बीकानेर आरोग्य राजस्थान में ब्लाक व एसीएमएचओ को नोटिस
बीकानेर आरोग्य राजस्थान में स्वास्थ्य कार्ड बनाने में ढिलाई बरतने पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लाक सीएमएचओ को नोटिस जारी किए गए हैं।
जिला कलक्टर ने मंगलवार को सीएमएचओ सभागार में सभी ब्लाक सीएमएचओ तथा पीएचसी, सीएचसी के डाक्टरों की बैठक कर अगले पांच दिनों में लक्ष्य के स्वास्थ्य कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं लक्ष्य पूरा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी है।
आरोग्य राजस्थान योजना में अब तक मात्र 46 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्ड बने हैं। जिले में कुल तीन लाख 32 हजार परिवारों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने हैं।
जिला कलक्टर की ओर से समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य कार्ड लक्ष्य के अनुरूप नहीं बनने का कारण फार्म देर से पहुंचने, एएनएम के आधे पद रिक्त होने से आशाएं प्रेरित नहीं होने तथा गांवों में लोगों के ढाणियों में रहना बताया गया।
इस बीच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा की। इसमें भामाशाह बीमा योजना की समीक्षा की गई।
बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में जिला आमुखीकरण में बच्चों का 70 प्रतिशत तक ही टीकाकरण होने तथा बच्चों में जन्मजात कमियों की पहचान के बारे में बताया गया।
स्वास्थ्य अधिकारियों को कुशल मंगल योजना, प्रसूती दिवस, सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं एड्स दिवस पर गोष्ष्ठी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें