सोमवार, 3 अगस्त 2015

अजमेर. एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा

अजमेर. एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा
अजमेर. गंज थाना पुलिस ने गश्त में एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा। पुलिस ने भारीभरकम ज्वैलरी और नकदी के साथ पकड़े गए युवक के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर रकम जब्त कर ली और संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात 2.30 बजे आनासागर चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान स्कूटर पर आगे एक बैग लेकर पुष्कर की ओर जा रहे युवक को रुकने का इशारा किया। युवक ने रुकने की बजाय स्कूटर की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने उसका पीछा कर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

सख्ती से पूछताछ पर अपनी पहचान कोटड़ा निवासी छोटूलाल जैन के रूप में दी। पुलिस ने उसके स्कूटर के आगे रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें चांदी के जेवर और 1 लाख 80 हजार रुपए नकद रखे मिले। जेवर तोलने पर वजन 20 किलो 570 ग्राम आया। छोटूलाल से जेवर और नकदी के संबंध में बिल व बाउचर मांगने पर उसने इन्कार कर दिया। पुलिस ने जेवर, नकदी और स्कूटर जब्त कर छोटेलाल को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर।आज से लगेंगे शहर के सरकारी कार्यालयों में प्री-पेड मीटर



जयपुर।आज से लगेंगे शहर के सरकारी कार्यालयों में प्री-पेड मीटर


जयपुर शहर वृत में वेण्डिग स्टेशन की स्थापना होने के साथ ही मंगलवार से सरकारी कार्यालयों में सिंगल फेज के प्री पेड मीटर लगाने का कार्य प्रार भ हो जाएगा। इसी प्रकार जयपुर शहर वृत में डिस्कॉम के 17 कार्यालयों में जंहा सिंगल फेज के कनेक्शन है वहां एक सप्ताह में प्री पेड मीटर लगाए जाएंगे।

जयपुर विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में सोमवार को सरकारी कार्यालयों में प्री पेड बिजली मीटर से स बन्धित मीटिंग में यह निर्णय लिया गया।

इसके तहत पहले चरण में डिस्कॉम के 4 बड़े वृतों जयपुर शहर, जयपुर जिला, अलवर एवं कोटा वृत में सिंगल फेज के मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके तहत जयपुर शहर वृत में सोमवार को वेंडिंग स्टेशन की स्थापना की गई है।

मंगलवार से वेंडिंग स्टेशन के शुरु कर प्री पेड मीटर लगाए जाएंगे। सावंत ने बताया कि जयपुर शहर वृत में 927 सरकारी कार्यालयों को प्री पेड मीटर लगाने के लिए जुलाई माह के अन्त में 30 दिन के नोटिस भेज दिए गए हैं। इनके द्वारा राशि जमा कराते ही प्री पेड मीटर लगा दिए जाएगें।

दस दिन का समय

मु य सचिव की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार नोटिस देने के 30 दिन की अवधि के बाद निगम स्वत: ही शुन्य बेलेन्स पर प्री पेड मीटर लगा देगा। इन मीटरों की स्थापना के बाद 10 दिन तक बिजली सप्लाई जारी रहेगी एवं 10 दिन बाद राशि जमा नही होने पर बिजली सप्लाई स्वत: ही बन्द हो जाएगी।

अलवर और कोटा में कार्यवाही

सावंत ने बताया कि जयपुर जिला वृत, अलवर वृत एवं कोटा वृत भी को भी निर्देश जारी किए हैं कि वे भी अपने क्षेत्र के सरकारी कार्यालय, जहां सिंगल फेज के प्री पेड बिजली मीटर लगने हैं उनको नोटिस देने की कार्यवाही शुरु करें।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वृत में 100 प्री पेड मीटर लगाने के लक्ष्य के तहत 3300 प्री पेड बिजली मीटरों की जांच होने के उपरान्त स्टोर में उपलब्ध हैं तथा शीघ्र ही सभी वृतों में इनको भेज दिया जाएगा।

अस्थाई में ाी लगेंगे प्रीपेड मीटर

उन्होंने टे प्रेरी कनेक्शन मे भी प्री पेड बिजली मीटर लगाने की स भावना के लिए प्री पेड बिजली मीटर आपूर्ति करने वाली क पनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयपुर डिस्कॉम के शेष सभी वृतों में सरकारी कार्यालय जहां सिंगल फेज प्री पेड मीटर लगाने हैं उनको चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।

एनएससीएन और सरकार के बीच ऎतिहासिक शांति समझौता



नई दिल्ली। पूर्वोत्तर में उग्रवाद की समस्या के समाधान और हिंसा रोकने के लिए ऎतिहासिक कदम उठाते हुए सरकार और नागा संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नगालैंड के इसाक मुईवा गुट ने सोमवार को एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में इस समझौते पर एनएससीएन (आई एम) की ओर से उसके नेता टी मुईवा तथा सरकार की ओर से नागा शांति वार्ता में उसके वार्ताकार आर एन रवि ने हस्ताक्षर किए।




गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह और कई नागा नेता इस मौके पर मौजूद थे। इस समझौते से देश में लगभग छह दशक से चली आ रही विद्रोही गतिविधियों के समाप्त होने की उम्मीद है। इससे, समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र विशेष रूप से नगालैंड के लोगों के लिए शांति और स्मृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।




मोदी ने समझौते को ऎतिहासिक करार देते हुए उम्मीद जताई कि यह हिंसा के रास्ते पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि नागा नेताओं और नगालैंड के लोगों ने उनकी सरकार पर भरोसा किया है और वह विश्वास दिलाते हैं कि उनकी सरकार इस भरोसे पर खरा उतरने के लिए पूरी ताकत लगाएगी।







मोदी ने कहा कि उनकी सरकार इस समझौते के सभी प्रावधानों को लागू करेगी और नगालैंड तथा देश के विकास के सपने को साकार करेगी। सरकार नगालैंड तथा पूर्वोत्तर के राज्यों को विकास यात्रा में शामिल कर आगे बढ़ाएगी।



उन्होंने कहा कि शस्त्र और हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है और इस समझौते से उग्रवाद की बहुत बड़ी समस्या के समाधान में मदद मिलेगी। यह ऎतिहासिक समझौता नागा नेताओं के दूरदृष्टि वाले निर्णय पर आधारित है और उन्हें उम्मीद है कि यह देश भर में इस तरह की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान में भी मार्गदर्शक बनेगा।



मोदी ने कहा कि यह समझौता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है और जैसा कि मुईवा ने भी कहा है कि यदि महात्मा गांधी लंबे समय तक जीवित रहते तो इस समस्या का काफी पहले समाधान हो गया होता। उन्होंने लगभग दो दशक तक संघर्ष विराम पर अमल करने के लिए नागा संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे शांति वार्ता सफल होने का माहौल बन सका।



मुईवा ने भी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस समझौते के बाद लंबे समय से चल रहा सशस्त्र संघर्ष रूक जाएगा। उन्होंने कहा कि नागा समुदाय प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना करता है और एनएससीएन सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगा। मुईवा ने नागा समस्या के समाधान के लिए मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।



उन्होंने कहा कि नागा समुदाय के मन में महात्मा गांधी के प्रति भी अत्यधिक सम्मान है। नागा समस्या के समाधान के लिए बातचीत के माध्यम से समय-समय पर प्रयास किए गए। इसके लिए 1997 में एनएससीएन के साथ व्यापक समाधान निकालने के नए प्रयास शुरू किए गए।



मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस मुद्दे को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार के वार्ताकार ने एनएससीएन आई एम के साथ साथ अनेक नागा नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया जिनमें आदिवासी समूह, नागरिक संगठन और युवा तथा छात्र संगठन व महिला समूह शामिल हैं।



हाल ही में मणिपुर में सैनिकों पर घात लगाकर हमला करने की जिम्मेदारी लेने वाला एनएससीएन (खापलांग गुट) पहले ही अलग थलग पड़ चुका है और इस समझौते से क्षेत्र में शांति बहाली की पूरी उम्मीद है। मोदी ने समझौते पर हस्ताक्षर होने से थोड़ी देर पहले ही ट्वीट किया था कि हम कुछ देर में ऎतिहासिक क्षणों के गवाह बनने वाले हैं।



 

जैसलमेर में होगा 40 अरब का निवेश!



जैसलमेर।सरहदी जैसलमेर जिले में जल्द ही सीमेंट उद्योग की इकाइयां शुरू होने के साथ यहां औद्योगिक विकास के नए द्वार खुलेंगे। लाइम स्टोन की प्रचुर मात्रा उपलब्ध होने से दो सीमेट कम्पनियो ने यहां सीमेंट उद्योग विकसित करने मे रूचि दिखाई है।
Jaisalmer will invest 40 billion!
वे यहां 40 अरब का निवेश करने को तैयार है। लाइम स्टोन के संबंधित ब्लॉक्स के प्रस्ताव भारतीय भू-सर्वेक्षण विभाग को प्रेषित कर दिए गए हैं। वहीं खान विभाग ने भी दोनो कंपनियो को मंशा पत्र भी जारी कर दिए हैं।

6 मिलियन टन की क्षमता

सरहदी जैसलमेर जिले मे दो सीमेंट कंपनियां कारखाने विकसित करने को उत्सुक हैं और करीब 2-2 हजार करोड़ यानि कुल 40 अरब का निवेश करने का मानस बना चुकी है। जानकारी के मुताबिक हर सीमेन्ट कारखाने की उत्पादन क्षमता तीन मिलियन टन प्रतिवर्ष होगी, जिससे प्रदेश सरकार को काफी मात्रा मे राजस्व हासिल होगा।

मिलेगी 30 करोड़ की रॉयल्टी

सरहदी जैसलमेर जिले मे सीमेन्ट उद्योग विकसित होने से राज्य सरकार को करीब 30 करोड़ रूपए की रॉयल्टी मिल सकेगी। यही नहीं, पवन व सौर ऊर्जा के साथ खनन क्षेत्र मे भी सरहदी जिले के बाशिंदो को रोजगार मिल सकेगा। पूर्व मे सरकार ने निर्णय लिया था कि जैसलमेर से जोधपुर व बीकानेर तक सीमेंट उत्पादन के परिवहन के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जा सकती है।

ये हैं दस ब्लॉक

सीमेंट उद्योग के लिए प्रदेश मे 10 ब्लॉक घोषित किए गए हैं, उसमे 6 ब्लॉक जैसलमेर जिले मे हैं। इन ब्लॉको मे पारेवर एनएन-2, पारेवार एसएन-3, पारेवर एसएन-5, मंघा आरएम-1, खीया-2 व खींवसर केएच-4 शामिल हैं।

चल रही प्रक्रिया

जैसलमेर मे सीमेन्ट उद्योग विकसित करने के लिए दोनो कम्पनियो की ओर से वांछित प्रक्रिया की जा रही है। एनओसी की कार्यवाही चल रही है। वैसे दोनो सीमेट कम्पनियो को मंशा पत्र जारी कर दिए गए हैं, लेकिन सीमेन्ट कारखाने विकसित होने मे अभी समय लग सकता है। सोहनलाल रैगर, खनि अभियंता, जैसलमेर

इसलिए है सीमेन्ट उद्योग की संभावनाएं

सरहदी जैसलमेर जिले मे सीमेंट उद्योग स्थापित करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मौजूद।

जिले मे अत्यधिक मात्रा मे चूना पत्थर व जिप्सम के भंडार।

प्रचुर मात्रा मे छोटे आकार का वह लाइम टोन, जो स्टील मिलो को नहीं भेजा जा रहा और आरएसएमएम के समीप अनुपयोगी पड़ा है।

उद्योग इकाई को शुरू करने के लिए भूमि और इंदिरा गांधी नहर

का पानी उपलब्ध

आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले में जेल परिसर में चलेगा मुकदमा



जोधपुर: पांच अगस्त से आसाराम मामले में अब सुनवाई कोर्ट के जगह जेल के अंदर होगी। राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने सेशंस कोर्ट के जज की अर्ज़ी पर इसको मंजूरी दे दी है।

आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले में जेल परिसर में चलेगा मुकदमा

अपनी चिट्ठी में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने कहा "आरोपी के सुरक्षा के मद्देनज़र, निष्पक्ष सुनवाई और गवाहों की सुरक्षा और अदालत के कर्मियों की भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, और अदालत परिसर में क़ानून व्यवस्था बनी रहे।"




इस सबके कारण जेल में सुनवाई की इजाजत दे दी गई है और पुलिस और जेल प्रशासन को भी सभी सुविधा मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं।




हर बार जब आसाराम की सुनवाई होती है तो सैकड़ों समर्थक आसाराम के दर्शन के लिए इकट्ठा होते हैं। दर्जनों बार इनकी भिड़ंत पुलिस से हुई है और इनपर लाठी चार्ज भी किया गया है।




जब भी आसाराम को जेल से अदालत में पेश किया जाता है तो, दो थानों का पूरा बल और आरएसी की एक पूरी की पूरी बटालियन उसकी सुरक्षा में लग जाती है। इसके बावजूद आसाराम को लेकर कई बार क़ानून व्यवस्था बिगड़ी है।




इस साल फ़रवरी में एक गवाह पर अदालत परिसर में ही हमला हुआ था। आसाराम केस की सुनवाई कर रहे जज को पिछले साल एक धमकी भरा खत मिला था। उदय मंदिर पुलिस थाना, जो आसाराम को जेल से लेकर आने में लगता है, उस पुलिस थाने के थाना अधिकारी को WHATSAPP पर धमकी मिली थी। तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

लोकसभा: तख्ती दिखाकर हंगामा करने पर कांग्रेस के 44 में से 25 सांसद सस्पेंड

लोकसभा: तख्ती दिखाकर हंगामा करने पर कांग्रेस के 44 में से 25 सांसद सस्पेंड

नई दिल्ली. मानसून सेशन के दौरान लगातार विरोध कर रही कांग्रेस के 44 में से 25 सांसदों को सोमवार को पांच दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया। यानी अगले पांच दिन लोकसभा में कांग्रेस की आवाज बुलंद करने के लिए सिर्फ 19 सांसद ही बचे हैं। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने यह कार्रवाई की। सस्पेंड किए गए सांसद स्पीकर के सामने हाथ में काली पट्टी बांधकर और तख्तियां लेकर हंगामा कर रहे थे। लोकसभा स्पीकर ने अपने फैसले के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने सदन चलाने की पूरी कोशिश की। लेकिन सांसदों का तरीका सही नहीं था। मैं कड़ी कार्रवाई नहीं चाहती थी। आज लोकतंत्र के लिए कुछ सीखने का दिन है।' वहीं, सस्पेंशन की इस कार्रवाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकतंत्र का काला दिन बताया है। पिछले कई दिनों की तरह सोमवार को भी कांग्रेस के सांसद हाथों में काली पट्टी बांधकर तख्तियां लेकर लोकसभा पहुंचे थे। जब कांग्रेस के कई सांसद स्पीकर के आसन के सामने आ गए तो

उन्होंने चेतावनी देते हुए हंगामा कर रहे सांसदों को पांच मिनट का वक्त दिया था। लेकिन चेतावनी को दरकिनार करते हुए कांग्रेसी सांसद वहां मौजूद रहे। इसके बाद स्पीकर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।

इस कार्रवाई का मतलब?

इस सस्पेंशन के कारण कांग्रेस के 25 सांसद लोकसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे। इससे सदन में कांग्रेस सांसदों की संख्या घटकर 19 रह गई है। बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के कुल 44 सांसद हैं।

किस नियम के तहत कार्रवाई?

लोकसभा संचालन के नियम 364 (ए) के तहत यह कार्रवाई हुई। संसदीय कार्यराज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ''पिछले कई दिनों से कांग्रेस के सांसद नियम तोड़ रहे थे। स्पीकर ने उन्हें कई बार चेताया।''

कांग्रेस ने स्पीकर पर उठाए सवाल

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'स्पीकर की कार्रवाई पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी के खिलाफ है। हम इसका विरोध करेंगे।'

टीएमसी और आप के एमपी भी नहीं जाएंगे संसद

लोकसभा से कांग्रेस के 25 सांसदों के सस्पेंशन का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि पार्टी के सांसद पांच दिनों तक संसद नहीं जाएंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, विपक्ष की 8 पार्टियां सस्पेंशन के खिलाफ कार्यवाही का बायकॉट करेंगी।

पानी के अवैध कनेक्षन हटाएं जलदाय अधिकारी: शर्मा जैसलमेर की और भी खबरे

जैसलमेर की और भी खबरे 


पानी के अवैध कनेक्षन हटाएं जलदाय अधिकारी: शर्मा

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष, कहा-बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों को कराएं ठीक
जैसलमेर, 03 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा है कि जिले में अवैध कनेक्षनों के कारण पेयजल की समुचित आपूर्ति प्रभावित होती है, इसलिए जलदाय विभाग अवैध कनेक्षन काटने की कार्यवाही करे और साथ ही पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए ताकि वे भविष्य में इस तरह की गतिविधि नहीं करें।
कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जलदाय विभाग के एसई ओपी व्यास व एक्सईएन दिनेष पुरोहित से कहा कि वे सभी कनिष्ठ अभियंताओं के जरिए उनके इलाके में मौजूद अवैध कनेक्षन कटवाएं, ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाएं और इसकी सूचना साप्ताहिक तौर पर दें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि कई जगहों से बदबूदार, मटमैला और गंदा पानी आने की षिकायतें मिल रही हैं, इन समस्याओं का समाधान करते हुए सुनिष्चित करें कि लोगों को शुद्ध और गुणवत्ता युक्त पानी पीने के लिए मिले। उन्होंने एसई से कहा कि पानी के नमूने भी नियमित तौर पर चैक कराने की कार्यवाही करें।
उन्होंने सानिवि अधीक्षण अभियंता सीएस कल्ला से कहा कि वे बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को ठीक कराने के लिए आवष्यक प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। उन्होंने चांधन, मधासर आदि का जिक्र करते हुए कहा कि जो सड़क मार्ग बारिष के पानी आदि के बहाव से पूरी तरह बाधित हो जाते हैं, उनके लिए पुल आदि के प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं तथा कोई वैकल्पिक मार्ग तैयार करंे।
कलक्टर ने नगर परिषद व आरयूआईडीपी अधिकारियों से कहा कि वे शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को व्यवस्थित करें तथा उनका समय पर पूरा किया जाना सुनिष्चित करें क्योंकि निर्माण कार्य के चलते सड़कें आदि टूटी होने व नालियों में पानी ओवरफ्लो होने से आमजन को परेषानी हो रही है। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि वे शहर में साफ-सफाई कार्य को गति दें और पाॅलिथिन थैलियों का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शहर में जो सड़कें टूटी हैं, उनको बरसात के बाद ठीक कराए जाने के प्रस्ताव तैयार करें तथा जिन सड़कों में बड़े गढ्ढे आदि बने हैं, उनको तत्काल भरते हुए उन्हें मोटरेबल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में जो मकान क्षतिग्रस्त व जर्जर अवस्था में हैं, उनके मालिकों से संपर्क करते हुए उन्हें गिराने की कार्यवाही करें ताकि उनके अचानक गिरने की वजह से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि एयरफोर्स की ओर से दिए गए कचरा पात्रों को समुचित स्थानों पर लगवाएं ताकि उनका शहरवासियों को समुचित लाभ मिले। उन्होंने बरसात के दौरान अधिक से अधिक पौधरोपण करने, सिटी पार्क की व्यवस्थाओं व साफ-सफाई को दुरुस्त करने तथा योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेन के निर्देष नगर परिषद अधिकारियों को दिए। उन्होंने भूजल वैज्ञानिकों से कहा कि अवैध ट्यूबवैल खुदाई करते समय सीज की जाने वाली मषीनों के मालिकों पर मुकदमा दर्ज कराएं ताकि उन पर समुचित कार्यवाही हो सके।
कलक्टर ने सीएमएचओ डाॅ एन आर नायक से कहा कि बरसात के बाद मौसमी बीमारियों की आषंका को देखते हुए बचाव के समुचित इंतजाम करें तथा मिठाइयों व खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच कराएं। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ भी समुचित कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के चलते अपने-अपने विभागों में संचालित नियंत्रण कक्ष को सुचारू रखें और अपने फील्ड स्टाफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें। उन्होंने सानिवि एसई को बरसात के कारण हुए नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देष दिए।
अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि वे प्रभारी सचिव की ओर से विभिन्न गांवों में किए गए भ्रमण व जनसुनवाई के दौरान सामने आए प्रकरणों का निस्तारण कर सूचित करें।
पषुपालन विभाग के उप निदेषक डाॅ हरिसिंह बारहठ ने बताया कि लूणार गांव में प्रत्येक माह 4 व 20 तारीख को पषु चिकित्सा षिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में जिले में 12 पषु चिकित्सा षिविरों का आयोजन कर 2612 पषुओं का उपचार किया गया है तथा 1994 पषुओं को अंतः कृमिनाषक तथा 80 पषुओं को बाह्य कृमिनाषक दवा दी गई है।
बैठक में अधीक्षण अभियंता (विद्युत) एसएल सुखाड़िया, सानिवि एक्सईएन एचसी माथुर, पीएमओ बीएल वर्मा, होमगार्ड कमांडेंट संग्राम सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।
---

स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा
जैसलमेर, 3 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी स्वाधीनता दिवस तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए।
उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रताप सिंह कस्वां से कहा कि वे स्वाधीनता दिवस समारोह पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्यायाम आदि को लेकर पूरी तैयारी करें और प्रभात फेरियों के लिए रूट चार्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान पेयजल, एंबुलैंस आदि की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। कलक्टर ने ध्वजारोहण, पथ संचलन, परेड निरीक्षण, बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समारोह के लिए मिनट टू मिनट प्रोग्राम तैयार कर लें ताकि बाद में किसी प्रकार की हड़बडी नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को जो दायित्व दिए गए हैं, वे उनका समर्पण व निष्ठा के साथ पालन करें तथा किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।
उन्होंने नगर परिषद अभियंता से कहा कि वे समारोह स्थल व शहर में समुचित साफ-सफाई सुनिष्चित करें और स्टेडियम के आसपास झाड़ियां आदि कटवा दें। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर कहा कि यह गरिमामय तथा देषभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य समारोह में आवष्यक तौर पर उपस्थित रहने के लिए निर्देषित करें। उन्होंने समारोह के बाद होने वाले सद्भावना मैच के आयोजन को लेकर भी समुचित तैयारियां करने के लिए कहा।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा, सानिवि अधीक्षण अभियंता सीएस कल्ला, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी व्यास, डिस्काॅम एसई एसएल सुखाड़िया, डीईईओ प्रताप सिंह कस्वां, सीएमएचओ डाॅ एनआर नायक, सानिवि एक्सईएन एचसी माथुर, पीएमओ बीएल वर्मा, होमगार्ड कमांडेंट संग्राम सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
---
स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर कलक्टर ने दिए निर्देश
जैसलमेर, 03 अगस्त। जिले में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लोगों को प्रषंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न गतिविधियों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले कार्यक्रम देशभक्ति के जज्बे से भरपूर, गरिमापूर्ण और स्तरीय होने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस हम सभी के लिए गौरव का पर्व है इसलिए प्रत्येक अधिकारी सौंपे गए दायित्व को व्यक्तिगत रूचि लेकर निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि के चयन में गंभीरता रखें और कार्यक्रमों की रिहर्सल समय पर शुरू करें। स्वाधीनता दिवस को सवेरे प्रभात फेरी का आयोजन कराएं।
उन्होंने नगर परिषद अधिकारी से कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह स्थल पर की जाने वाले व्यवस्थाओं के साथ-साथ स्टेडियम के आसपास सफाई व्यवस्था को ठीक करें तथा स्टेडियम की टूटी हुई दीवार को सही कराएं। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर क्रिकेट व वाॅलीबाॅल के सद्भावना मैच आयोजित करने की बात भी कही। प्रशंसा पत्र के लिए अपने स्तर पर आवेदनों की तथ्यात्मक जांच के बाद ही किसी कार्मिक की सिफारिश करें। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए गठित सभी समितियों की बैठक दो अगस्त से पूर्व कर ली जाए तथा 3 अगस्त को इस संबंध में पुनः समीक्षा की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने 15 अगस्त को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9ः 05 बजे ध्वजारोहण किया जाकर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया जाएगा। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विषिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों, कार्मिकों व व्यक्तियों का सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम संचालन, पेयजल व्यवस्था, माइक व्यवस्था, निमंत्रण, प्रशस्ति पत्र, सुरक्षा सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाश डिंडोर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी व्यास, सानिवि के अधीक्षण अभियंता सीएस कल्ला, अधिशाषी अभियंता हरीश माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक, पशुपालन विभाग के डाॅ हरिसिंह बारहठ सहित विभिन्न विभागों व संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
---
राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवको के साक्षात्कार 07 अगस्त को


जैसलमेर, 03 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निर्देषानुसार जिले के लिये चयनित किये जाने वाले राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवको के साक्षात्कार गठित चयन समिति द्वारा 07 अगस्त 2015 को नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर कार्यालय में प्रातः 11ः00 बजे से लिये जावेगे।
यह जानकारी देते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एस.एस. जोषी ने बताया कि जिन आवेदको ने उक्त पद के लिए आवेदन किये है, वे अपने समस्त मूल दस्तावेज यथा, शैक्षिणक व अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों सहित 07 अगस्त को निष्चित समय पर अपनी उपस्थिति देवें। साक्षात्कार में भाग लेने वाले आषार्थियो को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य भत्ता देय नहीं होगा। ---
अखिल भारतीय युवा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ राजस्थान जिला शाखा बाडमेर द्वारा वर्ष 1991 में राज्य सरकार द्वारा विलोपित किये गये किसान पुजारी के नाम पुनः राजस्व रिकार्ड में खातेदारी में दर्ज करवाने बाबत् दिनांक 03.08.2015 को माननीया मुख्यमंत्री महोदया के नाम से श्रीमान् अतिरिक्त जिला कलक्टर बाडमेर को बाडमेर जिलाध्यक्ष सीपी रामावत द्वारा ज्ञापन सोप कर राज्य सरकार द्वारा विलोपित किये गये किसान पुजारी के नाम पुनः राजस्व रिकार्ड में खातेदारी में दर्ज करवाने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिसमें योगेश रामावत, गजेन्द्र रामावत, गोपाल वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव, संदीप रामावत, जितेन्द्र रामावत, अश्वीनी रामावत एवं किशन रामावत उपस्थित हुए।

जैसलमेर।विश्व हिन्दू परिषद् स्वर्ण जयन्ति वर्ष के अवसर पर गौ शाला में वृक्षारोपण व श्रमदान

जैसलमेर।विश्व हिन्दू परिषद् स्वर्ण जयन्ति वर्ष के अवसर पर गौ शाला में वृक्षारोपण व श्रमदान


जैसलमेर। विष्व हिन्दू परिषद् गौ रक्षा व वि.हि.प.सेवा विभाग के कार्यक्र्रर्ताओं द्वारा स्थानिय श्री तुलसी गौसंवर्धन एवं गौ शाला में श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया गया।
वि.हि.प. गौ सेवा जिला प्रमुख महेष शर्मा ने बताया कि स्थानीय तुलसी गौ शाला में बरसात के कारण दलदल हो गया था,जिससे गौ वंष के लिए रोगग्रस्त होने कि आषंका हो गयी थी।गौ शाला प्रबन्धक मानव व्यास से हुई चर्चा के पश्चात् विष्व हिन्दू परिषद् के गौ रक्षा कार्यक्र्रर्ताओं ने गौ सेवा का संकल्प लेते हुए श्रमदान किया।
इस अवसर पर गौ सेवा विभाग प्रमुख ताराचंद जोषी,वि.हि.प. जिलाध्यक्ष अनोपसिंह पिथला,जिला मंत्री पवन वैष्णव,जिला कोषाध्यक्ष चेतन पुरोहित,जिला सेवा प्रमुख रणजीत व्यास,बजरंग दल जिला सहसयोजंक लक्की आर्चाय,जिला अखाड़ा सह प्रमुख पीनू महाराज एवं गौ रक्षक जैसल जी प्रजापत,राजेन्द्र सिंह राजगठ़,कपिल शारदा,तरुण जैन,उत्तम जैन,बालकिषन थानवी,चैधसिंह,विकास केवलिया,कुन्दन सिंह सोठा,प्रेम सिंह,नारायण सिंह,संदीप शर्मा,विकास व्यास,रत्न पुरोहित,सवाई माली व अन्य ने श्रमदान किया।

बाडमेर,जल भराव वाले स्थानों से दूर रहने को निषेधाज्ञा जारी



बाडमेर,जल भराव वाले स्थानों से  दूर रहने को निषेधाज्ञा जारी

बाडमेर, 3 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर लूणी नदी के फिसलन भरे किनारे, बाधों, एनीकटों पर जलभराव देखने, पिकनिक मनाने व ऐसे पानी में नहाने, तैरने तथा वाहन चालकों को सडक मार्ग पर जहां भी रपट पर नदी चलती है वहां चलती नदी में जल में रपट पर वाहन गुजारने का प्रयास न करने के आदेश जारी किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट शर्मा ने बताया कि बाडमेर जिले व इसके पडौसी जिलों में वर्षा होने के कारण लूणी नदी, बाधों व एनीकटों में पानी का जल स्तर बढ जाने के कारण जनहानि होने की पूर्ण आशंका है। ग्राम समदडी में लूणी नदी में नहाने के दौरान डूबने से 2 बच्चों की मृत्यु भी हो चुकी है। लूणी नदी, बाधों व एनीकटों के फिसलन भरे तट पर आम जन का विचरण करना व बारिश के दौरान सडक मार्गो पर जहां रपट चलती है वहां चलते पानी मे से वाहनों का गुजरना संवेदनशील हो गयंा है।

उन्होने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर आम जन साधारण को आदेशित किया है कि वे लूणी नदी के फिसलन भरे किनारे, बाधों, एनीकटों पर जल भराव देखने, पिकनिक मनाने व ऐसे पानी में नहाने, तैरने न जाये एवं वाहन चालकों को आदेशित किया है कि वे सडक मार्ग पर जहां भी रपट पर नदी चलती है वहां चलती नदी के जल में रपट पर वाहन गुजारने का प्रयास न करें। उक्त आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्ड भुगतना पड सकता है।

-0-

वेबसाईट सूचनाएं अपडेट करने के निर्देश

बाडमेर, 3 अगस्त। समस्त विभागों को जिले की वेबसाईट के कन्टेट को 4 अगस्त तक अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि सूचना प्रोद्यौबिकी एवं संचार विभाग जयपुर द्वारा राजस्थान वेब पोर्टल (स्टेट पोर्टल) बनाई गई है जिसमें समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विभागेों की सूचनाएं अपडेट किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में सूचनाएं संकलित कर क्स्व्ण्क्व्प्ज्ण्ठ।त्डम्त्/त्।श्र।ैज्भ्।छण्ळव्टण्प्छ पर ई मेल करने के साथ ही हार्ड कोपी भिजवाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होने बताया कि शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर के द्वारा जिले की वेबसाईड के निरीक्षण के दौरान कुछ विभागों से संबंधित सूचना के कन्टेट खाली/अपूर्ण पाए गए है। उन्होने समस्त विभागों के कन्टेट 4 अगस्त तक अपडेट करवाते हुए सूचनाएं ई मेल के जरिये भिजवाने के निर्देश दिए है।