थानागाजी. अलवर.10 हजार की रिश्वत लेते एएसआई व दलाल गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने शुक्रवार को थानागाजी पुलिस थाने के एएसआई रोशनलाल व दलाल बंशीधर को 10 हजार रुपए रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के उप अधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि काबलीगढ़ निवासी मंगलराम मीणा ने गुरुवार को एसीबी में शिकायत प्रस्तुत कर बताया कि पेड़ काटने को लेकर बोदन व मंगलराम के बीच थानागाजी पुलिस थाने में मामला चल रहा है। मामले में एफआर देने की एवज में एएसआई रोशनलाल ने दस हजार रुपए देने के लिए कहा।
एसीबी की योजना के अनुसार मंगलराम ने थानागाजी थाने पहुंचकर रोशनलाल के चेम्बर में 10 हजार रुपए दिए। एएसआई ने इन रुपयों को बंशीधर को देने की बात कही। इस पर मंगलराम ने यह राशि थाने में बैठे दलाल बंशीधर को दी।
मंगलराम की ओर से एसीबी को इशारा करते देख बंशीधर भागने लगा। एसीबी दल ने बंशीधर को थाने के गेट पर ही पकड़ लिया तथा एएसआई रोशनलाल को भी गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें