मंगलवार, 3 मार्च 2015

फीकी पड़ रही चंग की रंगत थार में

फीकी पड़ रही चंग की रंगत थार में 


ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। होली पर्व को लेकर बालोतरा में फाग की मस्ती को दुगुना करने वाले वाद्य यंत्र चंग कर ब्रिकी जोरोे पर है। शहर में चंग विक्रेताओ की दुकानो पर चंग खरीदने वाले लोगो की भीड़ उमड़ रही है। बाजार में मांग के अनुसार पांच सो रूपये से लेकर दो हजार रूपयो के चंग उपलब्ध है। विषेषकर ग्रामीण इलाको में होली पर चंग की थाप पर फाग गाने की प्रथा ओर रवायतो को लोग जीवीत रखे हुये है। इस बार मंहगाई की मार चंग पर भी दिखने लगी है। चंग को बनाने का वर्षो से काम करते आ रहे लोग बताते है कि आधुनिक संगीत यंत्रो ओर डीजे आदि के सामने चंग ओर ढोल जेसे परम्परागत वाद्य यंत्रो की चमक फीकी पड़ने लगी है। चंग बनाने में मेहनत बहुत लगती है पर मुनाफा नाम मात्र का होता है। मंहगाई की मार से चंग की किमते भी बढ गई है। चंग खरीदने आने वाले लोगो को चंग की उची कीमत एक बार खरीद करने से पहले सोचने को मजबूर करती है। चंग के निर्माताओ को कहना है कि वर्ष दर वर्ष चंग की बिक्री में कमी आ रही है। ऐसे में आने वाले समय में होली की मस्ती ओर चंग की थाप का आने वाली पीढी आनंद ही नही ले पायेगी।

जोधपुर राष्ट्रपति पहुंचे जोधपुर ,राजयपाल ने की अगवानी

जोधपुर राष्ट्रपति पहुंचे जोधपुर ,राजयपाल ने की अगवानी 
जोधपुर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 3 व 4 मार्च को जोधपुर यात्रा पर आज शाम जोधपुर पहुंचे जन्हा राज्य पल कल्याण सिंह ने उनकी अगवानी की तथा वायुसेना और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। एयरफोर्स के जवान, पॉयलट, जिप्सी व बुलेट गाडि़यों के साथ सर्किट हाउस पहुंचे 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जोधपुर यात्रा के दौरान तीन मार्च को सर्किट हाउस में रात्रि विश्रामकरेंगे।  अगले दिन राष्ट्रपति 4 मार्च को वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले 2 स्क्वाड्रन के प्रेसिडेंसियल स्टेंर्ड प्रदान करने के समारोह में भाग लेंगे।

कांग्रेस के आठ विधायक निलंबित, मार्शलों ने निकाला बाहर



जयपुर भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में विधानसभा पर प्रदर्शन कर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला मंगलवार को सदन में गूंजा।



यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक अशोक चांदना की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के विरोध में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस के आठ विधायकों और एक निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल को विधानसभा अध्यक्ष ने शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया।




निलंबित किए गए विधायकों को मार्शल ने सदन से बाहर निकाला। इसके बाद सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

नेता प्रतिपक्ष के अभिभाषण के दौरान हुआ मामला

बताया जा रहा है कि आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष अपने बयान दे रहे थे।




इसी दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और हिंडौली से विधायक अशोक चांदना सदन में आए और पुलिस द्वारा उनकी पिटाई से हुए जख्म दिखाने लगे।




जिसे देखकर कांगे्रेस विधायक उत्तेजित हो गए और वैल में आ गए। इनके साथ ही निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल वैल में आ गए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।




इस पर संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कुछ सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो उस पूरे घटनाक्रम की वीडियो फुटेज देखेगी और उसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाऊ कार्रवाई की जाएगी।




पर विपक्ष के विधायक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। और सरकार विरोधी नारे वैल में लगा रहे थे। इस समय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी सदन में मौजूद थी।




विपक्ष के विधायकों को बार-बार आग्रह करने भी वे अपनी सीट पर नहीं पहुंचे। जिस पर मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने कहा कि इससे सदन की कार्रवाई बाधित हो रही है।




इस दौरान विपक्ष के विधायकों की कालूलाल गुर्जर के साथ भी कई बार तीखी नोंक-झोंक हुई। इसके बाद सरकार ने हंगामा कर रहे कांग्रेस सहित नौ विधायकों के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव पेश कर दिया।




इसके बाद अध्यक्ष निलंबित किए गए सभी विधायकों को सदन से बाहर जाने के लिए कहा लेकिन बाहर नहीं जाने पर आसन मार्शल को विधायकों को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया, जिस पर मार्शल से सदन से विधायकों को बाहर निकाल दिया।

विधानसभा के इतिहास में पहला मौका

बताया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा के इतिहास में ये पहला मौका है जब एक साथ नौ विधायकों को शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया है।

इन्हें किया निलंबित

विधायक अशोक चांदना, हनुमान बेनीवाल, सुखराम विश्नोई, श्रवण कुमार, गिर्राज सिंह, धीरज गुर्जर, रमेश मीणा है।

जयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई जख्मी



जयपुर केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लाए जा रहे भूमि अधिग्रहण बिल के वरोध में विधानसभा का घेराव कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पुलिस की ओर से किए गए लाठीजार्ज में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक अशोक चांदना सहित कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोंटे आई हैं।




जानकारी के अनुसारमंगलवार को यूथ कांग्र्रेस के कार्यकर्ता राजधानी के उद्योग मैदान पर केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद कार्यकर्ता विधानसभा की ओर से बढऩे लगे।




इस दौरान पुलिस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। कार्यकर्ताओं बैरिकेट्स तोडऩे प्रयास किया। इस पर पुलिस और कार्यकर्ताओं धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं ने तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।




लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन पायलट भी धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठ गए और दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की।




इससे पहले यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कहा कि किसान को बिजली नहीं, फसल का उचित दाम नहीं, यूरिया नहीं फिर भी किसान ने कर्ज लेकर फसल उगाई।




प्रकृति का प्रकोप हो गया और बारिश व ओलावृष्टि से किसानों का नुकसान हो गया। ऊपर से राज्य के कृषि मंत्री का गैर जिम्मेदाराना




बयान दे रहे है। यूरिया संकट के समय भी इनके बयान किसान विरोधी आते रहे हैं।




उन्होंने कहा कि राजस्थान कृषि प्रधान राज्य है इसलिए सरकार को गंभीरता दिखाते हुए अविलंब सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजे का ऐलान करना चाहिए। समझ में नहीं आता संकट के समय सरकार किसानों के आमने-सामने खड़ी दिखाई क्यों देती है।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी खबरें जन जागृति के लिए सभी की सहभागिता जरूरी- शर्मा

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी खबरें 
मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान का शुभारम्भ
जन जागृति के लिए सभी की सहभागिता जरूरी- शर्मा
बाडमेर, 3 मार्च। मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान का जिला स्तर पर शुभारम्भ मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकरण के लिए अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अभियान का सन्देश जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया। उन्होने कहा कि इसके लिए सभी की सहभागिता एवं सहयोग अति महत्वपूर्ण है। उन्होने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से 15 मार्च तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ अभिकर्ता की नियुक्ति करने को कहा ताकि वे संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से समन्वय कर अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।

शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2015 के सन्दर्भ में 20 जनवरी, 2015 को अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में विद्यमान अशुद्धियों यथा मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टियां, मतदाताओं को जारी दोहरे पहचान पत्र, एक ही मतदाता की फोटो का एक से अधिक बार मतदाता सूचियों में मुद्रित होना, नाम में अशुद्धि आदि को शुद्ध करने तथा आधार कार्ड नम्बर का अंकन मतदाता सूची में करने के लिए मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण हेतु विशेष सघन अभियान 3 मार्च से 31 जुलाई, 15 तक आयोजित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि आयोग द्वारा मतदाताओं को दोहरी प्रविष्टियों के संबंध में स्वतः घोषणा की सुविधा भी दी गई है, जिसका लाभ अभियान के दौरान वे उठा सकते है। उन्होने बताया कि दोहरी प्रविष्टियों का होना काननून अपराध है तथा वे फार्म संख्या 7 के माध्यम से अपनी इच्छानुसार किसी एक स्थान से नाम हटवाने के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रथम विशेष शिविर 12 अप्रेल, 2015 को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात् प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर, मोबाईल नम्बर व ई मेल आई डी भी निर्धारित प्रपत्र में संकलित किए जाएगें।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि अभियान के दौरान मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के साथ आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोडने का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले भामाशाह शिविरों में आधार कार्ड भी बनाये जा रहे है। उन्होने मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकरण के अभियान के सफल संचालन के लिए सभी राजनैतिक दलों से सक्रिय सहयोग की अपील की।

इस दौरान मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के शुभारम्भ के संबंध में फ्लैक्स बैनर का विमोचन भी किया गया। बैठक में स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश पचैरी ने मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के उदेृश्यों की जानकारी कराई। वहीं शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी लक्ष्मीनारायण जोशी ने मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई।

होली पर कानून व्यवस्था  के लिए निषेधाज्ञा
बाडमेर, 3 मार्च। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने होली व धुलण्डी के त्यौहार पर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है। आदेशानुसार जिले में किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे आॅडियो कैसेट्स आदि नहीं चलायेगा और न ही ऐसे नारे लगायेगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खलेंगे जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, आॅयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे।

कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन. गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा।

उक्त आदेश 10 मार्च को रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों/ कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए है, पर प्रभावी नहीं होगा।

-कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त
बाडमेर, 3 मार्च। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर 5 मार्च को होलिका दहन, 6 को धुलण्डी, 21 को चेटीचण्ड, 28 को रामनवमी, 2 अप्रेल को महावीर जयन्ती, 3 को गुड फ्राईडे, 14 अप्रेल को डाॅ. अम्बेडकर जयन्ती व बैशाखी, 16 को सैन जयन्ती, 20 को परशुराम जयन्ती एवं 21 अप्रेल को अक्षय तृतीया के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चैहटन को तहसील क्षेत्र चैहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªेट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा व समदडी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर पाबंदी
बाड़मेर, 3 मार्च। माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक एवं स्नातकोतर की होने वाली परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन शर्मा ने जिले में सभी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रो के प्रयोग पर पाबन्दी लगा दी है।

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने उपरोक्त परिस्थितियों के मध्यनजर राजस्थान कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम 1963 की धारा 5 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग कर जिले में जहां बोर्ड/ महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्र स्थापित है, उनके आस-पास किसी भी किस्म के ध्वनि विस्तारक यन्त्र जिसमें लाऊड स्पीकर, एम्पलीफायर, ग्रामोफोन आदि शामिल है, से कोलाहल उत्पन्न करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। यदि ऐसा करते कोई व्यक्ति या समूह पाया जाता है तो राजस्थान कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत वह अपराधी माना जाएगा।

आदेशानुसार विशेष आयोजनों एवं परिस्थितियों में यदि ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को उपयोग मे लेने की आवश्यकता हो तो उस क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थानाधिकारी से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के बाद ही आदेशित शर्तो के अधीन धीमी गति से उक्त यन्त्रों का उपयोग किया जा सकेगा, लेकिन किसी भी परिस्थिति में सायं 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक किसी व्यक्ति या समूह को ध्वनि विस्तारक यन्त्र के उपयोग की अनुमति प्रदान नहीं की जावेगी। साथ ही किसी पडौसी द्वारा आपति किए जाने पर अनुमति के बावजूद ध्वनि विस्तारण यन्त्रों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा तथा उसे बन्द करवाया जा सकेंगा। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होगा जो 31 मई, 2015 तक प्रभावी रहेगा।

-0-

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परीक्षा केन्द्रों के लिए माइक्रोआॅब्जर्वर नियुक्त
बाडमेर, 3 मार्च। जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संवेदनशील/अति संवेदनशील घोषित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु माइक्रो आॅब्जर्वर नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार पशु चिकित्सक बिशाला डाॅ. अमराराम को राउमावि बिशाला, पंचायत प्रसार अधिकारी पंचायत समिति बाडमेर भेराराम को राउमावि राणीगांव, पशु चिकित्सक मेहलू डाॅ. विजय टेलर को राउमावि सनावडा, पशु चिकित्सक सोनडी डाॅ. पूनमचन्द बिश्नोई को राउमावि भूणिया, आयुर्वेद चिकित्सक बायतु, अनिल कुमार वशिष्ठ को रामावि कानोड, पशु चिकित्सक हीरा की ढाणी डाॅ. टीकमचन्द अग्रवाल को राउमावि सवाउ पदमसिंह, आयुर्वेद चिकित्सक करमावास मौजीराम शर्मा को रामावि करमावास तथा पशु चिकित्सक कल्याणपुर डाॅ. महेन्द्र कुमार शर्मा को राउमावि कल्याणपुर के लिए माइक्रो आॅब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

उक्त माइक्रो आॅब्जर्वर को निर्देश दिए गए है कि वे परीक्षा प्रारम्भहोने से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा की गतिविधियों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाडमेर तथा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवाएगें। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बाडमेर से मोबाइल नम्बर 8696477006 व नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982- 230228 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

-0-


सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने में युवा आगे आएंः शर्मा

सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने में युवा आगे आएंः शर्मा

-गुड़ामालाानी में एक दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण एवं समुदाय विकास कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर 3.3.15। सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने में युवा आगे आएं। सभी धर्म के लोगों के आपसी भाईचारे से देश मजबूत बनता है। युवा नशे की लत छुड़ाने की दिशा में भी भूमिका निभाएं।
यह बात गुड़ामालानी सरपंच दिनेश शर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र की ओर से मंगलवार को राउप्रावि उदाणियों का वास गुड़ामालानी में आयोजित युवा नेतृत्व प्रशिक्षण एवं समुदाय विकास कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा देश हित में अपना योगदान देें।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहकर मंजिल को प्राप्त करना चाहिए। युवा ही समाज विकास की धूरी है। देश का युवा जागृत हो जाए तो विकट परिस्थितियों में भी सफलता हासिल कर सकता है।
विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ अध्यापिका मोक्षसुधा जोशी ने कहा कि वर्तमान में युवतियों को पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज व देश के हित में कार्य करना होगा। वर्तमान में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
विशिष्ठ अतिथि अध्यापक आसूराम ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है। युवाओं को जीवन कौशल में पारंगत होना चाहिए। कौशल विकास में दक्ष होकर युवा अपना रोजगार स्वयं के द्वारा ही प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रूप में रूबी चैधरी ने युवा एवं उसका नेतृत्व तथा व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति तुलसी विश्नोई ने युवा एवं गांव, समाज व ग्राम समुदाय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणार्थियांे को प्रदान की। कार्यक्रम में 50 संभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हरदानराम चैधरी, हरखाराम भादू, हितेश बेनीवाल, राई पोटलिया, जसराज गौड़ ईसरोल, हिमांशु जोशी सहित कई युवा उपस्थित थे।

जैसलमेर कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा नो मार्च से

 जैसलमेर कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा नो मार्च से  

 जैसलमेरजिला जैसलमेर मे कानिस्टेबल सामान्य/ड्राईवर के पद पर भर्ती हेतु दिनांक 01.06.2014 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा का परिणाम दिनांक 06.02.2015 को घोषित कर दिया गया है जिसमे उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 09.03.2015 से 14.03.2015 तक पुलिस लाईन जैसलमेर मे आयोजित की जा रही है। उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को उक्त परीक्षा के समय संबंधित मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी एक-एक प्रमाणित फोटो प्रति साथ मे लाना आवश्यक होगा । अभ्यार्थियों को चिकित्सक द्वारा दौड़ हेतु जारी फिटनेस प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा । भर्ती कार्यक्रम प्रत्येक दिन प्रातः  5.30 बजे शुरू हो जायेगा । 

बालोतरा।सेना ने दिया संदेष-बेटी बचाओ, बेटी पढाओ


बालोतरा।सेना ने दिया संदेष-बेटी बचाओ, बेटी पढाओ
ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। पष्चिमी राजस्थान में घटते लिंगानुपात ओर भ्रुण हत्या जेसी सामाजिक कुरीतियो से लोगो को अवगत करवाने ओर जागरूकता लाने के लिये भारतीय सेना ने पहल की है। सेना ने जोधपुर ओर बाड़मेर जिले में लोगो की जागरूकता के लिये गरिमां के नाम से द किलर क्वार्डस साइकिल एक्सपीडिषन 2015 सफारी का आयोजन किया है। मंगलवार को यह सफारी बालोतरा पहुची। साइकिल रैली में सेना के 15 जवान शामिल है जो जोधपुर से 2 मार्च को रवाना हुये थे। यह रेली 1350 किलोमीटर बाडमेर ओर जोधपुर जिलो में जागरूकता की अलख जगाती हुई 10 मार्च को जोधपुर में समाप्त होगी। रेली में शामिल सेना के अफसरो ने बालोतरा के विद्यालयो में सेव गल्र्स अभियान के बारे में छात्र छात्राओ को जानकारी दी साथ ही सेना में केरीयर ओर विषेषकर महिलाओ के लिये सेना में एंट्री के बारे में योग्यता ओर प्रवेष परीक्षा की जानकारी दी। बालोतरा से यह रेली बायतु होते हुये बाड़मेर की ओर जायेगी। रेली के साथ आये सेना के केप्टन अभिेषेक शर्मा ने ने बताया कि यह अभियान सेना के सामाजिक सरोकारो को निभाने का प्रयास है। सेना की सोच है कि घटते लिंगानुपात से समाज का विघटन हो रहा है ओर जब समाज ही नही रहेगा तो सेना किसकी रक्षा करेगी। सेना के इस मुहित को लोगो को रेस्पोंस भी मिल रहा है।

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि:-

नागौर राजस्थान: जन्म से पहले करा दी विधायक की शादी!



नागौर
राजस्थान विधानसभा की वेबसाइट पर नागौर जिले के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखाराम की जन्म तिथि 26 मई 1957 और इनके विवाह तिथि 3 जून 1905 है।


इन दोनों तारीखों को देखते हैं तो स्थिति हास्यास्पद जैसी ही नजर आती है। आखिर जन्म से 52 साल पहले शादी कैसे हो सकती है? एमएलए सुखाराम से उनकी शादी की सही तिथि के बारे में जाना तो वे भी इसका सही जबाव नहीं दे पाए।


विधानसभा की साइट पर नागौर जिले के चार विधायकों के एक भी बच्चा नहीं दर्शा रखा है। जबकि परिवहन मंत्री यूनुस खान के तीन, जायल विधायक डॉ. मंजू बाघमार के दो, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के एक संतान व मकराना विधायक श्रीराम भींचर के चार संतान हैं।


मंत्री के तीन बच्चे, साइट पर एक भी नहीं
राज्य की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली राजस्थान विधानसभा की साइट गड़बडियों का पुलंदा नजर आती है।

इसमें नागौर जिले के मंत्री सहित चार विधायक ऎसे हैं जिनके आंगन में तीन से चार बच्चे खेल रहे हैं, लेकिन साइट पर इन विधायकों के एक भी बच्चा नहीं है।

परिवहन मंत्री यूनुस खान के तीन संतान, जायल विधायक डॉ. मंजू बाघमार के दो संतान, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के एक संतान व मकराना विधायक श्रीराम भींचर के चार संतान हैं। लेकिन साइट पर इन विधायकों के एक भी संतान का उल्लेख नहीं है।

मेल आईडी न व्यवसाय की जानकारी
अधिकांश विधायक फेसबुक व वाट्सअप से भी जुड़े हैं। लेकिन साइट पर इनकी मेल आईडी तक उपलब्ध नहीं है। कई विधायकों के व्यवसाय की भी जानकारी नहीं दी गई है।


सुनकर आ गई हंसी
वेबसाइट पर संतान नहीं होने संबंधी जानकारी बताने पर जायल विधायक डॉ.बाघमार हंसने लगी। बोली, अभी तो पूरी जानकारी दी थी। पता नहीं फिर सूचना अपडेट क्यों नहीं की।




इसी तरह विस की साइट पर जन्म से पहले शादी की बात बताने पर मेड़ता विधायक सुखाराम बोले, "आ तो गेली बात है।" विधायक से उनकी शादी की सही तिथि जानी तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जता दी।