रविवार, 8 मार्च 2015

नए सत्र से स्कूलों में गर्मियों में छुट्टी कम, सर्दियों में ज्यादा



जयपुर

नए शिक्षा सत्र से स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां एक सप्ताह कम हो जाएंगी। अब एक जुलाई के बजाय 23 जून को स्कूल खुलेंगे। जबकि शीतकालीन अवकाश एक सप्ताह बढ़ जाएंगे।



शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सर्दियों में स्कूली बच्चों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर ऎसा हो रहा है।




देखा गया है कि पिछले कुछ वर्षो से जिला कलक्टरों को अपने स्तर पर सर्दियों की छुटि्टयां बढ़ानी पड़ती हैं। उन्होंने बताया कि ये कवायद प्रदेश के स्कूलों के कलेंडर को सीबीएसई की तर्ज पर बनाए जाने के क्रम में की जा रही है।




प्रोटोकॉल में लेने नहीं आएंगे शिक्षाधिकारी

देवनानी ने निर्देश जारी कर कहा कि प्रदेश में कहीं भी जाने पर प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में शिक्षा अधिकारी उन्हें लेने नहीं आएं। इसके अलावा फूल-मालाओं और साफों से भी उनका स्वागत नहीं किया जाए।




विरोध में उठे स्वर

प्रदेश के शिक्षक संगठनों ने गर्मियों की छुटि्टयां कम करने का विरोध किया है। उनका कहना है, 23 जून तक भीषण गर्मी होती है। मई में स्कूल बंद होने से पहले कुछ दिन बढ़ाए जा सकते हैं।




ये भी कीं घोषणाएं

33 करोड़ रूपए विज्ञान संकाय वाले 3300 स्कूलों में लैब के लिए।

2.68 लाख बच्चों को मार्च के अंत तक साइकिल वितरण।

27 हजार मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप। 8वीं, 10वीं और 12वीं के प्रथम 6,000 मेरिट वाले 18,000 शामिल। शेष जिला मेरिट से।

13,000 व्याख्याताओं की भर्ती होगी। 8,500 पद डीपीसी, 4,500 पद आरपीएससी से भरे जाएंगे।

प्रदेश में आदर्श स्कूल के लिए जयपुर में स्टूडियो का निर्माण।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें