दी।


मंगलराम की ओर से एसीबी को इशारा करते देख बंशीधर भागने लगा। एसीबी दल ने बंशीधर को थाने के गेट पर ही पकड़ लिया तथा एएसआई रोशनलाल को भी गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

प्रेमी ने किया प्रेमिका के साथ ऐसा दर्दनाक सलूक, आप भी कहेंगे ये कैसा प्यार?

प्रेमी ने किया प्रेमिका के साथ ऐसा दर्दनाक सलूक, आप भी कहेंगे ये कैसा प्यार?
प्रेमी ने किया प्रेमिका के साथ ऐसा दर्दनाक सलूक, आप भी कहेंगे ये कैसा प्यार?

कहते हैं कि प्यार खुशी पाने का रास्ता है और प्यार में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। लेकिन हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मात्र ऐसी घटनाओं की एक बानगी भर है।

घटना देहरादून जिले के सेलाकुई कस्बे की है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद अपनी हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की।

आरोपी पंकज अल्मोड़ा का रहने वाला है और सेलाकुई में नौकरी करता है। मृतका प्रियंका उत्तरकाशी की रहने वाली है। वह सेलाकुई में मधु जोशी के मकान पर किराये पर रहती थी। सु‌बह मृतका के रिश्तेदार सचिन राणा ने उसके घर में दोनों को बुरी तरह जख्मी हालत में देखा। दोनों को प्रेमनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित किया। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है।

वाशिंगटन।टैक्स पेयर्स के पैसे से पाक को F-16 जेट नहीं देगा अमरीका

वाशिंगटन।टैक्स पेयर्स के पैसे से पाक को F-16 जेट नहीं देगा अमरीका
टैक्स पेयर्स के पैसे से पाक को  F-16 जेट नहीं देगा अमरीका
अमरीकी प्रशासन ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 जेट विमानों की खरीद के लिए धन की स्वीकृति रोक ली है। यह खबर बीबीसी की उर्दू सेवा ने अमरीकी विदेश विभाग के एक अधिकारी के हवाले से दी है। 


अमरीकी विदेश विभाग के अधिकारी ने अपना नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बीबीसी से कहा कि ओबामा प्रशासन अब भी पाकिस्तान को जेट बिमान बेचना चाहता है किन्तु वह इस सौदे के लिए अमरीकी कोष से धन नहीं देगा। 


अमरीकी प्रशासन ने यह कदम सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष बाब कोरकर के निर्देश पर उठाया है। विमानों की खरीद के लिए अमरीकी कोष से धन देने की स्वीकृति देने या उसे रोकने का अधिकार इस समिति का है। 


समिति के इस निर्देश के बाद अब पाकिस्तान को आठ विमानों की खरीद के लिए 70 करोड़ डालर की रकम स्वयं देनी पड़ेगी। पहले की व्यवस्था के अनुसार पाकिस्तान को 27 करोड़ डालर की रकम देनी थी और शेष 43 करोड़ डालर की रकम अमरीका देता।

पाकिस्तान को सैन्य सहायता के लिए अमरीका से 2016-2017 में दी जाने वाली 74 करोड़ 20 लाख डालर की राशि भी रोक ली गई है। अमरीकी कांग्रेस अगर इस संबंध में अपना निर्णय बदलती है तो पाकिस्तान को यह रकम जारी कर दी जाएगी। ओबामा प्रशासन इस संबंध में कांग्रेस से बात कर रहा है। 


पाकिस्तान को एफ-16 विमान देने का इस वर्ष अमरीकी कांग्रेस में कड़ा विरोध हुआ। कांग्रेस के दोनों सदनों में सदस्यों ने इसे रोकने के लिए प्रस्ताव पेश किए। अमरीकी सीनेट ने इस वर्ष मार्च में इन विमानों की बिक्री की छूट दे दी थी किन्तु विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष बॉब कोरकर ने साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान के साथ किए गए इस सौदे के लिए अमरीकी कोष से धन देने की मंजूरी नहीं देंगे। 


कोरकर तथा अन्य सदस्यों ने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर चिन्ता व्यक्त की थी। उन्होंने आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई और अफगानिस्तान में शांति के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाए थे। 2016 के फरवरी में अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा था कि पाकिस्तान खैबर एजेन्सी में आतंकवादियों के विरूद्ध एफ-16 विमानों का उपयोग कर रहा है किन्तु भारत तथा अमरीका के कुछ सांसदों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। अमरीकी सांसदों का कहना था कि पाकिस्तान इनका उपयोग भारत के विरूद्ध कर सकता है।

कोटा. घर से आया युवक फैक्ट्री में झूल गया फंदे पर

कोटा. घर से आया युवक फैक्ट्री में झूल गया फंदे पर
घर से आया युवक फैक्ट्री में झूल गया फंदे पर

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार को एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

एएसआई हजारीलाल ने बताया कि बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र स्थित अखेड़ी गांव निवासी दिनेश बैरवा (22) विज्ञान नगर रोड नम्बर 3 स्थित कैमिकल फैक्ट्री में मजदूरी करता था। गुरुवार को ही वह गांव से आया था।

शुक्रवार सुबह जब मजदूर फैक्ट्री पहुंचे तो दिनेश नजर नहीं आया। एक कमरा अंदर से बंद था, जिसकी खिड़की से देखा तो वह पंखे से फंदे पर लटका हुआ था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसे उतारा और एमबीएस मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि युवक बीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई भी कर रहा था। खुदकुशी का कारण प्रथम दृष्टया पारिवारिक लगता है।