सोमवार, 31 अगस्त 2015

जोधपुर हत्या का वांछित आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार



जोधपुर हत्या का वांछित आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार


फायरिंग के मामले में संदिग्ध चल रहे युवक को महामंदिर थाना पुलिस ने देशी पिस्तौल व नौ जिन्दा कारतूस सहित पकड़ा तो एक के बाद एक तीन प्रकरणों का खुलासा हो गया। आरोपी युवक बीकानेर के बज्जू थाने में हत्या के मामले में लम्बे समय से फरार था।

उससे पूछताछ में साढ़े तीन महीने पहले एक व्यापारी से चार लाख रुपए लूट के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी सहित दो जनों की तलाश की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) विनीत कुमार राठौड़ के अनुसार झंवर थानान्तर्गत खुड़ाला निवासी सुनील कांवा पुत्र भागीरथ विश्नोई शातिर बदमाश है। गत दिनों फायरिंग के मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध थी। वह रविवार को आरटीओ के पीछे विद्यानगर स्थित अपने ताऊ के पुत्र के कमरे आने वाला था।

इसकी सूचना पुलिस को मिली। एडीसीपी (पूर्व) कैलाशसिंह सांदू व एसीपी वेदप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी इन्द्रसिंह ने कमरे तक पहुंचने से पहले सुनील को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी पिस्तौल व नौ जिन्दा कारतूस बरामद हुए। वह आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

वह बीकानेर के बज्जू जिले में गत वर्ष के हत्याकाण्ड में फरार था। उसके खिलाफ अपहरण, मादक पदार्थों की तस्करी सहित अनेक मामले दर्ज हैं। कार्रवाई में कांस्टेबल पुखराज, परमेश्वर, बजरंगसिंह, ओमप्रकाश, भवानीसिंह व बंशीलाल शामिल थे।

जयपुर।राजस्थान के 30 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द होगी भर्ती



जयपुर।राजस्थान के 30 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द होगी भर्ती


राज्य के बीएड व बीएसटीसी योग्यताधारी बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग जल्द तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट का आयोजन करेगा। इससे 30 हजार अध्यापक भर्ती किए जाएंगे। विभाग ने 22 हजार पदों की पूर्व घोषणा से आगे बढ़ते 30 हजार खाली पदों की सूची बनाई है। भर्ती मंजूरी के लिए फाइल दो दिन पहले वित्त विभाग को भेजी जा चुकी है।

वित्त विभाग से हरी झंडी मिलते ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रीट का आयोजन कराएगा। विभाग के मुताबिक, वित्त मंजूरी मिलते ही सितंबर में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। दिसंबर 2013 में भाजपा सरकार गठन के बाद से शिक्षक भर्ती की चर्चा शुरू हो गई थी। सरकार ने बजट घोषणा में टेट खत्म कर रीट आयोजन की जानकारी दी थी। हाल में इससे जुड़ी तकनीकी पेचिदगियां दूर की गई। तीन माह पहले ये हाल

तीन माह पहले विभाग के सामने स्थिति ये थी कि मात्र 9 हजार तृतीय श्रेणी के रिक्त पद थे। नए सिरे से सभी जिलों से रिक्त पदों की सूची मंगाई गई तो संख्या 30 हजार पहुंच गई। विभाग में स्टाफिंग पैटर्न आदि के चलते शिक्षकों के खाली पद कम रह गए थे। इसे देखते देवनानी ने ताबड़तोड़ डीपीसी करवाई।

इससे नीचे के स्तर पर रिक्तियां हुई। वहीं सरकारी स्कूलों में 8 लाख नामांकन बढऩे के बाद भी पदों का सृजन किया गया। इस बीच जून में सेवानिवृत हुए शिक्षकों के पद भी रिक्त हुए। प्रारम्भिक शिक्षा सचिव कंजीलाल मीणा ने कहा कि विभाग के स्तर पर पद गणना हो चुकी है। 30 हजार पदों की भर्ती की स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को फाइल भेज दी है। इसके समानांतर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सूरत के समंदर में डूबे बाड़मेर के 12 लोग, एक की मौत

सूरत के समंदर में डूबे बाड़मेर के 12 लोग, एक की मौत

सूरत के समंदर में डूबे बाड़मेर के 12 लोग, एक की मौत
गुजरात के सूरत में हजीरा के सुवाली स्थित समंदर में नाव से सफर करने गए 12 लोग डूब गए. ये सभी लोग राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं. इनमें से छह लोगों को बचा लिया गया है. एक की मौत की पुष्टि हुई है, बाकी लोगों की तलाश जारी है.

दरअसल, सूरत के हजीरा स्थित सुवाली समंदर में नाव में बैठकर ये लोग सफर कर रहे थे. उसी दौरान अचानक नाव पलट जाने से 12 लोग डूब गए. इस दौरान एक की मौत हो गई और छह लोगों को जिंदा बचा लिया गया, जबकि 6 लोगों की तलाश जारी है.

ये सभी लोग राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले बताए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंजुला और पुष्पा अपने परिवार के साथ सूरत में रह रहे भाई मनोज के वहां गए थे.

रविवार सुबह मंजुला बहन अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ समंदर किनारे घूमने गए थे. सूरत के सुवाली समंदर में नांव में सफर करते दौरान यह हादसा हुआ.

रविवार, 30 अगस्त 2015

नई दिल्ली।50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में अनिल ने जीता स्वर्ण



नई दिल्ली।50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में अनिल ने जीता स्वर्ण


द्रोणाचार्य अवार्डी महाबली सतपाल के शिष्य अनिल ने बोस्निया के सरायेवो में चल रही कैडेट विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के पांचवे दिन रविवार को 50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया।

प्रतियोगिता में भारत का यह पहला स्वर्ण और कुल दूसरा पदक है। इससे पहले महिला पहलवान अंकुस ने 38 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था।

स्वर्णिम कामयाबी हासिल करने वाले अनिल ने कहा कि अपने देश को इस स्वर्ण से गौरवान्वित कर मैं बहुत खुश हूं। प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत करने से मेरा आत्मविश्वास ऊंचा हो गया जिससे मुझे फाइनल जीतने में मदद मिली। मैं इस पदक के लिए अपने कोचों का शुक्रिया अदा करता हूं जिनके प्रयास से मैं यहां तक पहुंच पाया।

मुंबई।इंद्राणी के पिता ने पहली बार खोला राज, शीना मर्डर केस में कातिल अनेक



मुंबई।इंद्राणी के पिता ने पहली बार खोला राज, शीना मर्डर केस में कातिल अनेक

शीना के कत्ल के आरोप में इंद्राणी रिमांड पर है और इस कत्ल को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। यह केस जितना अनसुलझा है, उतनी ही अनसुलझी है इस केस से जुड़े किरदारों के रिश्ते की पहेली। कहा जा रहा था कि इंद्राणी के पिता सौतेले हैं, लेकिन अब खबर आई है कि इंद्राणी के पिता इस बात से इनकार कर रहे हैं।



शीना मर्डर केस से जुड़े सबसे उम्र दराज किरदार जिसका नाम उपेंद्र कुमार बोरा है। अब तक उपेंद्र बोरा को इंद्राणी का सौतेला पिता बताया गया है, लेकिन मीडिया में उपेंद्र बोरा ने चंद लाइनों में अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि वो इंद्राणी के सौतेले पिता नहीं है। इंद्राणी उनकी अपनी बेटी है। 78 साल के उपेंद्र बोरा घर में ही रहते हैं, जबकि इंद्राणी की मां बेड रेस्ट पर हैं, क्योंकि उनकी कमर की हड्डी टूट गई है।



उपेंद्र को किसी से मिलने की इजाजत नहीं
गुवाहाटी में मिखाइल बोरा भी रहता था, लेकिन अब वह मुंबई में है। शीना मर्डर केस खुलने के बाद से उपेंद्र बोरा अपनी बालकनी में नजर आए थे, लेकिन उन्हें मिखाइल ने कुछ भी बोलने से रोक दिया था। अब गुवाहाटी के फ्लैट में 4 बाउंसर्स तैनात हैं, जो उपेंद्र बोरा को किसी से मिलने नहीं देते। पड़ोसियों के मुताबिक, कई सालों से इंद्राणी के पिता और मां घर में ही रहते थे, उन्हें बाहर देखे हुए कई साल बीत चुके हैं। पड़ोस में सालों से रहने वाले बताते हैं कि इंद्राणी का परिवार बेहद ही साधारण था, लेकिन साल 2003 में परिवार के रहन सहन बदल गया। पुराने और बेरंग हो चुके घर पर रंगाई पुताई हुई। कार खरीदी गई और करीब 4 साल पहले मिखाइल के लिए नई कार भी आ गई और घर में लैबराडोर जैसे महंगे कुत्ते भी पाल लिए गए, लेकिन करीब 1 साल पहले अचनाक मिखाइल की नई कार गायब हो गई। कुत्ते भी कहीं भेज दिए गए। अब घर पर चार बाउंसर्स तैनात हैं, जबकि इंद्राणी की मां की देखभाल के लिए दो नर्स की ड्यूटी लगाई है। नर्स के मुताबिक, घर में 4 बाउंसर्स के अलावा दो बुजुर्ग हैं।







शीना को दिया जा रहा था स्लो पॉयजन...
इस मर्डर केस में एक और नया नया खुलासा हुआ है। शीना की जान लेने के लिए इंद्राणी उसे हर दिन जहर का डोज दे रही थी। जहर की वजह से शीना बीमार रहने लगी थी, लेकिन शीना को इसका पता चल गया और साजिश नाकाम हो गई। पहले कार में बहाने से बिठाना, फिर गला घोंटकर मारना और लाश को जलाकर जंगल में ठिकाने लगाना। शीना की हत्या में इंद्राणी ने बहुत रिस्क लिया, लेकिन इंद्राणी ऐसा चाहती नहीं थी, वो तो शीना को एक खामोश मौत देना चाहती थी।







नेचुरल डेथ दिखाने की थी साजिश
इंद्राणी शीना का मर्डर तो करने वाली थी, लेकिन उसने कत्ल को नेचुरल डेथ दिखाने की साजिश रची थी। सूत्रों की मानें तो इंद्राणी ने शीना को मारने का इरादा तो साल 2012 के शुरुआत में ही कर लिया था, लेकिन कत्ल करने के लिए न तो इंद्राणी के पास लोग थे और न ही कोई पुख्ता प्लान। इंद्राणी ने बड़ी चालाकी से शीना को मौत देने की साजिश रची थी। इसके लिए उसे न तो शीना को लेकर कहीं बाहर जाना था और न ही किसी हथियार की जरूरत थी और न ही किसी के मदद की।







धीरे-धीरे मौत की ओर बढ़ रही थी शीना
इंद्राणी ने शीना को मौत देने के लिए स्लो पॉयजन का सहारा लिया था। धीरे-धीरे शीना को हर जहर का डोज दिया जाने लगा था। शीना को मारने के लिए इंद्राणी ने ऐसा प्लान बनाया था कि किसी को पता भी नहीं चलता कि शीना का मर्डर हुआ है। इंद्राणी ने शीना के कत्ल की ऐसी साजिश रची थी, जिससे शीना धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रही थी। न तो शीना को पता था और किसी ही अन्य को। शीना हर दिन जहर का डोज ले रही थी और जहर ने शीना के जिस्म पर असर दिखाना भी शुरू कर दिया था। स्लो पॉयजन की वजह से शीना बीमार रहने लगी।







दोस्तों से जाहिर किया था जहर का शक
सेहत बिगडऩे के बाद शीना दवा लेती और दवा के असर से ठीक हो जाती, लेकिन कुछ दिनों बाद ही जहर के असर से शीना फिर बीमार हो जाती थी। कुछ दिनों बाद शीना को अपनी सेहत को लेकर शक होने लगा था। हत्या वाले दिन शीना को इंद्राणी ने धोखे से बुलाया, उसे झूठ बोलकर कार में बिठाया। लेकिन अप्रैल 2012 से पहले ही शीना को अपने कत्ल का अंदेशा हो गया था। उसे मौत का डर सताने लगा था, उसे लगता था कि उसे स्लो पॉयजन दिया जा रहा है। शीना ने अपने दोस्तों को स्लो पॉयजन दिए जाने का शक जाहिर किया था। विदित हो कि मेडिकल चेकअप में भी यह बात साबित हो गई थी कि उसे स्लो पॉयजन दिया जा रहा था। शीना का शक सही साबित हुआ और शीना दिल्ली में ही डॉक्टरों की सलाह पर अपना इलाज करवाने लगी। दिल्ली में शीना का दो महीने तक इलाज चला और पूरी तरह ठीक होने के बाद शीना गुवाहाटी लौट गई।

गुडग़ांव।शराब के लिए बेटा बना हैवान, मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर जलाया



गुडग़ांव।शराब के लिए बेटा बना हैवान, मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर जलाया


जब पूरा देश भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मना रहा था तब एक बेटे ने मां-बेटे के रिश्ते को शर्मशार कर दिया। इस जघन्य अपराध की आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

हरियाणा के भिवानी जिले के दुर्जनपुर गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या शराब के लिए पैसे न देने पर कर दी।

हत्या की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया और त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई। लोगों की मानें तो बेटे ने शराब के लिए पैसे ने मिलने पर अपनी मां की हत्या कर दी, फिर तेल छिड़क कर जला भी दिया।दुर्जनपुर गांव की रहने वाली राजकोर(65) के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी थी। राजकोर का छोटा बेटा 28 वर्षीय चांदीराम चांद शराब का आदी था और उसने शराब के पैसे के लिए ही इस घटना को अंजाम दे दिया।बताया जाता है कि राजकोर को 5-7 दिन पहले 1200 रुपए विधवा पेंशन मिली थी। चांद ने शराब के लिए इन्ही पैसों के न मिलने पर अपनी मां को कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के उद्देशय से तेल छिड़क कर जला भी दिया।पुलिस ने मौक पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल भेज दिया।

बीकानेर/खाजूवाला दो बच्चों सहित महिला की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई।



बीकानेर/खाजूवाला दो बच्चों सहित महिला की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

पुलिस उपअधीक्षक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतका राममूर्ति पत्नि मांगीलाल जाति बिश्रोई निवासी चक 10 एसएमडी दंतौर क्षेत्र की रहने वाली है।

घर में लगभग 10 फुट गहरी पानी की डिग्गी सीमेंटेड बनी हुई थी।

रविवार सुबह राममूर्ति तथा उसके दो बच्चों देवेन्द्र (4 वर्ष) तथा आदर्श (3 वर्ष) के शव तैरते हुए दिखे।

दंतौर पुलिस थाना को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शव को डिग्गी से बाहर निकाला।

तीनों की मृत्यु हो चुकी थी। शवों का खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ज्ञात रहे विवाहिता चक विजयसिहंपुरा निवासी चन्द्राराम बिश्रोई की सुपुत्री है।

मुझे बदनाम करने की साजिस फर्जी ट्वीट कैलाश चौधरी

मुझे बदनाम करने की साजिस फर्जी ट्वीट कैलाश चौधरी


बाड़मेर बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कहा की उनका ट्विटर अकाउंट लम्बे समय से बंद हैं ,किसी ने उनके नाम से फेक आई डी ट्विटर पर बना कर पार्टी विरोधी ट्वीट किये ,उन्होंने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को फोन करके बताया की उनके अकाउंट से ऐसा कोई ट्वीट नही किया ,लम्बे समय से अकाउंट बंद हैं ,उन्होंने बताया की उन्हें बदनाम करने की नियत से किसी ने फर्जी अकाउंट बना कर उनके नाम से गलत तरीके से ट्वीट किये ,उन्होंने बताया की वो पुलिस अधीक्षक बाड़मेर से बात कर फर्जी आई डी बनाने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे हैं ,उन्होंने स्पस्ट किया की महाविद्यालय चुनावो में उन्होंने विपक्षी दलों के लिए किसी प्रकार का सहयोग नही किया ,झूठी  और भ्रामक दुष्प्रचार लोग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय हे रविवार को ट्विटर से कैलाश चौधरी के कथित अकाउंट से उनके द्वारा nsui  उम्मीदवार को समर्थन को लेकर ट्वीट वायरल हुए ,जिसे बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने चलाया ,कैलाश चौधरी ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को फोन कर असलियत बताई तथा उन ट्वीट का खंडन किया ,

बाड़मेर पाकिस्तान के सात यात्रियों को रोका ,640 ग्राम सोना बरामद



बाड़मेर पाकिस्तान के सात यात्रियों को रोका ,640 ग्राम सोना बरामद 

बाड़मेर भारत पाक के बीच चलने वाली थर एक्सप्रेस  में भारत से पकिस्तान जाते वक्त 7 यात्रियों को रोका

585 यात्री गए पाक तो 644 यात्री आये भारत।4 यात्रियों को वीजा फॉर्म में काटछांट के कारण रोका मुनाबाव में

वही 3 यात्रियों को लौटाया पाक ने वीजा0 पॉइंट से वापस वापस

वीजा फ़ार्म साथ में नहीं होने से लौटाया था पाकिस्तान ने

मुनाबाव में ढूँढने पर मिले कागजात फिर भेजा पाकिस्तान

इस दौरान पाक स्थित 0 पॉइंट पर खड़ी रही ट्रेन

आखिर पाक जाने वाले यात्रियों की क्या होती है जांच

कैसे बिना वीजा फॉर्म के भी यात्री पहुँच जाते पाकिस्तान




बाड़मेर

थार एक्सप्रेस मुनाबाव से जोधपुर के लिए रवाना

कस्टम विभाग ने पाक यात्रियों से 640 ग्राम सोने पर की कस्टम ड्यटी वसूल

वही 164 ग्राम सोने को कस्टम ने किया जब्त

सोने पर लगती है 36.50% कस्टम ड्यूटी

कस्टम विभाग ने यात्रियों से कस्टम ड्यूटी वसूल कर छोड़ा 640 ग्राम सोना