बुधवार, 30 दिसंबर 2015

बाड़मेर समदड़ी 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला



बाड़मेर समदड़ी 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला

सुनील दवे समदड़ी कस्बे में लूणी नदी में देवल्याली सरहद में स्थित रॉयल्टी नाके पर देर रात अज्ञात हमलावरों द्वारा कर्मचारियो पर जान से हमला करने और 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात की जानकारी मिलने पुलिस मोके पर पहुची और हमने में घायल रॉयल्टी नाके के चारो कर्मचारीयो को समदड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वारदात को लेकर रॉयल्टी नाके के कार्मिक पप्पा राम ने समदड़ी थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया कि नाके पर वो और उसके तीन कर्मचारी काम कर रहे थे । रात को चार पांच अज्ञात लोग नाके पर आये और लाठियो व् सरियों से चारो पर हमला कर दिया। चिल्लाने पर हमलावर नाके में रखी 37 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। समदड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

बाड़मेर उपभोगता को थमाया डेढ़ लाख का बिल।।

बाड़मेर उपभोगता को थमाया डेढ़ लाख का बिल।।                  


 समदड़ी।निकटवर्ती जेठन्त्री गाव में उपभोक्ता के उस वक्त होश उड़ गए जब बिजली विभाग ने डेढ़ लाख से अधिक राशि का बिल थमाया।उसी के साथ पुरे गाँव के बिलो में गड़बड़ी किसी के कम तो किसी के अधिक।सरपन्स सहित ग्रामीणों ने सिवाना के डिस्कॉम के धिकारियो  को पत्र के जरिये बिलो में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दी।पत्र में जानकारी में बताया की गाँव में अगस्त से बिजली बिलो में गड़बड़ी से ग्रामीण परेसान हे।कई बार अधिकारियो को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कारवाई नही हो रही हे।साथ ही रीडिंग कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया की डियूटी के नाम पर इधर उधर गुमता फिरता हे।और चाय पानी पीकर समय पर चला जाता हे।और अपनी मर्जी से रीडिंग लिख देता हे।जिससे ये परेसानी हो रही हे।जानकारी के अनुसार हेमाराम नाई का 154701 रुपये का बिल आने से होश उड़ गए।साथ रेड मार्क क्या हुआ था और समय पर राशि का भुगतान नही करने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा

बाड़मेर आॅपरेशन स्माईल द्वितिय अभियान चलाने का निर्णय

 

बाड़मेर आॅपरेशन स्माईल द्वितिय अभियान चलाने का निर्णय 

बाड़मेर 01 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2016 तक गुमषुदा नाबालिंग बच्चो की तलाष हेतु राज्य सरकार द्वारा ’’आॅपरेषन स्माईल द्वितिय’’ विषेश अभियान चलाने का निर्णय लेने पर जिला बाडमेर मे उक्त अभियान की सफलता हेतु श्री जस्साराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।उक्त अभियान के तहत आज दिनाक 30.12.15 को जिले के सभी थानो के टीम प्रभारी अधिकारीयोंएंव स्टेक हाॅल्डर जिसमे समाज कल्याण विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, चिल्ड्रन होम, एन.जी.ओ.(ष्योर संस्थान बाडमेर, महिला परामर्ष केन्द्र इत्यादि) के समन्वय स्थापित करने हेतु नाॅडल अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में आॅपरेषन स्माईल द्वितिय के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया गया। श्री अम्बालाल सोनी ने जे.जे. एक्ट, किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री पुरूशोतम सोंलकी ने बाल अधिकारो एंव अधिनियमो, एंव श्रीमति षोभा गौड महिला परामर्ष केन्द्र बाडमेर द्वारा पोक्सो एक्ट, व ष्योैर संस्थान के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री विपुल भारद्वाज द्वारा बाल श्रम के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया।

आॅपरेषन स्माईल द्वितिय अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित टीमो को उनके दायित्व एंव कर्तव्यो के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया गया।

गुमषुदा की श्रेणी में आने वाले बच्चो के साथ बाल श्रमिक, बंधुआ मजदूरी, भिक्षावृति, बालको के साथ होने वाले अन्य अपराधो ईत्यादि के तहत इस अभियान में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बध में विस्तार से अवगत करवाया गया। तथा बैठक के दौरान किषोर न्याय अधिनियम 2000 के तहत धारा 2(डी)(7) मे तस्करी षिकार होने वाले पिडित बच्चो , धारा 2(डी)(1ए) मे कामकाजी बच्चो(बाल श्रर्मिको), धारा 23 बच्चो पर कु्ररता, धारा 24(1) बच्चो से भिक्षावृति करवाना। धारा 25 बच्चो को नषीली वस्तुएंे देना, धारा 26 बाल श्रमिको को षोशण को दण्डनिय अपराध माना गया। तथा धारा 370 मानव की तस्करी जिसमें महिला एंव बच्चे समिलित है। धारा 370क जिसमें मानव तस्करी कर लाये गये मानव को नियोजित करना संश्रय देना, परिवहन करना,गृहित करना दण्डनीय अपराध है। इसके अलावा धारा 370(4) एंव 370(5) के तहत बाल तस्करी करने वालो को कठोर एंव अधिक सजा का प्रावधान के बारे मे भी जानकारी दी गई।

उक्त अभियान को सफल बनाने के सम्बध में मीडिया को आमजन मेे अधिक से अधिक प्रचार एंव प्रसार करने हेतु अनुरोध किया गया। एंव आमजन से अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग चाहा गया है।

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

नीमकाथाना.फ्लाइट से घर भेजा इंजीनियर का शव, रहस्यमयी ढंग से हुई थी मौत



नीमकाथाना.फ्लाइट से घर भेजा इंजीनियर का शव, रहस्यमयी ढंग से हुई थी मौत


शहर में नयाबास रोड पर किराए के मकान में एलएंडटी इंजीनियर की संदिग्धावस्था में मौत के बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने इंजीनियर का शव का पोस्टमार्टम करवाकर कम्पनी अधिकारियों को सौंप दिया। इलेक्ट्रिक इंजीनियर केशंकर (40) तमिलनाडू का रहने वाला था। घर से दूरी ज्यादा होने के कारण परिजन शव लेने नहीं आ सके, ऐसे में पत्नी एस ओविया की सहमति के बाद पुलिस ने शव कम्पनी अधिकारियों को सौंप दिया।

इंजीनियर की मौत की सूचना पर जयपुर से कंपनी के अधिकारी कपिल अस्पताल पहुंचे। यहां से शव जयपुर ले जाया गया और वहां से हवाई जहाज के जरिए चेन्नई भिजवा दिया गया। एलएंडटी कंपनी के भगेगा डिपोट के प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र विसेन ने बताया कि केशंकर कंपनी में सात साल से कार्यरत था।

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव राहड़ ने बताया कि इंजीनियर की मौत शराब के ज्यादा सेवन से होना प्रतीत हो रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लगेगा।

श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा

श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा

श्रीगंगानगर. नगर परिषद आयुक्त के पुरानी धानमंडी के पिड़ों के आवंटन के एवज में नियमन शुल्क जमा करने से इंकार को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सोमवार को आयुक्त मान को अपने चैम्बर में तलब किया। कलक्टर पीसी किशन ने बताया कि मान को एपीओ करने की तैयारी कर ली थी लेकिन उन्होंने खुद ही छुट्टी मांग ली। मान को अगले चार-पांच दिन छुट्टी पर भेज दिया गया है। परिषद में आयुक्त का चार्ज यूआईटी सचिव करतार सिंह पूनियां को सौंपने के आदेश जारी किए गए है। परिषद में मंगलवार को दिनभर व्यापारियों और पार्षदों ने आयुक्त मान के समक्ष हंगामा किया। इन व्यापारियों का कहना था कि वे पिडों का नियमन शुल्क जमा कराने को तैयार हैं, कई व्यापारी चेक भी लाए।