सोमवार, 28 सितंबर 2015

नई दिल्ली सोमनाथ भारती ने द्वारका थाने में किया सरेंडर, हुए गिरफ्तार



नई दिल्ली सोमनाथ भारती ने द्वारका थाने में किया सरेंडर, हुए गिरफ्तार


आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने देर शाम द्वारका थाने में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान मीडिया के सवालों से सोमनाथ बचते रहे। सवाल पूछने पर उन्होंने भारतीय संविधान की पुस्तक मीडिया के सामने दिखाते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को अपने बचाव का कानूनी अधिकार है। वह कानून से भाग नहीं रहे थे।

बरेली।पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला पैर, संबंध बनाने से मना करने पर ली जान



बरेली।पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला पैर, संबंध बनाने से मना करने पर ली जान



यूपी के बरेली में एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है, जिसने दरिंदगी की सारी हदें पार दी। यहां एक पति ने अपनी पत्नी का कत्ल सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। यह घटना सिर्फ इतनी सी ही नहीं है उस हैवान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर हमला भी किया। बरेली पुलिस ने मामले की जांच करके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए डाला दबाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल की बताई जाती है। यहां रहने वाले राजीव की शादी मीनू से हुई। दोनों की 14 साल पहले शादी हुई थी। जानकारी के मुताबिक राजीव ने शराब पी रखी थी। उसने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरन दबाव बनाया।

पत्नी को जबरन पिलाता था शराब

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजीव खुद शराब का लती था और अपनी पत्नी को भी जबरन शराब पिलाता था। घटना वाले दिन भी राजीव ने पत्नी से फिजिकल रिलेशन बनाने की कोशिश की। पत्नी ने संबंध बनाने से मना कर दिया। जिसके बाद उसने पत्नी को शराब पिलाई और उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया।




प्राइवेट पार्ट में पैर डाले

राजीव ने पत्‍नी के प्राइवेट पार्ट में पैर डाल दिया, जिससे उसका सारा मांस बाहर आ गया और खून बहने लगा। राजीव अपनी पत्नी को दर्दनाक मौत देने के बाद शराब के नशे में घर के बाहर बैठ गया। उसने खून को साफ करने की भी कोशिश की। घटना की सूचना किसी ने मीनू की बहन को दी।

जोधपुर घर में महिलाएं खेल रही थी जुआ, आठ गिरफ्तार

जोधपुर घर में महिलाएं खेल रही थी जुआ, आठ गिरफ्तार





चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के रामनगर में एसीपी दुर्गसिंह राजपुरोहित, स्पेशल टीम व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने सोमवार को एक मकान पर दबिश दी।
यहां पुलिस ने घर में ताश के पत्तों से जुआ खेल रही छह महिलाओं व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया। इनमें दम्पती भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने घर को जुए का अड्डा बना रखा था। उनके कब्जे से 96 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
लम्बे समय से चल रहा था जुआ
एसीपी दुर्गसिंह ने बताया कि राम नगर स्थित गीता पत्नी महादेव सिंधी के मकान पर दबिश दी। यहां छह महिलाओं सहित आठ जने जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर महिलाएं भागने लगी।
पुलिस ने मौके से मकान मालिक गीता, उसके पति महादेव पुत्र टोकनदास, शंकर नगर निवासी लता पत्नी गिरधारील सिंधी, 20/442 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी दीपा पत्नी राजेश सिंधी, 18/17 सीएचबी निवासी अंजू पत्नी जीवतमल सिंधी, 21/241 सीएचबी निवासी शीला पत्नी प्रकाश सिंधी, 18/319 बबीता पत्नी प्रकाश सिंधी व कमला नेहरू नगर निवासी विशन पुत्र कोटूमल सिंधी को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से 96 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस का कहना है कि गीता अपने मकान में महिलाओं को बुलाकर जुआ खिलवाती थी। यह लम्बे समय से चल रहा था। उसका पति महादेव सरकारी कर्मचारी है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली।इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 76 करोड़ रुपए का सोना, 100 गिरफ्तार



नई दिल्ली।इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 76 करोड़ रुपए का सोना, 100 गिरफ्तार
IGI airport delhi

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी में बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों ने इस साल अप्रैल से अब तक 76 करोड़ रुपए से अधिक कीमत का सोना बरामद किया और लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि सोने की तस्करी में संदेह से बचने के लिए तस्कर नव-विवाहित दंपतियों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने 2014-15 में सोने की तस्करी के 388 मामले में 230 लोगों को गिर तार किया। इन मामलों में 155 करोड़ रुपए मूल्य का लगभग 596 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जबकि 2013-14 में लगभग 363 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 92 करोड़ का 353 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। कुल 123 लोगों को तस्करी मामले में गिर तार किया गया। इस साल अप्रैल और अगस्त के दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों ने 169 मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में 76 करोड़ रुपये मूल्य का 293 किलोग्राम सोना बरामद किया गया।

पति और बेटी के सामने महिला से दुष्कर्म, बेटी को किया निर्वस्त्र

पति और बेटी के सामने महिला से दुष्कर्म, बेटी को किया निर्वस्त्र

सीहोर। सीहोर में नसरुल्लागंज तहसील के लाड़कुई गांव में लुटेरों ने क्रूरता की हदें पर कर दीं। यहां तीन नकाबपोश बदमाश शनिवार रात को किसान के खेत पर बने एक घर में घुसे।
जब परिजन ने लूट का विरोध किया तो बेटी और पति को पीटने के बाद उन्हीं के सामने महिला के साथ दुष्कर्म किया। बदमाश यहीं नहीं रुके। उन्होंने लड़की को निर्वस्त्र कर दिया।

वारदात के अंजाम देने के बाद वे बाहर से कुंदी लगाकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल पीडिता, पति तथा बेटी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक, लाड़कुई निवासी 48 वर्षीय किसान रामदीन (परिवर्तित नाम) पत्नी और 14 वर्षीय बेटी के साथ खेत पर बने मकान में सो रहा था। रात करीब दो बजे के आसपास तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए।


बेटी को निर्वस्त्र किया
रुपए और जेवर की तलाश में सामान इधर-उधर फेंकना करना शुरु कर दिया। तभी कमरे में सो रहे किसान और उसकी पत्नी, बेटी की नींद खुल गई। तीनों ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने महिला के कान के बाले और गले से जेवर झपट लिया।
इस दौरान बदमाशों ने किसान और उसकी बेटी की पिटाई कर उन्हें रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने किसान की पत्नी को अपनी हवस का शिकार बनाया। महिला के बेहोश होने के बाद बदमाशों ने उसकी बेटी को भी बख्शा और उसे शर्मिंदा करते हुए निर्वस्त्र कर निकल गए।


कमरे में रात भर पड़पता रहा परिवार
किसान का मकान आबादी क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूर होने के कारण पीडि़त परिवार रात में किसी की मदद भी नहीं ले सका। सुबह जब तीनों ने मिलकर एक दूसरे के हाथ, पैर की रस्सी खोली, तब जाकर वे दीवार तोड़कर घर से बाहर निकल सके।
यहां से किसान अस्पताल पहुंचा। जहां पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। तीनों पीडि़त जिला अस्पताल में भर्ती हैं। किसान और उसकी पत्नी बेसुध है। किसान का तो आईसीयू में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि तीनों खतरे से बाहर हैं, लेकिन सदमे मे होने के कारण बोल नहीं रहे हैं।

बेतिया।बिहार: BJP विधायक को धमकी- चुनाव लड़ा तो बच्चों की जान से हाथ धो बैठोगी



बेतिया।बिहार: BJP विधायक को धमकी- चुनाव लड़ा तो बच्चों की जान से हाथ धो बैठोगी


बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नरकटिया गंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक रश्मि वर्मा को सोमवार को धमकी भरा पत्र मिला। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिकारपुर स्थित विधायक के निजी आवास के बाहर एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें लिखा है कि निर्दलीय चुनाव न लड़ना ही तुम्हारे और बच्चों के लिए ठीक रहेगा।

चिट्ठी में क्या लिखा है?

पुलिस के अनुसार पत्र में उन्हे निर्दलीय चुनाव नहीं लडऩे की सलाह दी गई है । कहा गया है कि निर्दलीय चुनाव लडऩा उनके तथा उनके बच्चों के लिए घातक होगा। चुनाव न लड़ना तुम्हारे और तुम्हारे बच्चों के जान-माल के लिए अच्छा रहेगा। आगे लिखा गया है कि राजनीति में सब जायज है और पत्र के मद्देनजर वह निर्दलीय चुनाव नहीं लडें। इस सिलसिले में विधायक की शिकायत पर शिकारपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बीजेपी ने काटा टिकट

गौरतलब है कि भाजपा की विधायक रश्मि वर्मा का इस बार पार्टी ने नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट काट कर उनके स्थान पर जिला पार्षद रेणु देवी को भाजपा का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज श्रीमती वर्मा इस बार निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में लगी है।

जोधपुर संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, ससुर पर दुष्कर्म का आरोप



जोधपुर संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, ससुर पर दुष्कर्म का आरोप


राजीव गांधी नगर क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता की रविवार रात को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के पीहर पक्ष ने पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या और ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुड़ी थाना पुलिस के अनुसार रात में 22 वर्षीय विवाहिता की तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद उसका दम टूट गया। उसकी शादी पांच साल पूर्व सांवरलाल रैगर से हुई थी।

सूचना पर मृतका के बड़े पिता व भाई अजमेर के लोरड़ी से मौके पर पहुंचे। उन्होंने पति सांवरलाल, सास व ससुर राजूराम पर दहेज हत्या व ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष को सौंप दिया। मामले की जांच एसीपी बोरानाडा को सौंपी गई है।

बालोतरा प्रधान की कुर्सी एक दो जने दावेदार,अखाड़ा बनी समिति



बालोतरा प्रधान की कुर्सी एक दो जने दावेदार,अखाड़ा बनी समिति 

ओम प्रकाश सोनी 

कांग्रेसियो ने बिना आदेश के प्रधान कक्ष में जाकर ओमाराम को बिठाया प्रधान की कुर्सी पर

प्रधान कक्ष में ही कांग्रेसियो ने की मंत्री अमराराम चौधरी के खिलाफ नारेबाजी




पंचायत समिति के प्रधान पद को लेकर पंचायत समिति राजनेतिक अखाडा बन गयी है। प्रधान की कुर्सी पर सुबह ओमाराम ने कब्ज़ा जमाया तो शाम को चेनाराम ने प्रधान के सरकारी क्रियाकलापो का निर्वहन किया। एक ही दिन में प्रधान की कुर्सी पर दो अलग अलग नेताओ का दावा जताने से स्थिति हास्यपद बन गयी है।

आज सुबह निलंबित प्रधान ओमाराम भील कार्यकर्ताओ के साथ पंचायत समिति पहुचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधान के चैम्बर पहुचे और कथित रूप से प्रधान का पदभार ग्रहण किया। कांग्रेसी नेताओ ने पंचायत समिति परिसर में ही ओमाराम का स्वागत कर सभा कर कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। वही शाम के समय पंचायत समिति के प्रधान कक्ष में अलग ही नजारा देखने को मिला। वर्तमान प्रधान चेनाराम कक्ष में काम काज निपटाते नजर आये। चेनाराम ने बताया कि सरकार के आदेश पर ही उन्होंने प्रधान का पद ग्रहण किया था और सरकार द्वारा हटाये जाने के आदेस पर वे पद छोड़ देंगे। वही विकास गोपीकिशन पालीवाल का भी कहना है कि उन्हें अभी तक ओमाराम को पदभार देने के कोई सरकारी आदेश नहीं मिले है।

मंत्री के खिलाफ नारेबाजी

प्रधान के कक्ष में ओमाराम के साथ आने वाले कांग्रेसी नेताओ व् कार्यकर्ताओ ने जमकर राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पंचायत समिति के परिसर में भी कांग्रेसी नेताओ ने राजस्व मंत्री के खिलाफ अमराराम तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए।

बाड़मेर समाचार डायरी आज की खबरें

 बाड़मेर समाचार डायरी आज की खबरें 


बाड़मेर, डेंगू की आशंका के मद्देनजर रोकथाम के निर्देश


बाड़मेर, 28 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले में डेंगू की आशंका के मद्दे नजर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिले में मलेरिया तथा डेंगू की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने तथा जिले में विद्युत लाईन के ढीले तारों को सही करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होने नये विद्युत तथा जल कनेक्शन देते समय संबंधित विभागों को सम्पति का मालिकाना स्वत्व सही हो यह सुनिश्चित करने के पश्चात् ही कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होने पानी की पाईप लाईनों से अवैध जल कनेक्शन हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम जी.आर. सिरवी, अधिशाषी अभियन्ता सूराराम चैधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।

-0-

रामसर में आयोजित होने वाला

नशा मुक्ति शिविर निरस्त


बाडमेर, 28 सितम्बर। नया सवेरा नामक कार्ययोजना के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डोडा पोस्त के परमिटधारी व्यसनियों को नशा मुक्त करने के उदृेश्य से जिले में चिकित्सा संस्थानों पर आठ दिवसीय नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि 30 सितम्बर को रामसर में आयोजित होने वाला नशा मुक्ति शिविर निरस्त कर इसके स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चवा में 30 सितम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि अक्टूबर माह में 4 अक्टूबर को चैहटन, 8 को बाडमेर, 12 को पचपदरा. तथा 16 अक्टूबर को सिणधरी में नशा मुक्ति शिविर आयोजित होंगे। उन्होने बताया कि शिविर में परमिटधारी व्यसनियों को भर्ती कर उन्हें मानसिक रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, चाय, नाश्ता, खाना, दवाईयां, यात्रा भता, मनोरंजन हेतु संगीत, योग आदि का प्रबन्ध चिकित्सा विभाग द्वारा किया जाएगा।

-2-

रामसर में आयोजित होने वाला

नशा मुक्ति शिविर निरस्त


बाडमेर, 28 सितम्बर। नया सवेरा नामक कार्ययोजना के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डोडा पोस्त के परमिटधारी व्यसनियों को नशा मुक्त करने के उदृेश्य से जिले में चिकित्सा संस्थानों पर आठ दिवसीय नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि जिले के सभी गौरव सैनानियों अथवा उनकी विधवा पत्नी के समस्त दस्तावेजों को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा डिजिटिलाईजेशन किया जाना है। उन्होने सभी पूर्व सैनिकों अथवा उनकी विधवा पत्नी से अनुरोध किया है कि वे डिस्चार्ज बुक, सर्विस पर्टीक्यलर्स, स्वयं तथा परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, पीपीओ, बैंक पास बुक, ई जीवन प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, सैनिक बोर्ड द्वारा जारी फोटो प्रतियां तथा ई मेल पता एवं मोबाईल नम्बर सहित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर को प्रस्तुत करे ताकि उनके दस्तावेजों का डिजिटिलाईजेशन किया जा सकें।

-0-

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

मुद्रा लोन का मेगा शिविर 29 को


बाडमेर, 28 सितम्बर। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन मेगा शिविर का आयोजन 29 सितम्बर को दोपहर दो बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर में किया जाएगा।

समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी होंगे तथा अध्यक्षता जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, गुडामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, बायतु विधायक कैलाश चैधरी, शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चैहटन विधायक तरूणराय कागा व बाडमेर विधायक मेवाराम जैन होंगे।

-0-

-बाड़मेर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ



बाड़मेरः राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बाड़मेर का जिला अधिवेषन भगवान महावीर टाउन हाॅल मे 3 अक्टूबर 2015 को आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष टीलसिह ने बताया कि बाड़मेर में आयोजित जिला अधिवेषन का पोस्टर विमोचन श्री ओ.पी. विष्नोई अति. जिला कलक्टर बाड़मेर एवं राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिला संरक्षक बाबूलाल संकलेचा ,ललित जोषी, महेष बोहरा, ओमप्रकाष दवे पूर्व जिलाध्यक्ष हस्तीमल राठौड़ कर्मचारी नेताओ द्वारा किया गया, कर्मचारी नेता बाबूलाल संकलेचा ने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग, सी.एम.एच.ओ. आॅफिस जिला कलेक्ट्रेट में गेट मीटिगं आयेाजित की गई जिसमें प्रीतमसिह भूरटिया, प्रदेष उपाध्यक्ष, कर्यक्रम संयोजक इन्द्रप्रकाष पुरोहित आम्बाराम, सांगसिह, के.के. त्यागी, वीरेन्द्र, जषपाल, आदि ने सभी कर्मचारियो को जिला सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की, प्रदेष उपाध्यक्ष श्री भीखाराम चैधरी, फतेहराज, रघुवीरसिह, टीलसिह महेचा ने रामसर, गडरारोड़, चोहटन, सेड़वा मे मीटिग आयेाजित कर प्रचार-प्रसार कर सम्मेलन मे सभी की भागीदारी का आह्वान किया । जिला संरक्षक बाबूलाल संकलेचा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बाबूओं का बाड़मेर में आयोजित प्रथम सम्मेलन में बाड़मेर जिलें के सभी विभागो के बाबूओं के मेले मे पहुचने की अपील कर ऐतिहासिक सम्मेलन बनाने की अपील की।