बालोतरा।सेना ने दिया संदेष-बेटी बचाओ, बेटी पढाओ
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। पष्चिमी राजस्थान में घटते लिंगानुपात ओर भ्रुण हत्या जेसी सामाजिक कुरीतियो से लोगो को अवगत करवाने ओर जागरूकता लाने के लिये भारतीय सेना ने पहल की है। सेना ने जोधपुर ओर बाड़मेर जिले में लोगो की जागरूकता के लिये गरिमां के नाम से द किलर क्वार्डस साइकिल एक्सपीडिषन 2015 सफारी का आयोजन किया है। मंगलवार को यह सफारी बालोतरा पहुची। साइकिल रैली में सेना के 15 जवान शामिल है जो जोधपुर से 2 मार्च को रवाना हुये थे। यह रेली 1350 किलोमीटर बाडमेर ओर जोधपुर जिलो में जागरूकता की अलख जगाती हुई 10 मार्च को जोधपुर में समाप्त होगी। रेली में शामिल सेना के अफसरो ने बालोतरा के विद्यालयो में सेव गल्र्स अभियान के बारे में छात्र छात्राओ को जानकारी दी साथ ही सेना में केरीयर ओर विषेषकर महिलाओ के लिये सेना में एंट्री के बारे में योग्यता ओर प्रवेष परीक्षा की जानकारी दी। बालोतरा से यह रेली बायतु होते हुये बाड़मेर की ओर जायेगी। रेली के साथ आये सेना के केप्टन अभिेषेक शर्मा ने ने बताया कि यह अभियान सेना के सामाजिक सरोकारो को निभाने का प्रयास है। सेना की सोच है कि घटते लिंगानुपात से समाज का विघटन हो रहा है ओर जब समाज ही नही रहेगा तो सेना किसकी रक्षा करेगी। सेना के इस मुहित को लोगो को रेस्पोंस भी मिल रहा है।
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि:-
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि:-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें