सोमवार, 9 मार्च 2015

पति या रिश्तेदारों के दखल पर जाएगी कुर्सी

पंचायत राज संस्थाओं में नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के स्थान पर उनके निकट संबंधी-रिश्तेदारों तथा अन्य लोगों का कार्यालय के कामकाज दखल अब नहीं चलेगा। ऎसे हालात सामने आने पर संबंधित निर्वाचित जनप्रतिनिधि को हटाने व निलंबन की कार्रवाई होगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव ने जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पत्र भेजकर पंचायत राज संस्थाओं में परिजनों की दखल की स्थिति उत्पन्न नहीं होने देने को कहा है। ऎसा पाए जाने पर संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधि एवं सहयोग करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।


यह है कानूनी प्रावधान
पंचायत राज संस्था के निर्वाचित सदस्य-पदाधिकारी स्वयं कार्य संचालित नहीं कर यदि अपने रिश्तेदार-संबंधी से कार्य संपादित करवाते हंै तो यह कर्तव्य निर्वहन में असमर्थता एवं दुराचरण की श्रेणी में आता है।


किसी भी पंचायत राज संस्था में ऎसा पाए जाने पर संबंधित सदस्य, अध्यक्ष, पदाधिकारी के विरूद्ध राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के अंतर्गत हटाने व निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस व्यवहार में सहयोग करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध भी सीसीए नियमों में कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेश किया बजट ,राजस्थान बजट 2015-16 केमुख्य बिंदु:-



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेश किया बजट ,राजस्थान बजट 2015-16 केमुख्य बिंदु:-
1. कृषकों को 6 घंटे बिजली देने के लिए राज्य

सरकार करेंगी खर्चा वहन।

2. विद्युत वितरण नियमनों के लिए 3 हजार करोड़

रुपए दिए गए हैं।

3. कृषि बिजली कनेक्शन नहीं होगा महंगा।

4. 75 हजार नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।

5. कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगाए

जाएंगे नए बिजली फीडर।

6. 33 केवी के 400 सब स्टेशनों का होगा निर्माण।

7. नदियों का पानी बांधों में लाने के लिए

भी बनाई जाएगी योजना।

8. जयपुर को एक और मिला मेडिकल कॉलेज।

9. 20 हजार चिकित्सकों सहित फार्मासिस्ट

की जाएंगी भर्ती।

10. 50 हजार परिवारों को दो सीएफल दिए जाएंगे

फ्री।

11.250 से ज्यादा की आबादी वाले

गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा।

12. 6 हजार किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण।

13. 546 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य।

14. विश्वबैंक की मदद से गावों को जोड़ा जाएगा।

15. आने वाले समय में इसकी कुल 650 करोड़।

16.10,337 गांवों को सड़कों से जोड़ने का कार्य

प्रगति पर ।

17. 31,150 किमी सिंगल लेन सड़कों का कार्य

प्रगति पर ।

18. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में चिन्हित

सड़कों का सुदृढ़ीकरण।

19. बेणेश्वर धाम जाने वाली विशेष सड़क निर्माण

नीति निर्माण बनाई जाएगी।

20. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में

दवाइयों की संख्या में इजाफा ।

21. दवाइयों की संख्या की 400 से बढ़ाकर 600

की ।

22. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना लागू करने के

बाद ओपीडी में बढ़े 46 फीसदी मरीज।

23. सरकारी अस्पतालों में जांचे फ्री होगी ।

24. 86 अस्पतालों में ईसीजी, सोनोग्राफी, एक्स-रे

की जांच फ्री होगी

25. 1 जुलाई 2014 से सभी पीएससी,

सिटी डिस्पेंसरी में आवश्यकें जांचे फ्री होगी।

26. 15 जिलों में मेडिकल कॉलेज की योजना ।

27. निशुल्क दवा योजना में दो हजार

पदों की स्वीकृति।

28. 200 जननी एक्सप्रेस गाड़ियां और चलाई

जाएंगी।

29. प्रदेश में अंतरजातीय विवाह वाले दंपति को अब

पांच लाख प्रोत्साहन दिएं जाएंगे।

30. खासतौर ऊंची जाति और निचली जातियों के

बीच विवाह।

31. इससे पहले यह प्रोत्साहन राशि पचास हजार रूपए

थी।

32. बीपीएल महिलाओं को साड़ी और

पुरूषों को कंबल बांटे जाने की घोषणा।

33. पिछड़ा वर्ग के छात्रों की स्टडी के लिए 150

करोड़ रूपए उत्तर मैट्रिक

छात्रवृत्ति की घोषणा की है।

34. सिंचाई परियोजना में आगामी वर्ष में 43 हजार

सिंचित क्षेत्र का प्रावधान, वर्तमान में

किया गया 16692 सिंचित क्षेत्र हुआ है

लाभान्वित।

35. निशुल्क दवा योजना में 200 दवाओं

की संख्या बढ़ेगी।

36. अब तक 7 करोड़ 63 लाख मरीज लाभान्वित।

37. हृदय, कैंसर व किडनी का इलाज मुफ्त होगा।

38. चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों के 20 हजार पद

सृजित होंगे।

39. 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़ेगी। 200

जननी एक्सप्रेस भी बढ़ेगी।

40. जयपुर में एक और मेडिकल कॉलेज बनेगा।

41. 1301 चिकित्सा अधिकारी, 258 दंत

चिकित्सक की भर्ती चल रही है।

42. 8 हजार पद स्वीकृत किए गए है।

43. 1 करोड़ का अस्पताल लगाने पर

जहां चिकित्सा सुविधाएं कम है 50 प्रतिशत सरकार

देगी।

44. बीपीएल परिवारों को अब 1 रुपए किलो गेहूं

उपलब्ध करवाए जाएंगे।

45. एपीएल परिवारों को 5रुपए किलो आटा दिए

जाएंगे।

advertisement

46. पेंशन योजना का होगा सरलीकरण।

47. कन्या महाविद्यालय

को मिलेगी प्राथमिकता।

48.जिला मुख्यालयों पर बनेंगे योग व प्राकृतिक

चिकित्सालय

49. अल्पसंख्यक बाहुल क्षेत्रों में 20 छात्रावास

खुलेंगे।

50. वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपए

की सहायता मिलेगी।

51. मदरसा आधुनिकीकरण योजना में 25 करोड़ रुपए

का प्रावधान।

52. 1500 मदरसा पैराटीचर व 1500

शिक्षकों की होगी भर्ती।

53. राजस्थान में लागू होगी वृद्धाश्रम योजना।

54. देवनारायण योजना के लिए 300 करोड़ रुपए

का प्रावधान।

55. अस्पतालों के लेबर रूम का होगा कायापलट।

जयपुर में 5 करोड़ मिलेंगे।

56. स्कूल और कॉलेजों में शुरू किए जाएंगे गल्र्स के

लिए सेल्फ डिफेंस कोर्स।

57. जोधपुर में साइंस सिटी की जाएगी स्थापना।

58. राज्य के एक वैज्ञानिक को 5 लाख

का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।

59. मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत छोटे

कामकारों को दिया जाएगा प्रशिक्षण।

60. अजमेर विकास प्राधिकरण का गठन।

61. जोधपुर में 111 करोड़ रुपए की लागत से बनाए

जाएंगे फ्लाइओवर।

63. उदयपुर को नगर परिषद से नगर निगम

बनाया जाएगा।

64. पाली, सीकर और बाड़मेर में नगर विकास न्यास

बनेंगे।

65. कैलाश मानसरोवर यात्रियों को सहायत

राशि 20 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा।

66. लाइब्रेरी के लिए अनुदान की घोषणा ।

67. 6-10वीं तक के छात्रों की छात्रवृत्ति में

बढ़ोत्तरी ।

68. राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में 1 करोड़ 75

लाख की लागत से स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण ।

69. सीकर के एक संस्कृत विद्यालय को वुमन

महिला महाविद्यालय बनाए जाने की घोषणा ।

70. संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों को क्रमोन्नत क्रम में

पीपीपी मोड पर लिया जाएगा।

71. बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय

की स्थापना ।

72. विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़

की घोषणा ।

73. तहसील मुख्यालयों पर निजी सहभागिता से

कॉलेज खोले जाएंगे।

74. 15 सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे।

75. 10 स्नातक कॉलेज, स्नात्तकोत्तर में प्रमोट

किएं जाएंगे।

76. 1.5 लाख की आय वाले छात्रों को उच्च

शिक्षा छात्रवृत्ति योजना ।

77. छात्रों को अब 10 लाख तक एजुकेशन लोन ।

78. 5 प्रतिशत ब्याज सरकार की तरफ से

दिया जाएगा।

79. जयपुर-फतेहपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज

की होगी स्थापना।

80. झुंझनूं में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना ।

81. जयपुर में तीन करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स

कॉलेज की होगी स्थापना

82. इसके साथ स्काउट आवासीय विद्यालय

खोला जाएगा।

83. 25 नई आईटीआई और 10 महिला आईटीआई

की होगी स्थापना ।

84. 1 हजार प्राथमिक विद्यालय होंगे क्रमोन्नत।

85. स्कूलों में लिपिक की पोस्टें होगी सृजित ।

86. 20 हजार थर्ड ग्रेड टीचर के नए पद सृजित ।

87. 10 हजार सेकेंड ग्रेड टीचर के पद सृजित होंगे ।

88. 5 हजार शारीरिक शिक्षकों के पद ।

89. 1 हजार नए व्याख्यातों के पद सृजित होंगे।

90.वरिष्ठ नगरिकों के लिए तीर्थ यात्रा के लिए

विशेष योजना घोषणा।

91. रेलवे से अनुबंध कर तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।

92. हर साल 25 हजार लोगों को निशुल्क

यात्रा कराई जाएगी।

93. पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

94.इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर राजस्थान

इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना।

95. तंबाकू, पान और मसाले पर कर 50 से बढ़ाकर 65

प्रतिशत किया गया है।

96. एससी एसटी लैंड ट्रिब्यूनल के गठन की घोषणा।

97. घुमंतु परिवारों के उत्थान के लिए विशेष

योजना।

98. फल और सब्जी के कर में राहत।

99. राजस्थान के साहित्यकारों के लिए लिटरेचर

फेस्टिवल की घोषणा।

100. किशनगढ़ में हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा

केयर्न को राजस्थान ब्लॉक से गैस के कमर्शियल प्रॉडक्शन की मंजूरी

केयर्न को राजस्थान ब्लॉक से गैस के कमर्शियल प्रॉडक्शन की मंजूरी



केयर्न इंडिया को राजस्थान ब्लॉक से गैस के कमर्शियल प्रॉडक्शन के लिए रेगुलेटर की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही कंपनी साल 2020 में ब्लॉक के एक्सपायर होने के बाद इसके लंबे एक्सटेंशन के लिए सक्षम होगी। प्रॉडक्शन शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट (पीएससी) के तहत तेल के प्रॉडक्शन की सूरत में ब्लॉक के पांच साल के एक्सटेंशन पर विचार मुमकिन है, जबकि नेचुरल गैस के प्रॉडक्शन की सूरत में यह मियाद 10 साल तक की होती है। पहले इस नॉर्म का इस्तेमाल लंदन की मेटल्स एंड माइनिंग कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की सब्सिडियरी के अनुरोध को खारिज करने के लिए किया गया। इस कंपनी ने बाड़मेर ब्लॉक को ऑपरेट करने से जुड़ा एग्रीमेंट खत्म होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट को 10 साल तक बढ़ाने की मांग की थी।

बाड़मेर के ऑयल ब्लॉक में देश के लोकल ऑयल प्रॉडक्शन की एक चौथाई हिस्सेदारी है। मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि हालांकि, रागेश्वरी फील्ड के आरजे-ओएन-901 में गैस डिस्कवरी से सरकार को इसे गैस ब्लॉक मानकर 10 साल का एक्सटेंशन देने में सहूलियत होगी।

केयर्न इंडिया ने पिछले हफ्ते बुधवार को बताया था कि कंपनी को रागेश्वरी डीप गैस प्रोजेक्ट के लिए मैनेजमेंट कमेटी की मंजूरी मिली है। मैनेजिंग कमेटी में अपस्ट्रीम रेगुलेटर डीजीएच (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन्स) और ऑपरेटर के प्रतिनिधि शामिल रहते हैं, लिहाजा ऑयल या गैस की नई डिस्कवरी में कमर्शियल प्रॉडक्शन शुरू करने के लिए यह मंजूरी बेहद अहम है। हालांकि, केयर्न ने मंजूरी के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी थी, लेकिन जनवरी में कंपनी के बयान में कहा गया था कि रागेश्वरी डीप गैस फील्ड डिवेलपमेंट प्लान में 10 करोड़ स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट रोजाना पर काम के लिए बातचीत अंतिम चरण में है। रागेश्वरी फील्ड में 1-3 लाख करोड़ क्यूबिक फीट (टीसीएफ) गैस होने का अनुमान है। फिलहाल, राजस्थान ब्लॉक से केयर्न 10 एमएमएससीएफडी गैस का प्रॉडक्श करती है।

अपने हाथों पर कृष्ण ने क्यों किया था कर्ण का अंतिम संस्कार?



महाभारत में कर्ण ऐसे पात्र के रूप में जाने जाते हैं जो बहुत शूरवीर, दानवीर और वादे के पक्के थे, लेकिन उनका संपूर्ण जीवन विभिन्न परिस्थितियों की उलझन में फंसा रहा। दुर्योधन को सबसे ज्यादा किसी पर भरोसा था तो वह कर्ण थे।



उन्हीं के भरोसे वह महाभारत में विजय के सपने देखा करता था। अगर कर्ण पांडवों के पक्ष में होते और उनके जीवन में कुछ घटनाएं अलग तरह से घटित होतीं तो संभवतः महाभारत का युद्ध न होता या पांडवों की विजय बहुत जल्दी हो जाती। इस लेखमाला में जानिए कर्ण के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।




1- कर्ण कुंती के बेटे थे और उनका जन्म सूर्य के वरदान से हुआ था। लोक मर्यादा का ध्यान रखते हुए कुंती ने कर्ण का त्याग कर दिया था। कर्ण का पालन एक रथ चालक ने किया, इसलिए उन्हें सूतपुत्र भी कहा गया। जो लोग कर्ण को पसंद नहीं करते थे, वे इसी नाम से उनका उपहास उड़ाते थे। जीवन भर कर्ण को वह सम्मान नहीं मिल सका, जिसके वे वास्तविक हकदार थे।




2- कर्ण के पालक पिता ने उनका विवाह रुषाली नामक कन्या से किया था। रुषाली भी एक रथ चालक की बेटी थी। उसके बाद भी कर्ण ने एक विवाह किया था। उनकी दूसरी पत्नी का नाम सुप्रिया था। दोनों शादियों से कर्ण को नौ बेटे हुए थे। उनके सभी बेटे महाभारत युद्ध में शामिल हुए और उनमें से आठ मारे गए थे। सिर्फ वृशकेतु नामक पुत्र युद्ध में जिंदा रहा।




3- कर्ण वध के बाद जब पांडवों को यह मालूम हुआ कि वे उनके बड़े भाई थे तो उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्होंने बाद में वृशकेतु का पूरा ख्याल रखा और इंद्रप्रस्थ की गद्दी भी सौंपी थी। वृशकेतु स्वयं भी बहुत अच्छा योद्धा था। उसने अर्जुन के नेतृत्व में कई युद्ध लड़े और विजयी हुआ।




4- कहा जाता है कि स्वयंवर से पूर्व द्रोपदी भी कर्ण से विवाह करना चाहती थी। वह कर्ण की सुंदरता, वीरता और दानशीलता से प्रभावित थी, लेकिन कृष्ण चाहते थे कि वह अर्जुन के गले में ही वरमाला डाले। आखिरकार यही हुआ। कर्ण ने जब धनुष उठा लिया और वे मछली की आंख पर निशाना लगाने जा रहे थे तो द्रोपदी ने उन्हें सूतपुत्र होने के कारण विवाह के लिए खारिज कर दिया।




5- अंतिम समय में कर्ण के पास जब भगवान कृष्ण गए तो उन्होंने कृष्ण से वरदान मांगा कि उनका अंतिम संस्कार ऐसी जगह पर हो जहां कभी पाप न हुआ हो। पूरी धरती पर ऐसी कोई जगह नहीं थी। तब श्रीकृष्ण ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अपने हाथों पर ही अंतिम संस्कार कर दिया।

रविवार, 8 मार्च 2015

राजे के पिटारे से निकलेंगी लोक-लुभावन घोषणाएं



जयपुर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगामी वित्तीय वर्ष का प्रदेश का बजट सोमवार प्रात:11 बजे विधानसभा में पेश करेंगी। राजे ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर स्थित कार्यालय में ही वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट को अंतिम रूप दिया।



प्रदेश की माली हालत सुधारने और निवेश को बढ़ावा देने के बजट में उपाय किए जाने की उम्मीद है।




चौदहवें वित्त आयोग की सिफारिशों की के मुताबिक केन्द्र की हिस्सेदारी बंद होने के कारण अब तक केन्द्र की सहायता से चलने वाली योजनाओं के लिए धन का वितरण भी राजे के लिए चुनौती होगा।




सूत्रों के मुताबिक अपनी सरकार के दूसरे बजट में राजे सरकार निचले तबके को राहत देने वाली घोषणाएं कर सकती हैं। राजे अपने पिटारे से चिकित्सा सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों को सैटेलाइट हॉस्पिटल की सौगात दे सकती हैं।




वहीं ऐसा संभावना भी जा रही है कि राजे विलासिता पूर्ण और हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने वाले उच्च आय वर्ग को झटका देते हुए इन चीजों को महंगा कर सकती है।




अर्थ शास्त्रियों की माने तो इस बार राजे सरकार के बजट पिटारे से उद्योग जगत के लिए बड़ी राहत बाहर सकती है। और प्रदेश में कई औद्योगिक ईकाईयों के निर्माण की घोषणा संभव है।




वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने बजट भाषण में निवेशकों के लिए भी कई राहत भरी घोषणाएं कर सकता हैं।




वैसे भी मुख्यमंत्री कई बार अप्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान में निवेश का निमंत्रण दे चुकी हैं। हाल ही में कई बड़े विश्वविख्यात राजस्थानी उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है।




वहीं विश्लेषकों का मानना है कि वसुंधरा सरकार राज्य में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने जैसी घोषणाएं कर सकती हैं। इसमें लघु उद्योग के




लिए कम ब्याज दर पर लॉन देने और कई मामलों में छूट देने जैसी घोषणाएं भी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से पेश किए जाने वाले बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद युवा बेरोजगारों को है।




युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के अलावा अन्य कई विभागों में भर्तियों की घोषणा कर सकती है।







वहीं भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर मोदी सरकार से खफा किसानों के लिए भी मुख्यमंत्री अपने बजट में लोक लुभावन घोषणा कर सकती है। इसके अलावा ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देने जैसी घोषणाएं कर सकती है।

पाकिस्तानी पीर ताज मोहम्मद के बाड़मेर दौरे की रिपोर्ट मांगी गृह मंत्री ने


पाकिस्तानी पीर ताज मोहम्मद के बाड़मेर दौरे की रिपोर्ट मांगी गृह मंत्री ने



राजस्थान सरकार के गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने पाकिस्तान से आये मुस्लिम पीर ताज मोहम्मद के सरहदी इलाको में धर्म सभाए करने और नाज़रनेवके नाम पैसा वसूली को गंभीर मामला मानते हुए रिपोर्ट मांगी हैं ।कटारिया ने कहा की एक शादी में भाग लेने आये पाकिस्तान के धार्मिक नेता का सरहदी इलाके में दौरा ठीक नही था। होम मिनिस्टर कटारिया ने पाकिस्तान से आये पिरफकिर जो जयपुर में शादी में आया था और वो बाड़मेर में धर्म सभा भी कर् चूका अब वो वहाँ पर धर्म के नाम पर चन्दा ( रूपये ) कलेक्ट कर रहा है जो सही नही है। होम मिनिस्टर ने बाड़मेर पुलिस अधिकारियो को नजर रखने के दिए आदेश। बाइट हुई उदयपुर में। गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया

गाजियाबाद में कार में विस्फोट, 4 बच्चे जिंदा जले



गाजियाबाद ! गाजियाबाद में रविवार अपराह्न् एक कार में रखे पटाखे में विस्फोट हो जाने से उसमें बैठे चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना साहिबाबाद में फारुखनगर इलाके में घटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि पटाखों को किसी शादी समारोह के लिए एक कार में रखा गया था। इसी दौरान कार में विस्फोट हो गया।

कार मालिक मोहम्मद रिजवान की अनुमति से उसके परिवार के और पड़ोसियों के पांच बच्चे कार में संगीत सुनने गए थे।

जैसे ही एक बच्चे ने म्युजिक सिस्टम चालू किया, वहां विस्फोट हो गया, जिसमें चार बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य बुरी तरह झुलस गया।

मृत बच्चों की पहचान रिजवान की बेटी अक्शा (छह), और बेटे फरहान (आठ), फुरकान की बेटी सारिका (तीन), और मोहम्मद साजिद के बेटे फरहान (आठ) के रूप में हुई है।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पांचवें बच्चे क्रिष (सात) को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। क्रिस प्रवीण का पुत्र है।

बच्चे का इलाज कर रहे चिकित्सक आर.के. भारद्वाज ने कहा कि उसकी हालत गंभीर है लेकिन हम बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि म्यूजिक सिस्टम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक अजय पाल ने कहा कि रिजवान के खिलाफ साहिबाबाद पुलिस थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उससे कहा गया है कि वह पटाखों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज पेश करे।

बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि फारुखनगर इलाके में पटाखे की जांच के आदेश दिए हैं। यहां कुटीर उद्योग के रूप में पटाखे बनाए जाते हैं।

एवरेस्ट फतह 50 डिग्री में रक्षा ड्यूटी से आसान : बछेंद्री


एवरेस्ट फतह 50 डिग्री में रक्षा ड्यूटी से आसान : बछेंद्री


जैसलमेर ! पहली महिला एवरेस्ट पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने कहा है कि रेगिस्तान में 50 डिग्री से भी अधिकतम तापमान में सीमा की रक्षा में ड्यूटी करने से आसान है एवरेस्ट पर चढ़ना। बछेंद्री पाल ने जैसलमेर पहुंचने पर रविवार सुबह संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महिलाओं के लिए कोई भी कार्य कठिन नहीं है। किसी भी कार्य के लिए अगर कोई मेहनत करे तो उसे कोई रोक नहीं सकता। जब महिला एवरेस्ट पर पहुंच सकती है तो कोई भी लक्ष्य उसकी पहुंच से बाहर नहीं है।

सीमा सुरक्षा बल की स्थापना के 50वें वर्ष के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में महिला केमल सफारी जैसलमेर पहुंची है। 24 फरवरी को गुजरात के भुज से रवाना हुई ये केमल सफारी देश की सीमा से सटे गांवों से होती हुई जैसलमेर पहुंची। यह सफारी सीमा से लगे गांवों-शहरों से होती हुई अटारी बाघा बार्डर पर संपन्न होगी। यह यात्रा करीब 2,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी।

महिला केमल सफारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की 27 महिलाएं शामिल हैं, जिनका नेतृत्व भारत की पहली एवरेस्ट पर्वतारोही बछेंद्री पाल एवं पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल कर रही हैं।

महिला सशक्तीकरण का संदेश लिए भुज से रवाना हुई इस केमल सफारी ने बीएसएफ की रायथनवाला सीमा चौकी से जैसलमेर में प्रवेश किया। भुज से ऊंटों पर रवाना हुए महिलाओं के दल ने महिला सशक्तीकरण का अनुपम उदाहरण सबके सामने रखा है।

महिलाओं ने भुज से रवाना होकर जैसलमेर तक ऊंटों पर सफर किया। सीमा सुरक्षा बल से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की रक्षा भी कर रही हैं। एडवेंचर अभियानों में भी हिस्सा लेकर अपना जज्बा बता रही हैं।

सफारी का उद्देश्य सीमा क्षेत्र के लोगों के दिल में देश प्रेम की भावना का संचार करना और सीमा सुरक्षा बल के प्रति सद्भावना पैदा करना एवं नौजवानों को सीमा सुरक्षा बल के प्रति आकर्षित करना है। 24 फरवरी से शुरू हुई सफारी भुज से शुरू होकर पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा में भारत के सीमाई गांव से गुजरती हुई 22 मार्च को अटारी पर र्रिटीट के दौरान समाप्त होगी।

राजस्थान सीमा पर घुसपैठ करते एक दर्जन लोग गिरफ्तार



राजस्थान से लगती भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर वर्ष 2014 के दौरान घुसपैठ करते हुए 12 लोगों को पकड़ा गया।



राजस्थान पुलिस के वार्षिक प्रतिवेदन के अनुसार पकड़े गए व्यक्तियों में चार पाकिस्तानी एवं आठ बंगलादेशी शामिल है। इसके अलावा एक भारतीय को भी सीमा पार से तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।




प्रतिवेदन के अनुसार गत वर्ष के दौरान जासूसी करने के आरोप में प्रदेश के छह संयुक्त पूछताछ केन्द्रों पर कुल 51 लोगों से पूछताछ की गई।




इनमें सर्वाधिक 19 व्यक्तियों से पूछताछ बाड़मेर स्थित संयुक्त पूछताछ केन्द्र पर की गई। इसके अलावा जैसलमेर केन्द्र पर 11, श्रीगंगानगर में 10, जयपुर में आठ, बीकानेर में दो तथा जोधपुर केन्द्र पर एक व्यक्ति से पूछताछ हुई।




इसी प्रकार वर्ष के दौरान 2 लाख 47 हजार जाली मुद्रा तथा 93 कारतूस नबीया तस्कर के घर से बरामद किए। इसके अलावा 29 पाकिस्तानी राज्य की विभिन्न जलों में बंद बताए गए हैं तथा पांच पाकिस्तानी के नाम काली सूची में डलवाने की कार्यवाही की गई है।

रीट के माध्यम से होगी तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती

राजस्थान में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती रीट के माध्यम से की जाएगी। अध्यापक भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा रीट 2015 के आयोजन की प्रक्रिया अप्रैल में प्रारंभ कर दी जाएगी।

पूर्व में आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रीट 2015 के आयोजन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।


प्रारंभिक शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव पवन कुमार गोयल ने रविवार को बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट परीक्षा 2013 के लिए आवेदन किया था, उन्हें रीट 2015 के लिए पुन: आवेदन फार्म तो भरना पड़ेगा लेकिन परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।


उनकी फीस का समायोजन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी पूर्व में आरटेट उत्तीर्ण है, वे भी चाहे तो परिणाम उन्नयन के लिए रीट 2015 में आवेदन कर सकते हैं। रीट और आरटेट परीक्षा का स्तर समान है।


यदि कोई अभ्यर्थी आरटेट तथा रीट दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण करता है तो उसके द्वारा उत्तीर्ण सभी परीक्षाओं में सर्वोच्च परिणाम का लाभ उसे मिलेगा।


गोयल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आरटेट परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे अध्यापक भर्ती में मेरिट निर्धारण के लिए पात्र होंगे।

जोधपुर बस व बाइक में टक्कर, यात्री की हालत गंभीर



जोधपुर पाल रोड पर रविवार सुबह तेज गति से जा रही एक सिटी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों सहित बस में बैठा एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।

दरअसल टक्कर लगते ही सिटी बस के चालक ने तत्काल ब्रेक लगा दिया। तेज गति के बीच जोर से ब्रेक लगाने के कारण इसके अंदर बैठी सवारियों को संभलने का अवसर ही नहीं मिल पाया।

इसी वजह से आगे की तरफ बैठा एक आदमी उछला और सिटी बस के अगले हिस्सी का कांच फोड़ते हुए बस से बाहर जा गिरा। इस कारण इस व्यक्ति के काफी चोट आई।

वहीं, बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए। उस समय राह से गुजर रहे लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सिटी से बाहर आकर गिरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बाड़मेर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत

बाड़मेर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत 


बाड़मेर शहर के करीब महाबार में एक मोटर बाइक और टर्बो की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी 

महाबार रोड शिव मंदिर के पास मोटर बाइक और टर्बो में भिड़ंत से बाइक सवार युवक भोमाराम उम्र ३५ थोरियो की ढाणी गुड़ामालानी की मौके पर मौत हो गयी ,घटना की जानकारी के बाद सादर पुलिस मौके पर पहुंची।       , ,

बाड़मेर पतासर में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला

बाड़मेर पतासर  में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला 

बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के पटसार गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का मामला प्रकश में आया हैं ,मंडली थाना में रविवार को मामला दर्ज हुआ। 

घटना  की हे जब नाबालिग बालिका घर मर में अकेली थी ,गांव के किसी व्यक्ति ने बालिका को अकेला पा कर बलात्कार किया , परिजनों ने रविवार को मामला दर्ज कराया ,पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं  

बाड़मेर उमरलाई टावर पर युवक का शव मिलने से सनसनी

बाड़मेर उमरलाई  टावर पर युवक का शव मिलने से सनसनी 

बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के उमरलाई गांव में स्थित एक मोबिल टावर पर गांव के युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गयी ,युवक का शव अभी तक उतरा नहीं गया ,ग्रामीण मोबाइल कंपनी के अधिकारियो के आने का इंतज़ार कर रहे हैं ,

उमरलाई गांव में स्थित मोबाइल टावर पर रविवार दोपहर भगवत सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह का शव मोबाइल टावर पर लटकते देखा ,ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी जिस पे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा ,ग्रामीण मोबाइल कंपनी के अधिकारियो को मौके पर बुलाने के बाद शव उतरने की जिद पर अड़े हैं। समझौता वार्ता पुलिस और ग्रामीणो के बीच चल रही हैं। 

जोधपुर पथराव व आगजनी से क्षेत्र में तनाव, धारा 144 लागू

शहर के निकटवर्ती मथानिया कस्बे में शनिवार रात दो गुटों के बीच हुए मामूली झगड़े ने उग्र रूप ले लिया है। रविवार को कस्बे में जमकर तोडफ़ोड़, आगजनी और पथराव की घटनाएं हुई।

जोधपुर कस्बे में व्याप्त तनाव को देखते हुए यहां धारा 144 लगा दी गई है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल और आरएसी को तैनात किया गया है।

रविवार सुबह क्षेत्र में दुकानें बंद रहीं। पुलिस स्टेशन में शांति समिति की मीटिंग भी हुई। इसके बाद विवाद दुबारा शुरू हो गया। होली चौक पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पथराव करते हुए एक बोलेरो और ट्रक के शीशे फोड़ दिए गए। एक जनरेटर में आग लगा दी गई और जमकर तोड़ फोड़ किया गया।
उग्र लोगों ने दो जीप और एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर घर में रखी टीवी को जला दिया। सूचना है कि घर में तेजाब भी फेंका गया है। इस दौरान स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस डंडे फटकार कर भीड़ को खदेडऩे का प्रयास करती रही।
गौरतलब है कि कस्बे में शनिवार रात को बस स्टैंड के पास कुछ युवकों में तकरार के बाद झगड़ा हो गया, जिससे दो गुट आमने-सामने हो गए।
इस दौरान पथराव और लाठियों से हमले में दो जने घायल हो गए थे, जिसके बाद कस्बे में एकबारगी तनाव व्याप्त हो गया था।
पुलिस ने समय रहते दोनों पक्षों को शांत करा दिया था और एेहतियात के तौर पर कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया था।

बाड़मेर विवाहिता ने तीन बच्चो सहित आत्महत्या की

बाड़मेर विवाहिता ने तीन बच्चो सहित आत्महत्या की 

बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के पचपदरा थाना क्षेत्र के खराड़ी गांव में एक विवाहिता ने अपने तीन  बच्चो के साथ टांके में कूद कर आत्म हत्या कर ली। इस हादसे में चारो की मौत हो गयी ,मृतकों के शव पटौदी अस्पताल में रखे गए हैं जहां उनका पोस्ट मार्टम होगा। 

आउटलुक पत्रिका के संस्थापक संपादक विनोद मेहता का निधन



नई दिल्ली। आउटलुक पत्रिका के संस्थापक संपादक तथा जाने माने स्तंभलेखक और वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता का रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। एम्स में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मेहता ने द संडे ओब्जर्वर, द इंडिपेंडेंट और द पायनीर सहित कई सफल पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशन निकाले। इसके अलावा उन्होंने अभिनेत्री मीना कुमारी और राजनीतिज्ञ संजय गांधी की बायोग्राफी भी लिखी।




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई वरिष्ठ पत्रकारों ने मेहता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। मोदी ने सोशल नेटवर्किग साइट टि््वटर पर लिखा, अपने विचारों में स्पष्ट और सीधे विनोद मेहता एक अच्छे पत्रकार और लेखक के रूप में याद किए जाएंगे। उनके परिवार को संवेदनाएं। बरखा दत्त ने कहा, आपकी आत्मा को शांति मिलें विनोद मेहता। राजदीप सरदेसाई ने कहा, एक प्रतिष्ठित संपादक और दोस्त का निधन। मृत्यु तक साहसी और कभी न झुकने वाले।
Outlook editor in chief Vinod Mehta passes away


सागरिका घोष ने कहा, मेरी सबसे पसंदीदा आउटलुक के बास विनोद मेहता हमें छोडकर चले गए। हम आपको बहुत याद करेंगे विनोद और भारत आपकी निडर आवाज को याद रखेगा। विभाजन के पहले पश्चिमी पंजाब के रावलपिंडी में जन्मे मेहता जब तीन वर्ष के थे तो उनका परिवार भारत आ गया था। उन्होंने लखनऊ में अपनी शिक्षा पूरी की। मेहता ने पत्रकार सुमिता पाल से शादी की। मेहता भारत के सबसे प्रतिष्ठित संपादकों में से एक थे। टीवी पैनलिस्ट के तौर पर वह अक्सर टीवी चर्चाओं में भाग लेते थे।  

जन्मदिन विशेष: पहली महिला सीएम बन राजे ने रचा इतिहास



दुनियाभर में रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का रविवार को जन्मदिन हैं। महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण खुद सीएम राजे है।



प्रदेशभर से सीएम राजे को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता मिठाई बांटकर महिला दिवस पर महिला शक्ति सीएम राजे का जन्मदिन मना रहे है।




रॉयल फैमिली में जन्मी वसुंधरा राजे ने प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बन महिला शक्ति को जग जाहिर किया। राजे प्रदेश की दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाली पहली महिला भी है।




वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्म 8 मार्च 1953 को ग्वालियर के राजपरिवार में हुआ था। राजे की स्कूली पढ़ाई तमिलनाडू के कोडीकनाल में हुई। मुंबई की सोफिया कॉलेज से राजे ने इकोनॉमिक्स और पॉलीटिकल साइंस में डिग्री ली।




वसुंधरा राजे का विवाह धौलपुर के पूर्व महाराजा हेमंत सिंह से 17 नवंबर 1972 में हुआ था। सीएम राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी झालावाड़ सीट से लोकसभा सदस्य है।




सीएम राजे की बहन यशोधरा राजे सिंधिया मध्य प्रदेश की उद्योग मंत्री है। सीएम राजे को देश की शक्तिशली महिलाओं में शुमार किया जाता है।

बिन फेरे की अनोखी बारात



भरतपुर। अनौखी बारात में रंगों से पुते सतरंगी चेहरे, गले में गूलरी, पदवेश व फलों की माला पहने रंग में सराबोर नाचते-गाते बाराती। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को धुलण्ड़ी पर निकली अजीबो-गरीब बारात का रहा। वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार इस बार होली के मौके पर एक मुस्लिम युवक को दुल्हा बनाकर बारात निकाली गई।




रंगों में सराबोर होकर बैण्डबाजे की धुन पर बारात पुराना बिजलीघर खिरकारी से शुरू होकर सपाट, बस स्टैण्ड, हिण्डौन रोड, हॉस्पीटल रोड, पुरानी सब्जी मंडी, सर्राफा बाजार, पुरानी अनाज मण्डी होते जैन मन्दिर पहुंची। रास्ते में रंगबिरंगे बाराती धूल, गोबर, कीचड, मिटï्टी उड़ाते नाचते गाते जयघोष करते चल रहे थे।




बारातियों ने जैन मंदिर के मुख्य द्वार पर तोरण रस्म की अदा की और बारातियों ने दुल्हे राजा के पदवेश से पिटाई की और बाराती पुन: घर चले गए। इस बारात का लोगों को सुबह से ही इंतजार रहता है। इस बारात के निकल जाने पर ही लोग घरों में होली खेलते हैं। इस बारात की यह मान्यता है कि जिस युवक की शादी में कोई अड़चन आ रही हो।


उसे ही धुलण्डी के दिन दूल्हा बनाकर लाया जाता है और पादुकाओं की माला पहना कर सिर पर मटकी में अग्नि को रखकर बारात निकाली जाने पर उसकी शादी हो जाती है।

बाड़मेर के एक गाँव में बेटी को स्कूल न भेजने पर लगता है जुर्माना


बाड़मेर (चन्दन भाटी) पंद्रह साल पहले खुद गांव वालों के बनाए नियम ने बाड़मेर से 25 किलोमीटर दूर डूंगेरों का तला गांव की बेटियों की तकदीर संवार दी। यह ऐसा गांव है जहां घर की बेटी को स्कूल नहीं भेजने पर जुर्माना लगता है। नतीजा हर बेटी यहां पढऩे जाती है । 20 साल पहले यहां एक भी लड़की पढ़ी-लिखी नहीं थी। दो दशक पहले तक समाज में फैली कुरीतियों के कारण ग्रामीण बेटियों को स्कूल भेजने से कतराते थे। 1995 में एक सामाजिक सम्मेलन में इस बारे में चर्चा छिड़ी। इसके बाद गांव के बड़े-बुजुर्गो ने एक मंच पर बैठकर हर घर की बेटी को शिक्षित करने का नियम बना दिया। इस नियम का पालन नहीं करने पर जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया। गांव में केवल उच्च प्राथमिक स्तर तक का स्कूल है। ऐसे में बालिकाओं को आगे की पढ़ाई के लिए रोज छह किलोमीटर पैदल चलकर सनावड़ा गांव स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल जाना पड़ता है । बावजूद इसके यह दृढ़ संकल्प का नतीजा ही है कि दो सौ परिवारों वाले डूंगेरों का तला में छात्र 180 और छात्राए 225 हैं । आज भी यहां की कई ढाणियों में बिजली नहीं है । छात्राएं चिमनी की रोशनी में पढ़ाई करती हैं। इस नियम से प्रेरित होकर पड़ोसी गांव रामदेरिया व हाथीतला के ग्रामीणों ने भी अपनी बेटियों को स्कूल भेजना शुरू कर दिया है । डूंगेरों का तला की छात्राओं ने खेलों में अपने दमखम से राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया । राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल सनावड़ा में पढ़ रही छात्राएं राज्य स्तर पर खो-खो में पिछले दस वर्षो से बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं । छात्रा माया, वीरो, नेमी, प्रिया का खो-खो प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्कूल डूंगेरों का तला की तीन छात्राएं भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं। यह टीम पिछले पांच साल से राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर रही है |

सीकर हिस्ट्रीशीटर सरपंच की गाड़ी अभेद्य



सीकर

आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास प्रकरण में गिरफ्तार खूड़ का आदतन अपराधी (हिस्ट्रीशीटर) रिछपाल फौजी अभेद्य (बुलेटप्रूफ) वाहनों में घूमता था। रिछपाल वर्तमान में खूड़ का सरपंच भी है।

रिछपाल और उसके साथी भीखणवासी निवासी लक्ष्मण जाट को पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपितों को शनिवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।




अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपितों के पास से दो बुलेटप्रूफ समेत चार गाडिय़ां, रिवॉल्वर व इसके 61 जिंदा कारतूस, बंदूक, नई बंदूक के दो बट व बैरल तथा चार तलवार जब्त की हैं।




गिरफ्तारी की कार्रवाई बसंत विहार स्थित विनायक हॉस्पिटल के पास की गई। इस दौरान रिछपाल व उसके साथी चार गाडिय़ों में सवार होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। दबिश के दौरान दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।




गुर्गों के पास भी बुलेटप्रूफ कार

पुलिस ने बताया कि फौजी के साथ उसके गुर्गे भी दूसरी बुलेटप्रूफ गाड़ी में साथ चलते थे। वाहनों में खुद की सुरक्षा के साथ गोलीबारी करने के भी पुख्ता इंतजाम हैं। गाड़ी में बनी छोड़ी खिड़कियों से चारों तरफ गोलियां दागी जा सकती हैं। ये खिड़कियों अंदर की तरफ ही बदं होती है। सेना की गाडिय़ों की तरह इस वाहन की छत भी अंदर खुलती है, जिस पर बंदूक लगाकर फायर किया जा सकता है। गाड़ी की बॉडी में भी बुलेटप्रूफ प्लेटें लगी हैं।




पंजाब से खरीदे वाहन

पुलिस ने बताया कि सेना की गाडिय़ों की तरह गाड़ी में मजबूत टायर लगे हैं। ये विशेष गाडिय़ां कहां तैयार हुई हैं आरोपित इसकी सही जानकारी पुलिस को नहीं दे रहे हैं। सिर्फ इतना बताया कि दोनों गाडिय़ां तीन वर्ष पहले उसने पंजाब से खरीदी थी।




17 मामले हैं दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपित रिछपाल उर्फ फौजी के खिलाफ हत्या, अपहरण और धमकाने जैसे गंभीर 17 मामले दर्ज हैं। आरोपित ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। कई मामले में वांछित चल रहे फौजी को पकडऩे के लिए पुलिस तैयारी कर रही थी। आखिर वह हत्थे चढ़ गया।

नए सत्र से स्कूलों में गर्मियों में छुट्टी कम, सर्दियों में ज्यादा



जयपुर

नए शिक्षा सत्र से स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां एक सप्ताह कम हो जाएंगी। अब एक जुलाई के बजाय 23 जून को स्कूल खुलेंगे। जबकि शीतकालीन अवकाश एक सप्ताह बढ़ जाएंगे।



शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सर्दियों में स्कूली बच्चों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर ऎसा हो रहा है।




देखा गया है कि पिछले कुछ वर्षो से जिला कलक्टरों को अपने स्तर पर सर्दियों की छुटि्टयां बढ़ानी पड़ती हैं। उन्होंने बताया कि ये कवायद प्रदेश के स्कूलों के कलेंडर को सीबीएसई की तर्ज पर बनाए जाने के क्रम में की जा रही है।




प्रोटोकॉल में लेने नहीं आएंगे शिक्षाधिकारी

देवनानी ने निर्देश जारी कर कहा कि प्रदेश में कहीं भी जाने पर प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में शिक्षा अधिकारी उन्हें लेने नहीं आएं। इसके अलावा फूल-मालाओं और साफों से भी उनका स्वागत नहीं किया जाए।




विरोध में उठे स्वर

प्रदेश के शिक्षक संगठनों ने गर्मियों की छुटि्टयां कम करने का विरोध किया है। उनका कहना है, 23 जून तक भीषण गर्मी होती है। मई में स्कूल बंद होने से पहले कुछ दिन बढ़ाए जा सकते हैं।




ये भी कीं घोषणाएं

33 करोड़ रूपए विज्ञान संकाय वाले 3300 स्कूलों में लैब के लिए।

2.68 लाख बच्चों को मार्च के अंत तक साइकिल वितरण।

27 हजार मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप। 8वीं, 10वीं और 12वीं के प्रथम 6,000 मेरिट वाले 18,000 शामिल। शेष जिला मेरिट से।

13,000 व्याख्याताओं की भर्ती होगी। 8,500 पद डीपीसी, 4,500 पद आरपीएससी से भरे जाएंगे।

प्रदेश में आदर्श स्कूल के लिए जयपुर में स्टूडियो का निर्माण।

इस अद्भुत शिवलिंग पर हर 12 साल में गिरती है बिजली

सृष्टि के कण-कण में शिव समाए हुए हैं। यह दुनिया उनकी शक्ति की एक अभिव्यक्ति मात्र है। भगवान भोलेनाथ की महिमा अपार है। वे स्वयं निराले हैं और उनके मंदिर भी अनोखे। भारत में एक ऐसा शिव मंदिर भी है जहां हर 12 साल बाद शिवलिंग पर भयंकर बिजली गिरती है। बिजली के आघात से शिवलिंग खंडित हो जाता है लेकिन पुजारी इसे मक्खन से जोड़ देते हैं और यह पुनः अपने ठोस आकार में परिवर्तित हो जाता है।


यह अनोखा मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित है। इसका नाम है - बिजली महादेव मंदिर। कुल्लू और भगवान शिव के इस मंदिर का बहुत गहरा रिश्ता है। कुल्लू शहर में ब्यास और पार्वती नदी के संगम स्थल के नजदीक एक पहाड़ पर शिव का यह प्राचीन मंदिर स्थित है।
ऐसी मान्यता है कि प्राचीन समय में यहां एक विशाल अजगर रहता था। जगत के कल्याण के लिए भगवान शिव ने उसका वध किया था। असल में वह एक दैत्य था। उसका नाम कुलांत था। वह रूप बदलने में माहिर था और अजगर का रूप भी धारण कर सकता था।
एक बार कुलांत अजगर का रूप धारण कर इस इलाके के मथाण गांव में आ गया। यहां वह ब्यास नदी के पास कुंडली मार कर बैठ गया। इससे नदी का पानी वहीं रुक गया और जल स्तर बढ़ने लगा। बढ़ते जल स्तर से यहां के लोगों का जीवन संकट में पड़ गया। भगवान शिव ने भक्तों की पीड़ा सुनी और कुलांत के कान में बोले, तुम्हारी पूंछ में आग लग गई है।
घबराकर कुलांत अपनी पूंछ देखने के लिए पीछे मुड़ा। तभी भगवान शिव ने उस पर त्रिशूल का वार कर दिया। कुलांत का शरीर बहुत विशाल था। कालांतर में वहां एक पर्वत बन गया। इस दैत्य का वध करने के बाद शिव ने इंद्र को आदेश दिया कि वे हर 12 साल में एक बार इस जगह पर बिजली गिराएं। कहा जाता है कि तब से यह सिलसिला लगातार जारी है। लोगों ने 12 साल के अंतराल में यहां बिजली गिरते देखी है।

बिजली गिरने के बाद शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है। मंदिर के पुजारी शिवलिंग के अंश मक्खन से जोड़कर पुनः लगा देते हैं। शिव के चमत्कार से वह फिर से ठोस बन जाता है। जैसे कुछ हुआ ही न हो। 

बिजली शिवलिंग पर गिरने के बारे में यहां के लोग कहते हैं कि शिव नहीं चाहते थे कि बिजली गिरे तो जीव-जंतुओं और इंसानों को इसका नुकसान हो। चूंकि शिव स्वयं सर्वशक्तिमान हैं, इसलिए वे खुद यह आघात सहन कर लेते हैं। धन्य हैं भगवान शिव जो जगत के लिए विष हो या वज्रपात, सब स्वीकार कर लेते हैं। 

शनिवार, 7 मार्च 2015

मुफ्ती सरकार ने की भाजपा के विरोध की अनदेखी, अलगाववादी नेता मशरत आलम को रिहा किया



जम्मू : जम्मू-कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के विरोध को दरकिनार करते हुए शनिवार को मुस्लिम लीग और हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मशरत आलम को बारामूला जेल से रिहा कर दिया। सईद सरकार के इस फैसले से पीडीपी और भाजपा में टकराव बढ़ना तय माना जा रहा है।
मुफ्ती सरकार ने की भाजपा के विरोध की अनदेखी, अलगाववादी नेता मशरत आलम को रिहा किया


आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि 2008 एवं 2010 में घाटी में पथराव आंदोलन की अगुवाई करने वाले 44 वर्षीय मशरत आलम को बारामुला जिला जेल से बाहर निकाला गया। उसे वहां से शहीदगंज पुलिस थाने ले जाया गया जहां उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया।




आलम को एक समय कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी का करीबी समझा जाता था। वर्ष 2010 में जब वह हड़ताल और पथराव आंदोलन की रूपरेखा तय कर रहा था उसी समय उस पर नकद इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने जब राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए उसकी तलाश शुरू कर दी तो वह भूमिगत हो गया।




आलम को अक्तूबर 2010 में शहर के बाहरी क्षेत्र हरवान इलाके से पकड़ा गया। पुलिस एवं केन्द्रीय एजेंसियों ने उसे पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया था।




उसे मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के आदेश के बाद रिहा किया गया। सईद ने एक मार्च को राज्य में सत्ता की बागड़ोर संभालने के बाद सभी राजनीतिक बंदियों को जेल से रिहा करने का निर्देश दिया था।




जब इस बात की ओर ध्यान दिलाया गया कि मशरत आलम जैसे कुछ ही लोग हैं जिन्हें शुरू में राजनीतिक कैदी के रूप में कैद किया गया पर बाद में अन्य मामलों में कथित संलिप्तता के बाद उस पर धारा 121 (देश के विरूद्ध युद्ध छेड़ना) लगा दी गयी तो मुख्यमंत्री ने उसकी रिहाई के आदेश जारी किये। आलम की मुस्लिम लीग गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े का हिस्सा है। उसे उस राष्ट्र विरोधी प्रदर्शनों को हवा देने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था जिसमें 120 से ज्यादा लोग मारे गये थे और हजारों अन्य घायल हो गये थे।




वर्ष 2010 में भूमिगत रहने के कारण आलम सीमा पार के अपने आकाओं के करीबी संपर्क में था और उसने गिलानी को हाशिये पर डालते हुए कट्टरपंथी अलगाववादी राजनीति में मुख्य भूमिका निभानी शुरू कर दी।

माउंट आबू(सिरोही) पत्नी की हत्या कर पति फरार



माउंट आबू(सिरोही). देलवाड़ा ओरिया मार्ग स्थित एक फार्म हाउस पर शुक्रवार को एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त डंडे समेत अन्य सामान बरामद कर मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी सज्जनङ्क्षसह के अनुसार शुक्रवार शाम करीब सात बजे उत्तरायण फार्म हाउस पर एक महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतका पार्थी (25) पत्नी रमेश का शव बरामद हुआ। मौके पर पार्थी की हत्या में प्रयुक्त डंडा व अन्य सामान भी पड़ मिला। मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। काफी समझाइश के बाद परिजन मृतका का शव उठाने को राजी हुए। पोस्टमार्टम के बाद मृतका के पिता भीमाना (पाली) निवासी वगता पुत्र जोराराम व अन्य परिजनों को शनिवार को शव सौंपा गया। मृतका की शादी तीन साल पहले हुई थी तथा उसकी एक बच्ची भी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के दोनों पांव, सिर व दाहिने हाथ पर कई चोटें तथा गले पर कई जगह खरोंच के निशान होना बताए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मृतका के पति रमेश की तलाश कर रही है।

सांचौर (जालोर).कुकर्म के बाद आठ वर्षीय बच्चे की हत्या

सांचौर (जालोर). नगर के श्रीराम कॉलोनी स्थित खाली भूखंड में शुक्रवार देर रात आठ वर्षीय बालक का क्षत-विक्षत शव मिला। बालक के सिर पर पत्थर के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने शनिवार शाम एक नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया, जिसने कुकर्म के बाद पत्थर से मारने की बात कबूली है।

पुलिस के अनुसार धुलंडी पर शुक्रवार को श्रीराम कॉलोनी में भील एवं बंजारा समाज की ओर से गेर उत्सव था। गेर के बाद श्रीराम कॉलोनी निवासी हरिराम का आठ वर्षीय पुत्र घर नहीं लौटा। उसने पुत्र की तलाश शुरू की। इस दौरान पास स्थित एक खाली भूखंड में पुत्र का शव पड़ा मिला। उसके सिर पर पत्थर के कई वार थे तथा कपड़े अस्त व्यस्त थे। देर रात पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे।


पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग दल बनाकर गेर उत्सव में मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग से पूछताछ की तो उसने कुकर्म के बाद झगड़ा होने के कारण पत्थर मारकर हत्या करने की बात कबूल कर ली।

सरहद पर जवानो का धमाल होली का ,पाकिस्तान को मिठाई नहीं

सरहद पर जवानो का धमाल होली का ,पाकिस्तान को मिठाई नहीं 



बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर देश की सुरक्षा को जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवान रंगोत्सव पर्व होली बड़ी सिद्दत से धूमधाम से मना रहे हैं ,देश के पश्चिमी सरहद स्थित बाड़मेर जिले की सरहद पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम चौकियों पर जवानो में जमकर होली खेली ,प्यार मोहब्बत और देश भक्ति के रंगो से सरोबार होली के पर्व को आनंद के साथ खेल ,अपने घरो और परिवार से दूर सरहद पर जवान होली के उल्लास में दुबे हैं ,



इधर दिवाली के बाद एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत को और भारत ने पाकिस्तान को मिठाई और शुभकामनाओ का आदान  किया ,इस बार दोनों देशो ने मिठाई से परहेज रखा ,जबकि हर साल होली पर पाकिस्तानी रेंजर भरिय जवानो और भारतीय जवान पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट करते हैं। 

शुक्रवार, 6 मार्च 2015

पूर्व केन्द्रय मंत्री जसवंत सिंह ने होली की शुभ कामनाए प्रेषित की ,खुशहाली की कामना की

पूर्व केन्द्रय मंत्री जसवंत सिंह ने होली की शुभ कामनाए प्रेषित की ,खुशहाली की कामना की 



रंगों के पवित्र पर्व होली पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल  ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने बाड़मेर जैसलमेर की जनता का आभार भी जताया की संकट की घड़ी में उनका साथ और स्नेह रहा ,उन्होंने स्नेह को बनाये रखने पर आभार जताया ,उन्होंने बाड़मेर जैसलमेर के विकास और प्रगति की कामना की ,

इस अवसर पर सिंह ने कहा है कि होली का पर्व सभी के जीवन में खुशियों और उन्नति की सौगात लेकर आए और त्यौंहार की यह उमंग देश और प्रदेश की प्रगति की सूत्रधार बने।

जसवंत सिंह ने कहा कि होली के अवसर पर लोगों के दिलों में छाया सामाजिक समरसता, धार्मिक सद्भाव और आपसी भाईचारे का जज्बा वर्ष पर्यन्त कायम रहे ताकि देश व प्रदेश में शान्ति और सद्भावना का वातावरण बना रहे।

महिला कांस्टेबल ने की खुदकुशी



जयपुर

राजधानी जयपुर में गुरूवार को एक महिला कांस्टेबल ने अपने घर में फंदे लटकर कर खुदकुशी कर ली। महिला कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात थी।



पुलिस के अनुुसार पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल निशा राठौड़ ने मानसरोवर थाना इलाके के पवन नगर में स्थित अपने घर पर फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली।




सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है आखिर महिला कांस्टेबल ने खुदकुशी क्यों की।

होलिका दहन को लेकर झगड़े में पांच घायल



सिरोही

कोतवाली थाना क्षेत्र के खाम्बलगांव में गुरूवार शाम को होलिका दहन के दौरान हुई कहासुनी के चलते एक पक्ष ने तलवारों से हमला कर पांच जनों को घायल कर दिया।



कोतवाली पुलिस के अनुसार खाम्बल में शाम को रोजाना की तरह गांव के मंगलसिंह, भंवरसिंह समेत कुछ लोग कार में सवार होकर होलिका दहन के लिए स्थल पर जा रहे थे।




इस दौरान कुछ लोग तलवारें लेकर पहुंचे और कार में सवार लोगों पर हमला बोल दिया। जिससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। हमलावर भाग गए।




सुचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सिरोही में भर्ती करवाया गया। हालांकि बाद में गांव के लोगों ने भी होलिका दहन कर दिया था।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गुरुवार, 5 मार्च 2015

नागालैंड में बलात्कार के आरोपी को जेल से निकालकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, चौराहे पर लगाई फांसी



नई दिल्ली: दीमापुर सेंट्रल जेल से एक बलात्कार के आरोपी को गुस्से में आई भीड़ ने पहले जेल से निकाला और फिर उसको इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। जानकारी ये भी है कि कई और कैदी भी जेल से भाग गए हैं। इसीलिए कैदियों की गिनती भी की जा रही है। दूसरी तरफ नागालैंड पुलिस ने गृह मंत्रालय से और फ़ोर्स भी मांगी है और आर्मी को भी अलर्ट कर दिया गया है।
Nagaland: Angry crowd breaks jail in Dimapur, lynched rape accused, hanged him in public


गृह मंत्रालय के मुताबिक घटना शाम चार बजे की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, "जेल को स्थानीय पुलिस और जेल गार्ड्स गार्ड कर रहे थे, लेकिन वो उस आरोपी को बचा नहीं सके।" मौके पर पुलिस का कहना था कि इतनी भीड़ देखकर वह समझ नहीं पाए कि क्या करना है।




उस अधिकारी के मुताबिक इस घटना का असर कानून व्यवस्था पर भी पड़ा है क्योंकि पुलिस लाचार बन तमाशा देखती रही। "सीआरपीएफ़ के जवानों को जब तक निर्देश नहीं दिए जाते वो कार्रवाई नहीं करते।"




उन्होंने कहा, लगभग 600 लोगों ने दोपहर को दीमापुर सेंट्रल जेल पर हमला बोला। जिस लड़की का बलात्कार हुआ था वो एक ट्राइबल थी। भीड़ गुस्से में थी। पहले भीड़ ने जेल पर हमला किया। आरोपी को वहां से निकाला करीब सात किलोमीटर उसे घसीटा जिस के कारण उसकी मौत हो गई। फिर भीड़ ने उसे (अब लाश को) सड़क के एक चौक पर फांसी लगा दी।




गृह मंत्रालय की माने तो इस घटना का असर आस पास इलाकों पर होगा खासकर असम में इसीलिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वायुसेना का जगुआर विमान खेत में गिरा, धमाका



अंबाला. भारतीय वायु सेना का एक लडाकू विमान गुरूवार को डेढ़ बजे के आसपास शाहाबाद के गाव लंडी के ऊपर से गुजर रहा था तो अचानक लड़ाकू विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। ऐसा देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। उन्हें लगा कि विमान उनके गांव में ही गिर रहा है, लेकिन पायलट ने सूझ-बूझ से विमान गांव से दूर ले गया और जान-माल का नुकसान होने से बचा लिया। पुलिस ने बताया कि जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में विमान का पायलट घायल हो गया। अंबाला से वायुसेना के जवान हेलीकॉप्टर द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से वे घायल पायलट को अस्पताल ले गए।







चंडीगढ़ से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर स्थित शाहबाद शहर में एक खेत में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और अंबाला वायुसेना अड्डे के लिए लौट रहा था। विमान ने अंबाला वायुसेना अड्डे से ही उड़ान भरी थी। लड़ाकू विमान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। भारतीय वायुसेना सूत्रों ने कहा कि विमान के पायलट ने विमान से बाहर बच निकलने से पहले मुसीबत का संदेश भेजा था। भारतीय वायुसेना सूत्रों ने बताया कि पायलट को विमान में तकनीकी परेशानी हो रही थी जिस कारण वह विमान से बाहर निकलने पर मजबूर हुआ। विमान ने चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर अंबाला वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।



जैसलमेर खबरदार, महिला सैलानियों को परेशान किया तो



खबरदार, महिला सैलानियों को परेशान किया तो




जैसलमेर होली पर्व के नाम पर देसी-विदेशी महिलाओं को परेशान करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। विगत होली के दिनों में होली पर्व के दौरान महिला सैलानियों को परेशान करने की घटनाएं सामने आने पर इस बार पुलिस महकमे ने सख्त रुप अपना लिया है।


ऐसे में होली की मस्ती में सैलानियों, विशेषकर महिला पर्यटकों को परेशान करने वाले लोगों को अब सावधान होने की जरुरत है।


पुलिस मोबाइल टीमों व पुलिस जाब्ते के साथ-साथ ऐसे पुलिसकर्मियों को भी नियुक्त किया गया है, जो सादे वस्त्रों में दिखेंगे और पहचान में भी नहीं आएंगे, लेकिन उनका काम होगा ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना। ये पुलिसकर्मी जैसलमेर के सोनार किले सहित गोपा चौक, हनुमान चौराहा, सदर बाजार, गड़ीसर मार्ग, स्वर्णनगरी चौराहा, रिंग रोड, शिव रोड, गांधी चौक, गांधी कॉलोनी सहित मुख्य मार्गों पर नजर रखेंगे। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति या समूह होली मनाने के नाम पर यदि महिला सैलानियों को जबरन रंग या गुलाल लगाते या परेशान करते पाए गए तो सादे वस्त्रों में ये पुलिसकर्मी तुरंत ऐसे लोगों की धरपकड़ करेंगे।


न तर्क काम आएगा और न ही सिफारिश
गत वर्षों में होली की हुड़दंग के नाम पर विदेशी महिलाओं से हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार पुलिस महकमे ने सख्त रुप बना लिया है। न कोई तर्क और न ही कोई सिफारिश नहीं सुनने का मानस भी पुलिस के मुखिया बना चुके हैं। हर बार होली पर्व के दौरान स्वर्णनगरी में शांति व सुकून के पल बिताने आने वाले सैलानियों को कुछ लोग परेशान करते है और न केवल उन्हें जबरन रंग या गुलाल लगाते हैं, बल्कि छेड़छाड़ करने से भी बाज नहीं आते। इस कारण स्वर्णनगरी की साख भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब होती है।


रोकेंगे जबरन होली खेलने वालों को
जैसलमेर में होली के दिन मुख्य चौराहों व रास्तों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा और मोबाइल गाडिय़ां भी संचालित होगी। पर्यटन स्थलों पर पुलिस की निगरानी रहेगी, ताकि सैलानियों को परेशान करने की घटनाओं को रोका जा सके।
- डॉ। राजीव पचार, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर


सीसुब के जवान उत्साहित
जैसलमेर । होली पर्व पर अपने परिवार से सैकड़ों किमी दूर रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान, अपने साथियों के साथ खुशियां मनाएंगे। वे मन में तो परिवार व परिचितों के साथ होली खेलने की आरजू रखते हैं, लेकिन अगले ही पल उन्हें सरहद की निगरानी के दायित्व का बोध होता है और वे जुट जाते हैं कर्तव्य पथ पर निर्वहन करने को। पर्व की खुशियों से उत्साहित गुलाल से होली खेलने के दौरान फिल्मी गीतों पर नाचते भी है और गाते भी हैं।


अपने परिजनों से सैकड़ों किमी दूर ऐसे सुरक्षा प्रहरियों को होली पर घर जैसा माहौल देने का प्रयास सीमा सुरक्षा बल की ओर से किया जा रहा है। अलग प्रदेश, स्थान, माहौल व भाषा होने के बावजूद सभी जवान एक दूसरे से होली खेलकर पर्व की खुशियां मनाने को लेकर उत्साहित है, वहीं वे विविधता में एकता का संदेश भी देना चाहते हैं।


गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान अपने परिवार से दूर रहकर पर्व का लुत्फ नहीं उठा पाते, ऐसे में सीसुब जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए जवानों व अधिकारियों का सामूहिक रुप से होली पर्व मनाने का प्रयास करता है, ताकि जवानों को यहां परिवार जैसा महसूस हो और घर व परिजनों की कमी महसूस नहीं हो।

रोचक खबर: धूलण्डी पर गांव में रहती हैं सिर्फ महिलाएं



रोचक खबर: धूलण्डी पर गांव में रहती हैं सिर्फ महिलाएं 
मालपुरा (टोंक)क्षेत्र के नगर गांव में होली का त्योहार मनाने की अनूठी परम्परा है। धूलण्डी के दिन गांव के सभी पुरूष गांव से बाहर जाकर मेले का आयोजन करते हैं और पूरे दिन गांव में कोई पुरूष प्रवेश नहीं करता। 

पीछे से महिलाएं और युवतियां रंग-गुलाल से जमकर होली खेलती हैं। इस दौरान भूलवश कोई पुरूष का प्रवेश हो भी जाए तो महिलाएं उसे निशाने पर ले लेती हैं। उसे ना केवल बुरी तरह रंगा जाता है, बल्कि पिटाई भी की जाती है। इसके बाद उसे गांव से बाहर निकाल दिया जाता है।

ग्रामीणों के अनुसार गांव के सभी पुरूष व युवा सुबह दस बजे गांव से जुलूस के रूप में रवाना होकर तीन किलोमीटर दूर चावण्डा माताजी के मंदिर पहुंचते हैं। वहां मेले का आयोजन किया जाता है।

इसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। तीसरे पहर समाजवार अलग-अलग बैठकों का आयोजन कर समाज सुधार के निर्णय लिए जाते हैं।

गांव में महिलाएं और युवतियां मंदिरों में पहुंचती हैं और भगवान के रंग लगाने के बाद होली खेलती हैं। लोगों ने बताया कि यही इस त्योहार पर यहां की अनूठी विशेषता है।

दूसरे दिन साथ खेलते हैं होली

धूलण्डी के अगले दिन गांव में महिला एवं पुरूष सामूहिक रूप से होली खेलते हैं। इसमें गांव में जगह-जगह रंग से भरे कड़ाहे रखे जाते हंै और इसके चारों और महिलाएं कोड़े लिए खड़ी रहती हैं।

जब पुरूष रंग लेकर महिलाओं को रंगने का प्रयास करते हैं तो महिलाएं पुरूषों को रोकने के लिए कोडे से पीठ पर वार करती है। यह सिलसिला सुबह से दोपहर बाद तक चलता है।

बाड़मेरपाक मुस्लिम धर्म गुरु हुसैन की गिरफ़्तारी हो : अमीन खां

  बाड़मेर पाक मुस्लिम धर्म गुरु हुसैन  की गिरफ़्तारी हो : अमीन खां
बाड़मेर. कुछदिन पूर्व जयपुर की एक शाही शादी में पाक से आर मुस्लिम धर्म गुरु पीर सैय्यद ताज हुसैन को धार्मिक सभाओं के लिए वीजा देने का मामला पूर्व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने उठाया है। खां ने सरकार पर आरोप लगाया कि हमीरसिंह सोढ़ा के बेटे की शादी के बाद सरकार ने जयपुर तक वीजा होने के बावजूद भी धार्मिक वीजा देकर हुसैन को मुस्लिमों की सभाएं करने के लिए बाड़मेर भेजा है। पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर जिले में अलग-अलग सभाएं लेकर हुसैन जिलानी वसुंधरा सरकार का गुणगान कर रहे है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि हम भी पाकिस्तान जाते है, लेकिन हमने तो कभी सभाएं नहीं की। बाड़मेर में राजपूत वोट बैंक के कांग्रेस की तरफ डायवर्ट होने के बाद भाजपा सरकार की मुखिया अल्पसंख्यकों को अपनी तरफ खिंचने के लिए पाक के पीर जिलानी को सभाएं करने के लिए भेजा है, जो न्यायसंगत नहीं है। ऐसे धर्म गुरुओं की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

बाड़मेर शराब पकड़ने गए आबकारी दस्ते ने कार्रवाई में बुजुर्ग का पैर तोड़ा


बाड़मेर शराब पकड़ने गए आबकारी दस्ते ने कार्रवाई में बुजुर्ग का पैर तोड़ा



बाड़मेर |शहर केसिणधरी रोड पर बुधवार देर रात अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी दस्ते की कार्रवाई में आरोपी तो भाग गए, लेकिन दस्ते ने दबंगई दिखाते हुए एक निर्दोष बुजुर्ग के साथ मारपीट कर पैर फैक्चर कर दिया। हालांकि आबकारी का कहना है कि वह स्वत: ही गिर कर चोटिल हुआ है। बुजुर्ग तेजमालसिंह पुत्र कालू सिंह का आरोप है कि आबाकारी की गाड़ी रुकी तो कुछ लोग भाग गए, पुलिस ने उसके पीछे से आकर पैर पर लाठी मारी, इसके बाद कुछ नजर नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया कि बुजुर्ग आबाकारी की कार्रवाई में घायल हुआ है।
जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया के मुताबिक सिणधरी चौराहे पर आबकारी थानाधिकारी राजीव परिहार समेत जाब्ता मौके पर गया था। वहां धनसिंह पुरोहित निवासी इब्रे का तला समेत 3-4 जने भाग गए। जाते वक्त किसी का धक्का लगने से बुजुर्ग गिर गया था। इससे उसका पैर फैक्चर हो गया।
जामलगाया :घटना के बाद मौके पर लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी आनंद सिंह मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। वहीं घायल को निजी वाहन के जरिए अस्पताल पहुंचा इलाज शुरू करवाया।

बाड़मेर 48 घंटे में 27 महिला कैमल सफारी दल ने की बॉर्डर पर 80 किमी की दूरी तय


बाड़मेर 48 घंटे में 27 महिला कैमल सफारी दल  ने की बॉर्डर पर 80 किमी की दूरी तय

 बाड़मेरबीएसएफके पचासवें वर्षगांठ के मौके महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से निकाली महिला कैमल सफारी ने बुधवार रात गडरारोड में प्रवेश किया। इस मौके ग्रामीणों और बीएसएफ के जवानों ने महिला सदस्यों का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने देशभक्ति के नारों से अंतरराष्ट्रीय सीमा को गुंजायमान कर दिया। महिला कैमल सफारी में शामिल 27 महिलाओं ने सोमवार शाम गुजरात से बाड़मेर जिले की ब्राह्मणों की ढाणी से राजस्थान में प्रवेश किया था। 48 घंटे में कैमल सफारी ने 80 किलोमीटर की दूर तय की। गडरारोड पहुंचने पर सफारी की लीडर पदम श्री से सम्मानित बछेंद्री पाल और प्रेमलता अग्रवाल का बाड़मेर सेक्टर डीआईजी प्रतुल गौतम समेत कई अधिकारियों ने अगवानी की।

बीएसएफ की गडरा फारवर्ड बीओपी से कैमल सफारी गडरारोड कस्बे में पहुंची। यहां मौजूद महिलाओं ने मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद कस्बे के हाई स्कूल में स्वागत कार्यक्रम हुआ। स्वागत कार्यक्रम का आगाज अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां एण्ड पार्टी ने साजन आया सखी लोकगीत से स्वागत किया। इसके बाद यहां मौजूद स्थानीय महिलाओं और स्कूली छात्राओं में स्वागत की होड़ मच गई। महिला कैमल सफारी सदस्यों को मालाएं पहनाने के लिए महिलाओं की कतार लग गई।

बाड़मेर. बुधवार रात गडरारोड पहुंची कैमल सफारी

बछेंद्री के साथ फोटो की होड़

कस्बेकी छात्राओं में स्वागत करने के बाद एवरेस्ट पर जाने वाली पहली महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल के साथ फोटो खींचने के लिए होड़ मच गई। बछेंद्री भी सभी के साथ आत्मीयता से मिली और कई छात्राओं से बात की। बछेंद्री ने छात्राओं से उनके नाम और कक्षा की जानकारी ली।

नारोंसे गूंजा गडरारोड

महिलाकैमल सफारी के गडरारोड आगमन से लेकर देर रात तक चले स्वागत कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति गीतों और नारों ने वातावरण को गुंजायमान कर दिया। बीएसएफ के बैंड पर जवानों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान डीआईजी प्रतुल गौतम, कमाडेंट एस एस सेहरावत,डा सरोज शिंदे, के तिवारी, रविन्द्र ठाकुर समेत कई अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

सफारीआज पहुंचेगी सून्दरा

गडरारोडसे कैमल सफारी गुरुवार को रवाना होगी। यहां से बॉर्डर पर स्थित तामलोर, एकेपी, एलकेटी, गोविंद और खड़ीन बीओपी से सूंदरा पहुंचेगी। यहां से कैमल सफारी जैसलमेर जाएगी।

डूडी ने लगाया वसुंधरा राजे पर गंभीर आरोप,पाकिस्तानी धर्मगुरु को शह

डूडी ने लगाया वसुंधरा राजे पर गंभीर आरोप,पाकिस्तानी धर्मगुरु को शह 

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने एक पाकिस्तानी धर्मगुरु का बिना वीजा बाड़मेर के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश और सीमावर्ती गांवों में धर्मसभाओं का मामला दबाने के लिए मंगलवार को विधानसभा में विधायकों के निलम्बन का हथकंडा अपनाया है।

वे इस मामले की जांच के लिए प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को पत्र लिखेंगे।

डूडी ने कहा कि पाकिस्तानी धर्मगुरु पीर सैय्यद ताज हुसैन जिलानी पिछले दिनों पाकिस्तान से आई एक बारात में शामिल थे और उन्हें जयपुर तक का वीजा मुख्यमंत्री की सिफारिश पर दिया गया था। लेकिन जिलानी बाड़मेर गए और इस सीमावर्ती क्षेत्र में धर्मसभाएं की।

किसी विदेशी का प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश और वहां धर्मसभाएं करना राष्ट्रीय सुरक्षा का गम्भीर मुद्दा है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को विधानसभा में अभिभाषण पर धन्यवाद बहस के दौरान यह मामला रखते हुए सरकार से जांच करवाए जाने की अपेक्षा की थी, लेकिन सत्ता पक्ष ने इस मामले को दबाने के लिए हंगामे का सहारा लिया।

डूडी का आरोप है कि भाजपा के एक स्थानीय नेता के साथ बाड़मेर पहुंचे पाकिस्तानी धर्मगुरु ने न केवल वीजा नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि सीमावर्ती जिले के कई गांवों में धर्मसभाएं कर अपने अनुयायियों को भाजपा का शुक्रिया अदा करने व अगले चुनाव में उसका समर्थन करने की अपील तक की।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए कि जिलानी को सीमावर्ती क्षेत्र में जाने की इजाजत किसने और क्यों दी।

शांति के लिए भारत कटिबद्ध-राष्ट्रपति



राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि जिम्मेदार देश होने के नाते भारत सदैव शांति और स्थायित्व चाहता है और इसके लिए हम कटिबद्ध भी हैं।




देश के विकास के लिए शांति और स्थायित्व बहुत जरूरी है। इसमें हमारी मजबूत सेना का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे जवान निस्वार्थ भाव से सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। हमारे वायुसैनिक हमारे गौरव हैं।




वे बुधवार सुबह जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शांति और स्थायित्व से ही देश का आर्थिक और सामाजिक विकास होता है।




मुखर्जी ने 21 स्क्वाड्रन अंकुश और 116 हेलिकॉप्टर यूनिट टैंक बस्टर्स स्क्वाड्रन का परिचय देते हुए इसके गौरवाशाली इतिहास की जानकारी भी दी।




राष्ट्रपति ने 116 हेलिकॉप्टर यूनिट और मिग बायसन की 21 स्क्वाड्रन को प्रेसिडेंशियल स्टैंडर्ड प्रदान किए। इससे पूर्व उन्होंने वायुसेना ड्रिल का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।




इस अवसर पर वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई और सारंग टीम ने हवाई कलाबाजियां दिखा रोमांचक प्रदर्शन किया।




समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह और वायुसेना अध्यक्ष अरुप राहा सहित वायुसेना के कई अधिकारी मौजूद थे।

बाड़मेर कृषि मण्डी चोरी का पर्दाफाश



बाड़मेर कृषि मण्डी चोरी का पर्दाफाश
बाड़मेर

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कृषि मण्डी में चार दिन पहले हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 2 कम्प्यूटर 7 चांदी के सिक्के पेन ड्राइव इंटरनेट डोंगल और 3450 नकद बरामद किये।

मिली जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले हुई कृषि मण्डी मंडी चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी विजय सिंह पुत्र भीम सिंह राणा राजपूत गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 2 कम्प्यूटर 7 चांदी के सिक्के पेन ड्राइव इंटरनेट डोंगल और 3450 नकद बरामद किये। गौरतलब है की 1 मार्च को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और चोरी करने के दुसरे आरोपी चम्पाराम भील की गिरफ्तारी और दो विधि उल्लंघन कर्ता किशोर का पुलिस संरक्षण शेष है।

बाड़मेर कांग्रेस ने दिया धरना, जताया रोष



बाड़मेर कांग्रेस ने दिया धरना, जताया रोष
बाड़मेर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी, बाड़मेर द्वारा राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई विद्युत दरों एवं जनविरोधी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया एवं जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस धरने में पूर्व मंत्री अमीन खां, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र चैधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश चैधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिलाध्यक्ष फतेह खां, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, मूलाराम मेघवाल, नारायण विश्नोई, बलवंतसिंह चैधरी, महामंत्री चैनसिंह भाटी, गनी मोहम्मद, सोनाराम टांक, जगजीवनराम सिंधी, जिला प्रवक्ता मुकेश जैन, प्रधान ताजाराम चैधरी, श्रीमती रशीदा बानो, पुष्पा चैधरी, ओमप्रकाश भील, तेजाराम मेघवाल, नगर परिषद् सभापति लूणकरण बोथरा, रतनलाल खत्री सहित समस्त ब्लाॅक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने इतिहास में पहली बार बिजली की दरों में 17 प्रतिशत वृद्धि कर आम जनता के हितों पर कुठाराघात किया है जिसे बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस द्वारा इसके विरोध में धरने प्रदर्शन कर जन आंदोलन किया जाएगा।

पूर्व मंत्री अमीन खां ने कांग्रेस की रीति-नीति एवं सिद्धांतों की चर्चा करते हुए कहा कि अकाल के समय में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अकाल राहत शिविर खोलकर राहत प्रदान की, जबकि वर्तमान में भाजपा सरकार ने प्रदेश में भारी अकाल होने के बावजूद भी अकाल राहत के कार्यों को तीन माह के बाद बंद कर दिया जिससे पशुओं की अकाल मौत हो रही है।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण अधिनियम के विरोध में विधानसभा का घेराव करने पर लाठीचार्ज किया गया एवं कांग्रेसी विधायकों को सदन से निलंबित किया गया जिसके लिए राजस्थान की जनता भाजपा सरकार को माफ नहीं करेगी।

प्रदेश सचिव जगदीश चैधरी ने कहा कि आज राज्य की मुख्यमंत्री प्रचण्ड बहुमत के कारण सत्ता मद में डूबी हुई है और जनता पर महंगाई की मार व दमनकारी नीतियों से अत्याचार कर रही है। केवल निजी कम्पनियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही 17 प्रतिशत विद्युत दरें बढ़ाई हैं जिसका कांग्रेस पूर्ण रूप से विरोध करती है।

सभा को पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिला परिषद् सदस्य मृदुरेखा चैधरी, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, उदाराम मेघवाल, नजीर मोहम्मद, गोरधनसिंह राठौड़, भंवरलाल भाटी, यज्ञदत्त जोशी, तेजाराम मेघवाल, नरेश भादू, गंगासिंह राठौड़ आदि ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने किया।

सभा के पश्चात् कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के विरूद्ध नारे लगाते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस सभा में प्रदेश कांग्रेस सदस्य रोशन अली, ब्लाॅक अध्यक्ष पताराम कलबी, दिनेश कुलदीप, मोटाराम मेघवाल, बच्चू खां, वीरेन्द्र जैन, नरेश देव सारण, दमाराम माली, दीपक परमार, करनाराम चैधरी, डालूराम चैधरी, हरीशचन्द्र सोलंकी, चन्द्रसिंह राजपुरोहित, जगजीवनराम सिंधी, ईशा खां राजड़, सिमरथाराम बेनीवाल, रूपाराम सारण, प्रहलाद धतरवाल, चम्पालाल प्रजापत, किशन कागा, देरावरसिंह कोटड़ा, भंवरलाल गोदारा, रिड़मलसिंह दांता, महेन्द्र पोटलिया, लक्ष्मणसिंह गोदारा, प्रेमकरण, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चैधरी, खुमाणसिंह, शंकरलाल जैन, किशोर शर्मा, दलपतसिंह, पपू कुमारी सरपंच, मगाराम सांई आडेल, पदमाराम बेनीवाल, नगाराम गुर्जर, सुभान खां, सूजाराम, मांगीलाल सांखला, सुरतानसिंह, रावताराम मेघवाल, गुलाम अली, रामलाल विश्नोई, महादानसिंह बारहठ, प्रेमप्रकाश चैधरी सहित बड़ी संख्या में जिला परिषद्, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाड़मेर निजी स्कूल की दीवार गिरने से एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल

बाड़मेर निजी स्कूल की दीवार गिरने से एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल




बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी विद्यालय सनराइज में होली से एक दिन पहले चल रहे वार्षिक उत्सव में भाग ले रहे बच्चो के ऊपर दीवार गिरने से एक दर्जन से भी ज्यादा बच्चे घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रोज सनराइज स्कूल में वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में बाधे टेंट के हवा से गिरने से उसके साथ स्कूल की ईटो से बनी दीवार गिर गई और टेट में बैठे बच्चो के ऊपर गिर गई जिससे करीब एक दर्जन से भी ज्यादा बच्चे घायल हो गए जिसमे दो बच्चे गभीर रूप से घायल हो गए। घायल को हॉस्पिटल लाया गया और गभीर दो बच्चो को प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर किया गया। बाकी बचे घायल बच्चो का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घायल होने वाले चेनाराम पुत्र बाबूराम जाति जाट उम्र 5 वर्ष निवासी बलाउ, मुकेश पुत्र रूघाराम जाति जाट उम्र 14 वर्ष निवासी महाबार पीथल, कर्णसिंह पुत्र हुकमसिह जाति राजपूत, उम्र 5 वर्ष निवासी हाथमा, हरदेव पुत्र गेनाराम जाति जाट उग्र 15 वर्ष निवासी जायडू
देवेन्द्र पुत्र बालाराम जाति जाट उम्र 10 वर्ष निवासी मीठीसर, फरसाराम पुत्र रायचन्दराम जाति जाट उम्र 14 वर्ष निवासी बलाउ, कवराराम पुत्र धन्नाराम जाति जाट उम्र 15 वर्ष निवासी तारातरा, प्रकाष पुत्र भारूराम जाति जाट उम्र 15 वर्ष निवासी बलाउ, कमलेष पुत्र बालाराम जाति जाट उम्र 13 वर्ष निवासी बोला, भंवर चौधरी पुत्र जेठाराज जाति जाट उम्र 6 वर्ष निवासी खड़ीन, कृष्ण कुमार पुत्र मोटाराम जाति जाट उम्र 14 वर्ष निवासी दानपुरा, किस्तराराम पुत्र डालूराम जाति जाट उम्र 12 वर्ष निवासी बलाउ।
इन में से फरसाराम पुत्र रायचन्दराम व भंवर चौधरी पुत्र जेठाराम के गम्भीर चोटिल होने के कारण ईलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया है।
घायल के परिजनों से बात करने पर बताया गया की दुर्घटना होने के बाद श्कूल व्यवथापक और मेनेचमेंट हॉस्पिटल तक नहीं आया और एक दो टीचर हमारे साथ आये और न बच्चो को हॉस्पिटल पहुचाया गया और बच्चो के परिजन हॉस्पिटल लेकर अाये है।
हॉस्पिटल में अव्यवस्था रही हावी
जिला का एक मात्र बड़ा हॉस्पिटल होने के बावजूद इस घटना को देखने के बाद लगता है हॉस्पिटल प्रशासन कितना लापरवाह है जहा न तो सिटी स्कैन में लाइट की प्रॉपर नहीं थी और न है उनके पास कोई उपचार के लिए साधन नजर आये।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हॉस्पिटल पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा और जिला अधीक्षक अनिल देशमुख पारिश हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने घायल बच्चो से मिले और परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और पीएमओ हेमत सिंहल से घटना की पूरी जानकारी ली और जल्द से जल्द इलाज करने का कहा और किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
विधायक जैन सहित कई कांग्रेसी पहुंचे हॉस्पिटल
घटना की सूचना मिलने पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, पार्षद सुलतान सिंह सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्त्ता भी हॉस्टपीत्तल पहुंचे और घायल बच्चो और परिजनों से मिले और डॉकटरो से बातचीत कर जल्द इलाज करने को कहा और गभीरो को रेफर करने की बात भी कही।