मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

बाड़मेर, वीडियोग्राफी के साथ कटेंगे अवैध कनेक्शन,दर्ज होंगे इस्तगासे



बाड़मेर, वीडियोग्राफी के साथ कटेंगे अवैध कनेक्शन,दर्ज होंगे इस्तगासे
बाड़मेर, 01 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे पेयजल लाइनांे मंे लगे अवैध कनेक्शनांे की जलदाय विभाग के हेल्परांे के सहयोग से सूचियां बनाई जाएगी। अवैध कनेक्शनांे को हटाते समय वीडियोग्राफी करने के साथ संबंधित व्यक्ति को पाबंद किया जाएगा कि वह भविष्य मंे अवैध कनेक्शन नहीं करेगा। ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस थानांे मंे मामले दर्ज करवाएं जाएंगे। इसको लेकर जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए।

इस दौरान मीणा ने कहा कि जलदाय विभाग के हैल्परांे को पाबंद किया जाए कि वे आगामी सात दिनांे मंे उनके क्षेत्र मंे मुख्य पाइप लाइनांे पर किए गए अवैध कनेक्शनांे संबंधित ब्यौरा उपलब्ध कराए। अवैध कनेक्शनांे की यह सूची संबंधित उपखंड अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद संबंधित उपखंड अधिकारी, ग्राम सेवक, पटवारी एवं अन्य कार्मिक अवैध कनेक्शनांे को वेरीफाई करवाने के साथ वीडियोग्राफी करवाते हुए इसको हटवाएंगे। प्रभारी सचिव मीणा ने इस दौरान अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे को पाबंद करने एवं इसके उपरांत भी अवैध कनेक्शन करने पर नियमानुसार पुलिस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर जलदाय विभाग के हैल्पर की अवैध कनेक्शन करवाने मंे मिलीभगत पाई जाती है तो उसका जिले के दूसरे स्थान पर तबादला किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें