बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से ग्राम मालियों की धाणी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमे भूतपूर्व सैनिक व होमगार्ड जो की केयर्न इंडिया में कार्यरत है उनका स्वास्थ्य परिक्षण कर नि: शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया ! शिविर में कुल ६० भूतपूर्व सैनिक व होमगार्ड की नेत्र जाँच ए ब्लड शुगर व हाइपरटेंशन जाँच तथा सामान्य रोग जाँच की गयी ! जिसमे सामान्य जाँच डॉण् अनूप सिंह व नेत्र जाँच श्री छगन लाल द्वारा की गयी ! तथा इसके साथ ही मरीजो को स्वस्थ रहने के लिए देनिक जीवन में नियमित आहार.विहार की जानकारी भी प्रदान की गयी ! शिविर मै केयर्न इंडिया से श्री मंदीप सिंह दाहिया ए श्री प्रथ्वीराज चोहान व हेल्पेज इंडिया से बिजेंद्र कुमार चोबे व उमेश सोलंकी उपस्थित थे।
शनिवार, 30 अप्रैल 2016
बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ आयोजित
बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से ग्राम मालियों की धाणी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमे भूतपूर्व सैनिक व होमगार्ड जो की केयर्न इंडिया में कार्यरत है उनका स्वास्थ्य परिक्षण कर नि: शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया ! शिविर में कुल ६० भूतपूर्व सैनिक व होमगार्ड की नेत्र जाँच ए ब्लड शुगर व हाइपरटेंशन जाँच तथा सामान्य रोग जाँच की गयी ! जिसमे सामान्य जाँच डॉण् अनूप सिंह व नेत्र जाँच श्री छगन लाल द्वारा की गयी ! तथा इसके साथ ही मरीजो को स्वस्थ रहने के लिए देनिक जीवन में नियमित आहार.विहार की जानकारी भी प्रदान की गयी ! शिविर मै केयर्न इंडिया से श्री मंदीप सिंह दाहिया ए श्री प्रथ्वीराज चोहान व हेल्पेज इंडिया से बिजेंद्र कुमार चोबे व उमेश सोलंकी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें