मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

भरतपुर.हैड कांस्टेबल ने 4 हजार रुपए जेब में रखे और एसीबी ने जकड़ा



भरतपुर.हैड कांस्टेबल ने 4 हजार रुपए जेब में रखे और एसीबी ने जकड़ा


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार दोपहर कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल को रंगे हाथ चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

आरोपित ने थाने में दर्ज एक प्रकरण में परिवादी की पत्नी का नाम व धारा हटाने की एवज में रिश्वत ली थी। कार्रवाई को एसीबी के पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

एसपी डॉ. सिंह ने बताया कि शहर के अनाह गेट निवासी नरेन्द्र सोनी पुत्र ओम प्रकाश सोनी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी थी। इसमें बताया कि उसकी मां पुष्पादेवी ने 26 नवम्बर को उसके व पत्नी नीतू के खिलाफ थाना कोतवाली में मारपीट व कुण्डल आदि छीनने का मामला दर्ज करा रखा है।

तफ्तीश कर रहे हैड कांस्टेबल शिवशंकर पाण्डे ने परिवादी नरेन्द्र से उसकी पत्नी व भादसं. की धारा 379 हटाने की एवज में 5 हजार रुपए की मांग की। बाद में सौदा 4 हजार रुपए पर तय हो गया।

एसीबी ने मामले में सत्यापन कराया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। नरेन्द्र ने हैड कांस्टेबल से संपर्क किया, जिस पर उसने मथुरा गेट चौकी स्थित उसकी दुकान पर आने की बात कही।

एसपी के नेतृत्व में एसीबी की टीम यहां नजर बनाए हुए थी। दोपहर करीब 3 बजे हैड कांस्टेबल पाण्डे परिवादी की दुकान पर पहुंचा और चार हजार रुपए पेंट की जेब में रख लिए। एसीबी ने कार्रवाई कर उसे रंग हाथ पकड़ लिया और रिश्वत राशि उसकी जेब से बरामद कर ली। आरोपित का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।

ढाई घंटे तक किया इतंजार

हैड कांस्टेबल ने नरेन्द्र को उसकी दुकान पर आकर चार हजार रुपए लेने की बात कही थी। इस पर एसीबी के एसपी डॉ. सिंह मौके पर पहुंच गए और एक अन्य दुकान पर बैठ गए।

हैड कांस्टेबल के नहीं पहुंचने पर उसे फोन किया तो उसने एक चिकित्सक के पास जाना बताया। आरोपित के इतंजार में एसपी ने करीब ढाई घंटे तक मौके पर इतंजार किया और करीब तीन बजे पहुंचने पर उसे रंगे हाथ धरदबोचा।

दी थी नुकसान उठाने की चेतावनी

परिवादी हैड कांस्टेबल से मिला, जिस पर उसने चार हजार रुपए में एक व्यक्ति का नाम निकालने की बात कही। साथ ही उसने चेतावनी दी कि राशि नहीं देने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। हैड कांस्टेबल ने कहा कि ये राशि सभी में

बंटती है।

बीकानेर आरोग्य राजस्थान में ब्लाक व एसीएमएचओ को नोटिस

बीकानेर आरोग्य राजस्थान में ब्लाक  व एसीएमएचओ को नोटिस


बीकानेर आरोग्य राजस्थान में स्वास्थ्य कार्ड बनाने में ढिलाई बरतने पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लाक सीएमएचओ को नोटिस जारी किए गए हैं।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को सीएमएचओ सभागार में सभी ब्लाक सीएमएचओ तथा पीएचसी, सीएचसी के डाक्टरों की बैठक कर अगले पांच दिनों में लक्ष्य के स्वास्थ्य कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं लक्ष्य पूरा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी है।

आरोग्य राजस्थान योजना में अब तक मात्र 46 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्ड बने हैं। जिले में कुल तीन लाख 32 हजार परिवारों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने हैं।

जिला कलक्टर की ओर से समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य कार्ड लक्ष्य के अनुरूप नहीं बनने का कारण फार्म देर से पहुंचने, एएनएम के आधे पद रिक्त होने से आशाएं प्रेरित नहीं होने तथा गांवों में लोगों के ढाणियों में रहना बताया गया।

इस बीच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा की। इसमें भामाशाह बीमा योजना की समीक्षा की गई।

बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में जिला आमुखीकरण में बच्चों का 70 प्रतिशत तक ही टीकाकरण होने तथा बच्चों में जन्मजात कमियों की पहचान के बारे में बताया गया।

स्वास्थ्य अधिकारियों को कुशल मंगल योजना, प्रसूती दिवस, सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं एड्स दिवस पर गोष्ष्ठी की गई।

कमीशन का खेल होगा खत्म, ठेकेदारों को मिलेगा आॅनलाइन पेमेंट

कमीशन का खेल होगा खत्म, ठेकेदारों को मिलेगा आॅनलाइन पेमेंट

जयपुर।
नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जल्द ही ई—टेण्डर,ई—आॅक्शन की तर्ज पर ठेकेदारों को आरटीजीएस के माध्यम से ई—पेमेंट किया जाएगा। यानि टेण्डर से लेकर ठेकेदारों के भुगतान तक पूरा प्रोसेस को आॅनलाइन किया जाएगा। ऐसे में ठेकेदारों को अपने भुगतान के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों के यहां चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही इस प्रक्रिया से नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी अकुंश लगेगा।







भ्रष्टाचार को रोकने की पहल

नगर निगम में ठेकेदारों को अपने भुगतान के लिए कर्मचारी और अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के यहां चक्कर काटने पडते हैं। ऐसे में ठेकेदारों को अपनी फाइल आगे बढाने से लेकर बिल पास कराने के लिए कमीशन देने पड़ता है। आॅनलाइन पेमेंट योजना लागू होने के बाद ठेकेदारों का चक्कर काटने के साथ साथ कमीशन के खेल से भी छुटकारा मिलेगा।





100 करोड़ रूपए के भुगतान का क्या!

शहरभर में कराए गए विकास कार्यो के कारण पहले ही ठेकेदार नगर निगम से करीब 100 करोड रूपए मांगते हैं। ऐसे में ठेकेदार पहले ही कई बार हड़ताल पर बैठ चुके हैं। आॅनलाइन पेमेंट से फिलहाल इस कर्जे को नगर निगम ने दूर रखा है। नण् सिरे से किए जाने वाले कार्यो को ही इस योजना से जोडा जाएगा। ऐसे में ठेकेदारों को नगर निगम प्रशासन से अपना बकाया भुगतान मिलने का अभी भी इंतजार है।





महापौर निर्मल नाहटा का कहना है कि इस प्रक्रिया के बाद नगर निगम में कमीशनखोरी पर अकुंश लगेगा। इस प्रक्रिया को लेकर सभी तरह की जांच पूरी कर ली गर्इ है। जल्द इस योजना को लागू कर दिया जाएगा।

राजसमंद.पहले पिता को शराब पिलाया, फिर जिंदा जला दिया

राजसमंद.पहले पिता को शराब पिलाया, फिर जिंदा जला दिया


राजसमंद. राजसमंद. पिता की गाली गलोच व मारपीट से परेशान होकर बेटे ने ही पिता को पहले अत्यधिक शराब पिलाकर निढाल किया और बाद में लकडिय़ों के ढेर पर सुलाकर जिंदा जला डाला। घर के बाहर राख में अधजले अंग मिलने के बाद सनसन फैल गई, मगर राजनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्दाफाश कर आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू ने बताया कि टुकड़ा खुर्द (सुंदरचा) निवासी उमा उर्फ ढुमा (55) पुत्र काना भील के घर के बाहर राख के साथ अधजले अंग मिले और ढुमा घर से गायब मिला। गठित पुलिस दल ने हत्या कर उसे जलाने की शंका पर उसके बेटे गोपाल भील को ही हिरासत में ले लिया। पहले तो आरोपित काफी टालमटोल करता रहा, मगर पुलिस की सख्ती पर टूट गई और पिता ढुमा की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में कबूला कि पिता आए दिन शराब पीकर उसे गाली गलोच कर मारपीट करता। इसलिए 27 नवंबर शाम को पिता अकेले होने का फायदा उठाते हुए शराब लेकर आया अत्यधिक शराब पिलाई। धक्का देकर नीचे पटका, जिससे ढुमा बेहोश हो गया। घर के बगल में ही लकडिय़ों को ढेर लगा बेसुध हालत में पिता को सुला दिया और केरोसिन छिड़कर आग लगा दी। बाद में घर की जलाऊ लकड़ी भी उसके ऊपर डाल दी। बेहोशी हालत में ही पिता को जिंदा जला दिया। घटना के बाद आरोपित गोपाल रात को ही चारभुजा के पास कुडिय़ा में उसकी बहन के घर चला गया, जहां 28 नवंबर दोपहर को वापस घर लौट गया। तब तक घर के बाहर राख में अधजले अंग मिलने की खबर चौतरफा फैल गई, मगर आरोपित गोपाल ने मां व बहनों के समक्ष वारदात कबूल कर माफी मांगी। इस पर आरोपित के साथ परिजन भी मामले को रफा- दफा करने में जुट गए, मगर तब तक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। अब मंगलवार को आरोपित गोपाल को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस दल ने रातभर की पड़ताल

डीएसपी माधुरी वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी विवेकसिंह राव, एएसआई गोवर्धनसिंह, हालसिंह, रामसिंह, हैड कांस्टेबल गोविन्दसिंह, महावीरसिंह, राजेन्द्रसिंह व दिनेश द्वारा घटना के बाद बारीकी से गहन जांच की गई। उदयपुर से एफएसल मोबाइल दल द्वारा भी साक्ष्य जुटाकर मदद ली गई। फिर परिजनों के साथ ही गांव के लोगों से रातभर पुलिस पूछताछ करती रही और आखिर तीसरे दिन वारदात का राजफाश हो ही गया।

संसद में गूंजा रिफाइनरी का मुद्दा सांसद देवजी पटेल ने भवातड़ा में रिफाइनरी लगाने की रखी मांग



संसद में गूंजा रिफाइनरी का मुद्दा सांसद देवजी पटेल ने भवातड़ा में रिफाइनरी लगाने की रखी मांगDevji Patel MP (Loksabh).JPG दिखाया जा रहा है
नई दिल्ली, 1 दिसम्बर, 2015 मंगलवार।
Devji Patel MP (Loksabh).JPG दिखाया जा रहा है
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को 16वीं लोकसभा के छठें शीतकालीन सत्र में नियम 377 के दौरान भवातड़ा में रिफाईनरी लगाने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने सदन में केन्द्र सरकार से भवातड़ा में रिफाइनरी लगाने की मांग रखते हुए बताया कि संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में रणखार से जुड़ते गांव भवातड़ा गुजरात बोर्डर से करीब 10 किलोमीटर दूर हैं। जहां हजारों बीघा से अधिक सिवाय चक सरकारी जमीन उपलब्ध है, जो खेती योग्य नहीं है। जिससे सरकार को जमीन अवाप्ति केे लिए अतिरिक्त पैसा भी खर्च करना नहीं पडेगा। साथ ही भौगोलिक दृष्टि से जालोर, जोधपुर, पाली, बनासाकाठा जिला अर्थात् दोनों राज्य राजस्थान और गुजरात से जुडा हुआ है।

सांसद देवजी पटेल ने बताया कि जालोर जिला में ड्राईपोर्ट बनाने के दौरान गुजरात के समुद्र से भवातड़ा तक काल्पनिक नहर निर्माण के दौरान पानी लाया जाएगा। वहीं सांचैर के सीलू गांव में नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध होने से भरपूर मात्रा में पानी की उपलब्धता रहेगी। सीलू हेड से भवतड़ा की दूरी मात्र 30 किमी होने से नर्मदा नहर के पानी का उपयोग भी आसानी से किया जा सकता हैं। सांचैर से होकर गुजरात के लिए जाने वाला नेशनल हाईवे होने से सडक की सुविधा उपलब्ध होगी।

सांसद पटेल ने कहा कि भविष्य में रिफाइरनी के बाद बाय प्रोडेक्ट इंडस्ट्रीज की संभावना बनती है तो ट्रांसपोर्टेशन को लेकर समस्या नहीं आएगी। क्योंकि जालोर एवं सिरोही जिले के रिको में कई हैक्टेयर जमीन उपलब्ध हैं तथा इसके विस्तार के लिए भी जमीन अवाप्त की जा सकती हैं।

सांसद पटेल ने बताया कि जालोर स्थित चितलवाना के काछेला गांव में ग्रीन पाॅवर प्लांट से बिजली उत्पादित करने के साथ रिफाइनरी के लिए सीधी बिजली ली जा सकती है। इसके बाद झाब में केयर्न कम्पनी की ओर से तेल कुओं का कार्य चल रहा है, जहाॅ प्रारंभिक तौर पर इस क्षेत्र मे गैस व तेल भंडार होने के संकेत मिले हैं। यहाॅ पर गैस आधारित पावर प्लांट लगा कर बिजली की मांग पूरी की जा सकती हैं।

सांसद पटेल ने कहा कि यदि भवातड़ा में रिफाइनरी लगती है तो जालोर, बाडमेर, सिरोही, उदयपुर, पाली सहित पश्चिमी राजस्थान एवं गुजरात प्रदेश के बनासकांठा जिला क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेंगा एवं रोजगार के लिए युवाआंे का पलायन भी कम होगा। उक्त क्षेत्र में बरसात के भरोसे खेती की जाती है, ऐसे में मेनपाॅवर की समस्या भी नहीं रहेगी।



जालोर अग्निकाण्ड से प्रभावितों के लिए 40 हजार से अधिक की राशि स्वीकृत



जालोर नर्बदेश्वरधाम परियोजना के लिए 18.85 लाख की स्वीकृति
जालोर 1 दिसम्बर- राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा नर्बदेश्वरधाम परियोजना, सीलू (सांचैर) के शेष कार्यो को पूर्ण करने के लिए 18.85 लाख की स्वीकृति जारी की गई हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसरण में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के फलस्वरूप राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा नर्बदेश्वर परियोजना, सीलू (सांचैर) के शेष कार्यो को पूर्ण करने के लिए 18.85 लाख की राशि स्वीकृत की गई हैं।

उन्होंने बताया कि परियोजना नर्बदेश्वरधाम परियोजना में किये जाने वाले निर्माण कार्य अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचैर द्वारा सम्पादित किये जायेंगे।

---000---

अग्निकाण्ड से प्रभावितों के लिए 40 हजार से अधिक की राशि स्वीकृत
जालोर 1 दिसम्बर - जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर तहसील क्षेत्रों में हुए अग्निकाण्ड प्रकरणों में प्रभावित 6 व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिए 40 हजार 700 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि अग्निकाण्ड प्रकरणों से प्रभावित व्यक्तियों में सायला तहसील क्षेत्रा के बावतरा निवासी गोपाराम पुत्रा वालाराम मेघवाल को 3 हजार 900 रूपयों व आकवा ग्राम के वेलाराम पुत्रा छोगाराम मेघवंशी को 7 हजार 900 रूपयों, भीनमाल तहसील क्षेत्रा के भागलसेफ्टा निवासी त्रिकमाराम पुत्रा भेराराम जोगी को 7 हजार 900 रूपयों व जसवन्तपुरा निवासी बसराराम पुत्रा मोनाराम भील को 5 हजार 200 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। इसी प्रकार रानीवाडा तहसील के रानीवाडा खुर्द निवासी सोमाराम पुत्रा वेलाराम भील को 7 हजार 900 रूपयों व सांचैर तहसील के बलाना ग्राम के बलवन्ताराम पुत्रा जयकिशन विश्नोई को 7 हजार 900 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृति सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर प्राकृतिक विपत्ति मद से स्वीकृत की गई हैं।

---000---

शिविर में 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया
जालोर 1 दिसम्बर - जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत सोमवार को आयोजित कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि 30 नवम्बर को जिला प्रशासन के सहयोग से जालोर स्टेडियम में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के आवेदन पत्रा भरवाये गये तथा सिक्युरिटी कम्पनी जी 45 अहमदाबाद, डायनेमिक सिक्युरिटीन उदयपुर एवं रिलायन्स व वोडाफोन के नियोजकों द्वारा 33 आशार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गये।

उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में कुल 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया तथा प्रशिक्षण के 225 आवेदन, स्वरोजगार के 11 आवेदन व बेरोजगारी भत्ते के 65 आवेदन पत्रा भरवाये गये।

---000---

बाड़मेर,आरोग्य राजस्थान मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंःमीणा



बाड़मेर,आरोग्य राजस्थान मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंःमीणा
बाड़मेर, 01 दिसंबर। आरोग्य राजस्थान अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने जिला मुख्यालय पर मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर के दौरान आमजन के स्वास्थ्य की जांच करवाने के साथ अधिकाधिक लोगांे को इस अभियान से जोड़ने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 4 लाख 21 हजार परिवारांे का सर्वे किया जाना है। इसमंे से 2 लाख 68 हजार 371 परिवारांे का सर्वे कर लिया गया है। आगामी 13 दिसंबर तक समस्त परिवारांे का सर्वे पूरा करवा लिया जाएगा। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मिशन संबंधित अनियमितताआंे के मामले की जांच 15 दिसंबर तक पूर्ण करवाकर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान स्वयंसेवी संस्था की ओर से लगाए गए आर ओ प्लांट के मामले मंे जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ स्वयंसेवी संस्थाआंे की ओर से करवाए जा रहे कार्याें की मोनेटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान आमजन की ओर से पेश की गई शिकायतांे का 15 दिसंबर तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान महाविद्यालयी छात्रांे के छात्रवृति संबंधित आवेदन आन लाइन नहीं होने के मामले मंे उच्चाधिकारियांे से संपर्क कर निस्तारण करवाने के निर्देश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को दिए।




बाड़मेर, वीडियोग्राफी के साथ कटेंगे अवैध कनेक्शन,दर्ज होंगे इस्तगासे



बाड़मेर, वीडियोग्राफी के साथ कटेंगे अवैध कनेक्शन,दर्ज होंगे इस्तगासे
बाड़मेर, 01 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे पेयजल लाइनांे मंे लगे अवैध कनेक्शनांे की जलदाय विभाग के हेल्परांे के सहयोग से सूचियां बनाई जाएगी। अवैध कनेक्शनांे को हटाते समय वीडियोग्राफी करने के साथ संबंधित व्यक्ति को पाबंद किया जाएगा कि वह भविष्य मंे अवैध कनेक्शन नहीं करेगा। ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस थानांे मंे मामले दर्ज करवाएं जाएंगे। इसको लेकर जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए।

इस दौरान मीणा ने कहा कि जलदाय विभाग के हैल्परांे को पाबंद किया जाए कि वे आगामी सात दिनांे मंे उनके क्षेत्र मंे मुख्य पाइप लाइनांे पर किए गए अवैध कनेक्शनांे संबंधित ब्यौरा उपलब्ध कराए। अवैध कनेक्शनांे की यह सूची संबंधित उपखंड अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद संबंधित उपखंड अधिकारी, ग्राम सेवक, पटवारी एवं अन्य कार्मिक अवैध कनेक्शनांे को वेरीफाई करवाने के साथ वीडियोग्राफी करवाते हुए इसको हटवाएंगे। प्रभारी सचिव मीणा ने इस दौरान अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे को पाबंद करने एवं इसके उपरांत भी अवैध कनेक्शन करने पर नियमानुसार पुलिस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर जलदाय विभाग के हैल्पर की अवैध कनेक्शन करवाने मंे मिलीभगत पाई जाती है तो उसका जिले के दूसरे स्थान पर तबादला किया जाए।

बाड़मेर,मुख्यमंत्री के निर्देशांे की होगी पालना,तीन किमी नाला होगा ध्वस्त



बाड़मेर,मुख्यमंत्री के निर्देशांे की होगी पालना,तीन किमी नाला होगा ध्वस्त
बाड़मेर, 01 दिसंबर। उतरलाई रोड़ पर नेशनल हाइवे अथारिटी की ओर से बनाए गए नाले की गुणवत्ता सही नहीं होनेे के कारण इसको ध्वस्त किया जाएगा। नाले को तोड़ने का कार्य आगामी 15 दिन मंे पूर्ण होगा। इस संबंध मंे बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने उत्तरलाई रोड़ पर निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने के साथ इसकी गुणवत्ता सही नहीं होने पर इसको तोड़ने के निर्देश दिए थे।

जिला मुख्यालय पर कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने इस नाले निर्माण के मामले में अब तक की गई कार्यवाही के बारे मंे जानकारी ली। विभागीय अधिकारियांे ने बताया कि करीब 100 मीटर नाले को तोड़ा गया है। इस पर प्रभारी सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे नाले को डिसमेंटल करने के निर्देश दिए थे। उन्हांेने नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारियांे एवं संबंधित ठेकेदार से बात करके पूरे नाले को ध्वस्त करके नए सिरे से नाला निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस नाले के निर्माण मंे आरसीसी के बजाय पत्थरांे का इस्तेमाल किया गया। इधर, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान भी इस नाले के मामले मंे अब तक हुई कार्यवाही से उनको अवगत कराने के निर्देश प्रभारी सचिव को दिए गए थे।

-0-

बाड़मेर, ग्रामीणांे की सहमति से बनेगी सड़कें, नियमित मोनेटरिंग के निर्देश



बाड़मेर, ग्रामीणांे की सहमति से बनेगी सड़कें, नियमित मोनेटरिंग के निर्देश

बाड़मेर, 01 दिसंबर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भूमि विवाद के कारण रूकी हुई सड़कांे का निर्माण ग्रामीणों की सहमति से होगा। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध मंे उपखंड अधिकारियांे एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी सचिव ने विभागवार निर्देशांे की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वर्ष 2013-14 के 11 सड़कांे के कार्य भूमि विवाद के कारण रूके हुए है। इस पर प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन सड़कांे का निर्माण ग्रामीणांे एवं जन प्रतिनिधियांे से समन्वय स्थापित करके करवाने के निर्देश दिए थे। उन्हांेने इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को जन प्रतिनिधियांे तथा ग्रामीणांे से बातचीत के बाद आपसी सहमति से सड़क निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने 4 करोड़ के सड़क निर्माण कार्याें को किसी भी स्थिति मंे निरस्त नहीं करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर संबंधित गांव मंे पहुंचकर ग्रामीणांे से समझाइश करवाकर सड़क निर्माण के लिए जमीन सरेंडर करवाएं। प्रभारी सचिव ने सड़क निर्माण के कार्याें मंे वन विभाग से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के मामले मंे प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि पाटोदी-पचपदरा सड़क के पास मेगा हाइवे होने के कारण यह कार्य निरस्त कर दिया गया है। बैठक मंे समदड़ी मंे तहसील भवन निर्माण के लिए कृषि विश्व विद्यालय प्रशासन से संपर्क करके जमीन आवंटन संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को करवाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी सचिव ने बैठक मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जिले मंे निर्माणाधीन सरकारी भवनांे के बारे मंे जानकारी लेेने के साथ उनको द्रुतगति से करवाने के निर्देश दिए। बाड़मेर तहसील भवन निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आगामी समीक्षा बैठक से पहले निर्णय करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना मंे प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही से अवगत कराया।

प्रभारी सचिव स्तर तक होंगे प्रयास: प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण को लेकर बेहद गंभीर नजर आए। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे को कहा कि वे जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर इसके लिए प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि अगर इसके उपरांत भी कोई परिणाम नहीं निकलता है तो जिला कलक्टर और प्रभारी सचिव भी ग्रामीणांे से बातचीत कर सड़क निर्माण करवाने के प्रयास करेंगे। उन्हांेने जमीन संबंधित मामलांे का 5 जनवरी तक निस्तारण करने के निर्देश दिए।

गौरव पथ की गुणवत्ता की जांच करें: समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी सचिव मीणा ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे निर्मित गौरव पथ की गुणवत्ता की जांच करवाने के उपखंड अधिकारियांे को दिइ। अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण करने के निर्देश: प्रभारी सचिव मीणा ने समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे को अनुपयोगी सामग्री एवं मशीनरी का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि अनुपयोगी सामान की सूची बनाई जा रही है। आगामी एक माह मंे निर्धारित प्रक्रिया के तहत इसका निस्तारण कर दिया जाएगा।

मेगा हाइवे की मरम्मत करवाएं: मेगा स्टेट हाइवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सचिव मीणा ने रिडकोर के अधिकारियांे को इसकी मरम्मत करवाने के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी बैठक मंे रिडकोर के अधिकारी को उपस्थित होने के निर्देशित किया जाए।

पानी के टैंकरांे पर होगा विशेष रंग: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना मंे जलदाय विभाग के टैंकरांे की अलग पहचान सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रकार का रंग करवाने के निर्देश दिए। ताकि पेयजल परिवहन करने वाले टैंकरांे मंे से सरकारी टैंकरांे की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

अजय वाल्मीकि हत्याकांड बाड़मेर आखिर चौथे दिन का शव उठाने को तैयार हुए परिजन ,प्रशासन ने वार्ता की


अजय वाल्मीकि हत्याकांड 
बाड़मेर आखिर चौथे दिन का शव उठाने को तैयार हुए परिजन ,प्रशासन ने वार्ता की 



चार रोज पूर्व संदिघ्ध परिस्थितियों में मिले अजय वाल्मीकि के शव को आज चौथे दिन जिला प्रशासन की दखल अंदाज़ी के बाद परिजन उठाने को तैयार हुए ,जिला प्रशासन के अधिकारियो के आला अधिकारियो ने अजय के परिजनों हत्याकांड का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा ,चार दिनों से अजय का शव मोर्चरी में पड़ा था ,परिजन गिरफतारी तक शव उठाने से इंकार करते रहे ,सोमवार परिजन मुख्यमंत्री से।

मुंबई शर्मनाक! मां ने भतीजी को बना दिया बेटे की हवस का शिकार

मुंबई शर्मनाक! मां ने भतीजी को बना दिया बेटे की हवस का शिकार

मुंबई के नवापाड़ा से एक ऐसी खबर आई है जिसने भाई और बहन के रिश्‍ते को शर्मसार कर दिया है। यहां पर एक महिला ने अपनी भतीजी को ही अपने बेटे का हवस का शिकार बना डाला।
रिपोर्ट के अनुसार, 31 साल की शकीरा बानो अपने दो बेटों के साथ मुंबई के नवापाड़ा में रहती थी। उसका भाई जो नागपुर में रहता है, उसने अपनी बेटी को अच्‍छी शिक्षा दिलाने के लिए उसे शकीरा के पास भेज दिया। शकीरा का बेटा राशिद अपने मामा की लड़की को चाहने लगा, लेकिन जब उसने उसके सा‍मने यह बात रखी तो उसने मना कर दिया।
भतीजी को कमरे में दिया धक्का
इसके बाद शकीरा ने अपने भाई के पास राशिद और उसकी लड़की की शादी का प्रपोजल भेजा, लेकिन लड़की के घरवालों ने इससे साफ इंकार करते हुए उसे वापस नागपुर बुला लिया। लेकिन शकीरा ने अपने भाई को मनाकर लड़की को अपने पास बुला लिया। अपनी बेइज्‍जती का बदला लेने के लिए उसने अपनी भतीजी को धक्‍का देकर अपने बेटे के कमरे में भेज दिया, जहां उसने उस मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया।
रेप की पुष्टि
लड़की किसी तरह से उनके चंगुल से निकलकर पुलिस के पास जा पहुंची और मामले को बताया। पुलिस ने लड़की की जांच कराई, जिसमें रेप की साफ पुष्टि हो गई। पुलिस ने शकीरा और उसके बेटे राशिद पर मामला दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है।

अजमेर।12 वीं के स्टूटेंड्स को राहत..भर सकेंगे पटवारी भर्ती के फार्म



अजमेर।12 वीं के स्टूटेंड्स को राहत..भर सकेंगे पटवारी भर्ती के फार्म


पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए बेरोजगारों के लिए सरकार ने दिल खोल दिया है। कम्प्यूटर का पाठ्यक्रम कर रहे अभ्यर्थियों को पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने की अनुमति के लिए ही जूझना पड़ा था, लेकिन अब सरकार ने इससे आगे एक कदम और बढ़ा दिया है।

सरकार ने अब बारहवी कक्षा में बैठ रहे छात्रों को भी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति देने का फैसला किया है। इस संबंध में राजस्व विभाग की ओर से अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जयपुर को निर्देशित किया है। इसमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कम्प्यूटर अपियरिंग के साथ बारहवीं कक्षा अपियरिंंग का विकल्प भी जोड़े जाने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार चयन बोर्ड संभवत: एक-दो दिन में बारहवीं कक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए आवेदन का विकल्प भी ऑनलाइन प्रणाली में जोड़ देगा। इस संबंध में राजस्व मंडल निबंधक सी. आर. मीणा से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह निर्णय सरकारी स्तर पर होता है। मंडल स्तर पर फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है।

बढ़ सकते है दो लाख आवेदक

पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए कम्प्यूटर कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या जोडऩे के बाद अनुमानित आवेदकों का आंकड़ा 15 लाख के पार जा रहा था। बारहवी कक्षा में अपियरिंग छात्रों को आवेदन का विकल्प जोडऩे के साथ ही अब यह आंकड़ा 17 लाख पार हो सकता है। इसके लिए अब परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी बढ़ानी पड़ सकती है।

गौरतलब है कि बहुप्रतीक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में कम्प्यूटर शिक्षा जोडऩे, परीक्षा का आयोजन अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से कराने तथा कम्प्यूटर कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति देने के फैसले के बाद बेरोजगारों के हितों को देखते हुए यह सरकार महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे बेरोजगारों को खासी राहत मिलेगी, वहीं युवा भी पटवारी भर्ती में शामिल हो सकेंगे। सरकार ने 4400 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया नवम्बर के प्रथम सप्ताह से ही शुरू की है। भर्ती प्रक्रिया जयपुर स्थित नवगठित सेवा चयन बोर्ड ने शुरू कर दी है।

-

नई दिल्ली।..... तो पाकिस्तानी उच्चायोग में भी है ISI का एजेंट, गिरफ्तार आरोपियोंं का खुलासा



नई दिल्ली।..... तो पाकिस्तानी उच्चायोग में भी है ISI का एजेंट, गिरफ्तार आरोपियोंं का खुलासा

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बीएसएफ के हैड कॉन्सटेबल अब्दुल रशीद और कफैतुल्लाह ने पूछताछ में एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों पे पूछताछ में बताया कि राजधानी दिल्ली स्थित उच्चायोग में भी एक शख्स मौजूद हैं, जो भारत विरोधी गतिविधियोंं में लिप्त है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान को आईएसआई ने सूचना शेयर करने के लिए पाकिस्तान बुलाया था, लेकिन उसकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी थी। इसलिए उसे पाकिस्तान उच्चायोग में मौजूद एक शख्स से बातचीत करने के लिए कहा गया।



इस शख्स की पहचान के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। बताया जाता है कि बीएसएफ में तैनात रशीद सेना के वॉर प्लान की जानकारी आईएसआई को मुहैया कराता था। दिल्ली पुलिस ने रशीद के पास से सेना की ओर से जारी किए जाने वाले ऑर्डर ऑफ बेटल की कॉपी बरामद की है।



सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने रशीद के जरिए दो राष्ट्रीय राइफल यूनिटों की तैनाती और पुंछ, मेंढर और राजौरी में बीएसएफ की तैनाती की जानकारी हासिल की थी।



पुलिस ने यह सारी जानकारी दिल्ली की एक अदालत को सौंपी है। रशीद और कफैतुल्लाह से उनके पाकिस्तानी आकाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की गई। दोनों से इस बात को लेकर भी पूछताछ की गई कि उनके अन्य सुरक्षा बलों में क्या संपर्क है।



दोनों पर अन्य बलों में घुसपैठ का शक है। बताया जाता है कि आने वाले दिनों मेंं कुछ लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

ब्यावर।एमएलए के ससुर का होटल..पकड़ा सैक्स रेकेट, मिली शर्मनाक सामग्री



ब्यावर।एमएलए के ससुर का होटल..पकड़ा सैक्स रेकेट, मिली शर्मनाक सामग्री


सदर थाना पुलिस ने अजमेर रोड बाइपास स्थित एक होटल में दबिश देकर सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड किया है। होटल से 14 युवक-युवतियों सहित 16 को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। सभी युवक-युवतियां भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ के मकान के नांगल कार्यक्रम में आए थे। जिस होटल में उन्हें पकड़ा गया है, वह पुष्कर विधायक सुरेश रावत के ससुर की है।

पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंप दिया गया। दूसरी ओर इस मामले में पकड़े गए आरोपितों ने समारोह में इवेंट के लिए आने का दावा करते हुए पुलिस पर इस मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनीत बंसल ने बताया कि सदर थानाधिकारी अनूपसिंह चौधरी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अजमेर बाइपास स्थित होटल रानीबाग रिसोर्ट में सैक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा। उसे 500-500 के चार नोट दिए। जो बाद में वहां से बरामद कर लिए गए। बोगस ग्राहक से हरी झण्डी मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने होटल के कमरों से जयपुर के विनोवा विहार जगतपुरा निवासी हर्षवर्धन दुबे (30),रेलवे कॉलोनी जगतपुरा निवासी अभिषेक गौड़ (21), जयपुर के अजमेर रोड वर्धमान नगर निवासी नवनीत मीणा (24), आदर्श नगर बैंक कॉलोनी ब्यावर निवासी बलवीर लुहार (29), अजमेर के सिटी स्क्वायर पंचशील रोड निवासी दुष्यंतसिंह (24), जयपुर के खातीपुरा वैशाली नगर निवासी नरेन्द्रसिंह (30), ब्यावर के प्रताप नगर निवासी कमलदीप (25), जवाजा के धोलादांता निवासी कैलाशसिंह (24) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पंाच पांच सौ के नोट सहित चार लक्जरी कारें जब्त की। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और कुछ आपतिजनक सामान बरामद किए। पुलिस ने प्रदेश के अन्य थानों से भी आरोपितों के संबंध में जानकारी मांगी है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप बल्लगन ने इस प्रकरण की जांच सीओ ग्रामीण ज्ञानप्रकाश नवल को सौंपी है।

पहले ब्यावर की होटल में रुके...

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह होटल रानीबाग रिसोर्ट में आने से पहले ब्यावर की होटल गणगौर में रुके थे। यहां पर युवतियों के साथ एक सरपंच ने बदसलूकी की। मामला काफी गरमा गया। आखिर मामले की भनक लगते ही उपसभापति सुनील कुमार मून्दडा, हरिकिशन तिलोकानी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सरपंच से बीच बचाव किया गया। लेकिन मामला बढऩे से सभी युवक युवतियों को यहां से रानीबाग रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया। जानकारों का कहना है कि उनके पहुंचने के कुछ समय बाद ही पुलिस को इस मामले की अज्ञात फोन से सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

मंडल अध्यक्ष का था कार्यक्रम...

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को भाजपा मंडल अध्यक्ष जय किशन बल्दुआ के बेटे पंकज बल्दुआ ने बुलाया था। बल्दुआ का सोमवार को मकान का नांगल कार्यक्रम था। इसमें स्वागत, कैटरिंग के लिए युवतियों को बुलाया गया था। इसकी एवज में ढाई लाख रुपए जयपुर की डेजल इवंटेस कंपनी को दिए गए। इसी कंपनी के साथ सभी युवक व युवतियां आए थे।

आधी रात बाद होती कार्रवाई...

थानाधिकारी अनूपसिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरन्त कार्रवाई कर दी। यदि यह कार्रवाई एक घंटे देरी से होती तो उमिल सकती थी। जानकारों का कहना हैकि इस कार्यक्रम में कई रसूखदारों के भी आने की सूचना थी।

कई रसूखातों पर गिरेगी गाज...

पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का मानना हैकि कुछ रसूखात रखने वाले लोगों के भी नाम सामने आ रहे है। मौके से एक एडवोकेट को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था, लेकिन वह कौन था, बाद में कहां चला गया। इस बारे में अब पुलिस भी कुछ नहीं बोल रही है।




पुलिस हमें फसा रही है...

पकड़ी गई युवतियों ने प्रेस को बताया कि वह सभी उच्च परिवार से संबंध रखती है। केवल नाचने गाने व शौक के लिए ही वह इवेंट कंपनी में काम कर रही है। बीती रात दस बजे पुलिस ने कार्रवाई की। मौके पर एक बजे शो किया गया। आरोप हैकि कोईभी संदिग्ध अवस्था में नहीं था। सरपंच से बचने के लिए वह रानी रिसोट में आई थी। महज तीन कमरे बुक किए गए।जबकि शो छह कमरे किए जा रहे है। युवतियों ने पुलिस से जबरन साइन करवाने व कंडोम के पैकेट रखे जाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पुलिस पर शराब की बोतलें भी उनके पास होने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

आईएएस की कर रही है तैयारियां...

रानी रिसोट से पकड़ी गई दो युवतियां आईएएस की तैयारी कर रही है। जबकि दो एमटेक व बीटेक सहित अन्य एमसीए, एमए बीएड की छात्राएं है। इसके बावजूद उन्हें यहां पर झूठे आरोप में फसाया गया है।