शनिवार, 30 अप्रैल 2016

बाड़मेर। सियोलों की ढाणी, खुडासा में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन

बाड़मेर। सियोलों की ढाणी, खुडासा में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन

बाड़मेर। राप्रावि सियोलों की ढाणी, खुडासा में शनिवार को को वार्षिकोत्सव एवं कक्षा पंचम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा व वंदना के साथ हुई। विदा होने वाले वाले विद्यार्थियों का मुंह मीठा कर माल्यार्पण कर उतरोतर प्रगति का आर्षीवाद दिया। कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका हौसला अपजाई किया गया। कार्यक्रम मंे सवाईराम, राणाराम, गुमनाराम, वालाराम, सोनाराम सहित कई गा्रमीणों ने षिरकत की। पुरस्कार भामाषाह वालाराम व राणाराम सियोल द्वारा दिया गया। संस्था प्रधान भगाराम चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया साथ ही 6 से 14 वर्ष के बच्चों को विद्यालयी षिक्षा से जोड़ने की अपील की गई।


Displaying 13.jpg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें