सोमवार, 2 नवंबर 2015

जैसलमेर गबन के आरोपी को कठोर कारावास



जैसलमेर गबन के आरोपी को कठोर कारावास
जैसलमेर 2 नवम्बर । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर अनवर अहमद चैहान ने जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय जैसलमेर में कैषियर के पद पर कार्यरत रहे सोहनलाल भाटिया को 2529821/- रूपये के गबन के आरोप में भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं में दोषी पाते हुए कठोर कारावास से दण्डित किया है।

सहायक लोक अभियोजक प्रथम श्रेणी पवन जोषी ने बताया कि अभियुक्त सोहनलाल को धारा 409 भा.द.सं. के तहत पांच वर्ष का कठोर कारावास व 10000/- अर्थदण्ड, धारा 420 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में तीन वर्ष का कठोर कारावास व 2000/- अर्थदण्ड, धारा 467 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में पांच वर्ष का कठोर कारावास व 5000/- अर्थदण्ड, धारा 468 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में तीन वर्ष का कठोर कारावास व 2000/- अर्थदण्ड, धारा 471 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में एक वर्ष का कठोर कारावास व 1000/- अर्थदण्ड के दण्डादेष से दण्डित किया गया है।

प्रकरण में राज्य की ओर से सहायक लोक अभियोजक पवन जोषी ने व अभियुक्त की ओर से कंवराजसिंह राठौड़ ने पैरवी की ।

जैसलमेर,मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें,



मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें, खाद्य पदार्थो की सेम्पल जाॅच करावें- अतिरिक्त जिला कलक्टर

ष्षहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के दियें निर्देष


जैसलमेर, 2 नवम्बर/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखतें हुए घी, तेल व मिठाई के साथ अन्य खाद्य पदार्थो के सैम्पल जाॅच के लिए विषष अभियान चलावें। उन्होने मिलावट खोरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनें के कडे निर्देष प्रदान किये। उन्होने जिलें मे चल रहे आरोग्य ई हैल्थ कार्ड अभियान की जानकारी ली एवं सभी लोगो के ई हैल्थ कार्ड बनाने की कार्यवाही को गति प्रदान करने के निर्देष दिये। उन्होने इन्द्र धनुष कार्यक्रम में भी लक्ष्य से अधिक उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधिेयों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे अपने विभाग में समय पर उपस्थिति सुनिष्चिित करानें की व्यवस्था करें इसके साथ ही विभाग के स्टाॅक रिकार्ड संधारण सही ढंग से कराने के निर्देष दियें। उन्होने जिलें में पेंयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देष दिये एवं साथ ही कहा कि वे आमजन से जुडी इन सेवाओं मंे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होने आयुक्त को निर्देष दियें कि वे ष्षहर में पर्यटन सीजन को ध्यान में रखतें हुए सफाई व्यवस्था मंें और अधिक सुधार लावें साथ ही नालियों की नियमित रूप से सफाई करनेे पर विषेष जोर दिया। उन्होने चिकित्सालय के कार्याे को तीव्र गति से पूरा कराने के निर्देष दिये।

उन्होने पानी के अवैध कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिये। उन्होने रूडीप के अभियन्ता को निर्देष दिये कि दुर्ग में हर घर के आगे नाली का निर्माण हो यह सुनिष्चित करें। उन्होने घरेलू सीवरेज कनेक्षन की कार्यवाही चालू करने के निर्देष दिये। उन्होने कार्यालयों का औचक निरिक्षण करानें के भी निर्देष दिये।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, विद्युत एस.एल.सुखाडिया, के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

बेरोजगार युवाओं को रोजगार परख प्रषिक्षिण अधिक से अधिक ट्रेड में दिलावें - जिला कलक्टर

प्रषिक्षण का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें


जैसलमेर, 2 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने जिला प्र्रबन्धक राजस्थान कोषल एवं आजिविका विकास निगम को निर्देष दियें कि वे जिलें में चल रहे रोजगार परख प्रषिक्षणों के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करावें ताकि बेरोजगार लोग उन प्रषिक्षणों को प्राप्त कर सकें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार कौषल विकास पर विषेष ध्यान देरही है इसलिए हमें इस और विषेष प्रयास करने होंगे। उन्होने कहा कि नवंबर माह में जो नए ट्रेड लाॅन्च किये जा रहे है उसको भी अच्छी तरह से लाॅन्च करावें एवं इसके बारे में जन प्रतिनिधियों को भी पूर्व में ही जानकारी दें।

जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कौषल एवं आजीविका मिषन की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दियें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, जिला प्रबन्धक अषोक सांगवान, लीड बैक अधिकारी आर.के.भवरायत, सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, आयुक्त इन्द्र सिंह राठौड, जिला रोजगार भवानी प्रताप चारण के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी टेªनिंग प्रोवाइडर उपस्थित थें।

जिला कलक्टर षर्मा ने जिला प्रबन्धक को निर्देष दियें िकवे यहाॅ पर सुरक्षा गार्ड का टेªनिंग कोर्स भी प्रारम्भ करावें ताकि बेरोजगार युवाओ को रोेजगार का अवसर मिल सके। उन्होेने कहा कि अभी तक टेªनिंग प्रोवाइडर द्धारा जो प्रषिक्षण करायें जा रहे है उसके बारे में लोगों को पूरी जानकारी नहीं है इसलिए वे भी अपने स्तर से इन प्रषिक्षणों के बारें में समाचार पत्रों के माध्यम से सघन प्रचार प्रसार करावें ताकि लोगो का जुडाव कौषल दक्षता की और बढे। उन्होने सोलर एनर्जी, होटल मैनेजमेन्ट, रिटेल मैनेजमेन्ट, एकाउटिंग कम टैली के कोर्सो के बारें में विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष दियें कि प्रषिक्षण प्राप्त लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करने में भी पूरा सहयोग प्रदान करें ताकि लोगो का और अधिक विष्वास बढे।

उन्होने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल विकास योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करनें के लिए प्रषिक्षणों पर विषेष जोर दिया। इसके साथ ही रोजगार लधु अवधि कौषल तथा नियमित कौषल एवं व्यावसायिक प्रषिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से बेरोजगारों को विभिन्न टेªडों में प्रषिक्षण दिलाने की आवष्यकता जताई।

जिला प्रबन्धक सांगवान ने बताया कि वर्तमान में आईएसीएम द्धारा पोकरण में तथा आरवीएस टेªनिंग प्रोवाइडर जैसलमेर में 172 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न टेंªडों में प्रषिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि आने वाले समय में टेªनिंग प्रोेवाइडर के प्रस्ताव भी आमंत्रित किये गयें है।

---000---



जिला स्तरीय वनाधिकार की समिति की बैठक 6 नवंबर को

जैसलमेर, 2 नवम्बर/जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 6 नवंबर को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। पूर्व में यह बैठक 3 नवंबर को निर्धारित थी जिसें स्थगित करके अब 6 नवंबर को रखी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

आयुर्वेद विभाग द्धारा चिकित्सा एवं परामर्ष षिविर 3 नवंबर से 9 नवंबर तक
जैसलमेर, 2 नवम्बर/धन्वन्तरि जयन्ती एवं आरोग्य सप्ताह के तहत वरिष्ठ नागरिको जनो सहित आमजन को चिकित्सा एवं परामर्ष प्रदान करने के लिए आयुर्वेद विभाग द्धारा 3 नवंबर से 9 नवंबर तक षिविर लगाये जाऐंगे। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र प्रसाद ष्षर्मा ने बताया कि 3 व 4 नवंबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पैंषनर भवन गीता आश्रम जैसलमेंर में चिकित्सा षिविर लगेगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्ष दिया जायेगा। इसी प्रकार 5 से 7 नवंबर तक राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय गाॅंधी काॅलोनी जैसलमेंर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक षिविर लगेगा जिसमें मौसमी बीमारियों का उपचार किया जायेगा वहीं बीपीएल परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। 3 नवंबर को प्रात 9ः30 बजे हनुमान चैराहा से आरोग्य रैली का भी आयोजन किया जायेगा। 8 नवंबर को आयुर्वेद चिकित्सालय की सफाई की जायेगी एवं 9 नवंबर को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सा गाॅधी काॅलोनी में धनवन्तरि जयन्ती समापन समारोह मनाया जाएगा।

---000---

मौसमी बीमारियांे एवं डेंगू से निपटने को पुख्ता इंतजाम करेंः बिष्नोई



मौसमी बीमारियांे एवं डेंगू से निपटने को पुख्ता इंतजाम करेंः बिष्नोई
बाड़मेर,2 नवंबर। जिले मंे मौसमी बीमारियांे एवं डेगूं से निपटने के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। गुजरात एवं अन्य स्थानांे पर जाने वाले मरीजांे को भी चिन्हित करते हुए बीमारियांे से निपटने की कार्य योजना बनाई जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को बिजली,पानी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्हांेने इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए इंतजामांे को अपर्याप्त बताते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि मौसमी बीमारियांे एवं डेगूं के समस्त मरीजांे को चिहिन्त करने के ग्रामीण स्तर के चिकित्सालयांे मंे कार्यरत चिकित्सकांे को भी निर्देशित किया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आरोग्य राजस्थान के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि इसके लिए स्वयंसेवी संगठनांे की सेवाएं ली जा सकती है। उन्हांेने प्रमुख चिकित्साधिकारी देवेन्द्र भाटिया को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप मंे विकसित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए भामाशाहांे का सहयोग लिया जाए। साथ ही सहयोग करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित किया जाए। उन्होंने राजकीय चिकित्सालयांे मंे आवारा पशुआंे की आवाजाही रोकने के लिए मुख्य दरवाजे पर काउ केचर लगाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान एडीएम बिश्नोई ने नगरपरिषद के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम मंे भी झाडि़यांे की कटाई करवाने एवं अन्य सुविधाएं सुव्यवस्थित करने को कहा। उन्हांेने कहा कि पूरे शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत कराई जाए। डिस्काम के अधिकारियांे को ढीले तारांे को सही करने एवं हादसे के संभावित स्थलांे को चिन्हित कर उनको दुरस्त करने के निर्देश दिए गए।

मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देशः अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट को दीपावली के त्यौहार तक विशेष रूप से मिलावटखोरांे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ बिष्ट ने बताया कि टीम द्वारा नमूने लिए जा रहे है। साथ ही सतर्कता दलांे का गठन भी किया गया है।

निष्क्रिय वाहनांे की सूचना भेजने के निर्देशः बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे को विशेष तौर पर नाकारा वाहन एवं स्क्रेप की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए। ताकि उनके निस्तारण की कार्यवाही कराई जा सके।

अवैध जल कनेक्शन हटाएंः जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि वे जलप्रदाय योजनाआंे पर लगाए गए अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें। अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ पुलिस थाने मंे मामले दर्ज कराएं जाए।

बाड़मेर,योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन पहली प्राथमिकताःशर्मा



बाड़मेर,योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन पहली प्राथमिकताःशर्मा

जिला कलक्टर ने कहा कि टीम वर्क के साथ करेंगे योजनाआंे को क्रियान्विति

बाड़मेर,2 नवंबर। राज्य सरकार की नीतियांे के अनुरूप कार्य करने के साथ विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगा। नवनियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद पत्रकारांे से यह बात कही। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इससे पहले निवर्तमान कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए आमजन को अधिकाधिक लाभांवित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि विगत दिनांे मंे मुख्यमंत्री द्वारा बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे संभावित चुनौतियांे के संबंध मंे कहा कि चुनौती हर क्षेत्र मंे होती है। उनका प्रयास रहेगा कि चुनौतियांे से निपटने के साथ आमजन को राहत दिलाई जाए। उन्हांेने अधूरी विकास योजनाआंे को पूर्ण करवाने के लिए भी हरसंभव कोशिश करने की बात कही। इससे पहले जिला कलक्टर शर्मा ने विवर्तमान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा से बाड़मेर जिले से संबंधित फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने जिला कलक्टर शर्मा को बाड़मेर जिले से संबंधित योजनाआंे, सरकारी कार्यक्रमांे के क्रियान्वयन संबंधित प्रयासांे की जानकारी दी। उल्लेखनीय है नवनियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा इससे पहले राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड मंे प्रबंध निदेशक के रूप मंे कार्यरत थे।

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें

 जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें 

निर्माण श्रमिकों के पंजीयन व अंशदान जमा कराने के लिए अभियान
जालोर 2 नवम्बर - राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा 31 दिसम्बर तक संचालित किए जा रहे अभियान के दौरान निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए अधिकाधिक पंजीयन व अंशदान जमा कराने का कार्य किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के श्रम विभाग के निर्देशानुसार जिले में 26 अक्टूम्बर से निर्माण श्रमिकों के पंजीयन तथा अंशदान जमा कराने का अभियान प्रारभ्भ किया गया है जोकि आगामी 31 दिसम्बर तक चलेगा। अभियान के तहत श्रम विभाग, विकास अधिकारी, इन्जीयनियरिंग विभागों के सहायक अभियन्ता तथा ग्राम सेवकों के स्तर पर नवम्बर माह में 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक तथा दिसम्बर माह में 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर पंजीयन सप्ताह के रूप में आयोजन किया जायेगा। कार्य दिवसों में पंजीयन अधिकारियों यथा श्रम विभाग के कार्यालय, विकास अधिकारियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग व जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के सहायक अभियन्ताओं तथा सभी ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम सेवकों द्वारा अपने क्षेत्रों के पात्रा निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह में आयोजित किये जाने वाले पंजीयन सप्ताह के अतिरिक्त शेष अभियान अवधि में विभिन्न पंजीयन अधिकारियों के स्तर पर पंजीयन दिवस निश्चित किये गये हैं जिसमें श्रम विभाग के कार्यालय स्तर पर प्रत्येक मंगलवार व बुधवार, विकास अधिकारी स्तर पर प्रत्येक बुधवार व गुरूवार, इंजीनियरिंग विभागों के सहायक अभियन्ता स्तर पर प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार तथा पंचायत सचिव व ग्राम सेवक स्तर पर प्रत्येक गुरूवार को पंजीयन दिवस निश्चित किया गया हैं। निर्धारित पंजीयन दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में आगामी कार्य दिवस को पंजीयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पंजीयन अभियान के दौरान सभी कार्यदिवसों तथा पंजीयन दिवसों व पंजीयन सप्ताह के दौरान विशेष रूप से पूर्व पंजीकृत हिताधिकारियों से अंशदान जमा कराने की कार्यवाही भी की जायेगी। अंशदान राशि जमा करते समय पर प्रत्येक हिताधिकारी से हिताधिकारी के निवास का पूर्ण पता (ग्रामीण/शहरी), मोबाईल नम्बर व बैंक खाते का विरण, भामाशाह कार्ड संख्या तथा आधार कार्ड (अनिवार्य नहीं) की सूचना प्राप्त कर उनके पंजीयन रिकाॅर्ड को अपडेट या पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नये पंजीकृत किये जाने वाले हिताधिकारियों से उनके आवेदन पत्रा के साथ ली जायेगी जिससे उनको अटल पेंशन योजना व अन्य बीमा योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें तथा हितलाभ भामााशाह प्लेटफार्म से हस्तान्तरित किया जा सकें।

उन्होंने बताया कि पंजीयन सप्ताह तथा प्रत्येक सप्ताह में निश्चित किये गये पंजीयन दिवसों पर सभी पंजीयन अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहकर पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की औपचारिकताएं पूरी करने (आवेदन पत्रा में विवरण अंकित करने व वांछित दस्तावेज लगाने आदि) के कार्य में निर्माण श्रमिकों के श्रम संगठनों व अन्य संगठनों एवं संस्थाओं का सहयोग प्राप्त किया जायेगा। पंजीयन अधिकारियों द्वारा निर्माण श्रमिकों से प्राप्त किये जाने वाले पंजीयन शुल्क की राशि 25 रूपये को राज्य सरकार के निर्धारित राजस्व मद में तथा अंशदान राशि 60 रूपये वार्षिक मण्डल को भवन एवं अन्रू संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान के निर्धारित बैंक खाते में जमा करवाया जायेगा तथा नियमानुसार लेखा संधारण किया जायेगा। पंजीयन उपरान्त परिचय पत्रा उसी दिन हिताधिकारियों को दिया जायेगा इसके लिए पंजीयन आवेदन पत्रा प्राप्त करने का समय दोपहर 2 बजे तक रखा गया हैं तथा शेष समय में परिचय पत्रा पुस्तिका तैयार की जायेगी।

---000---

उचित मूल्य दुकानों पर होगा राज चाय का वितरण

जालोर 2 नवम्बर - जिले में उचित मूल्य दुकानों पर राज चाय के वितरण के लिए थोक विक्रेताओं को राज चाय के बैगों का आवंटन किया गया हैं।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा मै. शाह ब्रादश, शाह हाउस कोलकाता को ‘‘राज चाय’’ की आपूर्ति के लिए अधिकृत किया गया हैं। जिले में उचित मूल्य दुकानों पर राज चाय की बिक्री के लिए थोक विक्रेताओं को राज चाय के बैगों का आवंटन किया गया हैं जिसमें 50 क्विंटल गेहूं आवंटन वाले विक्रेताओं को 25 किलो का 1 चाय के बैग, 100 क्विंटल गेहूं आवंटन वले विक्रेताओं को 25 किलो के 2 चाय के बैग तथा 100 क्विंटल गेहूं से अधिक आवंटन वाले थोक विक्रेताओं को 25 किलो के 3 चाय के बैग प्रति माह 40 रूपये प्रति पैकट की दर से आवंटित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि मात्रा के अनुसार उचित मूल्य दुकानदारों को चाय की अधिक मात्रा भी उपलब्ध करवाई जा सकती हैं। फर्म द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गेहूँ व चीनी थोक विक्रेताओं के माध्यम से उचित मूल्य दुकानों पर चाय उपलब्ध करवाई जायेगी।

---000---

सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश

जालोर 2 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं कृषि पशु विभाग की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें डाॅ. सोनी ने निकट भविष्य में संभावित मुख्यमंत्राी के दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को सुस्त-दुरूस्त रहने के दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों की त्वरित सुनवाई कर प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण करें

जिला कलक्टर में कहा कि मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन योजना एक समय आबद्ध योजना हैं जिसमें वर्षा जल का संग्रहण 1 जनवरी से 30 जून के बीच खेतों मंे किया जाना हैं। इसके लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर विभिन्न विभागों में समन्वय बनाते हुए अलग से इसके लिए बजट उपलब्ध करवाकर किया जायेगा। इसमें गैर सरकारी संगठनों व आम जनता का भी सहयोग लिया जायेगा। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी ने मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन योजना की पाॅवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन से जानकारी देते हुए कहा कि जिले में वाटरशेड के 25 कार्य चल रहे हैं। बैठक मंें डाॅ. सोनी ने उन सभी विभागों जो किराये के भवनों में चल रहे हैं, को सरकारी जमीन आवंटित करने के लिए कागजी कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए शहर में स्थित विभाग के भवन को उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिए।

डाॅ. सोनी ने जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिये कि वे अनाधिकृत विज्ञापनों को चिन्हित कर हटाने का काम प्रारम्भ करें जिससे जनोपयोगी सरकारी विज्ञापनों के लिए जगह बन सकें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए यह सुनिश्चित करने का कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय के बाहर निजी विज्ञापन लगे हुए नहीं होने चाहिए। विद्यालयों मंे पानी की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि किसी भी विद्यालय में पानी की टंकी जर्जर न हो साथ ही समय-समय पर उनकी सफाई भी अवश्य करवायी जाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को रात्रि चैपाल में आवश्यक रूप से भाग लेने के निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जो अधिकारी जिला कलक्टर की चैपाल में भाग नहीं ले पाये वे उपखण्ड अधिकारियों की रात्रि चैपालों में भाग लेकर अपने लक्ष्यों को अर्जित करें। उन्होंने मुख्यमंत्राी के संभावित दौरे के मध्यनजर सभी विभागीय अधिकारियों को बाडमेर जिले के अपने काउन्टर प्राप्त अधिकारियों से बात कर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का भी कहा।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर पुलिस उप अधीक्षक शैतानसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जिला रसद अधिकारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---