बाड़मेर। बच्चों को पिलाई विटामिन ए की खुराक
बाड़मेर। स्थानीय पुराना जाटावास वार्ड संख्या 12 के आंगनवाड़ी केन्द्र दितीय पर जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बच्चो को पिलाई विटामिन की दवाई। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाई जा रही हैं। उन्होने बताया कि विटामिन ए की दवा पिलाने से बच्चों में रतौधी नामक रोग से बचाव होता हैं। उन्होने सभी वार्डवासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाये। वहीं कार्यकर्ताओं को निर्देष दिये कि वे ध्यान रखे कि कोई भी बचा विटामिन ए की खुराक से वंचित नही रहे। इस दौरान सुपरवाइजर सुभाष शर्मा , दुर्गसिंह सोढ़ा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा बोहरा ,सहायिका गिनु परमार,आशा सहयोगिनी गोमी देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। स्थानीय पुराना जाटावास वार्ड संख्या 12 के आंगनवाड़ी केन्द्र दितीय पर जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बच्चो को पिलाई विटामिन की दवाई। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाई जा रही हैं। उन्होने बताया कि विटामिन ए की दवा पिलाने से बच्चों में रतौधी नामक रोग से बचाव होता हैं। उन्होने सभी वार्डवासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाये। वहीं कार्यकर्ताओं को निर्देष दिये कि वे ध्यान रखे कि कोई भी बचा विटामिन ए की खुराक से वंचित नही रहे। इस दौरान सुपरवाइजर सुभाष शर्मा , दुर्गसिंह सोढ़ा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा बोहरा ,सहायिका गिनु परमार,आशा सहयोगिनी गोमी देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें