बीकानेर/खाजूवाला दो बच्चों सहित महिला की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
पुलिस उपअधीक्षक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतका राममूर्ति पत्नि मांगीलाल जाति बिश्रोई निवासी चक 10 एसएमडी दंतौर क्षेत्र की रहने वाली है।
घर में लगभग 10 फुट गहरी पानी की डिग्गी सीमेंटेड बनी हुई थी।
रविवार सुबह राममूर्ति तथा उसके दो बच्चों देवेन्द्र (4 वर्ष) तथा आदर्श (3 वर्ष) के शव तैरते हुए दिखे।
दंतौर पुलिस थाना को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शव को डिग्गी से बाहर निकाला।
तीनों की मृत्यु हो चुकी थी। शवों का खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ज्ञात रहे विवाहिता चक विजयसिहंपुरा निवासी चन्द्राराम बिश्रोई की सुपुत्री है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें