जोधपुर राष्ट्रपति पहुंचे जोधपुर ,राजयपाल ने की अगवानी
जोधपुर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 3 व 4 मार्च को जोधपुर यात्रा पर आज शाम जोधपुर पहुंचे जन्हा राज्य पल कल्याण सिंह ने उनकी अगवानी की तथा वायुसेना और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। एयरफोर्स के जवान, पॉयलट, जिप्सी व बुलेट गाडि़यों के साथ सर्किट हाउस पहुंचे
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जोधपुर यात्रा के दौरान तीन मार्च को सर्किट हाउस में रात्रि विश्रामकरेंगे। अगले दिन राष्ट्रपति 4 मार्च को वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले 2 स्क्वाड्रन के प्रेसिडेंसियल स्टेंर्ड प्रदान करने के समारोह में भाग लेंगे।
जोधपुर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 3 व 4 मार्च को जोधपुर यात्रा पर आज शाम जोधपुर पहुंचे जन्हा राज्य पल कल्याण सिंह ने उनकी अगवानी की तथा वायुसेना और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। एयरफोर्स के जवान, पॉयलट, जिप्सी व बुलेट गाडि़यों के साथ सर्किट हाउस पहुंचे
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जोधपुर यात्रा के दौरान तीन मार्च को सर्किट हाउस में रात्रि विश्रामकरेंगे। अगले दिन राष्ट्रपति 4 मार्च को वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले 2 स्क्वाड्रन के प्रेसिडेंसियल स्टेंर्ड प्रदान करने के समारोह में भाग लेंगे।
.jpg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें