बाड़मेर शराब पकड़ने गए आबकारी दस्ते ने कार्रवाई में बुजुर्ग का पैर तोड़ा
बाड़मेर |शहर केसिणधरी रोड पर बुधवार देर रात अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी दस्ते की कार्रवाई में आरोपी तो भाग गए, लेकिन दस्ते ने दबंगई दिखाते हुए एक निर्दोष बुजुर्ग के साथ मारपीट कर पैर फैक्चर कर दिया। हालांकि आबकारी का कहना है कि वह स्वत: ही गिर कर चोटिल हुआ है। बुजुर्ग तेजमालसिंह पुत्र कालू सिंह का आरोप है कि आबाकारी की गाड़ी रुकी तो कुछ लोग भाग गए, पुलिस ने उसके पीछे से आकर पैर पर लाठी मारी, इसके बाद कुछ नजर नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया कि बुजुर्ग आबाकारी की कार्रवाई में घायल हुआ है।
जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया के मुताबिक सिणधरी चौराहे पर आबकारी थानाधिकारी राजीव परिहार समेत जाब्ता मौके पर गया था। वहां धनसिंह पुरोहित निवासी इब्रे का तला समेत 3-4 जने भाग गए। जाते वक्त किसी का धक्का लगने से बुजुर्ग गिर गया था। इससे उसका पैर फैक्चर हो गया।
जामलगाया :घटना के बाद मौके पर लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी आनंद सिंह मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। वहीं घायल को निजी वाहन के जरिए अस्पताल पहुंचा इलाज शुरू करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें